भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराकर जीता टेस्ट मैच

भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराकर जीता टेस्ट मैच

हैदराबाद: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे एक मात्र टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को 208 रन से हराया. विराट कोहली की कप्तानी में यह भारत की लगातार छठी सीरीज जीत है. बांग्लादेश के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के आगे टिक नहीं सके और दूसरी पारी में 250 रन बनाकर आलआउट हो गये. इस इनिंग में जडेजा और अश्विन ने चार-चार और ईशांत ने दो विकेट चटकाये. पहले इनिंग में बांग्लादेश ने 388 रन बनाये थे.

भारत ने पहली पारी में 687 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा कर दी थी, जवाब में बांग्लादेश ने पहली पारी में 388 रन बनाये. भारत ने बांग्लादेश को फालोआन नहीं दिया और दूसरी पारी में 159 रन बनाकर पारी समाप्ति की घोषणा की. जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 250 रन पर ढेर हो गयी.

लंच के समय बांग्लादेश को जीत के लिए 257 रन और चाहिए थे और मैच बचाने के लिए कम से कम 58 ओवर खेलने हैं. महमूदुल्लाह सात चौकों की मदद से 58 रन बनाकर खेल रहे हैं. कप्तान मुशफिकर रहीम ( 23 ) खराब शाट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि वह और महमूदुल्लाह पांचवें विकेट की साझेदारी में 56 रन बना चुके थे. भारत के लिये स्पिनर आर अश्विन 63 रन देकर तीन विकेट ले चुके हैं. मुशफिकर ने अश्विन की गेंद पर ऊंचा शाट खेला और मिडआफ पर खडे रविंद्र जडेजा ने कुछ कदम पीछे चलकर कैच लपक लिया. महमूदुल्लाह ने अपना अर्धशतक 115 गेंद में छह चौकों की मदद से पूरा किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें