होमियोपैथी चिकित्सक के घर डकैती मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, उसी मोहल्ले के रहने वाले है दो अपराधी

होमियोपैथी चिकित्सक के घर डकैती मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, उसी मोहल्ले के रहने वाले है दो अपराधी

Chhapra: भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर में पुलिस के वेश में डकैती कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटी गयी रकम में से तीन हज़ार रुपये भी बरामद किये गए है.

भगवान बाज़ार थाना में पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के पीएन सिंह कॉलेज के पास से शुक्रवार की सुबह 3 अपराधकर्मियों को अवैध आग्नेयास्त्र एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. इनसे पूछताछ में थाना क्षेत्र में 10/11 जुलाई की रात संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के घर हुई डकैती में संलिप्तता को स्वीकार किया. गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर डकैती में प्रयुक्त वर्दी तथा लूट के हिस्से का तीन हज़ार रूपया बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.

उन्होंने बताया कि इस मामले में दाउदपुर थाना क्षेत्र के सोहराम नट को एक कट्टा दो गोली, लूट के तीन हज़ार रुपये, प्रयुक्त पुलिस वर्दी एवं मोबाइल बरामद किया है. जबकि भगवान बाज़ार थाना क्षेत्र के रतनपुरा निवासी रवि कुमार को एक कट्टा दो गोली और गुदरी राय चौक निवासी पप्पू कुमार को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सोहराम नट पर दाउदपुर और भगवान बाजार थाना में पूर्व से मामले दर्ज है. वही रवि कुमार पर तरैया और भगवान बाज़ार में मामला दर्ज है.

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में पुलिस निरीक्षक सह भगवान बाज़ार थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा, पु अ नि विकास कुमार, संतोष कुमार और भगवान बाज़ार थाना की टाइगर मोबाइल की टीम शामिल है.

क्या था मामला
10/11 जुलाई की रात रतनपुरा संस्कृत स्कूल के पास होमियोपैथी चिकित्सक के के बोस के घर डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था. इस डकैती को बड़े ही शातिर तरीके से पुलिस की वर्दी में खुद को पुलिस बताकर घर खोलवाकर अंजाम दिया गया था. जिसके बाद चिकित्सक ने मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.     

इसे भी पढ़ें: छपरा में पुलिस की वर्दी में चिकित्सक के घर घुसे डकैत, बन्दूक की नोंक पर की डकैती

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें