Traiya : स्थनीय थाना क्षेत्र के नंदनपुर गांव में अपनी मां व मौसी के साथ उपस्वास्थ्य केंद्र जा रहे बच्चे को कार ने धक्का मार दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. जबकि उसकी मौसी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. मृतक मकेर थाना के जगदीशपुर गांव के राजेश महतो का पांच वर्षीय पुत्र राजा बाबू बताया जा रहा है. वह दो माह पूर्व अपने मामा के घर नंदनपुर अशोक महतो के यहां आया था.

बुधवार की दोपहर उसकी गर्भवती मां अपनी स्वास्थ्य जांच कराने के लिए तरैया-मढ़ौरा स्टेट हाईवे को पार कर नंदनपुर उपस्वास्थ्य केंद्र जा रही थी कि एक कार धक्का मारकर फरार हो गया. जिसमें राजा बाबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसकी मौसी घायल हो गई.

मृतक की मां मुन्नी देवी इस घटना से बार-बार बेहोश हो जा रही है. वह अपने मृत बच्चे को पकड़ कर दहाड़ मार कर रो रही थी.
मृतक की एक तीन वर्षीय बहन है जिसे यह पता भी नहीं है कि उसका भाई इस दुनिया में नहीं है.नाना जयप्रकाश महतो बिलख बिलख कर रो रहे थे.

0Shares

Taraiya: तरैया थानाक्षेत्र के गंडार मनिया पुल से नीचे गिरे तेल टैंकर में फंसे टैंकर चालक के शव को 32 घंटों के बाद निकाला गया. ऑयल टैंकर में टैंकर चालक परसा थाना क्षेत्र के परसौना गांव निवासी अनिल कुमार पंडित का शव फंसा हुआ था.

बताते चले कि मनिया पुल से कोहरे के कारण मंगलवार की सुबह टैंकर गिर गया था. जिसमें खलासी को ग्रामीणों ने बचा लिया लेकिन पानी के अंदर टैंकर में चालक का शव फंसा हुआ था. घटना के बाद से पुलिस प्रशासन,भारत पेट्रोलियम कंपनी व टैंकर चालक के परिजन पानी के अंदर से टैंकर व चालक के शव को निकालने के प्रयास में जुटे हुए थे. मंगलवार को छपरा से आये दो क्रेन टैंकर को निकालने में असफल रहे. उसके बाद मुजफ्फरपुर से दो हेवी क्रेन मंगाकर कर्मियों के सहयोग से सिर्फ टैंकर को किनारे किया गया. उसके बाद मृत चालक के परिजनों ने टैंकर के केबिन से चालक अनिल कुमार पंडित के शव को बाहर निकाला गया. शव निकालने के बाद तरैया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्मार्टम को छपरा भेज दिया.

उधर इसके पूर्व टैंकर से शव नही निकाले जाने से नाराज लोगों ने मशरख तरैया पथ को जाम कर दिया. जिससे यातायात पूरी तरह प्रभावित हो गया. प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद उक्त पथ पर यातायात प्रारम्भ हुआ.

0Shares

Traiya: मशरक-तरैया एसएच- 73 पर गण्डार के पास मनिया पुल की रेलिंग तोड़ते हुए तेल टैंकर पानी भरे गढ़े में जा गिरा. चालक गढ़े में गिरे तेल टैंकर में फसा हुआ है. खलासी को बचा लिया गया है. जिसे इलाज हेतु तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. मौके पर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ लगी है. तरैया थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है.

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि घने कोहरे के कारण चालक को कुछ दिखाई नही दिया होगा, जिससे अनियंत्रित होने के कारण ऐसी घटना घटी है.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मरहौरा में हुई एसआईटी हत्याकांड में लूटी गई एके-47 को बरामद कर लिया है. इस मामले में नामजद अभियुक्तों को रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने तरैया थाना क्षेत्र के गलीमापुर से एसआईटी टीम से लूटी गई एके-47 के साथ कारतूस को बरामद किया है.

इस मामले में विस्तृत जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मढौरा थाना कांड संख्या 596/19 एसआईटी हत्याकांड में दो नामजद अभियुक्त विवेक कुमार सिंह एवंरोहित कुमार सिंह को पुलिस रिमांड पर लेकर हुई पूछताछ में रोहित कुमार की स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर रोहित कुमार सिंह के घर तरैया थाना के गलिमापुर में छापेमारी की गई. जहां से हत्याकांड में लूटी गई ए के 47, एक मैगजीन, ए के 47 की 30 गोली, 1 पिस्टल, 10 राउंड गोली, 3 नट 3 का 18 गोली एवं 1 बिंदटोलिया बरामद किया गया है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ की अवधि पूर्ण होने के बाद दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में वापस भेज दिया गया.

0Shares

Taraiya: स्थानीय थाना क्षेत्र के खराटी गांव में गुरुवार की दोपहर बाद दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई जिसमें आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. मारपीट में घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया.

घटना को लेकर खराटी गांव निवासी पृथ्वी महतो की पत्नी ज्ञानती देवी ने तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें आधा दर्जन लोगों को आरोपित किया गया है.

दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वे अपने घर पर बच्चों के साथ बैठी थी. तभी इसी गांव के नागेंद्र महतो शराब के नशे में घर में घुस गया और उनके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया. शोरगुल सुनकर उनके पति व अन्य लोग बचाने आए इन सभी लोगों को नागेंद्र महतो मारपीट कर जख्मी कर दिया. सभी जख्मी व्यक्तियों का इलाज तरैया रेफरल अस्पताल में हुआ. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

0Shares

Traiya : स्थानीय तरैया थाना क्षेत्र के नंदनपुर बाजार स्थित लोहे की दुकान में चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है.

मंगलवार की रात घटित इस चोरी की घटना को लेकर पूजा इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक गवन्द्री गांव निवासी भोला कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक आवेदन देते हुए कहा गया है कि मंगलवार की रात्रि चोरों द्वारा पाइप, एंगल व नई वेल्डिंग मशीन चुरा ली गयी है.

घटना की जानकारी सुबह में हुई जब वे दुकान खोलने के लिए दुकान पर गए. दुकानदार भोला कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार को वे तीन क्विंटल 40 किलो पाइप दो क्विंटल एंगल, प्लेट खरीद कर लाए थे. संध्या समय दुकान में रख कर व दुकान बंद कर घर चले गए. कार्यवश वह मंगलवार की रात दुकान पर सोने नहीं गए.

इसी बीच चोरों ने रात्रि में रोशनदान के सहारे दुकान में घुसकर अंदर से गेट का लॉक तोड़कर सभी पाइप, एंगल, प्लेट तथा एक नई वेल्डिंग मशीन चोरी कर लिया गया.चोरो द्वारा लगभग 75 हजार रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की गई है. दुकानदार श्री सिंह ने दिए गए आवेदन में कहा है कि बाजार पर आपराधिक तत्व के लोगों का जमावड़ा लगा रहता है और कई बार अलग-अलग दुकानों में चोरी हो चुकी है.

0Shares

तरैया: घर मे चोरी के उद्देश्य से घुसे चोर को पकड़कर गृह स्वामी ने पुलिस को सौप दिया. घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव की है. जहां बुधवार की रात्रि में चोरी के प्रयास में पीछे के रास्ते घर में घुसे एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर नन्दनपुर गांव निवासी मो. फिरोज बताया जाता है.

इस सम्बंध में गृहस्वामी कृष्णा कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि रात्रि में सभी परिवार खाना खाकर सोए हुए थे. इसी दैरान रात्रि करीब 11:50 बजे पीछे से दीवाल के सहारे चढ़ कर घर में चोरी करने के प्रयास में एक चोर घुसा. आवाज सुनकर हमलोग उठे तब तक एक चोर पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम मो. फिरोज बताया जो घर में चोरी करने के प्रयास से घुसा था. उसके साथ एक और उसका मित्र आकाश कुमार था जो बाइक से आया था, वह आवाज सुनकर भाग गया.

गृहस्वामी ने बताया कि पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव में झोपड़ी में आग लगने से 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गयी. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम है. सभी पीड़ित परिवार का ढ़ाढस बढ़ाने के लिए पहुंच रहे है. मृतक रीतू राम का 7 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार बताया जा रहा है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि आलोक अपने झोपड़ी नुमा घर मे सो रहा था इसी बीच चूल्हे से निकली चिंगारी से आग लग गयी. आग की लपटों से उसे निकाला नही जा सका. जिससे झुलसकर उसकी मौत हो गयी.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में मोटरसाइकिल के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक पचभिंडा गांव निवासी महेश सिंह बताए गए है. बताया जाता है कि वह अपने खेत में धान का बोझा बांधने के लिए नहर के रास्ते जा रहे थे.

इसी दौरान एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल सवार ने टक्कर मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए तरैया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. तबतक रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी.

इस मामले में मृतक के पुत्र पप्पू सिंह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. भगवान बाजार थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया. महेश सिंह की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो-रोकर हाल बेहाल है. घटना के बाद ग्रामीणों ने मोटर साइकिल सवार को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

0Shares

Chhapra: कोरोना महामारी के संक्रमण के बीच अबतक का सबसे बड़ा चुनाव सारण जिला में छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया. बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सारण जिले की 10 विधानसभा सीटों पर कुल 54.19 प्रतिशत मतदान हुआ. 2015 में हुए विधानसभा चुनाव के मतों का प्रतिशत 53.41 था. जिसमे इस बार एक फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.  

मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लोग जुटने लगे थे. मतदाताओं में उत्साह देखा गया. दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया. जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये गए आकड़े की बात करें तो सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत मतदान हुआ. वही परसा में 56.78, माँझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54, छपरा में 53, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत तथा एकमा में 51 प्रतिशत मतदान हुआ.

विधानसभा चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया. गरखा विधानसभा क्षेत्र के एक मतदान केंद पर गड़बड़ी की शिकायत के बाद वहां चुनाव कुछ देरी से शुरू हुआ. कुल मिलाकर मतदान शान्तिपूर्ण सम्पन्न हो गया.

EVM में बंद हुई प्रत्याशियों की किश्मत

बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के संपन्न होने के साथ ही सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों के 144 प्रत्याशियों की किश्मत EVM के मेमोरी में कैद हो गयी है. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.

0Shares

Chhapra: तरैया थाना क्षेत्र के तरैया-मशरक मुख्य पथ एसच 73 पर छपिया बिंद टोली में 10 चक्का ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. ट्रक के पहिए के नीचे साइकिल सवार का सिर आ जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

मृतक की पहचान छपिया बिंद टोली निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी राउत के रूप में हुई है जो साईकिल से छपिया से अपने घर जा रहे थे एवं घर के समीप पहुंचते ही जैसे वह अपने घर की तरफ जाने को मुड़े पीछे से आ रहे ट्रक के चपेट में आ गए. इस दुर्घटना में साइकिल सवार का सर ट्रक के चक्के के नीचे आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर ही रख कर सड़क जाम कर दिया. जिससे चुनाव के गहमागहमी भरे माहौल में गाड़ीयों के अत्यधिक परिचालन के समय यातायात बाधित हो गया एवं लोगों ने स्थानीय थाने को दूरभाष द्वारा घटना के विषय में जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर तरैया थाने की पुलिस इशुआपुर थाना एवं मशरक थाने की पुलिस भी मौके पहुंची और यातायात व्यस्था सुचारू करने में जुट गई.

पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया. उधर इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

0Shares

Taraiya: थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में मवेशी को खिलाने के लिए नाद बनाने के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में पांच लोग घायल हो गए.

इस संबंध में एक पक्ष से नितेश कुमार ने अपने पड़ोसी वीरेंद्र राय, रामलाल राय, विद्या राय, बुनीलाल राय, राकेश राय, बिट्टू राय, गोलू राय व मिथिलेश राय समेत आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है.

वहीं दूसरे पक्ष से वीरेंद्र राय ने अपने ही पड़ोसी वकील राय, कृष्णा राय, संजय राय, सुनील राय, सत्येंद्र राय, निकेश राय, अजीत राय, मोहन राय व सुबोध राय समेत नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0Shares