नई दिल्ली: विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे. कोहली ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा कि हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिए धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं. आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे धोनी भाई.
Thanks for always being the leader a youngster wants to have around him. You’ll always be my captain @msdhoni Bhai ??
— Virat Kohli (@imVkohli) January 6, 2017
विराट ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलते आ रहे हैं. दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वान, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास भी शामिल हैं.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने बुधवार रात अचानक वनडे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सभी को चौका दिया था. हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया था कि फिलहाल वो टीम में खेलते रहेंगे.