New Delhi: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को फाइनल मैच में मलेशिया को मात देकर हीरो एशिया कप-2017 का खिताब अपने नाम किया. मौलाना भाशानी नेशनल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया को 2-1 से मात दी.

भारतीय टीम ने तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले, उसने 2003 में कुआलालम्पुर और 2007 में चेन्नई में इस टूर्नामेंट को जीता था. इस तरह से भारत पहली ऐसी टीम बन गयी है जिसने एक समय में एशिया के तीनों महत्वपूर्ण खिताब एशियाई खेलों का स्वर्ण, एशियाई चैंपियन्स ट्राफी और एशिया कप अपने नाम किये हैं.

भारत ने 2014 में इंचियोन एशियाई खेलों के फाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से और पिछले साल कुआंटन में एशियाई चैंपियनशिप ट्राफी के फाइनल में भी अपने इस पड़ोसी को 3-2 से हराया था.

0Shares

Amnaur: अमनौर इंटर कीड़ा मैदान में 35वाँ सारण जिला एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.
प्रतियोगिता मे बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व् सांसद राजीव प्रताप रूडी शामिल होंगे. आगामी 29 से 31अक्टूबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता के लिए तैयारी जोर शोर से चल रही है. आयोजन को लेकर मैदान की साफ सफाई और समतलीकरण का कार्य अन्तिम चरण में चल रहा है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष नवीन पूरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिले के सभी प्रखंडो से सैकड़ो खिलाड़ी शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी हर स्पर्धा में भाग लेंगे. जिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होगा उनका चयन स्टेट व नेशनल गेम के लिए किया जाएगा.

इस खेल में मुख्य रूप से एथलेटिक्स एसोसियन के अध्यक्ष मो सलीम परवेज, स्थानीय विधायक, जिला पार्षद अध्यक्षा मीणा अरुण, मढ़ौरा एस डी ओ संजय राय, बीडीओ बैभव कुमार शामिल होंगे.

0Shares

Dhaka: भारत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से रौंदकर 10वें पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई. छठे नंबर के भारत को शुक्रवार के खिताबी मुकाबले में जगह बनाने के लिए सिर्फ ड्रॉ की दरकार थी लेकिन टीम ने तीन मैदानी गोल और एक पेनल्टी कार्नर पर किए गोल की बदौलत शान से फाइनल में प्रवेश किया.

भारत की ओर से सतबीर सिंह (39वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (51वें मिनट), ललित उपाध्याय (52वें मिनट) और गुरजंत सिंह (57वें मिनट) ने गोल दागे. इस जीत से भारत ना सिर्फ सात अंक के साथ ग्रुप चार चरण में शीर्ष पर रहा बल्कि उसने पाकिस्तान के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखा.

भारत की पाकिस्तान के खिलाफ इस साल यह चौथी जीत है. भारत ने पाकिस्तान को इस साल दो बार हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल्स और एक बार यहां पूल चरण में हराया था. इस हार के साथ पाकिस्तान की टीम फाइनल की दौड से बाहर हो गई है. भारत को रविवार को खिताबी मुकाबले में कोरिया या मलेशिया से भिड़ना होगा जो शनिवार को आमने सामने होंगे.

0Shares

Chhapra: कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सारण का सामना पटना से होगा. सोमवार को खेले गए दो सेमीफाइनल में सारण की टीम ने बेतिया को हराया. वही पटना की टीम ने नालंदा को हराकर फाइनल में जगह बनाई.

पहले सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए बेतिया की टीम ने मात्र 73 के स्कोर पर सिमट गई. जिसमें सबसे ज्यादा रोहित ने 17 और आकाश ने 16 रन का योगदान दिया. सारण की तरफ से हमजा, अमित एवं संदीप ने तीन तीन विकेट चटकाए. सारण की टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 79 रन बनाए. जवाब में उतरी पटना की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पटना की ओर से बलजीत ने 47, आलीशान ने 33 रन का योगदान दिया.

निर्णायक की भूमिका में कैसर अनवर, आशुतोष, वेदप्रकाश, राहुल थे. इस अवसर पर खिलाड़ियों का हौसला बुलंद करने स्टेडियम पहुंचे पूर्व खिलाड़ी विभूति नारायण शर्मा, पाली स्माइल, मुकेश कुमार प्रिंस, मुन्ना कुमार यादव आदि गणमान्य उपस्थित थे. क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार ने बताया कि फाइनल मैच मंगलवार को सुबह 9:30 बजे से सारण और पटना के बीच खेला जाएगा.

0Shares

New Delhi: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के दौरान भी रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन का ‘आराम’ जारी रहेगा. वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की कीवी टीम के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अखिल भारतीय चयन समिति ने शनिवार को 22 अक्टूबर से शुरू होने वाली सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया. आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम का हिस्सा रहे लोकेश राहुल को टीम से बाहर जाना पड़ा है. वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की भी टीम में वापसी हुई है.

टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर.

0Shares

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में T20 छपरा प्रीमियम नॉक आउट टूर्नामेंट के तत्वाधान में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें निर्णय लिया गया कि 12 नवंबर से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. इस प्रतियोगिता में आठ टीम भाग लेंगी. प्रतियोगिता की तैयारी में कमिटी जुट गई है. समिति द्वारा इस वर्ष भी सभी टीमों को जर्सी दिया जाएगा.

इस अवसर पर सत्य प्रकाश यादव, संजय कुमार सिंह, पप्पू सिंह, सुरेश कुमार सिंह, राजीव सिंह, कौशल नारायण, निशांत सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: अनुभवी तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक नवंबर को अपने घरेलू मैदान पर फिरोजशाह कोटला पर होने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नेहरा ने मुख्य कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली को अपने इस फैसले के बारे में बता दिया है. मोहम्मद अजहरूद्दीन के नेतृत्व में 1999 में भारत की ओर से पदार्पण करने वाले नेहरा ने 17 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट मैचों में 44, वनडे में 157 वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 34 विकेट चटकाए.

0Shares

Chhapra: आगामी 10-14 नवंबर को तेलांगना के वारांगल मे आयोजित नेशनल स्कूली चेस प्रतियोगिता में सारण के 5 खिलाड़ी भाग लेकर जिले का मान बढ़ाएंगे.

विगत दिनों किशनगंज में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण के पांच खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये अपना नाम सुनिश्चित किया.चयनित खिलाड़ियों में अंडर 17 बालिका वर्ग में सुमेधा श्री एवं सुहानी प्रिया अंडर 19 में राजशेखर तथा सौरभ एवं अंडर 14 में आयूष शामिल है.

प्रतियोगिता के लिए चयन को लेकर सारण के एसपी हरकिशोर राय, सीपीएस के निदेशक हरेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प एवं संघ के सह सचिव सह स्टेट ऑरबीटर यशपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

0Shares

New Delhi: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.4 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 118 रन बनाए थे.

बारिश की वजह से डकवर्थ लुईस नियम से मैच को घटाकर छह ओवर का कर दिया गया था. भारत को जीत के लिए 48 रन का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने छठे ओवर में आसानी से हासिल कर लिया.

भारतीय पारी में शिखर धवन ने 15, कप्तान कोहली ने 22 रन बनाए. भारत को सिर्फ एक विकेट का नुकसान हुआ. रोहित शर्मा ने सात गेंदों पर 11 रन बनाए और वार्नर की गेंद का शिकार हुए.

0Shares

Chhapra: रामानंद सिंह अंतर विद्यालय क्रिकेट अंडर-14 प्रतियोगिता का खिताब छपरा सेंट्रल स्कूल ने अपने नाम कर लिया है. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में खेले गये फाइनल मुकाबले में CCS ने CPS को 5 विकेट से हरा दिया. पहले खेलते हुए सेंट्रल पब्लिक स्कूल की टीम निर्धारित ओवेरों में 105 रन ही बना सकी.

106 रनों का पीछा करते हुए 5 विकेट खोकर लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया. जिसके बाद आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने विजेता टीम को ट्राफी देकर समान्नित किया. इस अवसर पर विभूति नारायण शर्मा, डॉ अलोक रंजन, अध्यक्ष संजीव कुमार, सचिव सुनील कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares

New Delhi: भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम ने फीफा विश्वकप में बेहतरीन प्रदर्शन किया, हालांकि यह मैच अमेरिका ने 3-0 से जीता. लेकिन भारत ने अपने प्रदर्शन से पूरे विश्व के करोड़ों फुटबॉल प्रेमियों का दिल जीत लिया।.
भारतीय टीम ने इस मैच में अपने से कहीं मजबूत अमेरिकी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया.

इस मैच में दोनों ही टीमों ने जोरदार शुरूआत की. खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर लग ही नहीं रहा था कि यह टीम अपना पहला विश्व कप खेल रही है. हालांकी अमेरिकी टीम कहीं ज्यादा आक्रामक रही.

मुकाबले के 15वें मिनट में अमेरिका गोल करने के काफी करीब पहुंच गया था. जेयलिन लिंडसे ने बेहतरीन किक मारी, लेकिन गोलकीपर धीरज सिंह ने शानदार बचाव कर अमेरिका का प्रयास असफल कर दिया. अमेरिकी टीम ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और 19वें मिनट में टीम वीह ने एक शानदार मूव बनाकर गोल करने का प्रयास किया, लेकिन राहुल कनोली ने वीह का प्रयास असफल कर दिया.

इसके बाद भारतीय टीम ने भी पलटवार किया और गोल करने के काफी करीब भी पहुंची, लेकिन अंतिम समय में टीम के फॉरवर्ड चूक जाते थे, कभी गेंद उनसे छूट जाती तो कभी उनका शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल जाता.

मैच के 30वें मिनट में अमेरिका को पेनल्टी मिला और कप्तान जोश सार्जेंट ने गोल करने में कोई गलती नहीं की. हॉफ समय की समाप्ती पर अमेरिका 1-0 से आगे रहा. दूसरे हॉफ के सातवें और मैच के 52वें मिनट में क्रिस डर्किन ने गोल कर अमेरिका को 2-0 से आगे कर दिया.

इस गोल के 2 मिनट बाद ही मैच के 54वें मिनट में भारतीय टीम गोल करने के काफी करीब थी, लेकिन कोमल थलाल का शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया.

मैच के 82वें मिनट में भारतीय टीम ने फिर प्रयास किया, लेकिन गेंद गोल पोस्ट पर लगकर निकल गई. इसके तुरंत बाद ही 83वें मिनट में कार्लटन एंड्रयू ने गोल कर अमेरिका की बढ़त 3-0 कर दी. मैच की समाप्ती पर यही स्कोर रहा और भारतीय टीम विश्व कप का अपना पहला मैच 3-0 से हार गई.

0Shares

भारतीय अंडर-17  फुटबॉल विश्व कप टीम के कप्तान अमरजीत सिंह ने फीफा विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले पहले मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि किसी भी खेल के विश्व कप में खेलना हर खिलाड़ियों का सपना होता है और कल हमारा सपना पूरा होने जा रहा है.

उन्होंने कहा कि हम कल के मैच में खेलेंगे और अच्छा खेलेंगे. मैच के परिणाम से हमे कोई फर्क नही पड़ता. हम विश्व कप में अपनी मेजबानी में पहली बार खेल रहे हैं, इसलिए हमें घरेलू दर्शकों के समर्थन की बहुत जरूरत है. आशा करता हूं हमे यह समर्थन जरूर मिलेगा.

उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलना अपने आप मे बहुत गर्व की बात है और हम कोशिश करेंगे कि देश वासियों को गौरवान्वित करे.
वहीं, टीम के मुख्य कोच, अमेरिका के खिलाफ कल के मैच को लेकर कहा कि अमेरिकी टीम हमसे काफी मजबूत है. लेकिन हमारी टीम भी उन्हें कठिन चुनौती देने के लिये तैयार है. हम आखिरी मिनट तक मुकाबला करेंगे.

 

0Shares