नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता पीवी सिंधू ने अनुशासित प्रदर्शन करते हुए सीधे गेम में साइना नेहवाल को शिकस्त दी. जिसमें चेन्नई स्मैशर्स ने शुक्रवार को अवध वारियर्स को 4-1 से शिकस्त देकर प्रीमियर बैडमिंटन लीग के दूसरे सेशन के फाइनल्स में प्रवेश किया.

वहीं पारूपल्ली कश्यप ने चेन्नई को फिर से वापसी कराई, उन्होंने डब्ल्यू कि विन्सेंट वोंग को 11-4, 11-6 से शिकस्त देकर स्कोर 1-1 से बराबर किया। दूसरे पुरुष एकल में रियो ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे किदाम्बी श्रीकांत ने 2014 विश्व चैम्पियनशिप के ब्रॉन्ज मेडल विजेता टॉमी सुगियार्तो को 14-12, 11-7 से पराजित कर अवध वारियर्स को 2-1 से आगे कर दिया. इसके बाद सिंधू और साइना कोर्ट पर उतरीं और दोनों ने दर्शकों के उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन किया.

0Shares

मोकामा/छपरा: मोकामा के पंडारक में चल रहे 16वीं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में सारण के खिलाडियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. सारण जिला कबड्डी की टीम ने मुजफ्फरपुर को 29-13 से हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सारण की टीम अब क्वार्टर फाइनल में समस्तीपुर से मुकाबला खेलेगी. जानकारी टीम के कोच रोहित कुमार सिंह ने दी. 

इसे भी पढ़े:  राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए सारण कबड्डी टीम का हुआ चयन

टीम इस प्रकार है

बालक वर्ग  टीम– राज कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जितेश कुमार, नंदन, राज, राजेश, दीपक, कुणाल, प्रिंस, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में रविवार को हुए फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमे गांगुली एकादश की टीम ने सचिन एकादश को 22 रनों से हराया. 

गांगुली एकादश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 103 रन बनाया. सबसे ज्यादा 25 रन हर्ष राज ने और विशाल ने 15 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पवन ने 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिन एकादश की टीम निर्धारित 16 ओवर में 9 विकेट खोकर 81 रन ही बना सकी. सचिन एकादश की टीम की ओर से सबसे ज्यादा राजा ने 32 रन और पवन ने 22 रन की पारी खेली. गेंदबाजी में सत्यप्रकाश ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिए वहीँ विशाल ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया.
इससे पहले फैंसी क्रिकेट मैच का उद्घाटन सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक व वरिष्ठ पत्रकार विद्याभूषण श्रीवास्तव और अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

0Shares

छपरा: 16 वीं सबजूनियर राज्यस्तरीय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के लिए सारण टीम का चयन कर लिया गया है. टीम के सदस्यों के चयन को लेकर विगत दिनों से प्रशिक्षण सह चयन शिविर का आयोजन किया था.

सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, यशपाल सिंह, पंकज कश्यप, पंकज चौहान द्वारा टीम का चयन किया गया.

टीम इस प्रकार है

बालक वर्ग  टीम– राज कुमार, विकास कुमार, रोहित कुमार, जितेश कुमार, नंदन, राज, राजेश, दीपक, कुणाल, प्रिंस, राहुल कुमार, आशुतोष कुमार.

बालिका वर्ग टीम– नेहा, अंजलि, काजल, मधु, निशा, अनु, मनीषा, रितु, अंजली, प्रगति, अंजलि कुमारी शामिल है.

प्रतियोगिता 11 से 13 जनवरी तक पटना में आयोजित की जायेगी. इस मौके पर सीमा सिंह, हरेन्द्र सिंह, गुड्डा सिंह, विकास सिंह, पवन पांडे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

टीम प्रभारी की जिम्मेवारी रोहित कुमार सिंह को और कोच की जिम्मेवारी मोहित कुमार सिंह को दी गयी है.  

0Shares

नई दिल्ली: विराट कोहली अब टेस्ट टीम के साथ साथ वनडे और टी20 में भी भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे. कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया के लिए 22 टेस्ट मैचों में कोहली कप्तानी कर चुके है. जिनमे 14 टेस्ट में जीत, दो में हार और 6 टेस्ट ड्रॉ रहे है.

अगस्त 2015 से दिसंबर 2016 के बीच कोहली की कप्तानी में इंडिया लगातार 18 टेस्ट नहीं हारी. इनमें 14 टेस्ट जीते और 4 ड्रॉ रहे. कोहली का सक्सेस रेट 77% है. भारत ने साल 2016 में 11 टेस्ट मैच खेले हैं और उसमें से नौ टेस्ट मैचों पर जीत हासिल की है और दो टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है.

विराट कोहली 17 वनडे मुकाबलों में भारत के लिए कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन यह कप्तानी उन्होंने ऐसे समय की थी जब चयनकर्ताओं ने धोनी को विश्राम दिया था. अब विराट पहली बार ट्वंटी-20 टीम की कप्तानी भी संभालेंगे.

0Shares

मुंबई: इंडिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा शुक्रवार को कर दी गई. चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चुनी गई इस टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है. धोनी के वनडे और टी-20 में कप्तानी छोड़ने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी मिली है. टीम में धोनी भी मौजूद हैं, लेकिन अब वे कप्तान के तौर पर नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में मैदान में उतरेंगे. टीम में युवराज सिंह की वनडे और टी-20 दोनों में वापसी हुई है, जबकि रैना को टी-20 टीम में रखा गया है. टी-20 टीम में आशीष नेहरा भी हैं.

ऐसी है टीम…

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, मंदीप सिंह, लोकेश राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।

वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, शिखर धवन, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे: 15 जनवरी, महराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (पुणे)
दूसरा वनडे: 19 जनवरी, बारामती स्टेडियम (कटक)
तीसरा वनडे: 22 जनवरी, ईडन गार्डेंस (कोलकाता)

टी-20 सीरीज

पहला टी-20 : 26 जनवरी, ग्रीन पार्क (कानपुर)
दूसरा टी-20 : 29 जनवरी, वीसीए क्रिकेट स्टेडियम (नागपुर)
तीसरा टी-20 : 1 फरवरी, एम चिन्नस्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु)

0Shares

नई दिल्ली: विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे. कोहली ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिए धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं. आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे धोनी भाई.


विराट ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वान, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास भी शामिल हैं.

बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात अचानक वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौका दिया था. हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया था कि फिलहाल वो टीम में खेलते रहेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है. हालांकि धोनी वनडे और टी-20 मैच खेलते रहेंगे. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 मैचों में धोनी चयन के लिए भी उपलब्ध रहेंगे. धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

भारत की ओर से महेंद्र सिंह धोनी ने 191 मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 104 मैचों में टीम ने जीत हासिल की. धोनी की कप्तानी में ही भारत ने दूसरी बार विश्व कप पर कब्जा किया था. उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया को पहला टी-20 विश्व कप जितने का मौका मिला था.

0Shares

 

छपरा: आगामी 11 से 13 जनवरी तक पटना में आयोजित 16वीं सबजूनियर कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने को लेकर टीम के सदस्यों का चयन किया गया. मंगलवार को स्थानीय शिशु पार्क में सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित चयन शिविर में पूरे जिले से 20 टीमों के अलावे कई एकल प्रतिभागियों ने भी चयन को लेकर अपना प्रदर्शन किया.

संघ के प्रवक्ता यशपाल सिंह और प्रशिक्षक पंकज कश्यप ने बताया कि टीम के सदस्य के रूप में चयन को लेकर सभी खिलाड़ियों ने बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन किया है. संघ के निर्णायक मंडल द्वारा सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा जो जिला स्तरीय टीम में शामिल होंगे.

0Shares

नई दिल्ली: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने रविवार को संकेत दिए कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुके हैं. हालांकि वह अपने पूर्व जोड़ीदार और नवनियुक्त गैर खिलाड़ी डेविस कप कप्तान महेश भूपति के नेतृत्व में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार है.

चेन्नै ओपन से पहले पेस ने कहा, ‘मैं अब सिर्फ मजे के लिए खेलता हूं. मैं इसलिए खेलता हूं क्योंकि मुझे यह खेल पसंद है और मैं इस खेल के प्रति जुनूनी हूं. एक समय आएगा जबकि मुझे खेल छोड़ना होगा. वह समय आने से पहले 20 वर्ष तक साथ देने के लिए शुक्रिया अदा करता हूँ. ‘
पेस ने यह भी कहा, ‘कप्तान के पास योग्यता होनी चाहिए और उनके (भूपति) पास कप्तान बनने के लिए सभी योग्यताएं हैं. अगले 18 महीनों में हम देखेंगे कि क्या होता है.’ पेस ने यह भी कहा कि भूपति के कप्तानी में वह खेलने में सहज महसूस करेंगे इससे उनके स्वाभाविक खेल में कोई फर्क नहीं पड़ेगा I मेरे लिए देश पहले आता है, देश के लिए खेलते हुए मन में कोई अहं भाव नहीं आता.
0Shares

नई दिल्ली: बीसीसीआई के बर्खास्त सचिव अजय शिर्के ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा पद से हटाए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है. शिर्के ने हालांकि उम्मीद जताई कि यहां प्रशासनिक बदलाव का असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीसीसीआई की स्थिति पर नहीं पड़ेगा.

शिर्के ने उम्मीद जताई कि बोर्ड वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखेगा और अपना रुतबा बरकरार रखेगा. उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि नये पदाधिकारी बीसीसीआई का अच्छा काम जारी रखेंगे. उम्मीद है कि भारतीय टीम का इस फैसले से कोई फर्क नहीं पडेगा और खेल के तीनों प्रारूपों में अपना दबदबा कायम रखेगी.’

अब खुलके खाइए अपने मन पसंद रेस्टुरेन्ट में, सर्विस चार्ज देना आपकी मर्ज़ी

0Shares

रसूलपुर/एकमा: नव वर्ष के अवसर पर आयोजित एमसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट में असहनी की टीम ने माधोपुर की टीम को 66 रनों से पराजित कर कप पर अपना कब्जा किया.

मैच रसूलपुर थाना के चनचौरा पंचायत के माधोपुर खेल मैदान में खेला गया. निर्धारित 16 ओवर के फाईनल मैच मे असहनी की टीम 16 ओवर नही खेल पायी और 15 ओवर मे ही 140 रनों पर ऑल आउट हो गयी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी माधोपुर की टीम निर्धारित 16 ओवर में  9 विकेट खोकर 74 रन ही बना पायी और 66 रन से हार गई.

शानदार प्रदर्शन करने वाले अंजल बाबा को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सिरीज के ख़िताब से नवाजा गया.

0Shares