नई दिल्ली: रा​जीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड और अर्जुन अवॉर्ड प्राप्त करने वालों की घोषणा कर दी गई है. पूर्व हॉकी कप्तान सरदार सिंह और पैरालंपिक जेवलिन थ्रोअर देवेंद्र झाझरिया को संयुक्त रूप से राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

वहीं, क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा और हरमनप्रीत कौर, पैरालंपिक मरियाप्पन थंगावेलु, वरुण भाटी और गोल्फर एसएसपी चौरसिया सहित 17 खिलाड़ियों को इस साल अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा जाएगा.

0Shares

कप्तान मनीष पांडे के शानदार प्रदर्शन से भारत-ए ने त्रिकोणीय वनडे क्रिकेट सीरीज़ में मंगलवार को अफगानिस्तान-ए को 113 रन से हराकर अपनी दूसरी जीत दर्ज की.

भारत ने पांडे (86) और रिषभ पंत (60) के अर्धशतकों की मदद से पांच विकेट पर 322 रन बनाए. कृणाल पंड्या ने भी 27 गेंदों पर 48 रन बनाए. पांडे ने अपनी पारी में नौ चौके और एक छक्का, पंत ने पांच चौके और एक छक्का जबकि पंड्या ने सात चौके और एक छक्का लगाया.

इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम नौ विकेट पर 209 रन ही बना पायी. इससे पहले भारत-ए ने अफगानिस्तान को 28 जुलाई को खेले गए मैच में सात विकेट से हराया था.

0Shares

छपरा: लोक शिक्षा समिति बिहार के द्वारा क्षेत्र स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन छपरा में किया जायेगा. आयोजन 21 से 23 सितम्बर को राजेन्द्र स्टेडियम में होगी.

इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बिहार और झारखण्ड क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चे भाग लेंगे.

प्रतियोगिता में लगभग 350 बच्चे शामिल होंगे. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के आयोजन की मेजबानी विद्यालय कर रहा है. ऐसे में व्बिद्यालय परिवार तैयारियों में जुट गया है.

0Shares

टीम इंडिया ने श्रीलंका को 304 रनों से हराकर गॉल टेस्ट जीत लिया है. इसी के साथ हीटीम इंडिया ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. पहली पारी में मिली 309 रनों की बढ़त और दूसरी पारी में बनाए गए 240 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका के सामने 550 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा था.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की पूरी टीम 76.5 ओवर में 245 रन पर ही ढेर हो गई. दूसरी पारी में श्रीलंका की ओर से दिमुथ करुणारत्ने ने 97 रन बनाए. इसके अलावा निरोशन डिकवेला ने 67 रन की पारी खेली. श्रीलंका के दो खिलाड़ी रंगना हेराथ और गुणारत्ने चोटिल होने के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. जिसके बाद उनको एब्सेंट हर्ट आउट दिया गया. वहीं एक बल्लेबाज दिलरुवान परेरा नॉट आउट रहे. भारत की ओर से अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने 3-3 विकेट झटके. पहली पारी में बनाए गए ताबड़तोड़ 190 रनों की पारी के लिए शिखर धवन को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.

0Shares

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में खेले जा रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2017 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. हरमनप्रीत कौर के 115 गेंदों में धमाकेदार 171 रनों की पारी के बदौलत भारतीय महिलाओं ने  सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. डर्बी में खेले  गये इस सेमीफाइनल मैच में भारत ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से पराजित कर दूसरी बार वर्ल्ड  कप के फाइनल में जगह बनाई है. फाइनल में ब्लू ब्रिगेड अब रविवार को खिताबी भिडंत के लिए मेज़बान इंग्लैंड  से मुकाबला खेलेगी.

बारिश से प्रभावित 42 ओवरों के इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए हरमनप्रीत कौर के शानदार शतक के दम पर चार विकेट के नुकसान पर कुल 281 रन बनाई. वहीं कप्तान मिताली राज ने 61 गेंदों में 36 रनों  की सदी हुई पारी खेली.

282 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रलिया की टीम मात्र 245 रन बनाकर आल आउट हो गयी. ऑस्ट्रेलिया  की तरफ से अलेक्स ब्लैकवेल ने 56 गेंद में 90 रनों की धुंआधार पारी खेली मगर अपनी टीम को जीत नही दिला  सकी. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा से सबसे जयादा 3 विकेट लिए.  रविवार को लॉर्ड्स में  भारतीय महिला टीम अब इंग्लैंड से भीड़ेगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. टीम यहां 3 टेस्ट, 5 वनडे व एक टी-20 मैच खेलेगी. भारतीय टीम दो साल के बाद श्रीलंका के दौरा करेगी. भारतीय टीम ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के दौरा किया था.

भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को गॉल में पहले टेस्ट मैच से होगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से होगी. एक मात्र T-20 मैच 6 सितंबर को खेताराम में खेला जाएगा.

यहाँ देखिए कार्यक्रम

पहला टेस्ट 26-30 जुलाई

दूसरा टेस्ट 3-7 अगस्त

तीसरा टेस्ट 12-16 अगस्त

पहला वनडे 20 अगस्त

दूसरा वनडे 24 अगस्त

तीसरा वनडे 27 अगस्त

चौथा वनडे 31 अगस्त 

पांचवा वनडे 3 सितंबर

टी-20 मैच 6 सितंबर

0Shares

डर्बी: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूज़ीलैंड को बड़े अंतर से हराकर विश्वकप के सेमी फाइनल में जगह बना ली है. सेमिफाइनल में अब भारतीय टीम का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.

डर्बी में खेले गये इस करो या मरो मुकाबले में न्यूज़ीलैण्ड ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया. भारतीय महिला टीम ने कप्तान मिताली राज के शानदार शतक के बदौलत निर्धारित 50 ओवेरों में 7 विकेट 265 रन बनाई जिसमें हरमनप्रीत कौर ने 60 रन और वेदा कृष्णामूर्ति ने अंतिम के ओवेरों में ताबड़तोड़ 45 गेंदों में 70 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने न्यूज़ीलैंड की टीम भारतीय स्पिन गेंदबाज़ी का सामना करने में नाकाम रही. न्यूज़ीलैंड की टीम राजेश्वरी के फिरकी में फंस गयी. जवाब में पूरी टीम कुल 79 रन ही बना पायी और मैच को 186 रनों से गवां बैठी. राजेश्वरी ने 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए.  इस जीत से भारतीय महिला टीम  विश्व कप के सेमीफाइनल ने पहुँच गयी है जहाँ इनका सामना गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा.

0Shares

नई दिल्ली: रवि शास्त्री को वर्ल्ड कप-2019 तक टीम इंडिया के कोच बने रहेंगे. वे टीम से श्रीलंका दौरे पर जुड़ेंगे.

गौरतलब है कि पूर्व टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था. इसकी वजह विराट कोहली का उनके नाम पर सहमति जताना भी कहा जा रहा है. पूर्व कोच अनिल कुंबले के चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के ठीक बाद इस्तीफा देने की वजह से ये पद खाली हो गया था.

बताते चलें कि बीसीसीआई को अब तक मुख्य कोच के पद के लिए 10 आवेदन मिले हैं. इसमें रवि शास्त्री और वीरेंद्र सहवाग के अलावा टॉम मूडी, रिचर्ड पायबस, डोडा गणेश, लालचंद राजपूत, लांस क्लूजनर, राकेश शर्मा (ओमान नेशनल टीम कोच), फिल सिमंस और उपेंद्र ब्रह्मचारी (इंजिनियर) के नाम शामिल थे.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका के दौरे पर जाएगी. टीम यहां 3 टेस्ट, 5 वनडे व एक टी-20 मैच खेलेगी.

भारतीय टीम दो साल के बाद श्रीलंका के दौरा करेगी. भारतीय टीम ने इससे पहले 2015 में श्रीलंका के दौरा किया था.

भारतीय टीम के दौरे की शुरुआत 26 जुलाई को गॉल में पहले टेस्ट मैच से होगी. वनडे सीरीज की शुरुआत 20 अगस्त से होगी. एक मात्र T-20 मैच 6 सितंबर को खेताराम में खेला जाएगा.

यहाँ देखिए कार्यक्रम

पहला टेस्ट 26-30 जुलाई
दूसरा टेस्ट 3-7 अगस्त
तीसरा टेस्ट 12-16 अगस्त
पहला वनडे 20 अगस्त
दूसरा वनडे 24 अगस्त
तीसरा वनडे 27 अगस्त
चौथा वनडे 31 अगस्त 
पांचवा वनडे 3 सितंबर
टी-20 मैच 6 सितंबर

0Shares

वीमन वर्ल्ड कप-2017 में बुधवार को टीम इंडिया ने श्रीलंका को 16 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने अभी तक खेले चारों मैच जीत लिए हैं.

भारत की दीप्ति शर्मा (78) और कप्तान मिताली राज (53) ने दमदार बल्लेबाजी की. इसके बाद भारत के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के बल पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को मात दी. विश्व कप में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी जीत है और वह अंकतालिका में आस्ट्रेलिया के बाद दूसरे स्थान पर है. दीप्ति शर्मा को उनकी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बेहतरीन योगदान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनते हुए भारतीय टीम ने आठ विकेट खोकर 232 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया और उसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहद कसी हुई गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 216 रनों पर सीमित रखा.

0Shares

भारत की महिला टीम पाकिस्तान को 95 रनों से शिकस्त देने में कामयाब रही. उसने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में कभी न हारने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा. मौजूदा महिला वर्ल्ड कप में रविवार को भारतीय टीम ने जीत की हैट्रिक लगाई. कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की पुरुष टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था. टीम इंडिया की उस हार से निराश फैंस को भारतीय महिला टीम ने खुशी दी है.

170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 74 रनों पर सिमट गई. पाक टीम की ओर से कप्तान सना मीर और नाहिदा खान ही दोहरे अंकों में जा सकीं. भारत की जीत में एकता बिष्ट के स्पिन का अहम रोल रहा. उन्होंने 10 ओवर में 2 मेडन के साथ 18 रन देकर 5 विकेट झटके. अब 5 जुलाई को भारत का मुकबला श्रीलंका से होगा.

0Shares

भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेली जा रही पांच वनडे मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच विंडीज़ ने अपने नाम कर लिया. रविवार को हुए इस मैच में वेस्टइंडीज़ ने भारत को 11 रनों से हराकर सीरीज़ में वापसी की.

वेस्टइंडीज़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की लेकिन मेज़बान टीम 9 विकेट खोकर 189 रन ही बना सकी. 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. भारत ने शुरुआत में शिखर धवन (5) और कप्तान विराट कोहली (3) के रूप में अपने दो विकेट खोए. धवन को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर 10 के कुल स्कोर पर अल्जारी जोसेफ ने आउट किया. कोहली को विपक्षी कप्तान जेसन होल्डर ने 25 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा.

0Shares