प्रधानमंत्री मोदी ने गाजा संघर्ष पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल का स्वागत किया

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को गाजा संघर्ष को समाप्त करने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल का स्वागत किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह योजना फिलिस्तीनी और इजरायली लोगों के साथ-साथ बड़े पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास के लिए एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करती है। मोदी ने आशा व्यक्त की कि सभी संबंधित पक्ष संघर्ष को समाप्त करने और स्थायी शांति सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप की पहल के समर्थन में एक साथ आएंगे।

प्रधानमंत्री ने एक्स पोस्ट में कहा, “हम राष्ट्रपति डोनाल्ड जे. ट्रंप द्वारा गाजा संघर्ष को समाप्त करने के लिए एक व्यापक योजना की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह फिलिस्तीनी और इज़राइली लोगों के साथ-साथ व्यापक पश्चिम एशियाई क्षेत्र के लिए दीर्घकालिक और स्थायी शांति, सुरक्षा और विकास का एक व्यवहार्य मार्ग प्रदान करता है। हमें उम्मीद है कि सभी संबंधित पक्ष राष्ट्रपति ट्रम्प की पहल के पीछे एकजुट होंगे और संघर्ष को समाप्त करने और शांति सुनिश्चित करने के इस प्रयास का समर्थन करेंगे।”

0Shares

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की भाजपा में वापसी, बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने दी जानकारी

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में शाहाबाद क्षेत्र (भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास) में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का खेल बिगाड़ने वाले भोजपुरी फिल्मों के सुपस्टार पवन सिंह की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में वापसी हो गई है। इसकी जानकारी बिहार के पार्टी प्रभारी विनोद तावड़े ने सोशल मीडिया पर दी। हालांकि, पवन सिंह का अबतक कोई बयान नहीं आया है।

भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े की मौजूदगी में उन्होंने नई दिल्ली में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद तावड़े ने कहा कि पवन सिंह की भाजपा में वापसी हो गई है। वह पहले भी हमारे साथ थे और आगे भी हमारे साथ रहेंगे। पावर स्टार आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मिल सकते हैं। पवन सिंह के भाजपा में शामिल होने के साथ ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि वह बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि वह भोजपुर या रोहतास की किसी सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव -2024 में पवन सिंह को पहले भाजपा ने पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और बाद में वह बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय ही मैदान में उतर गए। हालांकि, उनको भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, माले (सीपीआई माले) के राजाराम सिंह कुशवाहा के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं राजग उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे नंबर पर रहे थे। राजाराम को 3,18730, पवन सिंह को 2,26474 और कुशवाहा को 2,17109 वोट मिले थे।

0Shares

नवरात्र के उपवास के बावजूद रक्तदान कर मिसाल पेश की

कटिहार: नगर निगम क्षेत्र के बिनोदपुर निवासी वीणा कुमारी और उनके पुत्र पीयूष कुमार ने नवरात्र के उपवास के दौरान एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने समाजसेवी पवन पोद्दार की मदद से सदर हॉस्पिटल में रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

वीणा कुमारी और पीयूष कुमार ने दिखाया कि नवरात्र के उपवास के दौरान भी मानवता की सेवा की जा सकती है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है। वीणा कुमारी एक आदर्श माता हैं जो अपने परिवार के साथ-साथ समाज की भी सेवा करने में विश्वास रखती हैं। उनके पुत्र पीयूष कुमार ने अपनी माता के संस्कारों को अपनाते हुए रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई।

इस कार्य से समाज के लिए एक संदेश गया है कि हमें जरूरत पड़ने पर आगे आकर दूसरों की मदद करनी चाहिए। उनकी इस पहल से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी। वीणा कुमारी और पीयूष कुमार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई देना आवश्यक है। उनके इस कार्य से समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन आएगा और अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा।

0Shares

मुख्यमंत्री ने राज्य की सुख-शांति के लिए पटना सीटी के शक्तिपिठों पर की पूजा-अर्चना

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज महाअष्टमी दिन पटना सिटी के विभिन्न शक्ति पीठों और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने माता के महागौरी स्वरूप की पूजा-अर्चना की और उनके चरणों में झुककर आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं के शीतला मंदिर, बड़ी पटनदेवी मंदिर, छोटी पटनदेवी मंदिर और मारूफगंज की बड़ी देवी जी के दर्शन के लिए गए। इस अवसर पर उन्होंने बिहार में सुख-समृद्धि और विकास की कामना भी की।

मंदिर कमिटी की ओर से मुख्यमंत्री को माता का चुंदरी और प्रसाद भेंट किया गया। इस पूजा-अर्चना से न केवल धार्मिक माहौल सजीव हुआ, बल्कि मुख्यमंत्री की इस सांस्कृतिक भागीदारी ने स्थानीय लोगों में उत्साह और आस्था भी बढ़ाई।

0Shares

Chhapra: शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर छपरा शहर से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक आस्था और उत्सव का माहौल बना हुआ है। श्रद्धालु माता रानी के दर्शन और पूजन के लिए अलग–अलग पंडालों में भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। शहर की गलियों से लेकर प्रमुख चौक–चौराहों और बाजारों में आकर्षक पंडालों का निर्माण किया गया है, जिनमें विभिन्न थीम पर आधारित भव्य सजावट देखने को मिल रही है।

शहर के श्याम चक, पंकज सिनेमा रोड, भगवान बाजार, लल्लू मोड़, गुदरी राय चौक, नगरपालिका चौक, टेलपा टेम्पु स्टैंड, नेहरू चौक और गांधी चौक सहित दर्जनों मुहल्लों में मां दुर्गा की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। सुबह, शाम पूजन, और भजन, कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है। श्रद्धालु परिवार के साथ पंडालों में पहुंचकर मां के दर्शन कर रहे हैं और वातावरण जयकारों से गूंज रहा है।

इस बार के पंडालों में थीम आधारित सजावट खास आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। बनियापुर में बना “ऑपरेशन सिंदूर” पंडाल देश के जवानों के शौर्य और बलिदान की झलक दिखा रहा है। यहां पंडाल देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है और लोग देशभक्ति से भावविभोर हो रहे हैं। वहीं, जलालपुर के फुटानी बाजार में विशाल ऑक्टोपस के आकार का पंडाल बनाया गया है, जो देखने वालों को चकित कर रहा है। बच्चे और युवा इस पंडाल को सेल्फी प्वाइंट बना चुके हैं।

इसी तरह, नेहरू चौक और शंकरडीह बाजार पर बने पंडाल श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक यात्रा का अनुभव करा रहे हैं। यहां केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर तैयार किए गए पंडाल ने भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। श्रद्धालु मानो उत्तराखंड की दिव्यता का अनुभव यहीं छपरा में कर रहे हों।

वहीं, टेलपा टेम्पु स्टैंड पर रंग–बिरंगी चूड़ियों से सजाया गया पंडाल खास आकर्षण का केंद्र है। यहां की अनोखी सजावट महिलाओं और युवतियों के बीच खास लोकप्रिय हो रही है।

पूजा समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि इस बार नवरात्र में सजावट और थीम पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि श्रद्धालु धार्मिक आस्था के साथ–साथ कला और संस्कृति का भी आनंद उठा सकें। पंडालों में सुरक्षा और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए स्वयंसेवक और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

नवरात्र के इन पावन दिनों में शहर में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला भी जारी है। कहीं भजन संध्या का आयोजन हो रहा है तो कहीं गरबा और डांडिया की धूम देखने को मिल रही है। शाम ढलते ही रोशनी से नहाए पंडालों की भव्यता देखते ही बनती है।

छपरा और उसके आसपास के इलाकों में नवरात्र का पर्व केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रहा, बल्कि सामाजिक एकजुटता और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का प्रतीक बन गया है। पंडालों में उमड़ रही भीड़ इस बात का प्रमाण है कि मां दुर्गा के प्रति श्रद्धा और उत्साह हर वर्ग और हर उम्र के लोगों में समान रूप से मौजूद है।

इस तरह, इस बार का नवरात्र छपरा शहर और ग्रामीण इलाकों में आस्था, भक्ति और उत्सव का संगम लेकर आया है। भव्य पंडाल, आकर्षक प्रतिमाएं और श्रद्धालुओं का उमड़ता सैलाब इस पर्व को और भी यादगार बना रहा है।

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बिगुल अब बजने वाला है और इसे लेकर सारण जिले में मतदान जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गांव से लेकर शहर तक, स्कूल से घर तक अभियान चलाया जा रहा है।

इस अभियान के तहत शहर के दुर्गा पूजा पंडालों को भी जागरूकता का प्लेटफॉर्म बनाया गया है। तेलपा बस स्टैंड, गांधी चौक, मौना चौक व्यापार मंडल, नगरपालिका चौक, पंकज सिनेमा रोड, रामराज्य चौक, रथ वाली माता कटरा, श्याम चौक, भगवान बाजार, गुदरी बाजार सहित अन्य प्रमुख पंडालों में बैनर और पोस्टर के माध्यम से आगामी विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की जा रही है।

स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग की सहायक निदेशक पूजा कुमारी ने बताया कि लोकतंत्र का महापर्व तभी सफल होगा जब हर नागरिक अपने मत का प्रयोग करेगा। इस अभियान के तहत पंडालों में साउंड सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्व और अपनी जिम्मेदारी का संदेश दिया जा रहा है।

पूजा कुमारी ने कहा कि पंडालों में उमड़ रही भीड़ में लोग परिवार और समुदाय के साथ पहुंचते हैं। इस अवसर का उपयोग कर सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस अभियान से सारण जिले के मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

इस तरह नवरात्र के त्योहार और चुनावी जागरूकता अभियान का संगम सारण जिले में एक ही समय में आस्था और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी दोनों का संदेश दे रहा है।

0Shares

Chhapra: दुर्गा पूजा को लेकर विधि-व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिलान्तर्गत फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। 

जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर थाना क्षेत्र सहित नगरपालिका चौक, टाउन थाना चौक, पंकज सिनेमा रोड एवं अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व जिलाधिकारी अमन समीर एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस अधिकारी, सदर-1, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, थानाध्यक्ष नगर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई कि किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत को “ऑपरेशन सिंदूर” के परिणाम से तुलना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फील्ड में चलाए गए भारत के अभियान का नतीजा वही रहा – भारत की जीत।

मैच जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और रणनीति के साथ खेला, उसने देशवासियों का गौरव बढ़ाया। उन्होंने इस जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और खिलाड़ियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर ‘एक्स’ पर लिखा, “क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।”

यह टिप्पणी भारत की निर्णायक जीत और रणनीतिक सफलता को राष्ट्रीय गर्व से जोड़ने का एक प्रतीकात्मक संदेश भी मानी जा रही है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का हवाला देकर कहा कि क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया है।

0Shares

पत्नी और बेटी को पति ने मारी गोली, खुद को भी चाकू मारकर किया घायल

भागलपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र के बदलूचक गांव में रविवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को गोली मार दी और फिर खुद को भी चाकू घोंपकर आत्महत्या की कोशिश की। तीनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल हालत गंभीर बनी हुई है।

घायलों की पहचान बदलूचक निवासी मोहम्मद मजहर, उसकी पत्नी अफरोज और बेटी शकीला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मजहर ने पत्नी के पेट में गोली मारी जो आर-पार होकर पास में सो रही बेटी के सीने में जा फंसी। पत्नी को गंभीर हालत में प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है,जबकि बेटी का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज जारी है।

अस्पताल में भर्ती शकीला ने बताया कि वह सो रही थी तभी अचानक उसके अब्बा ने गोली चला दी। वहीं आरोपित मजहर ने कहा कि वह गुस्से में था इसलिए गोली चला दी। उसने यह भी कबूल किया कि उसके पास पहले से बंदूक और गोली मौजूद थी। वारदात के बाद आरोपित ने खुद को भी चाकू मार लिया। फिलहाल उसका इलाज पुलिस कस्टडी में चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी है।

0Shares

बिहार माता सीता की जन्मभूमि और सदियों से विश्व को प्रेरित करने वाली पवित्र धरती है : उपराष्ट्रपति

पटना:  उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन रविवार को पटना में आयोजित उन्मेषा इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल के समापन सत्र में शामिल हुये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार माता सीता की जन्मभूमि और सदियों से विश्व को प्रेरित करने वाली पवित्र धरती है।

उपराष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि यह उनका बिहार का पहला दौरा है और इस पवित्र भूमि का हिस्सा बनना उनके लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि बिहार माता सीता की जन्मभूमि है, जिन्होंने साहस और धैर्य का जीवन जीकर पूरे विश्व को प्रेरित किया। यही सीख हमें भी संघर्ष और आगे बढ़ने की शक्ति देती है।

उपराष्ट्रपति ने कहा कि बिहार सदियों से क्रांतिकारियों का केंद्र रहा है। 19 वर्ष की आयु में वे स्वयं जयप्रकाश नारायण के संपूर्ण क्रांति आंदोलन का हिस्सा बने थे। छठ पर्व का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह पर्व हमारी संस्कृति की विशिष्टता है, जहां उगते सूर्य के साथ-साथ डूबते सूर्य की भी पूजा की जाती है।

सांस्कृतिक विविधता पर जोर देते हुए उपराष्ट्रपति ने एक प्रसंग साझा करते हुए कहा, ” यूरोप में एक मित्र ने मुझसे पूछा कि इतने भाषाई भेदों के बावजूद भारत एकजुट कैसे रहता है? मैंने उत्तर दिया कि हमारा धर्म हमें जोड़ता है।” राधाकृष्णन ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को अपना पुराना मित्र बताते हुए कहा कि हम मित्र उन दिनों से हैं, जब हम दोनों संसद सदस्य थे।

उपराष्ट्रपति बनने के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए राधाकृष्णन का हवाई अड्डे पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम स्थल पर जाते समय उपराष्ट्रपति ने थोड़ी देर रुककर महान समाजवादी नेता जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और ‘लोकनायक’ के साथ अपने जुड़ाव का ज़िक्र किया।

उन्होंने कहा कि आज बिहार के पटना स्थित जेपी गोलंबर पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि और नमन अर्पित किया।

0Shares

बिहार में भारत-नेपाल सीमा के रक्सौल से आइवरी कोस्ट का नागरिक गिरफ्तार

-अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की जांच तेज

पूर्वी चंपारण: बिहार में भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल-वीरगंज मैत्री पुल के पास एक बार फिर अवैध घुसपैठ की कोशिश को आव्रजन अधिकारियों ने नाकाम कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। शनिवार की देर रात आव्रजन जांच के दौरान अधिकारियों ने एक विदेशी नागरिक को पकड़ा, जिसकी पहचान कोट डी आइवरी (आइवरी कोस्ट) निवासी कौआडियो कौआसी जेरोम (44 वर्ष) के रूप में हुई।

आरोपी भारत में प्रवेश पाने के लिए बुर्किना फासो का फर्जी पासपोर्ट इस्तेमाल कर रहा था। उसके असली पासपोर्ट (संख्या 21A F 521540) और वीजा की वैधता 2022 में ही समाप्त हो चुकी है। थानाध्यक्ष किशन कुमार पासवान ने रविवार को घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आव्रजन कार्यालय में दस्तावेजों की जांच के दौरान संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें जेरोम ने स्वीकार किया कि वह फर्जी पहचान के जरिए भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था।

जांच में यह भी सामने आया कि वह 2022 में दिल्ली आ चुका था और यह उसका दूसरा प्रयास था। आव्रजन अधिकारियों की शिकायत पर हरैया थाना में कांड दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में यह चौथा मामला है जब विदेशी नागरिक फर्जी दस्तावेजों के सहारे भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते पकड़े गए हैं।

बीते सितंबर माह में ही दो नाइजीरियाई नागरिक इसी तरह पकड़े गए थे। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका है कि इन अवैध प्रवासियों की संलिप्तता साइबर फ्रॉड अथवा मादक पदार्थ तस्करी जैसे अपराधों से जुड़ी हो सकती है। मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े तार खंगाले जा रहे हैं।

0Shares

 दुर्गा पूजा को लेकर बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के नेतृत्व में ईशुआपुर थानान्तर्गत किया गया फ्लैग मार्च

पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर, थानाध्यक्ष इशुआपुर सहित अन्य अधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल रहे मौजूद

isuapur: दुर्गा पूजा के अवसर पर जिला प्रशासन, सारण द्वारा जिले में शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज इसुआपुर थाना क्षेत्र सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया।

इस फ्लैग मार्च का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मशरक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक, मशरख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, ईशुआपुर एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी, साथ ही बड़ी संख्या में जिला पुलिस बल, दंगा नियंत्रण बल एवं क्यूआरटी टीम मौजूद थीं। इस दौरान आमजनों से शांति, भाईचारा एवं प्रशासन को सहयोग बनाए रखने की अपील की गई।

सभी संवेदनशील स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। ड्रोन कैमरों से निगरानी, सीसीटीवी मॉनिटरिंगकी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा शरारती तत्वों को यह संदेश देना था कि प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सतर्क एवं सक्षम है।

सारण पुलिस की ओर से पुनः सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे किसी भी अफवाह से बचें, असामाजिक तत्वों की सूचना तत्काल नजदीकी थाने अथवा जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें और पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं।

0Shares