- विजेता राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व
Chhapra: छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में माँ सायंस इंस्टीट्यूट में आयोजित छपरा जिला (अंडर 13 , बालक एवं बालिका) शतरंज प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में श्वेता जायसवाल एवं बालक वर्ग में आयुष कुमार को खिताब मिला . पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि नारायणा दिल्ली के उपेन्द्र कुमार सिंह एवं आल बिहार शतरंज संघ तदर्थ समिति के सदस्य फीडे ऑर्बिटर अरविंद कुमार सिंह ने सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संजीव कुमार सिंह ने किया जबकि मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ‘संकल्प’ तथा धन्यवाद ज्ञापन सौरभ भारती ने किया.
प्रतियोगिता के संयोजक यशपाल कुमार सिंह के अनुसार अंतिम परिणाम इस प्रकार रहे:
बालिका वर्ग
प्रथम – श्वेता जायसवाल (छपरा सेंट्रल स्कूल)
द्वितीय- अनु कुमारी ( छपरा सेंट्रल स्कूल )
तृतीय – सुमेधा श्री ( ABC)
चतुर्थ – पूजा कुमारी ( भागवत विद्यापीठ )
पंचम – प्रियांशी (भागवत विद्यापीठ )
बालक वर्ग
प्रथम- आयुष कुमार (केंद्रीय विद्यालय )
द्वितीय – अर्पित शर्मा (अरविंद पब्लिक स्कूल )
तृतीय – अमनदीप चौहान (अरविंद पब्लिक स्कूल)
चतुर्थ – प्रेम कुमार( DD पब्लिक स्कूल )
पंचम – फरहान रजा (इंपीरियल पब्लिक स्कूल)
जनसंपर्क पदाधिकारी अली अहमद ने बताया कि चयनित खिलाड़ी कल से आयोजित राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे.