प्री पीएचडी परीक्षा में 1299 परीक्षार्थी हुए शामिल

प्री पीएचडी परीक्षा में 1299 परीक्षार्थी हुए शामिल

Chhapra: प्री पीएचडी परीक्षा के परीक्षा केंद्रों का जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने  निरीक्षण किया।

उन्होंने  बताया कि जयप्रकाश विश्विद्यालय में अन्य 56 विश्वविद्यालयों से परीक्षार्थी परीक्षा देने आये। शहर के जगदम महाविद्यालय, राजेंद्र महाविद्यालय, छपरा, गंगा सिंह महाविद्यालय और पी जी विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा के लिए 1816 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। जिनमे से 1299 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए ।

परीक्षा के लिए सभी सेंटर पर पर्यवेक्षक की नियुक्ति की गयी थी और प्रशासन की तरफ से स्टैटिक मैजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गयी थी। कदाचार करते हुए एक छात्र को निष्कासित भी किया गया है।

कुलपति ने कहा कि बहुत शीघ्र ही PAT 23 के लिए आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें