लखनऊ (हि.स.)। पांच बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलियाई टीम को एकदिवसीय विश्वकप के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी हार नसीब हुई है। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी है। इससे पहले 1983 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 118 रन से हराया था।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से मिले 312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। अफ्रीकन तेज गेंदबाजी के आगे पांच बार के विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। कंगारू टीम के छह बल्लेबाज 18 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस लाबुशेन (46) ने थोड़ा संघर्ष दिखाया लेकिन दूसरे छोर से उन्हें खास समर्थन नहीं मिला। हालांकि मिशेल स्टार्क (27) और पैक कमिंस (22) ने थोड़ा साथ देने की कोशिश की लेकिन वह नाकाफी रही। पूरी टीम 41वें ओवर तक पवेलियन में थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ही सबसे बड़ी हार के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया। दक्षिण अफ्रीका के लिए कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। जबकि मार्को जेनसन, केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने दो-दो विकेट लिए। वहीं नगिदी को एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 311 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डि कॉक ने 109 रनों की शानदार पारी खेली। जबकि कप्तान बुवामा ने 35, वानडर डुसैन ने 26, मार्करम ने 56 और क्लासेन ने 29 रन का योगदान दिया। वहीं आखिरी ओवरों में डेविड मिलर और मार्को जेनसन ने क्रमश: 17 और 26 रन की तेजतर्रार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल को दो-दो सफलता मिली। जबकि हैजलवुड, कमिंस और जैम्पा के खाते में एक-एक विकेट रहा।

0Shares

जिला स्तरीय स्कूली खेल कूद 13 से 16 अक्तूबर तक होगी आयोजित

जिला खेल पदाधिकारी के साथ शारीरिक शिक्षको, खेल संघ के सचिव की बैठक में निर्णय।

छपरा: सारण जिला स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर खेल भवन छपरा में सोमवार के दोपहर बाद जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी के अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमे खेल संघों के सचिव, स्कूलों में कार्यरत शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवम सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

बैठक में विभागीय दिशा निर्देश के आलोक में विभिन्न खेलों का आयोजन दशहरा पूजा को ध्यान में रखते हुए 13 अक्तूबर से 16 अक्तूबर तक कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभागीय गाइड लाइन के अनुसार आयोजन समिति का गठन, विभिन्न खेलों के संयोजक एवम तकनीकी पदाधिकारियों के नाम पर सहमति बनी।

जिला खेल पदाधिकरी मो शमीम अंसारी ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 10 से 12 अक्तूबर तक खेल भवन छपरा अवस्थित जिला खेल पदाधिकारी कार्यालय में पंजीयन कराना आवश्यक होगा।

बालक / बालिका अंडर 14, 17 और 19 आयु वर्ग में भाग लेने वाले स्कूल में नामांकित छात्र छात्रा विभाग द्वारा जारी पात्रता फॉर्म पूर्ण रूप से भरकर स्कूल प्रधान से हस्ताक्षर करा अभी वांछित प्रमाण पत्र के साथ पंजीयन के समय जमा करेंगे।

बैठक में जिला शारीरिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के अलावे, सुनील सिंह, यशपाल सिंह, गौरीशंकर, किशोर कुणाल, सूरज कुमार, राकेश कुमार सिंह, पंकज सिंह, मृत्युंजय कुमार, राजेश प्रजापति, सकलदीप सिंह, विनय पंडित, खुर्शीद आलम सहित अन्य उपस्थित थे।

0Shares

राज्य स्कूली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सारण फुटबॉल एवम वॉलीबॉल टीम का हुआ चयन 

Chhapra: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना द्वारा आयोजित बिहार राज्य स्कूली खेल फुटबॉल एवम वॉलीबॉल में भाग लेने वाली सारण टीम का चयन प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हुआ ।

सारण जिला प्रशासन द्वारा आयोजित चयन प्रतियोगिता में बालक अंडर 17 एवम 19 के एक सौ से अधिक स्कूली छात्रों ने हिस्सा लिया। चयन प्रतियोगिता जिला स्कूल एवम राजेंद्र स्टेडियम में संपन्न हुआ।

जिला खेल पदाधिकारी मो शमीम अंसारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर चयन प्रतियोगिता की शुरुआत कराया। दोनो आयु वर्ग में सारण जिला के चयनित प्रतिभागी 67 वी राष्ट्रीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के चयनित होने के लिए 10 एवम 11 अक्तूबर को अपनी किस्मत आजमाएंगे। इस दिन वॉलीबॉल का राज्य चयन प्रतियोगिता आरा (भोजपुर ) में जबकि फुटबॉल का चयन प्रतियोगिता बेतिया पश्चिम चंपारण में है।

जिला खेल पदाधिकारी मो० शमीम अंसारी ने तकनीकी पदाधिकारियों से विमर्श के बाद चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी करते हुए उनके सफल भविष्य की कामना की।

उक्त प्रतियोगिता के सफल संचालन में तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह,किशोर कुणाल, यशपाल सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार , मो0 इरफान, नीलाभ गुंजन, सुनील कुमार सिंह ,सुरज कुमार, सर्वेश कुमार , कुंदन कुमार , खुर्शीद आलम सहित अन्य ने सहयोग किया

चयनित फुटबॉल खिलाड़ियों की सूची

राजन कुमार, संदीप कुमार, मनी सिंह, नितेश कुमार, आर्क कुमार महतो, अंकित कुमार महतो, बिट्टू कुमार प्रसाद, अक्षय कुमार, जितेंद्र प्रसाद ,रितिक कुमार मांझी ,कदीर अंसारी, ओम कुमार मांझी, अंकित कुमार, रोहन कुमार, सुमन कुमार

वॉलीबॉल खिलाड़ियों की सूची

अमित सिंह, पवन कुमार पांडे,आयुष कुमार सिंह, आयुष सिंह, सागर कुमार सिंह, प्रहार चौहान, पुष्पराज, अक्षत कुमार, सचिन कुमार, आशीष कुमार।

0Shares

हांगझू, 7 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला कबड्डी टीम ने शनिवार को हांगझू में 19वें एशियाई खेलों में महिला टीम कबड्डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों ने शनिवार को चीनी ताइपे के खिलाफ 26-25 से जीत हासिल कर महिला टीम कबड्डी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। अपने अभियान के शुरुआती मैच में दोनों टीमों ने 34-34 से टाई खेला था।

एशियाई खेल 2023 में स्वर्ण पदक मैच में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे के खिलाफ 14-9 की बढ़त ले ली। भारतीय रेडरों ने पहले हाफ में छह बोनस अंक हासिल किए।

दूसरे हाफ में चीनी ताइपे ने बढ़त बनाई और 16 अंक हासिल किए, जबकि भारतीय 12 अंक ही हासिल कर पाए. हालांकि, दूसरे हाफ में भारतीय रेडरों ने दो बोनस अंक हासिल किए। लेकिन अंत में, पहले हाफ में अपने शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम ने जीत हासिल की।

इससे पहले गुरुवार को प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने नेपाल को 61-17 से हराकर महिला कबड्डी के फाइनल में जगह बनाई थी.

इस बीच, भारत और इस्लामिक गणराज्य ईरान आज दोपहर 12:30 बजे 19वें एशियाई खेलों में पुरुष कबड्डी फाइनल में आमने-सामने होंगे।

भारत फिलहाल कुल 100 पदकों के साथ पदक तालिका में चौथे स्थान पर है।

0Shares

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बुखार से पीड़ित हैं, जिससे उनका 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे विश्व कप के भारत के शुरुआती मैच में खेलना संदिग्ध है।

गिल बुधवार और गुरुवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए। टीम प्रबंधन उम्मीद कर रहा है कि यह फ्लू से ज्यादा कुछ न हो।

बीसीसीआई के आधिकारिक अपडेट में कहा गया, “मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही बेहतर हो जाएंगे।”

गिल इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन बनाए हैं। वह इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने आखिरी चार एकदिवसीय मैचों में, उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, जिनमें से दो पारियाँ प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थीं।

यदि गिल रविवार के खेल के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं, तो ईशान किशन उनकी जगह ओपनिंग कर सकते हैं। किशन ने इस साल सलामी बल्लेबाज के रूप में पांच एकदिवसीय मैचों में तीन अर्धशतक लगाए हैं, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नंबर 5 से 82 रन की शानदार पारी भी शामिल है।

0Shares

हांगझू, 6 अक्टूबर (हि.स.)। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा (नाबाद 55) के अर्धशतक और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (नाबाद 40) के बेहतरीन पारी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 96 रन बनाए, जवाब में भारत ने मात्र 9.2 ओवर में 1 विकेट पर 97 रन बनाकर नौ विकेट से जीत हासिल की।

97 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर चलते बने। इसके बाद तिलक वर्मा और गायकवाड़ ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और भारतीय टीम को नौ विकेट से जीत दिला दी। तिलक 26 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्कों की बदौलत 55 व गायकवाड़ इतने ही गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

इससे पहले बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन बनाए।

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और बांग्लादेशी टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश के लिए परवेज होसैन इमान ने 23 और जकर अली ने नाबाद 24 रन बनाए, जबकि रकिबुल हसन ने 14 रन बनाए।

भारत की तरफ से साई किशोर ने 3, वॉशिंगटन सुंदर ने 2, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई, शाहबाज अहमद ने 1-1 विकेट लिया।

भारतीय टीम शनिवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगी।

0Shares

हांगझू, 6 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने शुक्रवार को जापान को 5-1 से हराकर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपना नाम किया। एशियाई खेलों में भारत का यह 22वां स्वर्ण पदक था। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दो (32वें और 59वें मिनट), मनप्रीत सिंह (25वें मिनट), अमित रोहिदास (36वें मिनट) और अभिषेक (48वें मिनट) ने 1-1 गोल किया।

इस मैच में दोनों टीमों ने रक्षात्मक शुरुआत की, फलस्वरूप पहला क्वार्टर गोल रहित समाप्त हुआ। मैच का पहला गोल दूसरे क्वार्टर में आया, जब मैच के 25वें मिनट में मनप्रीत सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 1-0 से आगे रही।

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने आक्रामक रूख अपनाया और मैच के 32वें मिनट में भारतीय टीम को पेनल्टीकॉर्नर मिला, जिसे हरमनप्रीत सिंह ने गोल में बदलकर भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी। मैच के 36वें मिनट में अमित रोहिदास ने एक और बेहतरीन मैदानी गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। मैच के 48वें मिनट में हार्दिक सिंह के पास पर अभिषेक ने भारत के लिए चौथा गोल किया।

51वें मिनट में जापान को पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार तनाका सेरेन ने गोल कर जापान का खाता खोला।

मैच खत्म होने से कुछ समय पहले भारत को पेनल्टीकॉर्नर मिला और इस बार हरमनप्रीत सिंह ने मैच का अपना दूसरा और भारत के लिए पांचवां गोल किया और स्कोर 5-1 हो गया, और यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने न केवल स्वर्ण पदक जीता, बल्कि पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया।

इस स्वर्ण के साथ ही भारत ने एशियाई खेलों में अब तक 95 पदक जीत लिये हैं, जिनमें 22 स्वर्ण, 34 रजत और 39 कांस्य पदक शामिल हैं।

0Shares

इसुआपुर में अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल आयोजित, मढ़ौरा अनुमंडल के 7 विद्यालय के टीमों ने लिया भाग

इसुआपुर: प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन के खेल मैदान में गुरुवार को एक दिवसीय अंतर विद्यालय बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में मढ़ौरा अनुमंडल के विभिन्न प्रखंड की सात विद्यालय की टीम ने भाग लिया। उच्च विद्यालय महुली चकहन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य द्वारिका नाथ गिरी ने करते हुए आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र देकर किया । जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सारण जिला हैंडबॉल सचिव संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने प्रतिभागियों को मेडल एवम ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिथि ने कहा कि खेल बेहतर स्वास्थ के साथ साथ अनुशासित जीवन शैली एवम रोजगार का बेहतर जरिया बन गया है। सरकार स्पोर्ट्स क्विज, मेडल लाओ नौकरी पाओ के तहत खिलाड़ियों को समृद्ध कर रही है। आवश्यकता है खिलाड़ी अपना अभ्यास एवम प्रतिभागिता निरंतर बनाए रखे।

मौके पर उच्च विद्यालय मशरक के प्लस टू शिक्षक डा मनोज कुमार सिंह, रंजन बाबा, अजय कुमार सिंह सहित अन्य ने संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक विद्यासागर झा ने किया। प्रतियोगिता के रोमांचक फाइनल मुकाबले में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय महुली चकहन उपविजेता हुआ।

तीसरे स्थान की ट्रॉफी बीएसएम ग्लोबल स्कूल मशरक को मिला। रेफरी के रूप में राष्ट्रीय खिलाड़ी राजा कुमार सिंह, आकाश कुमार, रवि कुमार जबकि स्कोरर पुष्पा कुमारी एवम गणेश कुमार रहे।

0Shares

हांगझू, 5 अक्टूबर (हि.स.)। ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति गोपीचंद और परनीत कौर की भारतीय तीरंदाजी कंपाउंड महिला टीम ने गुरुवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता।

ज्योति, अदिति और परनीत की तिकड़ी ने चीनी ताइपे की यी-ह्सुआन चेन, आई-जौ हुआंग और लू-यून वांग को 230-229 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

पहले सेट में चीनी ताइपे ने भारत को कड़ी टक्कर दी और इसे 54-56 से जीत लिया, लेकिन इसके बाद भारत ने पूरे मैच में दबदबा बनाते हुए तीरंदाजी में दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया।

इससे पहले कंपाउंड महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल दौर में, ज्योति सुरेखा के नेतृत्व वाली भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने हांगकांग को 231-220 से हराकर टूर्नामेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।
हालांकि मैच में हांगकांग के हंग टिंग चेंग, युक शेउंग वोंग और यिन यी लुक ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन भारतीय तीरंदाजों ने जीत हासिल करने में कोई गलती नहीं की।

इससे पहले गुरुवार को इवेंट के सेमीफाइनल मैच में ज्योति, अदिति और परनीत ने इंडोनेशिया की रतिह ज़िलिज़ति फधली, सियाहारा खोएरुनिसा और श्री रांती के खिलाफ 233-219 से जीत हासिल की। भारत ने पहले मिनट से ही खेल पर अपना दबदबा बना लिया और पहले सेट में 60 अंक हासिल किये।

इससे पहले बुधवार को, भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम और प्रवीण ओजस देवतले ने 19वें एशियाई खेलों में दक्षिण कोरिया के चैवोन सो और जाहून जू के खिलाफ फाइनल मैच जीतकर तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीता था।

भारत फिलहाल कुल 82 पदकों के साथ चौथे स्थान पर है, जिसमें 19 स्वर्ण, 31 रजत और 32 कांस्य पदक शामिल हैं।

0Shares

पूर्णिया मे साइकिलिंग एसोसिएशन ऑफ़ बिहार की प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने जीता गोल्ड मेडल

जलालपुर: बिहार साइकिलिंग एसोसिएशन द्वारा पूर्णिया में आयोजित 15वीं स्टेट प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी ने 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतकर सारण वासियों को गौरवान्वित किया है.

इस आशय की जानकारी देते हुए सारण साइकिलिंग एसोशिएशन के सचिव व जलालपुर हाई स्कूल के खेल शिक्षक प्रभातेष पांडेय ने बताया कि पूर्णिया में सोमवार को संपन्न प्रतियोगिता में सारण की मंजू कुमारी पिता हरेंद्र सिंह ग्राम धोबवल काकन टोला को 20 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ. वही उसे मास स्टार्ट प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल मिला है.

उन्होंने बताया कि साइकिल के अभाव में मास स्टार्ट प्रतियोगिता में उसे ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा.

बताते चलें कि मंजू कुमारी साइकिलिंग के नेशनल में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुहानी की बड़ी बहन है. उन्होंने बताया कि मंजू कुमारी जलालपुर हाई स्कूल के खेल मैदान में अपनी साइक्लिंग करियर की शुरुआत की है. वह सारण साइकिलिंग एसोशिएशन की प्रतियोगिता मे कई बार विजेता रही है.

0Shares

44 वी सारण जिला भारतोलन प्रतियोगिता का हुआ अयोजन

Chhapra: 44 वी सारण जिला भारतोलन प्रतियोगिता का अयोजन एक विवाह भवन में किया गया. जिसका उद्घाटन विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

एमएलसी श्री राय ने कहा कि खेल में खिलाड़ी अपनी बेहतरीन प्रतिभा का प्रदर्शन करें. खेल में हार जीत होती है लेकिन उससे खेल में निखार आता है. प्रतियोगिता में स्थानीय खिलाड़ियों के आलावे गांवों से आए 125 उत्साही प्रतिभागी शामिल हुए.

उन्होंने कहा कि भारोत्तोलन संघ द्वारा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं ने ग्रामीण युवाओं को अपनी प्रतिभा का परिचय दिलाने का मंच प्रदान किया जो काबिले तारीफ है.

इस मौके पर अमरेंद्र सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, अरुण सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, राजेश नाथ प्रसाद, संजीत कुमार उर्फ ननची, ओम प्रकाश गुप्ता, डॉ एच के वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

0Shares

हांगझू, 29 सितंबर (हि.स.)। एशियाई खेलों में शुक्रवार को 17 वर्षीय पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को आठवां स्वर्ण पदक दिलाया, जबकि उनकी हमवतन ईशा ने रजत पदक जीता। इसी के साथ उन्होंने इन खेलों में अपना चौथा पदक जीता।

पलक, जिन्होंने जकार्ता एशियाड के बाद ही शूटिंग शुरू की थी, ने 242.1 के नए एशियाई खेलों के रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पर निशाना साधा और अपने प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।

वहीं, ईशा ने 239.7 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता। यह एशियाई खेलों में उनका चौथा पदक था, इससे पहले उन्होंने दो टीम पदक (10 मीटर एयर पिस्टल में रजत, 25 मीटर पिस्टल में स्वर्ण) और 25 मीटर पिस्टल में व्यक्तिगत रजत पदक जीता था।

इससे पहले, स्वप्निल कुसल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और अखिल श्योराण की पुरुष तिकड़ी ने शुक्रवार को 50 मीटर राइफल पुरुषों की 3पी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था।

1769 अंकों के साथ टीम इंडिया ने गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया, जबकि चीन (1763) और कोरिया गणराज्य (1748) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते।

इससे पहले, ईशा सिंह, पलक और दिव्या सुब्बाराजू की निशानेबाजी तिकड़ी ने निशानेबाजी में देश का अजेय अभियान जारी रखा और शुक्रवार को चल रहे एशियाई खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल पिस्टल टीम फाइनल में रजत पदक हासिल किया।

कुल 1731 अंकों के साथ, भारत स्वर्ण पदक से केवल पांच अंक पीछे रहते हुए रजत पदक हासिल करने में सफल रहा, जिसे चीन ने 1736 अंकों के साथ जीता। चीनी ताइपे ने 1723 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

इससे पहले गुरुवार को सरबजोत सिंह, शिव नरवाल और अर्जुन सिंह चीमा ने यहां हांग्जो एशियाई खेलों में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम में भारत के लिए एक और स्वर्ण पदक जीता।

मैच-अप में सरबजोत सिंह ने वापसी करते हुए व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल के लिए पांचवें स्थान पर क्वालीफाई किया। अर्जुन सिंह चीमा ने 8वें स्थान पर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। शिवा नरवाल 14वें स्थान पर रहकर व्यक्तिगत फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहे, लेकिन भारतीय टीम का संयुक्त स्कोर स्वर्ण के लिए चीन को एक अंक से मात देने के लिए पर्याप्त था।

1734 अंकों के साथ भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता, चीन 1733 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा और वियतनाम ने 1730 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

बता दें कि भारतीय निशानेबाज अब तक एशियाई खेलों में छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीत चुके हैं। वहीं पदक तालिका में भारत 30 पदकों के साथ अब चौथे स्थान पर आ गया है, जिसमें 8 स्वर्ण, 11 रजत और 11 कांस्य पदक शामिल हैं।

0Shares