तरैया: घर मे चोरी के उद्देश्य से घुसे चोर को पकड़कर गृह स्वामी ने पुलिस को सौप दिया. घटना तरैया थाना क्षेत्र के पचभिण्डा गांव की है. जहां बुधवार की रात्रि में चोरी के प्रयास में पीछे के रास्ते घर में घुसे एक चोर को गृहस्वामी ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ा गया चोर नन्दनपुर गांव निवासी मो. फिरोज बताया जाता है.
इस सम्बंध में गृहस्वामी कृष्णा कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया है कि रात्रि में सभी परिवार खाना खाकर सोए हुए थे. इसी दैरान रात्रि करीब 11:50 बजे पीछे से दीवाल के सहारे चढ़ कर घर में चोरी करने के प्रयास में एक चोर घुसा. आवाज सुनकर हमलोग उठे तब तक एक चोर पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति ने अपना नाम मो. फिरोज बताया जो घर में चोरी करने के प्रयास से घुसा था. उसके साथ एक और उसका मित्र आकाश कुमार था जो बाइक से आया था, वह आवाज सुनकर भाग गया.
गृहस्वामी ने बताया कि पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. पुलिस शिकायत दर्ज कर पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.