Chhapra: छपरा में कोविड-19 के 1 दिन में सबसे ज्यादा 45 मामले सामने आए हैं. जिले के अलग-अलग स्थानों के 45 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि इसके बारे में सदर अस्पताल की ओर से विस्तृत जानकारी नहीं दी गयी है.
छपरा के एसएमओ डॉ रंजीतेश ने बताया कि पीएमसीएच में बहुत लोगों की रिपोर्ट एक हफ्ते बाद आई है. इसलिए अचानक कोविड -19 के मामले आज अचानक बढ़ गए. उन्होंने बताया कि 2/3/4 जुलाई को भी लिए सैम्पल की रिपोर्ट आज एक साथ जारी की गई जिससे अचानक कोविड -19 के मामले बढ़ गए हैं.