Breaking News

chhapratoday.com का नया डिजिटल अवतार, पाठकों को मिलेगी बेहतर और सहज खबर पढ़ने की सुविधा

2 Min Read

Chhapra (CTNN): पाठकों तक विश्वसनीय, संतुलित और तथ्यपरक समाचार पहुंचाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए chhapratoday.com ने अपनी वेबसाइट को पूरी तरह नए और आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया है। पाठकों के अनुभव को केंद्र में रखते हुए किए गए इन बदलावों का उद्देश्य खबरों को पहले से अधिक सुलभ, स्पष्ट और उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाना है।

पहले की तुलना में बड़े और स्पष्ट फॉन्ट्स

नई वेबसाइट में खबरों को पढ़ने के लिए पहले की तुलना में बड़े और स्पष्ट फॉन्ट्स का उपयोग किया गया है, जिससे कमजोर दृष्टि वाले पाठक भी बिना किसी परेशानी के समाचार पढ़ सकें। साथ ही, पेज लेआउट को सरल और सुव्यवस्थित बनाया गया है, ताकि मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों पर पढ़ने का अनुभव बेहतर हो सके।

लाइव खबर सेक्शन में ताज़ा और ब्रेकिंग न्यूज तुरंत

वेबसाइट के होम पेज को सेक्शन-आधारित रूप में विकसित किया गया है। अब पाठक एक ही स्थान पर अलग-अलग श्रेणियों की खबरों तक आसानी से पहुंच सकेंगे। लाइव खबर सेक्शन में ताज़ा और ब्रेकिंग न्यूज तुरंत उपलब्ध होंगी। छपरा, सारण, बिहार और देश जैसे समर्पित सेक्शन से स्थानीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की खबरें सीधे होम पेज पर ही पढ़ी जा सकेंगी।

विज्ञापनदाताओं के लिए भी नई सुविधाएं

इन बदलावों के साथ chhapratoday.com ने अपने विज्ञापनदाताओं के लिए भी नई सुविधाएं जोड़ी हैं। वेबसाइट पर विज्ञापनों के लिए नए और प्रभावी स्थान, बेहतर कलेवर और आधुनिक प्रस्तुति उपलब्ध कराई गई है, जिससे विज्ञापन अधिक आकर्षक और प्रभावशाली बन सकें।

chhapratoday.com का यह नया स्वरूप न केवल डिजिटल पत्रकारिता के बदलते दौर के अनुरूप है, बल्कि पाठकों और विज्ञापनदाताओं दोनों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। विश्वसनीय समाचार, स्पष्ट प्रस्तुति और आधुनिक तकनीक के साथ छपरा टुडे डॉट कॉम अब पहले से कहीं अधिक नए अंदाज में आपके सामने है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article