29 मई को गंगा महाआरती, तैयारियों को अंतिम रूप देने मे जुटा चिरांद विकास परिषद्

29 मई को गंगा महाआरती, तैयारियों को अंतिम रूप देने मे जुटा चिरांद विकास परिषद्

  • चिरांद विकास परिषद् की हुई बैठक
  • 29 मई को होगी गंगा महाआरती

डोरीगंज: चिरांद स्थित बंगाली बाबा घाट पर 29 मई को होने वाली गंगा महाआरती की तैयारियों को अंतिम रूप देने में चिरांद विकास परिषद् जुट गई है. गुरुवार को परिषद् के संरक्षक श्रीश्री 108 कृष्णगिरि नागा बाबा महाराज की अध्यक्षता में चिरांद विकास की बैठक चिरांद स्थित तिवारी घाट पर हुई.

जिसमें महाआरती की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. आयोजन में आने वाले अतिथियों से लेकर श्रद्धालुओं तक को कहीं कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विभाग व कार्यों का बंटवारा ​किया गया.
नागा बाबा ने बताया कि सभी विभागों में दो—तीन प्रमुख लोग रखे गए हैं जबकि उनके सहयोग में पांच—छह स्वयंसेवक रहेंगे. वहीं सभी विभागों के कार्यों की निगरानी के लिए भी अलग से समिति बनी है, ताकि एक स्तर पर तैयारी में कोई कमी हो तो उसे दूसरे स्तर पर दूर किया जा सके. अतिथि सत्कार और मंच सज्जा विभाग की जिम्मेदारी विनोद कुमार सिंह, जयमंगल भगत के पास है.

जलपान, भोजन विभाग— दिलीप राय, उमेश कुमार ढोढा देखेंगे. आरती सामग्री व्यवस्था व प्रबंधन — मुरली मनोहर तिवारी, हरिमोहनजी के जिम्मे होगा. यातायात व्यवस्था— राधेश्याम चौधरी संभालेंगे. सुरक्षा व्यवस्था — महेश्वर प्रताप सिंह, मोहन पासवान, जितेंद्र कुमार राम, चंद्रदेव राय देखेंगे. साफ—सफाई विभाग का जिम्मेदारी सुभाष महतो के पास होगी. मीडिया— वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव को वहीं
निगरानी विभाग की जिम्मेदारी आरपी सिंह, रघुनाथ सिंह, रासेश्वर सिंह, श्रीकांत पांडेय, ​रोहित तिवारी, देवेशनाथ दीक्षित, तारकेश्वर सिंह, श्याम बहादुर सिंह, गुप्तेश्वरनाथ पांडेय को दी गई है.

बैठक में रमेश सिंह, देवेशनाथ दीक्षित, राजू प्रसाद गुप्ता, हरिमोहन कुमार, श्रीराम तिवारी, जितेंद्र कुमार राम, मोहन पासवान, रोहित तिवारी, मुरली मनोहर तिवारी, राधेश्याम चौधरी, चंद्रदेव राय, जयमंगल भगत समेत चिरांद विकास परिषद् के कई सदस्य मौजूद रहे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें