Chhapra: पूर्व मध्य रेलवे के छपरा – सोनपुर रेलखंड पर छपरा ग्रामीण जंक्शन तथा गोल्डिंगंज स्टेशनों के बीच बिशुनपुरा रेलवे गुमटी के समीप गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक अज्ञात वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई.
मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा उसकी पहचान कराने का प्रयास कर रही है. थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि रेलवे गुमटी के समीप 55 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति के ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना ग्रामीणों के द्वारा दी गई.
उन्होंने बताया कि यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.