पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के प्रमुख नगरों के लिये 170 पूजा विशेष ट्रेनें 1,612 फेरों में चलाई जा रही हैं

पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के प्रमुख नगरों के लिये 170 पूजा विशेष ट्रेनें 1,612 फेरों में चलाई जा रही हैं

गोरखपुर, 08 नवम्बर, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा त्यौहारों पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिये 170 पूजा विशेष ट्रेनें 1,612 फेरों में चलाई जा रही हैं। इसके अतिरिक्त 103 पूजा विशेष ट्रेनें पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से होकर देश के प्रमुख नगरों के लिये 1,397 फेरों में चलाई जा रही हैं। इस प्रकार, पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों से/होकर 273 पूजा विशेष ट्रेनें 3,009 फेरों में चलाई जा रही हैं। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्यौहारों में यात्रियों की यात्रा सुगम हो रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुरूप रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 09 नवम्बर, 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली पूजा विशेष गाड़ियाँ निम्नवत हैं।

– 09 नवम्बर, 2025 को 05131 गोरखपुर-बहराइच पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 05.25 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर, बढ़नी, गोंडा होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी मऊ से 07.35 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार, वाराणसी जं., सूबेदारगंज, गोविन्दपुरी होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 01080 गोरखपुर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (मुम्बई) पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 05132 बहराइच-गोरखपुर पूजा विशेष गाड़ी बहराइच से 14.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, बढ़नी, आनन्दनगर होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 01416 गोरखपुर-पुणे पूजा विशेष गाड़ी गोरखपुर से 17.30 बजे प्रस्थान कर गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. (झांसी) होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 03216 थावे-पटना पूजा विशेष गाड़ी थावे से 18.25 बजे प्रस्थान कर मसरख, खैरा होते हुये चलाई जायेगी।
– 09 नवम्बर, 2025 को 05093 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस पूजा विशेष गाड़ी छपरा से 22.45 बजे प्रस्थान कर सीवान, गोरखपुर, गोंडा, गोमती नगर, कानपुर सेंट्रल होते हुये चलाई जायेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें