नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है,जबकि भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में चेतन साकरिया, नितीश राणा, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ समेत कई नए चेहरों को शामिल किया गया है।

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम तीन एकदिवसीय और इतने ही टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। दौरे की शुरुआत एकदिनी श्रृंखला से होगी,जिसके मैच 13,16 और 18 जुलाई को कोलंबो में खेले जाएंगे। इसके बाद 21,23 और 25 जुलाई को तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: दिलीप कुमार अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, शायरा बानो ने जताया सभी का आभार

बता दें कि यह पहली बार है जब दो अलग-अलग भारतीय टीमें दो विदेशी दौरों पर गई हैं। विराट कोहली के नेतृत्व में एक टीम इंग्लैंड में है,जहां उसे 18 जून से शुरू हो रहे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है और फिर उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है।

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है:-

शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, के गौतम, कुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण के 566 नए मरीज, रिकवरी प्रतिशत 97.79

 

0Shares

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के शेष बचे सीजन का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात में सितंबर-अक्टूबर में किया जाएगा। शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एक विशेष आम सभा की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

बीसीसीआई ने पुरुषों के टी 20 विश्व कप की मेजबानी के लिए आईसीसी से उचित समय विस्तार की मांग करने का भी फैसला किया, जो मूल रूप से अक्टूबर के मध्य और 14 नवंबर के बीच भारत में होने वाला है।

शनिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बीसीसीआई ने कहा,”भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को भारत में मानसून के मौसम को देखते हुए इस साल सितंबर-अक्टूबर के महीनों में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में वीवो इंडियन प्रीमियर लीग 2021 सीज़न के शेष मैचों को पूरा करने का फैसला किया है।” 

बता दें कि शेष आईपीएल के लिए सीमित विंडो में बीसीसीआई के सामने कई बाधाएं हैं। सबसे पहले, इंग्लैंड में भारत की पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला 14 सितंबर को मैनचेस्टर में समाप्त होने वाली है। उसके एक हफ्ते के भीतर इंग्लैंड को बांग्लादेश की यात्रा करनी है और उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला अक्टूबर के मध्य तक चलने की उम्मीद है। आईपीएल में शामिल इंग्लैंड के एक दर्जन से अधिक खिलाड़ियों की अनुपलब्धता भी कई फ्रैंचाइजी को चिंतित कर देगा। 

बीसीसीआई के सामने दूसरी प्रमुख चुनौती कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) है, जिसने शुक्रवार को खिलाड़ियों के मसौदे की घोषणा करते हुए दोहराया कि 2021 संस्करण 28 अगस्त से 19 सितंबर के बीच आयोजित किया जाएगा। कई शीर्ष कैरेबियाई खिलाड़ी और कई अन्य बड़े नाम वाले विदेशी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ सीपीएल में शामिल हैं। 

हालांकि बीसीसीआई ने सीपीएल के साथ बातचीत शुरू की है और उन्हें अपने कार्यक्रम में बदलाव करने के लिए मनाने की कोशिश की है। वेस्टइंडीज का अंतरराष्ट्रीय घरेलू सत्र दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ श्रृंखलाओं से भरा हुआ है। सीपीएल शुरू होने के चार दिन पहले 24 अगस्त को उनका घरेलू सत्र समाप्त होने वाला है। 

गौरतलब है कि जिस समय आईपीएल को निलंबित किया गया था, उस समय चार प्लेऑफ सहित 31 मैच खेले जाने बाकी थे। बीसीसीआई ने चार टीमों में कोविड -19 सकारात्मक मामलों की बढ़ती संख्या के कारण आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला किया था। 

 

0Shares

दुबई: भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), और जैस्मीन (57 किग्रा) को एएसबीएस एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

तीनों ही मुक्केबाजों को अपने सेमीफाइनल मुकाबलों में कजाख मुक्केबाजों रिम्मा वोलोसेंको, अलुआ बाल्किबेकोवा और व्लादिस्लावा कुख्ता के खिलाफ 5-0 से हार का।सामना करना पड़ा।

इस बीच, दो बार की युवा विश्व चैंपियन साक्षी ने जीत की लय को बरकरार रखते हुए 2016 की विश्व चैंपियन कजाकिस्तान की दीना झोलामन को 54 किग्रा वर्ग के अंतिम-4 में 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया,जहां स्वर्ण पदक मुकाबले में उनका सामना उज़्बेक की मुक्केबाज सितोरा शोगदारोवा से होगा।
वहीं, दिग्गज भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम ने भी महिलाओं के 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में लुत्सैखान अल्तांतसेटसेग को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल में मैरी कॉम का सामना कजाकिस्तान की दो बार की विश्व चैम्पियन नाजिम कायजैबाय से होगा।
 इस प्रतियोगिता में भारतीय मुक्केबाज अब तक 15 पदक सुरक्षित कर चुके हैं,जो उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले भारतीय दल ने बैंकाक में 2019 संस्करण में 13 पदक (दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदक) जीते थे और तीसरे स्थान पर रहे थे।
इस प्रतियोगिता में भारत, उज्बेकिस्तान, फिलीपींस और कजाकिस्तान जैसे मजबूत मुक्केबाजी देशों सहित 17 देशों के 150 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया है।
महिला वर्ग में प्रत्येक श्रेणी में पदक हासिल करने के बाद, आज रात लालबुत्साईही (64 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), पूजा रानी (75 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और अनुपमा (+81 किग्रा) सहित 5 और भारतीय मुक्केबाज अपना-अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे।
 गत चैंपियन अमित पंघाल (52 किग्रा), शिव थापा (64 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), वरिंदर सिंह (60 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) शुक्रवार को अंतिम-4 चरण में प्रतिस्पर्धा करते नजर आएंगे।
0Shares

नई दिल्ली: उत्तर रेलवे ने हत्या मामले में गिरफ्तार ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक (जेएजी) पद से निलंबित कर दिया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सुशील कुमार के खिलाफ एक आपराधिक मामले में जांच चल रही है। सुशील को 23 मई को 48 घंटे से अधिक की अवधि के लिए पुलिस हिरासत में रखा गया था।

बयान के अनुसार, ऐसे में सुशील कुमार को (डी एंड ए) नियम, 1968 के नियम 5 (2) के अनुसार हिरासत की तारीख यानी 23 मई से निलंबित माना जाता है और यह निलंबन अगले आदेश तक मान्य होगा।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के आरोप में सुशील कुमार और अजय को मुंडका इलाके से गिरफ्तार किया था। दोनों पर क्रमश: एक लाख और 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।

 

0Shares

नई दिल्ली: खेल मंत्रालय ने मंगलवार को सात राज्यों को कुल 143 खेलो इंडिया केंद्र समर्पित किए, जिनका कुल बजट लगभग 14.30 करोड़ रुपये है। इन केंद्रों को एक-एक खेल अनुशासन सौंपा जाएगा।

जिन राज्यों में केन्द्र सौंपे गए हैं,उनमें महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं।
महाराष्ट्र को 3.60 करोड़ रुपये के बजट के साथ 30 जिलों में 36 खेलो इंडिया केन्द्र मिले हैं। मिजोरम को कोलासिब जिले में 20 लाख रुपये के बजट के साथ 2 खेलो इंडिया केंद्र मिले हैं। वहीं,अरुणाचल प्रदेश के 26 जिलों में 4.12 करोड़ रुपये के बजट के साथ 52 खेलो इंडिया केंद्र मिले हैं। मध्य प्रदेश को 40 लाख रुपये के बजट के साथ 4 खेलो इंडिया केंद्र, कर्नाटक को 3.10 करोड़ रुपये के साथ 31, मणिपुर को 1.60 करोड़ रुपये के बजट के साथ 16 और गोवा को 20 लाख रुपये के बजट के साथ 2 खेलो इंडिया केंद्र मिले हैं।

बता दें कि देश भर में जमीनी स्तर के खेल बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी में खेल मंत्रालय द्वारा खेलो इंडिया केंद्र शुरू किए गए हैं।

केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने इस अवसर पर कहा, “2028 ओलंपिक में भारत को शीर्ष 10 देशों में से एक बनाने का हमारा प्रयास है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हमें बड़ी संख्या में कम उम्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने और उनका पोषण करने की आवश्यकता है।जिला स्तर के खेलो इंडिया केंद्रों में अच्छे कोच और उपकरण सुविधाओं की उपलब्धता के साथ, मुझे विश्वास है कि हम सही खेल के लिए, सही समय पर सही बच्चों को ढूंढ पाएंगे।”

खेल मंत्रालय ने जून 2020 में देश के प्रत्येक जिले में कम से कम एक खेलो इंडिया केंद्र के साथ 4 साल की अवधि में 1,000 नए खेलो इंडिया केंद्र खोलने की योजना बनाई थी। जबकि इससे पहले कई राज्यों में 217 खेलो इंडिया केंद्र खोले गए थे, यह निर्णय लिया गया था कि उत्तर-पूर्वी राज्यों, जम्मू और कश्मीर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, लक्षद्वीप और लद्दाख के जिलों में प्रति जिले में 2 खेलो इंडिया केंद्र होंगे।

0Shares

नई दिल्ली। छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात सागर धनकड़ पहलवान की हत्या में शामिल होने के आरोपी सुशील पहलवान पुलिस से आंखमिचौली खेलने के बाद आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उसके साथी अजय को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पंजाब के भटिंडा के पास से उसे गिरफ्तार और देर रात इंस्पेक्टर विवेक दहिया की टीम दोनों को दिल्ली लेकर आई। सुशील कुमार की गिरफ्तारी पर एक और अजय की गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम रखा गया था।
सुशील कुमार को पूछताछ के लिए लोधी रोड स्थित दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दफ्तर में रखा गया है। सुशील से पूछताछ करने के बाद उसके बाकी फरार साथी और कोच को भी पकड़ने में मदद मिलेगी जो सागर पहलवान की हत्या और सुशील को पुलिस की गिरफ्तारी से  बचा रहे थे।
ज्ञात हो कि सुशील को पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस की एक दर्जन से ज्यादा पुलिस टीमें लगी हुई थी। सुशील की आखिरी बार लोकेशेन भटिंडा में मिली थी। दिल्ली पुलिस के दो इंस्पेक्टर समेत 17 पुलिसकर्मियों ने उस जगह की घेराबंदी भी की थी लेकिन सुशील नहीं मिला था। असल में उसका एक फ़ोन नंबर मिला था, जिससे उसने अपने परिवार से सम्पर्क किया था। ये फोन नंबर बीट रोड भटिंडा में रहने वाले सुप्रीत  सिंह के नाम था। जिसने पूछताछ में बताया कि उसके मामा के बेटे अमन ने सुशील को दिया था। अमन पुलिस को अपने घर से फरार मिला था।
दूसरी तरफ सुशील की मानें तो  उसने  छत्रसाल स्टेडियम में जिस अवैध पिस्तौल से गोली चलाई थी, उसे झज्जर हरियाणा से एक बदमाश से लिया था। उसका असल में मॉडल टाउन स्थित फ्लैट को लेकर विवाद के अलावा भी रोहतक में होने वाले एक इनामी दंगल में हुए विवाद से भी ताल्लुक था। जिसमें भारत के बड़े पहलवान हिस्सा लेते हैं। 
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि सुशील वारदात के बाद अपने सहयोगी के साथ कार में मेरठ से  रुड़की होता हुआ भागा था। जिसके बाद वो 4 बार उत्तराखंड और एकबार रुड़की में रुका था। ज्ञात हो कि सुशील पहलवान का क्रिमिनल मामला पहला नहीं है। इससे पहले भी कई बार उसपर आरोप  लगे। जिसमें हत्या के  प्रयास से लेकर किडनैपिंग और  धमकी देने के मामले हैं। 
चेलों की मदद से बचता रहा
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुशील कुमार को  वारदात के बाद से उसके कई राज्यों के गैंगस्टर साथियों की मदद मिलती रही थी। तभी वह करीब 17 दिन तक पुलिस को चकमा देता रहा था। वह करीब 14 अनजान नंबर से अपने परिवार, वकील और रिश्तेदारों  के सम्पर्क में रह था। यहां तक कि जब उसका फोन ऑन भी था, तब भी वह स्विच ऑन और ऑफ करता रहता था और बीच-बीच में व्हाट्सएप कॉल करता था। उसे अच्छी तरह पता है कि तकनीक का उपयोग कैसे करना है ताकि पकड़ा न जाए। वह इस मामले में काफी प्रोफेशनल है। वह एक फ़ोन नंबर को कुछ ही घंटे के लिए चलाया करता था। वह अधिकतर वाट्सएप कॉलिंग किया करता था। उसे पता था कि व वाट्सअप कॉलिंग में उसकी लोकेशन ट्रैक नहीं हो  पाएगी। 
अधिकारी ने कहा, ‘इसके अलावा सुशील के संबंध कई गैंगस्टरों से हैं, जिन्होंने उसे बचाने में पूरी मदद की थी। यही नहीं सुशील कुमार के प्रशंसकों ने भी पुलिस को चकमा देने में काफी मदद की। असल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार के दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में प्रशंसक हैं। इस क्षेत्र के अधिकांश पहलवान उन्हें गुरु मानते हैं और खुद का उनका चेला. वे उसे बार-बार ठिकाने बदलने में मदद कर रहे  थे। ये कौन कौन थे। इस बारे में सुशील से जरूर पूछताछ में पता लगाने की कोशिश की जाएगी। असल मे  जो फरारी में सुशील की मदद कर रहे  थे। शुरुआत में उसे बहादुरगढ़ से यह सिम कार्ड उपलब्ध करवाए गए थे। यह कार्ड उसे एक रिश्तेदार ने दिए हैं ,जो फिलहाल फरार है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि फरारी में सुशील पहलवान की मदद कर रहे लोगों के खिलाफ भी दिल्ली पुलिस एक्शन लेगी। इनमें उसे शरण देने वाले, गाड़ी मुहैया कराने वाले और सिम कार्ड उपलब्ध करवाने वाले शामिल हैं।  अब ऐसे लोगों की जानकारी इक्ट्ठा कर उनकी भी तलाश पुलिस कर रही है।
तिहाड़ जेल में नीरज बवानिया से हो सकती है पूछताछ!
पुलिस सूत्रों की मानें तो सागर की हत्या वाले दिन सुशील के साथ कितने गैंग के बदमाश थे, इस बारे में  एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तिहाड़ जेल में बंद  गैंगस्टर नीरज बवानिया  के गुर्गों का नाम सामने आया था। जो भी फुटेज मौके पर से मिली थी। उसमें सभी की  पहचान की गई थी। जिसमे से कुछ नीरज बवानिया गैंग के  पता चले थे। असल मे करीब 3 साल से नीरज और उसके  मामा के सम्पर्क सुशील पहले से था। ऐसे में नीरज बवानिया से  पूछताछ करने पर यह पता लगाने की कोशिश जरूर की जाएगी कि  उसको वारदात के बारे में पता था य्या नही।  वारदात से पहले क्या सुशील ने उससे सम्पर्क किया था। अगर उसके गुर्गे हैं तो कुछ उसकव वारदात के बारे में बताया गया था।  या फिर उनके कहने पर उसके गुर्गे सुअबिल की सहायता करने के लिए गए थे। 
विवादित जमीनों को हथियाने में पहलवानों का इस्तेमाल!
ऐसा बताया जा रहा है कि मॉडल टाउन का फ्लैट जो सुशील की पत्नी के नाम था और वह फ्लैट विवादित था, जिसे सुशील ने खरीद लिया था। ऐसा ही आरोप सागर धनकड़ के  परिवार वालों ने भी लगाया है। उनका कहना है कि  उनको शक है कि सुशील विवादित जगहों को खरीद लिया करता था। पहलवानों को सुशील उन जगहों पर रहने के लिए छोड़ दिया करता था। या फिर इन पहलवानों को अपने जानकारों की मदद के लिए भेज दिया करता था। जिनका खर्चा वह या उसके  जानकर उठाया करते थे।  शायद  ऐसा कुछ सागर के साथ भी हुआ होगा। जिसको सागर ने मना कर दिया होगा। जिसके बाद वो विवाद बढ़ता ही चला गया होगा। 
पत्नी पर भी हो सकती है एफआईआर
पुलिस अधिकारियों ने  बताया कि सुशील की पत्नी और भी मॉडल टाउन थाने में एफआईआर दर्ज हो सकती है। असल में जिस फ्लैट को लेकर झगड़ा बताया गया। वो पहले से ही कब्जे को लेकर विवादों में था। जिसकी कीमत वर्तमान में तीन करोड़ रुपये है, लेकिन उसी फ्लैट को सुशील ने करीब एक करोड़  रुपये में उसे खरीदकर उसके कागजात बनवा  लिये थे। ये कागज उसने अपनी पत्नी के नाम से बनवाये थे। जिसमें अब वह अपने पहलवानों को ठहराया करता था। कागजात अगर फर्जी सामने आते हैं तो सुशील की पत्नी के लिए भी मुसीबत बनना तय है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला 30 हज़ार रुपये के किराये को लेकर कम ही था। असल मे जो जानकारी अभीतक मिली है, उसमें सागर की काला जेठड़ी के मामा के लड़के सोनू से करीबी भी है।

 

0Shares

– इन दोस्तों में कुछ के नाम जारी हुए सिमकार्ड तो किसी पर सिमकार्ड मुहैया कराने के आरोप को लेकर चल रही है जांच 
– दिल्ली से फरार होने के बाद उत्तराखंड, हरियाणा के बाद अब पंजाब को बनाया ठिकाना 
नई दिल्ली: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में हुई पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के बाद से फरार चल रहे ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने उसके छह करीबी पहलवान दोस्तों से बात की है। पूछताछ के दायरे में आने वाले पहलवान दोस्तों में जिसके नाम-पते वाले दस्तावेज पर जारी सिमकार्ड के आधार पर सुशील की आखिरी लोकेशन पंजाब के भठिंडा में होने का पता चला था, वह भी शामिल हैं। इसके अलावा भठिंडा के एक अन्य पहलवान और सोनीपत व बहादुरगढ़ के दो-दो पहलवानों समेत पांच अन्य पहलवान भी शामिल हैं। माना जा रहा है कि इसमें से भठिंडा वाले पहलवान की पुलिस गिरफ्तारी भी कर सकती है। 
हालांकि अबतक जांच के मुताबिक अभी उसकी लोकेशन, मददगारों व उसके करीबी नेटवर्क के अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इस तरह से एक-एक कर जानकारी जुटा पुलिस ने अबतक करीब 26 लोगों से पूछताछ की है, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। यह जरूर है कि उसे मदद पहुंचाने के शक के दायरे में आए इनमें से कई लोगों से पुलिस ने एक नहीं बल्कि दो से तीन बार की पूछताछ की है। फिर भी सुशील पहलवान तक पहुंचने में नाकाम रही है।   
5 प्रदेशों में तीन दर्जन जगहों पर छापेमारी
जांच की कड़ी में जुटी पुलिस अबतक उसकी तलाश में दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा व अब पंजाब सहित करीब पांच प्रदेशों में तीन दर्जन जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। उसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की 15 टीमों के अलावा हरियाणा व पंजाब पुलिस भी जुटी हुई है। सुशील की पहले उत्तराखंड जाने की सूचना मिली थी, बाद में हरियाणा के कुछ जगहों पर उसकी लोकेशन मिली थी। इसलिए पुलिस को उसके ठिकानों का पता करके नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। पांच मई से फरार सुशील लगातार पुलिस को चकमा देने की कोशिश कर रहा है। उसने पुलिस को चकमा देने के लिए मोबाइल फोन एक साथी को देकर दिल्ली की तरफ रवाना कर दिया था, ताकि पुलिस उसतक नहीं पहुंच सके। 
लोकेशन की तकनीकी जांच
इसके अलावा अबतक की तफ्तीश में सुशील के जिन भी करीबी लोगों के नाम का पुलिस को पता चल रहा है, उनकी लोकेशन की डिटेल ली जा रही है। वारदात के वक्त किसकी मौजूदगी कहां थी? इसकी तकनीकी डिटेल पुलिस ले रही है। साथ ही जिन-जिन भी लोगों के बारे में जानकारी मिल रही है, उनसभी के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली गई है ताकि यह पता चल सके कि इन लोगों में से कौन से लोग सुशील के संपर्क में हैं। इसके आधार पर पुलिस की छापेमारी जारी है।

 

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा कोरोना से उबर चुके हैं। उनका कोरोना वायरस टेस्ट नकारात्मक आया है और वह क्वारंटीन से बाहर आ गए हैं। मिश्रा आईपीएल 2021 के दौरान कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

अमित ने ट्विटर में स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, “हमारे फ्रंटलाइन कर्मचारी रियल हीरो हैं। इन लोगों के सहयोग के कारण मैं स्वस्थ हो सका। हम लोग आभारी है कि आप लोग इतना बड़ा त्याग कर रहे हैं।”

बता दें कि मिश्रा आईपीएल के दौरान अहमदाबाद में कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनके अलावा टीम के अन्य खिलाड़ी लौट गए थे। अमित मिश्रा के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स प्रसिद्ध कृष्णा, टिम सेफर्ट, वरूण चक्रवर्ती और संदीप वारियर कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। दिल्ली में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम के कुछ सदस्य इस महामारी की चपेट में आए थे,जिसके बाद 04 मई को आईपीएल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।

0Shares

दुबई: न्यूजीलैंड ने विश्व चैंपियन इंग्लैंड को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। हालांकि इंग्लैंड की टीम सोमवार को वार्षिक अपडेट के बाद टी-20 रैंकिंग में शीर्ष पर बनी हुई है।

एकदिनी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के 121 अंक हैं। दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई टीम के 118 अंक हैं। भारतीय टीम115 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। चौथे स्थान पर इंग्लैंड है और उसके भी 115 अंक हैं लेकिन वह दशमलव अंकों में भारत से पीछे रह गई। भारत ने हाल ही में इंग्लैंड को एकदिनी श्रृंखला में मात दी थी।

टी-20 रैंकिंग में इंग्लैंड शीर्ष पर है। इंग्लैंड के 277 अंक हैं तो वहीं दूसरे नंबर पर काबिज भारत के 272 अंक हैं। यहां भी न्यूजीलैंड को फायदा हुआ है। वह पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है उसने ऑस्ट्रेलिया से अपने स्थान की अदला बदली की है। कोविड के बाद भी 80 देशों ने छह टी20 श्रृंखलाएं खेलीं और रैंकिंग में बनी रहीं। पांच देशों ने अपनी रैंकिंग खो दी जिनमे घाना, गाम्बिया, हंगरी, सियारा लियोन और स्वीडन हैं।

गौरतलब है कि हर साल मई महीने की शुरुआत में रेटिंग पीरियड बदलता है। इसलिए सिर्फ बीते तीन साल के परिणामों को देखते हुए ही रैंकिंग दी जाती है। इस रैकिंग में एक मई 2018 तक के परिणाम मान्य नहीं हैं। इसमें 2018-19, 2019-20 के परिणामों को 50 प्रतिशत तवज्जो दी गई है। वहीं मई 2020 के बाद से सभी मैचों के परिणामों को शत प्रतिशत तवज्जो दी गई है।

0Shares

नई दिल्ली: कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने देश मे तबाही मचा के रखी है ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस मदद के लिए आगे आये हैं.

कमिंस ने ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 50 हजार अमेरिकी डॉलर (37 लाख 40 हजार रुपये) सहायता राशि के रूप में दान किया है.

कमिंस ने ट्वीट किया, “भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ वर्षों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कतें पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश में अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी का होना शामिल है. ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार अमेरिका डॉलर ( 37 लाख रुपये 40 हजार) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं और मैं अपने साथी खिलाड़ियों से भी गुजारिश करता हूं कि वे भी मदद के लिए आगे आएं.”

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर ने भारत में तबाही मचा दी है. बीते कुछ दिनों से हर रोज 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण अस्पतालों में बेड की कमी हो गई है. ऑक्सीजन की भी भारी किल्लत है.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं.

इस अवसर पर सुरेश रैना, अजिंक्या रहाणे, क्रुणाल पांड्या और महिला पहलवान साक्षी मलिक ने उन्हें बधाई दी है.

भारत के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया,” महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. क्रिकेट के प्रति आपकी दीवानगी ने हमें इस खेल से प्यार करना सिखाया और हमें जीवन भर के लिए कई यादगार क्षण दिए.”
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उप-कप्तान अजिंक्या रहाणे ने ट्वीट किया,”बहुत कम ही लोग लाखों लोगों की सामूहिक भावनाओं को समझने में सक्षम हैं और आप उनमें से एक हैं सचिन पाजी! आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं और एक नया साल मुबारक हो.”

भारत और मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने तेंदुलकर को बधाई देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन मुबारक हो सचिन सर। आपको एक स्वस्थ और खुशियों भरे जीवन की शुभकामनाएं।”
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया,”जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सर. आपने अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए दुनिया भर के लाखों एथलीटों को प्रेरित किया है.”

तेंदुलकर की पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

बता दें कि सचिन 200 टेस्ट खेलने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 टेस्ट खेले हैं. टेस्ट क्रिकेट में सचिन के नाम 15921 रन हैं. उनके पीछे पोटिंग हैं, जिनके नाम 13378 रन है. सचिन ने 6 एकदिनी विश्वकप खेले हैं.

उनके अलावा सिर्फ पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने छह विश्व कप में भाग लिया है. सचिन के नाम एकदिनी विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. सचिन एकदिवसीय विश्व कप में 2000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं.

उन्होंने 6 विश्व कप में 2278 रन बनाए. उनके अलावा कोई खिलाड़ी 1800 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है. सचिन के नाम सबसे अधिक मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज प्राप्त करने का भी रिकॉर्ड है.

0Shares

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पुष्टि की है कि वह इस साल फ्रेंच ओपन में हिस्सा लेंगे।

फेडरर ने ट्वीट किया,”आप सबको यह बताने में खुशी होगी कि मैं जेनेवा और पेरिस में खेलूंगा। तब तक मैं समय का उपयोग प्रशिक्षण के लिए करूंगा। मैं फिर से स्विट्जरलैंड में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता।”

इस महीने की शुरुआत में, फ्रेंच ओपन आयोजकों ने सूचित किया था कि फ्रांसीसी अधिकारियों और अंतरराष्ट्रीय टेनिस के शासी निकाय के साथ, फ्रेंच टेनिस फेडरेशन ने 2021 रोलैंड-गैरोस टूर्नामेंट को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है, जो अब होगा 24 मई से 13 जून तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि इस वर्ष मार्च में, फेडरर ने टेनिस कोर्ट में अपनी वापसी की थी, और वह कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में निकोलोज बेलाशविली से हार गए थे, जिनकी पिछले साल दो बार दाहिने घुटने की सर्जरी हुई थी।

0Shares