छपरा: खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सारण जिला पत्रकार संघ इन दिनों लगातार विभिन्न खेलों में सहभागिता दे रहा है. गत दिनों कबड्डी मैच के बाद अब संघ के द्वारा फैंसी क्रिकेट मैच के लिए तैयारी शुरू हो चुकी है. 

आगामी 26 फ़रवरी को पत्रकारों और रोटरी सारण के सदस्यों के बीच राजेंद्र स्टेडियम में फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा. जिसे लेकर दोनों ही टीमों के खिलाडी इन दिनों अपनी अपनी तैयारी में व्यस्त है.

सारण जिला पत्रकार संघ के संरक्षक डॉ. विद्या भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि खेल के माध्यम से सभी को फिट रखने और साथ साथ खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे है. इसी क्रम में 26 फ़रवरी को 11 बजे से क्रिकेट मैच का आयोजन किया जायेगा.

वही दूसरी ओर रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि उनकी टीम के सदस्य भी मैच की तैयारी में जुटे है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के लगातार आयोजित होने से खेलों को बढ़ावा मिलेगा.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अब आईपीएल टीम राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स की कप्तानी नहीं करेंगे. मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक धोनी की जगह अब ऑस्ट्रेलियाई कैप्टन स्टिवन स्मिथ को टीम की कमान सौपी गई है. आईपीएल के पिछले सीजन में धोनी ने पुणे की कप्तानी की थी.

बता दें कि धोनी की कप्‍तानी में पुणे की टीम पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी. आईपीएल-9 में खेले गए 17 मैचों में से पुणे की टीम सिर्फ पांच मुकाबले में जीत दर्ज की थी.

0Shares

नई दिल्ली: पाकिस्तानी ऑलराउंडर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. अफरीदी ने अंतर्राषट्रीय क्रिकेटर से  संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. इसी घोषणा के साथ उनका 21 साल पुराना और कभी-कभी विवादों में रहने वाला करियर भी समाप्त हो गया है.

36 साल के शाहिद अफरीदी ने टेस्ट मैच और वन डे मैच को पहले ही अलविदा कह दिया था, हालांकि साल 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी20 टीम के कप्तान थे. टूर्नामेंट के बाद अफरीदी ने कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में उन्होंने अपना कैरियर जारी रखा.

0Shares

छपरा: कबड्डी के राष्ट्रीय टीम में सारण जिले के तीन खिलाड़ियों का चयन हुआ हैं. खिलाड़ियों के राष्ट्रीय टीम में चयन को लेकर सारण जिला कबड्डी संघ काफी उत्साहित है.

खिलाड़ियों के चयन की जानकारी देते हुए संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह और कोषाध्यक्ष सभापति बैठा ने बताया कि यह हर्ष की बात है कि एक साथ जिले से बालिका और बालक कबड्डी राष्ट्रीय टीम में खिलाड़ियों ने जगह बनाकर जिला और प्रखंड का नाम रौशन किया हैं.

उन्होंने बताया कि जूनियर बालिका वर्ग में काजल कुमारी और जूनियर बालक वर्ग में नराव के विकास कुमार और राजा कुमार सिंह ने जगह बनाया हैं.

श्री सिंह ने बताया कि तीनों खिलाडी पटना के पाटलीपुत्र खेल परिसर में आयोजित अभ्यास कैंप में भाग ले रहे है. खिलाड़ियों के चयन को लेकर संघ के अध्यक्ष रामाकांत सोलंकी, संयुक्त सचिव पंकज कश्यप सहित संघ के सभी सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर की है.

0Shares

नई दिल्ली: टी20 क्रिकेट के महाकुंभ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दसवां संस्करण का आगाज़ 5 अप्रैल से हैदराबाद में शुरू होगा. जिसे लेकर बेंगलुरू में 20 फरवरी को खिलाड़ियों की नीलामी होगी. जिनमें 351 क्रिकेटरों की बोली लगेगी. आईपीएल नीलामी में पहले 799 खिलाड़ी बोली के लिए उपलब्ध होते थे, लेकिन अब इनकी संख्या घटा दी गई है. नीलामी में 226 भारतीय और 125 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे, जिनमें एसोसिएट देशों के 6 खिलाड़ी (अफगानिस्‍तान के 5 और यूएई का 1) भी हैं.

आईपीएल के इतिहास में पहली बार एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को नीलामी की सूची में जगह मिली है. इस लिस्ट में कुल 639 अनकैप्‍ड प्लेयर्स थे, लेकिन आईपीएल की सभी 8 टीमों ने अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना, जिसके चलते इनकी संख्या 229 खिलाड़ियों तक सीमित कर दी गई.

0Shares

हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराया. विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की लगातार छठी सीरीज जीत है. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और दूसरी पारी में 250 रन बनाकर आलआउट हो गये. इस इनिंग में जडेजा और अश्विन ने चार-चार और ईशांत ने दो विकेट चटकाये. पहले इनिंग में बांग्लादेश ने 388 रन बनाये थे.

भारत ने पहली पारी में 687 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी, जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 388 रन बनाये. भारत ने बांग्लादेश को फालोआन नहीं दिया और दूसरी पारी में 159 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 250 रन पर ढेर हो गयी.

लंच के समय बांग्लादेश को जीत के लिए 257 रन और चाहिए थे और मैच बचाने के लिए कम से कम 58 ओवर खेलने हैं. महमूदुल्लाह सात चौकों की मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान मुशफिकर रहीम ( 23 ) खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि वह और महमूदुल्लाह पांचवें विकेट की साझेदारी में 56 रन बना चुके थे. भारत के लिये स्पिनर आर अश्विन 63 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं. मुशफिकर ने अश्विन की गेंद पर ऊंचा शाट खेला और मिडआफ पर खडे रविंद्र जडेजा ने कुछ कदम पीछे चलकर कैच लपक लिया. महमूदुल्लाह ने अपना अर्धशतक 115 गेंद में छह चौकों की मदद से पूरा किया.

0Shares

छपरा: नराव में हुए एकदिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के बालक वर्ग में  नराव की टीम विजयी हुई, वहीँ उपविजेता बनियापुर की टीम रही. बालिका वर्ग में छपरा की टीम ने कप पर कब्जा किया तो वहीँ उपविजेता नराव की टीम रही.

प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय ने किया. अतिथि के रूप में सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव सुरेश सिंह उपस्थित थे. इस अवसर पर देव कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, राजेश सिंह, यशपाल सिंह, सरोज कुमार, सभापति बैठा आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: स्थानीय शिशु पार्क के में इन्ट्रैक्ट सारण इलेवन तथा इनट्रैक्ट सारण एट के बीच कबड्डी मैच का आयोजन किया गया. खेल का शुभारम्भ मुख्य अतिथी रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने फीता काट कर किया. खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि खिलाड़ियो को खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए यह तो सर्व विदित है कोई एक टीम ही विजेता घोषित होती है. इसलिए हारे हुए खिलाड़ियों को हताश होने की जरूरत नहीं है यह उनके लिए सबक है और मेहनत करें. जिससे वह अगला मैच जीत सके.WhatsApp Image 2017-02-12 at 7.35.01 PM(1)

मैच के प्रारम्भ होने से पहले मुख्य अतिथि श्याम बिहारी अग्रवाल ने खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर कर परिचय किया. मैच में इन्ट्रैक्ट सारण इलेवन की टीम विजयी हुई. इन्ट्रैक्ट सारण इलेवन के कप्तान श्याम जायसवाल ने बताया एक साथ मिल कर खेलने की वजह से हमारी जीत हुई है. इन्ट्रैक्ट सारण इलेवन की टीम में मोहित राय आकाश कुमार आशिष कुमार अभिजित सावंत प्रिन्स कुमार निखिल राज सैनी उत्कर्ष सैनी ने कबड्डी खेला. रैफरी की भूमिका मोहम्मद कैफ ने निभाई.
WhatsApp Image 2017-02-12 at 7.34.59 PM
इन्ट्रैक्ट सारण एट की टीम में कप्तान अभिराज सिंह अनिरुद्ध सिंह दीपु जायसवाल रौशन कुमार आशिफ हुसैन रविरंजन कुमार पाल अभ्युदय आनन्द यश कुमार शामिल हुए. इस अवसर पर रोट्रेक्ट सारण के अध्यक्ष मोहम्मद चाँद, सचिव मोहम्मद रिजवान, एकलाख अन्सारी, रविशंकर कुमार, मनीष कुमार सोनी श्रीराम कुमार आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

0Shares

हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को टीम इंडिया ने पकड़ तो मजबूत कर ली, लेकिन बांग्लादेश के कप्तान मुशफिकुर रहीम (81) उसके रास्ते का रोड़ा बन गए. इसमें उनका साथ निभा रहे हैं मेहदी हसन (51). दोनों ही बल्लेबाज दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद रहे, वहीं टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज आर अश्विन अपने वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक विकेट पीछे रह गए. बांग्लादेश ने 6 विकेट पर 322 रन बना लिए हैं.

हालांकि वह अब भी टीम इंडिया से 365 रन पीछे है. रहीम के अलावा तीसरे दिन के खेल का आकर्षण शाकिब अल हसन रहे, जिन्होंने 82 रन बनाए. उन्होंने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 69 गेंदों में 10 चौकों के साथ अपनी 21वीं फिफ्टी बनाई. शाकिब को अश्विन ने अपना 249वां शिकार बनाया. टीम इंडिया की ओर से उमेश यादव ने दो विकेट, तो ईशांत शर्मा, आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया है, जबकि एक खिलाड़ी रनआउट हुआ.

0Shares

हैदराबाद: भारत बांग्लादेश के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे सीरीज के एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी की.  टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 356 रन बनाए. विराट कोहली (111) और अजिंक्य रहाणे (45) नाबाद लौटे. कोहली ने 130 गेंदों में 10 चौकों के साथ करियर का 16वां शतक जड़ा. मुरली विजय ने टेस्ट करियर का नौवां शतक लगाया और 108 रन बनाकर आउट हुए. विजय 35 रन के निजी स्कोर पर उस समय लकी रहे, जब मेहदी हसन ने रनआउट का आसान मौका गंवा दिया और विजय ने उसका पूरा फायदा उठाते हुए सैकड़ा लगा दिया. गौरतलब है कि 17 साल में पहली बार बांग्लादेश की टीम टेस्ट खेलने भारत आई है. उसे साल 2000 में टेस्ट टीम का दर्जा मिला था. हालांकि दोनों देशों के बीच यह 9वां टेस्ट मैच है. चेतेश्वर पुजारा ने 12वीं टेस्ट फिफ्टी बनाई और 83 रन बनाकर आउट हुए. चोट के बाद वापसी कर रहे ओपनर लोकेश राहुल का विकेट महज 2 रन पर खो देने के बाद विजय और पुजारा ने टीम इंडिया की पारी संभाली. दोनों के बीच 178 रन की साझेदारी हुई, जबकि कोहली ने रहाणे के साथ 122 रन की नाबाद साझेदारी कर ली है. इससे पहले कोहली ने विजय के साथ 54 रन जोड़े थे. बांग्लादेश के गेंदबाजों को जब 2 रन पर ही पहली सफलता मिली थी, तो लगा था कि वह टीम इंडिया पर दबाव बनाने में सफल होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हालांकि उसकी खराब फील्डिंग का भी इसमें योगदान रहा. तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज और ताइजुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिए.

0Shares

छपरा: खेलो इंडिया द्वारा तेलंगाना के गुंटूर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सारण की बेटी अनामिका कुमारी ने ब्रोंज मेडल जीतकर सारण का मान और सम्मान बढ़ाया है. बिहार ने इस प्रतियोगिता में कुल पांच मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया. जिसमे दो गोल्ड और तीन ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है.
पटना के अंशु कुमार और अमरजीत ने गोल्ड जीता. वहीँ श्याम रजक, पायल कुमारी और अनामिका कुमारी ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता.

बताते चलें कि बिहार ने इस प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड अपने नाम किया है. इस प्रतियोगिता में मणिपुर ने पहला, बिहार ने दूसरा और दिल्ली ने तीसरा स्थान हासिल किया.

0Shares

छपरा: स्थानीय जगदम कॉलेज के मैदान में श्री राधे यंग स्टार T-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टांडी की टीम ने दहियांवा टोला की टीम को हराकर ख़िताब पर कब्ज़ा कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दहियावां टोला की शुरुआत बेहत ख़राब रही. पहली ही ओवर में सलामी बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गये. टीम 20 ओवर नही खेल सकी और महज 108 के स्कोर पर ऑल आउट हो गयी. सबसे ज्यादा रोहित ने 31, साजन ने 26 और प्रशांत ने 11 रन की पारी खेली. टांडी की टीम की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए दीपक ने तीन, छोटू और कमाल ने दो-दो विकेट लिए वहीँ धुनमुन ने एक विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतारी टांडी की सलामी जोड़ी ने शानदार खेल दिखाया. सलामी बल्लेबाज सुमित कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत दिलाई. टांडी की टीम ने तीन विचकट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दहियावां टोला की टीम की और से दीपक, सरोज और भीम ने एक-एक विकेट लिए. पुरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले छोटू को मन ऑफ द मैच के ख़िताब से नवाजा गया. पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने छोटू को मन ऑफ द सीरीज में फ्रिज देकर सम्मानित किया. वहीँ डॉ सिंह ने टूर्नामेंट के विजेता और उप विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया.

0Shares