दाउदपुर: स्थानीय महंत मेथी भगत उच्च विद्यालय मानसर में विद्यालय का स्थापना दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर सिंह ने कहा कि विद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा हर संभव मदद किया जा रहा है जिससे छात्रों का मनोबल ऊंचा हो सकें. उन्होंने नव वर्ष पर छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की.

वही सारण जिला माध्यमिक संघ के सचिव राजाजी राजेश ने कहा कि विद्यालय के स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन के लिए विद्यालय के शिक्षकों और कर्मियों का साधुवाद.

इसके अलावे प्राथमिक शिक्षक संघ के सुरेंद्र सिंह ने विद्यालय के शिक्षकों को धन्यवाद दिया तथा खेल शिक्षक पंकज कश्यप के उज्जवल भविष्य की कामना की.

स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यालय में गोल्ड कप कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बिहार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने किया.

इस प्रतियोगिता में जिले की टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में नरांव ने उच्च विद्यालय मानसर कुमना को 28-20 से पराजित कर गोल्ड कप प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया.

कार्यक्रम में विद्यालय के सलोनी कुमारी तथा विक्की कुमार सिंह को विद्यालय रत्न से सम्मानित किया गया. विद्यालय के 7 छात्र छात्राओं को विद्यालय पद्मभूषण, विद्यालय पद्मश्री से सम्मानित किया गया.

सभी विद्यार्थियों को सम्मान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया. इस अवसर पर कबड्डी की राष्ट्रीय खिलाड़ी नेहा कुमारी को खेल शिक्षक पंकज कश्यप के द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया.

आयोजन में सचिव बिहार वॉलीबॉल संघ के सचिव प्रमोद कुमार सिंह, रमेश सिंह, सभापति बैठा, निर्मल ठाकुर, यशपाल सिंह, राकेश सिंह, पंकज चौहान, सुशील सिंह, सरपंच कमलेश्वर सिंह, सुरेंद्र नारायण सिंह, शिक्षक विनय पासवान मौजूद थे.

मंच का संचालन खेल शिक्षक पंकज कश्यप के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष काली प्रसाद ने किया.

0Shares

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान क्रिकेट सीरीज को लेकर काफी समय से जारी उहापोह की स्थिति के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने साफ कर दिया है कि फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच किसी तरह की सीरीज नहीं खेली जाएगी. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को संकेत दिया कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार से आतंकवाद और गोलीबारी बंद नहीं कर देता, तब तक उसके साथ किसी भी द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की संभावना नहीं है.

बैठक में सुषमा ने यह भी कहा कि उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त से मुलाकात की थी. उन्होंने प्रस्ताव किया था कि दोनों देशों को 70 साल से अधिक आयु के बंदियों अथवा महिलाओं या अस्थिर दिमाग वाले लोगों को संबंधों के मानवतावादी पहलू के अनुरूप छोड़ रिहा कर देना चाहिए.

बता दें कि सुषमा ने यह बात विदेश मंत्राालय संबंधित संसद की सलाहकार समिति से एक बैठक के दौरान कही.  बैठक में विदेश राज्यमंत्री एम जे अकबर एवं विदेश सचिव एस जयशंकर भी मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आज से शुरू हो रहे हैं 37वें नेशनल जूनियर ताइक्वांडो चैंपियनशिप में बिहार के 18 खिलाड़ि अपना जलवा बिखेरेंगे. जिसमें छपरा के दो खिलाड़ी भी शामिल हैं.


छपरा के नेहाल कुमार 51 किलो भार वर्ग में, वही संतोष कुमार 81 किलोग्राम भार वर्ग मुकाबले में बिहार के लिए खेलेंगे. मंगलवार की रात ये सभी खिलाड़ी बिहार टीम के कोच मुन्ना कुमार व टीम के अन्य सभी सदस्यों के साथ बिलासपुर रवाना हो गए. यह जूनियर चैंपियन आज से शुरू होकर 31 दिसंबर को समाप्त होगा.

नेहाल और संतोष ने पिछले महीने गोपालगंज में आयोजित हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड जीता था. जिसके बाद इनका चयन बिहार की टीम में हुआ था.

0Shares

Chhapra/Jalalpur: सारण जिला पत्रकार एकादश और जलालपुर शिक्षक एकादश के बीच जलालपुर उच्च विद्यालय के मैदान में रविवार को फ्रेंडली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया.

मैच का उद्घाटन जलालपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश भूषण, सीओ इन्द्रवंश राय, एमके सिंह, थानाध्यक्ष हृदयानंद सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि खेल समाज मे समरसता स्थापित करता है. उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास में खेल का योगदान बहुमूल्य है ऐसे आयोजन सभी जगह होने चाहिये.

पहले खेलते हुए शिक्षक ग्यारह की टीम ने निर्धारत 20 ओवर में 8 विकेट पर 151 रन बनाए. पत्रकार संघ की ओर से मुकेश कुमार सोनू, जाकिर अली, उमेश कुमार, मनीष कुमार, अजय कुमार ने विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पत्रकार संघ की टीम ने पहले ही ओवर में राजेश पांडेय के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया. शिक्षक एकादश के बेहतरीन गेंदबाजी से पत्रकार संघ के 19 रन के योग पर ही चार 4 विकेट गिर गए. जिसके बाद कप्तान मुकेश कुमार और किशोर कुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए पत्रकार संघ की जीत को सुनिश्चित कर दी.

कप्तान मुकेश ने अर्धशतक जड़ते हुए 76 रन बनाये. मैच में अंपायर की भूमिका डॉ विद्याभूषण श्रीवास्तव ने निभाया.

बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित की इनामी धनराशि

मैच में पत्रकार संघ की टीम के सोनू यादव और किशोर कुमार ने 13 गगनचुम्बी छक्के लगाये जिसके फलस्वरूप प्राप्त 1300 रुपये की धनराशि को बीमार पत्रकार साथी के इलाज हेतु समर्पित कर दिया. मैन ऑफ द मैच सोनू यादव को मिला.

इस अवसर पर जाकिर अली, राजेश पांडेय, किशोर कुमार, मुकेश सिन्हा, डॉ सुनील प्रसाद, सुरभित दत्त, अमन कुमार, अजय कुमार, उमेश कुमार, टुन्ना सिंह, अखिलेश्वर पांडेय, विजय कुमार आदि पत्रकार उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता भागलपुर में 16 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक आयोजित की गई। जिसमें सारण जिला बॉक्सिंग संघ ने अपने पांच खिलाड़ियों को यूथ एवं सब जूनियर खिलाड़ियों को भाग लेने हेतु भेजा था। जिसमे सारण के चार खिलाड़ियों में से दो गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीतकर परचम लहराया। सब जूनियर में राहुल कुमार को गोल्ड यूथ में मनीषा कुमारी को गोल्ड मिला। वही कमल कुमारी एवं अजय राज को सिल्वर मेडल मिला।

टीम के कोच शुभम सिंह और मैनेजर अमन कुमार के साथ साथ खिलाड़ियों की उपलब्धि पर संघ के सचिव संतोष कुमार सिंह ने बधाई दी है। होने वाले नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में सारण के राहुल कुमार मनीषा कुमारी एवं कमल कुमारी भाग लेंगी। उक्त जानकारी सभापति बैठा ने दी।

0Shares

दरियापुर: प्रखंड क्षेत्र के दरिहारा उच्च विद्यालय क्रिकेट मैदान पर आयोजित दरिया बाबा प्रिमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गोपालगंज बनाम परसौना के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए आईटीआई संचालक धर्मेन्द्र कुमार सिंह, भाजपा कार्य समिति के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन के दौरान समाजिक कार्यकर्ता धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने बताया की खेल हमारे मानसिक और शारीरिक विकास का सबसे उतम साधन हैं तथा खेल हर परेशानी परिस्थियों को संभालने तथा मित्रता की भावना को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाता हैं.

वही राकेश कुमार सिंह ने बताया की खेल हमारे दिमाग में ताकत और ताजगी का संचार करता हैं तथा शारीरिक विकास के साथ साथ चरित्र निर्माण में भी मदद करता हैं. साथ ही एसआर सेन्ट्रल स्कूल के संचालक गोलोक बिहरी शरण सिंह तथा दरिहारा पैक्स अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की अपील किया.

साथ ही टस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोपालगंज की टीम ने बीस ओवरों के मैच में पूरी विकेट खोकर 104 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में उतरी परसौना की टीम ने दो विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया.

परसौना टीम के तरफ से उद्घाटन मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सुनिल कुमार को मैन ऑफ दी मैच का खिताब देकर सम्मानित किया गया.

वही विजेता टीम के कप्तान अरूण कुमार यादव ने जीत का श्रेय अपने टीम के सभी खिलाड़ियों को दिया.

इस मौके पर धनेश जी, अमरेश कुमार सिह, रंधीर कुमार सिंह, सोनू सिह, चंदन कुमार सिंह, चुनमुन कुमार सिंह, सिटु कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, सरोज कुमार, संजय राय, सुरज कुमार आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जवाहरलाल नेहरु इनडोर स्टेडियम में आयोजित 7वीं बिहार राज्य सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वुशू प्रतियोगिता में सारण के तीन बच्चे बच्चियों ने रजत पदक अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में 18 जिलों से लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक मुज़फ़्फ़रपुर की टीम ने अपने नाम किया. सभी विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया. सारण की सुप्रिया, ईशा और राहुल को इस प्रतियोगिता में रजत पदक से संतोष करना पड़ा.

सारण टीम के सचिव व कोच विनय पंडित ने अगले प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के और अच्छे प्रदर्शन करने की बात कही है.

0Shares

Chhapra: 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय वुशू अंडर-17-19 बालक प्रतियोगिता के लिए बिहार की टीम जम्मू के लिए रवाना हुई. कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य विद्यालय वुशू अंडर-17-19 बालक वर्ग के लिए 15 बालकों को चयनित किया.

जो आगामी 19 से 23 दिसंबर को जम्मू में आयोजित 63वीं राष्ट्रीय विद्यालय वुशू बालक प्रतियोगिता में भाग लेंगे. अंडर 17 टीम में 7 खिलाड़ी है जिनके कोच अनूप कुमार सिन्हा है. वहीं अंडर 19 में टीम 8 खिलाड़ी है जिनके कोच चंदन कुमार है. 15 चयनित खिलाड़ियों में 2 सारण के लाल है. अनोज कुमार और गोपी कुमार का चयन अंडर 19 के लिए हुए है.

सारण जिला वुशू संघ के सचिव विनय पंडित और कोच वरुण कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दी है.

0Shares

छपरा: ज़िले के गोपालपुर में सारण ज़िला बॉक्सिंग ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. ट्रायल में चुने गए खिलाड़ियों को भागलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया. जो 16 दिसंबर से शुरू होकर 18 दिसंबर को समाप्त होगी.

बालिका वर्ग मनीषा कुमारी-45 kg भार वर्ग, सपना कुमारी गुप्ता- 60kg भार वर्ग, कोमल कुमारी-59kg भार वर्ग. साथ ही साथ बालक वर्ग से अमित कुमार 50kg, रमेश कुमार-59kg, अजय कुमार-51kg, तेज़ कुमार-54kg भार वर्ग के लिए चयनित हुए.

शुक्रवार को ये खिलाड़ी भागलपुर रवाना हो गए. रवाना हुई टीम के लिए पंकज कुमार को कोच नियुक्त किया गया है. साथ ही साथ अमन कुमार टीम मैनेजर की भूमिका में होंगे.

ट्रायल मैच के दौरान सचिव सतीश कुमार, सभापति बैठा, ब्रजेश सिंह, चुन्नू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

0Shares

मशरक: आरा के रमना मैदान में 16 से 18 दिसम्बर तक आयोजित जूनियर बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिये 15 सदस्यीय सारण दल रवाना हुई. मशरक जंक्शन से टीम को वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने झंडी दिखाकर रवाना किया.

युवराज सिंह ने खिलाड़ियों को मार्ग व्यय की नकद राशि देकर शुभकामना देते हुए कहा कि सारण के साथ बिहार का मान आप युवाओं के कंधे पर है.

इस मौके पर प्रशिक्षक सह सचिव सारण जिला हैंडबॉल संजय कुमार सिंह, स्टेशन अधीक्षक दिनेश्वर राय, डॉ मनोज कुमार सिंह, दिनेश सिंह, बाला पठान, सोहन महतो, बैजू सिंह, राष्ट्रिय खिलाड़ी बिटू सिंह, वीरेंद्र राय सहित अन्य थे.

बासुदेव सिंह मेमोरियल बीएड कालेज के क्रीड़ा मैदान में सारण जिला जूनियर बालक हैंडबॉल ट्रायल सह चयन प्रतियोगित से चयनित सारण टीम में कुणाल सिंह( कप्तान ), राहुल कुमार, अंकित कुमार, जयप्रकाश तिवारी, नारायण कुमार, निखिल सिंह, नीतेश कुमार, आकाश कुमार, युवराज सिंह, रीतेश कुमार, आदित्य कुमार सिंह, रवि कुमार, आलोक कुमार, टीम मैनेजर पंकज कुमार एवं तकनीकी अधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, रीतेश सिंह शामिल है.

0Shares

Chhapra: छपरा छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में एस एन वर्मा स्मृति शतरंज बाल महोत्सव का उद्घाटन विधान पार्षद प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव, छपरा नगर निगम के उप महापौर आमितंजली सोनी, लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई के उपजिलापाल डॉ एस के पांडे एवं बिहार शतरंज संघ के सचिव अरविंद कुमार सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर विधान पार्षद वीरेंद्र नारायण यादव ने संबोधित करते हुए शतरंज को जीवन का एक आवश्यक आयाम बताया. बिहार शतरंज संघ के सचिव ने कहा कि छपरा में शतरंज के लिए अपार संभावनाएं हैं. कार्यक्रम की अध्यक्षता सत्येंद्र कुमार शर्मा बर्मन ने की. जबकि स्वागत आयोजन अध्यक्ष सुमन कुमार ने किया. इस अवसर पर शिक्षक नेता दिनेश सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, हरेंद्र प्रसाद सिंह, शोभा सिंह ने सभा को संबोधित किया.

मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा ने किया. जबकि धन्यवाद ज्ञापन यशपाल कुमार सिंह ने किया. प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अरविंद कुमार सिंह, कुमार शुभम, सनी कुमार सिंह, सौरभ भारती, अलका भारती एवं नितेश कुमार प्रतियोगिता संचालन किया. जनसंपर्क पदाधिकारी प्रकाश रंजन एवं अली अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता 17 दिसंबर को होगा. इस प्रतियोगिता में लगभग 400 खिलाड़ी भाग ले रहे. इस अवसर पर उपाध्यक्ष विक्की आनंद, आदित्य अग्रवाल, कुंवर जायसवाल, विकास समर आनंद, रणवीर इत्यादि मौजूद थे.

0Shares

छपरा: 49 वी सीनियर बिहार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जहानाबाद में किया जा रहा है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्णायकों द्वारा सारण जिला टीम के खिलाड़ियों का चयन किया गया.

जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन जहानाबाद में आगामी 16-17 दिसम्बर को आयोजित किया जा रहा है. जिसमे भाग लेने के लिए सारण टीम का चयन किया गया. चयन समिति अंतिम रूप से प्रियांशु कुमार, राज सागर, आकाश कुमार, सूरज कुमार, अमन कुमार, अभिषेक कुमार, निखिल कुमार, राहुल कुमार, रजनीश कुमार सिंह, देवेश राज, समरार सिंह, मोहमद अनवर शामिल है. चय समिति में देवेश चंद्र राय शामिल थे। इस मौक़े पर सभापति बैठा, कोच विजय कुमार सिंह उपस्थित थे.

0Shares