विशाखापत्तनम, 4 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अपने 200 छक्के पूरे किए।

रसेल ने केवल 19 गेंदों में 215.79 के स्ट्राइक रेट से 41 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 17वें ओवर में मिशेल मार्श की गेंद पर छक्का जड़कर अपना 200वां छक्का पूरा किया।

इससे पहले पिछले हफ्ते शुक्रवार को रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 100 विकेट पूरे किए थे। रसेल ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी।

मैच की बात करें तो इस मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सुनील नरेन (39 गेंद, 85 रन, 7 चौके, 7 छक्के), अंगक्रिस रघुवंशी (27 गेंद, 54 रन, 5 चौके, 3 छक्के), आंद्रे रसेल (19 गेंद, 41 रन, 4 चौके, 3 छक्के) और रिंकू सिंह (8 गेंद, 26 रन, 1 चौका, 3 छक्का) की विस्फोटक पारियों की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट पर 272 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

जवाब में दिल्ली की टीम 17.2 ओवरों में 166 रन पर सिमट गई। दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत (55) और ट्रिस्टन स्टब्स (54) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल सका, 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके।

0Shares

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। आईपीएल 2024 के तीसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया है। केकेआर की इस जीत के हीरो आंद्रे रसेल और हर्षित राणा रहे। रसेल ने जहां तेजतर्रार 64 रन की नाबाद पारी खेली और दो विकेट चटकाए। वहीं तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने तीन महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। रसेल को हरफन मौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

शनिवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 208 रन बनाई। केकेआर की तरफ से आलराउंडर आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा नाबाद 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन ही बना सकी। इस तरह नजदीकी मुकाबले में हैदराबाद को चार रन से मैच गंवाना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 63 रनों की पारी खेली।

0Shares

नई दिल्ली, 21 मार्च (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन की शुरुआत शुक्रवार (22 मार्च) से हो रही है। पहला मैच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) के बीच खेला जाएगा। मैच से एक दिन पहले सीएसके में कप्तानी को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। टीम को पांच बार चैंपियन बनाने वाले एमएस धोनी ने सीएसके की कप्तानी छोड़ दी है। उनकी जगह युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है।

सीएसके की तरफ से गुरुवार को जारी बयान में बताया गया है कि एमएस धोनी ने टाटा आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी है। ऋतुराज 2019 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न हिस्सा हैं और उन्होंने इस दौरान आईपीएल में 52 मैच खेले हैं।

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है, जब एमएस धोनी कप्तान नहीं रहेंगे। इससे पहले आईपीएल 2022 में भी सीएसके मैनेजमेंट ने कप्तानी में बदलाव किया था। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को धोनी की जगह कप्तान बनाया गया था। हालांकि, उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई, जिसकी वजह से उन्होंने बीच सीजन में ही कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद धोनी ने एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। उन्होंने पिछले सीजन (आईपीएल 2023) में टीम को पांचवां खिताब जितवाया था।

0Shares

Chhapra: लोकसभा आम निर्वाचन में अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कोषांग द्वारा अनेक माध्यमों से युवाओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न उच्च माध्यमिक विद्यालयों में इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब का गठन किया गया है। इस क्लब के माध्यम से युवाओं को लोकतंत्र में उनकी सहभागिता हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज स्वीप कोषांग द्वारा राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा में युवा मतदाता एकादश बनाम प्रशासन एकादश प्रदर्शनी क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच से पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने स्टेडियम में वोटर सेल्फी पॉइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री समीर ने युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र में युवाओं की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान से पूर्व जिला में 18-19 वर्ष आयुवर्ग के लगभग 5.5 हजार मतदाता ही निर्वाचक सूची में शामिल थे। पुनरीक्षण अभियान में युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने पर विशेष बल दिया गया, जिसके फलस्वरूप जनवरी -2024 में प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 आयुवर्ग के 34 हजार से अधिक युवाओं का नाम जोड़ा गया है, जिसे और भी बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने भावी मतदाताओं/युवाओं को संबोधित करते हुये कहा कि जो युवा 17 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं परंतु अभी 18 वर्ष के नहीं हुये हैं, वे भी अपना नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के उपरांत जैसे ही वे 18 वर्ष के होंगे, उनका नाम मतदाता सूची में शामिल हो जायेगा।

आज स्टेडियम में भी स्थानीय बीएलओ हेल्प डेस्क पर मौजूद थे। 51 युवाओं ने मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने के लिये फॉर्म 6 जमा किया।
मैच में प्रशासन एकादश के कप्तान जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। प्रशासन एकादश ने तीन विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाये। जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने 80 रन बनाये। जबाब में युवा मतदाता एकादश 185 रन बनाकर आल आउट हो गई। इस प्रकार प्रशासन एकादश ने 32 रनों से जीत दर्ज की।

विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया
इस अवसर पर उपविकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्त्ता शंभु शरण पांडेय, अपर समाहर्त्ता लोकशिकायत संजय कुमार, परिक्ष्यमान सहायक समाहर्त्ता श्रेया श्री, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कुमारी अनुपमा एवं जिला योजना पदाधिकारी भानु प्रकाश सहित अन्य पदाधिकारी एवं युवा खिलाड़ी आदि उपस्थित थे।

0Shares

हॉकी के अंतरर्राष्ट्रीय कोच व द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हरेन्द्र सिंह का

Exclusive Interview

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा इकाई के द्वारा “खेलो भारत” के तत्वाधान में रन फॉर कैंपस मैराथन का आयोजन राजेन्द्र महाविद्यालय के खेल मैदान में किया गया।  मैराथन का शुभारंभ जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रणजीत कुमार, छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, खेलो भारत प्रांत प्रमुख डाॅ. विश्वामित्र पांडे, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे ने झंडा दिखाकर किया।

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने के लिए यह जनजागरण का कार्यक्रम के साथ-साथ खेलो भारत के माध्यम से खेल में रुचि रखने वाले युवक/ युवतियों का एक अच्छा मौका प्रतिभा निखारने का भी है।  अभाविप आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक कैंपस में, नगरों में करते रहेगी।  विद्यार्थी परिषद चलो परिसर की ओर अभियान को आगे बढ़ते हुए अनेक कार्यक्रमों का भी आयोजन करेगी और विद्यार्थियों का कैंपस में उपस्थिति बढ़ाने, कैंपस का महत्व, कैंपस के गुणवत्तायुक्त शिक्षा बनाने का पहल करेगी।

दो वर्ग में आयोजित इस मैराथन में युवक वर्ग में अतुल यादव प्रथम, पिंटू कुमार द्वितीय, गोविंद कुमार तृतीय ने स्थान प्राप्त किया।  युवती वर्ग में जिन्न तमन्ना पहला स्थान, दुसरा स्थान माला कुमारी, तीसरा स्थान राखी कुमारी ने प्राप्त किया।  सभी उत्तम श्रेणी सफल होने वाले विद्यार्थियों को छपरा नगर निगम महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता, राजेंद्र महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.सुशील कुमार श्रीवास्तव, अभाविप जिला प्रमुख डॉ अनुपम कुमार सिंह, खेलो भारत प्रांत प्रमुख डॉ. विश्वामित्र पांडे ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो, मेडल देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक नीरज यादव, नगर मंत्री युवराज रंजन, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, आर्यन सिंह, विनोद राज, सचिन चौरसिया, रोबिन सिंह, राकेश कुमार, अर्पित कुमार, आशीष कुमार, गोविंद यादव, मुन्नू कुमार, दीपक गुप्ता, धनंजय कुमार, शिवम पांडे, मोनु कुमार सिंह, शैलेश कुमार मांझी, मुस्कान, सलोनी, धिरज कुमार, अभिषेक शर्मा आदि सैंकडो़ लोग उपस्थित थे।

0Shares

नई दिल्ली, 28 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को 2023-2024 के लिए खिलाड़ियों की केन्द्रीय अनुबंध सूची जारी कर दी है। विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को केन्द्रीय अनुबंध सूची से बाहर कर दिया गया है। पिछले साल के रिटेनर में अय्यर ग्रेड बी में थे जबकि किशन ग्रेड सी का हिस्सा थे।

बीसीसीआई ने बुधवार को आधिकारिक बयान में कहा, “कृपया ध्यान दें कि सिफारिशों के इस दौर में श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को वार्षिक अनुबंध के लिए नहीं माना गया।”

एलीट ब्रैकेट, ग्रेड ए में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा शामिल हैं।

वहीं ग्रेड ए में रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल शामिल हैं।

नंबर 1 रैंक वाले टी20ई बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ग्रेड बी का हिस्सा हैं और उनके साथ युवा सनसनी यशस्वी जयसवाल भी शामिल हैं, जिन्हें पहली बार बीसीसीआई का केंद्रीय अनुबंध सौंपा गया है।

भारत की टी-20 टीम के सदस्यों जैसे रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई और जितेश शर्मा को ग्रेड सी अनुबंध से सम्मानित किया गया है।

ध्रुव जुरेल और सरफराज खान अगर धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में खेलते हैं तो ग्रेड सी श्रेणी में शामिल हो सकते हैं। ग्रेड सी अनुबंध के मानदंड के अनुसार खिलाड़ियों को निर्दिष्ट अवधि के भीतर कम से कम 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 मैच खेलने होंगे।

वर्तमान में, जुरेल और सरफराज दोनों ने दो-दो टेस्ट मैच खेले हैं और यदि वे आगामी पांचवें टेस्ट में खेलते हैं, तो वे अपने पहले बीसीसीआई अनुबंध प्राप्त करने के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करेंगे।

केन्द्रीय अनुबंध सूची इस प्रकार है-

ग्रेड ए +
रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवीन्द्र जडेजा।
ग्रेड ए
आर अश्विन, मो. शमी, मो. सिराज, केएल राहुल, शुबमन गिल और हार्दिक पंड्या।
ग्रेड बी
सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जयसवाल।
ग्रेड सी
रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार।

चयन समिति द्वारा तेज गेंदबाजी अनुबंध के लिए पांच तेज गेंदबाजों – आकाश दीप, विजयकुमार विशक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा की सिफारिश की गई थी।

0Shares

पहले दो हफ्तों में 21 मैच, 10 शहरों में खेले जाएंगे

शुरुआती दो हफ्तों में दिल्ली कैपिट्ल्स का घरेलू मैदान विजाग होगा

नई दिल्ली, 22 फ़रवरी (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार को टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के पहले दो हफ्तों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। आईपीएल के पहले दो हफ्तों की शुरुआत 22 मार्च से होगी और 7 अप्रैल, 2024 तक चलेगी। इस दौरान, 21 मैच, 10 शहरों में खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम न्यूनतम तीन और अधिकतम पांच मैच खेलेगी।

बीसीसीआई की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 17वें सीज़न की शुरुआत 22 मार्च शुक्रवार को चेन्नई में गत चैंपियन और पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगी। पहले सप्ताहांत में दो डबल हेडर होंगे, जिसकी शुरुआत शनिवार दोपहर को पंजाब किंग्स द्वारा दिल्ली कैपिटल्स की मेजबानी से होगी, इसके बाद शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स सनराइजर्स हैदराबाद की मेजबानी करेगा। रविवार दोपहर (24 मार्च) को लीग जयपुर में स्थानांतरित हो जाएगी, जहां घरेलू टीम राजस्थान रॉयल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। रविवार शाम घरेलू टीम गुजरात टाइटंस की टीम, 2022 चैंपियन और पिछले सीज़न की फाइनलिस्ट पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस के सामने होगी।

विशाखापत्तनम में अपने पहले दो घरेलू मैच खेलने का फैसला करने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले रविवार, 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की मेजबानी करेगी और फिर बुधवार, 3 अप्रैल को उसी स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना करेगी।

पहले की तरह, बीसीसीआई भारत में आगामी लोकसभा चुनावों से संबंधित सभी आवश्यक प्रोटोकॉल और सलाह का पालन करते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर काम करेगा। एक बार 18वीं लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो जाने के बाद, बोर्ड पहले दो सप्ताह के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी मुद्दे की समीक्षा करेगा और उसका समाधान करेगा। इसके बाद, बीसीसीआई मतदान की तारीखों को ध्यान में रखते हुए शेष सत्र के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगा।

0Shares

राजकोट, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट में जारी तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ गए हैं। अश्विन शुक्रवार को पारिवारिक मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट बीच में ही छोड़कर घर लौट गए थे। अब अश्विन वापसी के लिए तैयार हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार को एक बयान में बताया कि बोर्ड को पारिवारिक आपातकाल के कारण संक्षिप्त अनुपस्थिति के बाद टीम में आर. अश्विन की वापसी की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। अश्विन को राजकोट में तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद पारिवारिक आपात स्थिति में भाग लेने के लिए अस्थायी रूप से टीम से हटना पड़ा। आर. अश्विन और टीम प्रबंधन दोनों को यह पुष्टि करते हुए खुशी हो रही है कि वह चौथे दिन एक्शन में वापस आएंगे और मौजूदा टेस्ट मैच में टीम के लिए योगदान देना जारी रखेंगे।

बीसीसीआई ने आगे कहा कि टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों, मीडिया और प्रशंसकों ने परिवार के महत्व को प्राथमिकता के रूप में स्वीकार करते हुए काफी समझ और सहानुभूति दिखाई है। टीम और समर्थक इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान अश्विन के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहे हैं और प्रबंधन मैदान पर उनका वापस स्वागत करते हुए खुश है। इसी के साथ बीसीसीआई ने अश्विन और उनके परिवार से गोपनीयता बरतने का अनुरोध किया है, क्योंकि वे इस चुनौतीपूर्ण समय से गुजर रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को राजकोट टेस्ट के चौथे दिन का खेल जारी है। भारतीय टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीम दूसरी पारी में 4 विकेट पर 396 रन बनाकर खेल रही है। टीम की कुल बढ़त 522 हो गई है।

0Shares

राजकोट, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी है। मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी गई थी। भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह दूसरी पारी 430 रन पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 रन हो गई। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला है।

यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

दूसरी पारी में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंद पर नाबाद 214 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे।

सरफराज और गिल ने खेली अच्छी पारी

दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली। गिल ने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए। गिल के अलावा सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेज पारी खेली। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे।

भारत ने 430 रन पर घोषित की पारी

भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी ने नाबाद 214 रन, सरफराज नाबाद 68 रन, शुभमन गिल 91 रन, कुलदीप यादव 27 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। भारतीय टीम को पहली पारी में मिली 126 रनों की बढ़त के बाद मैच में भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 हो गई। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए

इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा का शतक

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रन और रवींद्र जडेजा 112 रन के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक पदार्पण खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

0Shares

कोलकाता, 17 फ़रवरी (हि.स.)। पूर्व भारतीय और बंगाल क्रिकेटर मनोज तिवारी ने बिहार के खिलाफ चल रहे रणजी ट्रॉफी मैच के बाद क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है।

2004 में बंगाल के लिए पदार्पण करने वाले तिवारी ने 48.56 की औसत से लगभग 10,000 प्रथम श्रेणी रन बनाए हैं, जिसमें 29 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं उन्होंने 42.28 के औसत से 169 लिस्ट ए गेम्स में 5581 रन बनाए हैं।

मनोज तिवारी ने शनिवार को एक्स पर लिखा, “सभी को नमस्कार, तो… संभवतः अपने प्रिय 22 गज की पिच पर यह एक आखिरी समय है! मुझे इसकी हर चीज़ याद आएगी! इतने वर्षों तक मुझे प्रोत्साहित करने और प्यार करने के लिए धन्यवाद। अगर आप सभी कल और परसों मेरे पसंदीदा ईडनगार्डन में बंगाल का उत्साह बढ़ाने आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा। क्रिकेट का एक वफादार सेवक, आपका मनोज तिवारी।”

2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए पदार्पण करने के बाद तिवारी को तीन साल इंतजार करना पड़ा। इसके बाद 2011 और 2012 में उन्हें कुछ अवसर मिले। दिसंबर 2011 में चेन्नई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने अपने 12 मैचों के एकदिवसीय करियर में अपना एकमात्र शतक बनाया। । 2014 में, एक बार फिर बाहर किए जाने और कई चोटों से जूझने के बाद उन्हें बांग्लादेश में एक वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया। उन्होंने अपनी अंतिम श्रृंखला उसी वर्ष जुलाई में जिम्बाब्वे में खेली।

तिवारी आईपीएल में पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स (पूर्व में दिल्ली डेयरडेविल्स) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले।

बंगाल से आने वाले तिवारी ने, घरेलू क्रिकेट में अपने शुरुआती प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया, विशेष रूप से 2006-07 के रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 99.50 की औसत से 796 रन बनाए और साथ ही कई रिकॉर्ड भी तोड़े।

भारत के लिए उनके लंबे समय से प्रतीक्षित पदार्पण की प्रतीक्षा की जा रही थी, लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था। मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ अपने पहले मैच की पूर्व संध्या पर क्षेत्ररक्षण अभ्यास के दौरान तिवारी को कंधे में गंभीर चोट लग गई, जिसके कारण उनके अंतरराष्ट्रीय पदार्पण में देरी हुई, और जब अंततः 2008 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अवसर आया, तो ब्रेट ली जैसे खिलाड़ियों का सामना करना उनके लिए कठिन साबित हुआ।

पिछले कुछ वर्षों में छिटपुट अवसरों के बावजूद, जिसमें 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला वनडे शतक भी शामिल है, तिवारी ने खुद को असंगतता और चोट की समस्या से जूझते हुए पाया। वह राष्ट्रीय टीम में स्थायी स्थान सुरक्षित करने के लिए संघर्ष करते रहे।

हालाँकि, असफलताओं के बावजूद, उन्होंने अपने रास्ते में आए हर अवसर का लाभ उठाया, जिसमें 2012 आईसीसी टी-20 विश्वकप टीम में बुलाया जाना भी शामिल था।

फिर भी, चोटें उन्हें परेशान करती रहीं, जिससे उन्हें लंबी छुट्टी और पुनर्वास की अवधि सहन करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

0Shares

भारत की कुल बढ़त 322 रन की हुई

शुभमन गिल ने भी खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी

राजकोट, 17 फ़रवरी (हि.स.)। यशस्वी जयसवाल के शानदार शतक और शुभमन गिल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत भारत ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 2 विकेट पर 196 रन बना लिये हैं। शुभमन गिल 65 और नाइटवाच मैन कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की कुल बढ़त अब 322 रनों की हो चुकी है।

दूसरी पारी में भारत की शुरुआत खराब रही और 30 के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा 19 रन बनाकर जो रूट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। रोहित ने 19 रन बनाए। इसके बाद गिल और जयसवाल ने दूसरे विकेट के लिए 142 रन जोड़े। इस दौरान यशस्वी ने तेज बल्लेबाजी करते हुए अपना शतक भी पूरा कर लिया। उन्होंने जेम्स एंडरसन के एक ही ओवर में दो चौके और एक छक्का भी जड़ा। हालांकि 172 के कुल स्कोर पर वह 104 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए। इस दौरान उन्होंने 133 गेंदों का सामना किया और 9 चौके 5 छक्के लगाए।

जयसवाल के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए रजत पाटीदार कुछ खास नहीं कर सके और बिना खाता खोले टॉम हर्टले का शिकार बने। इसके बाद कुलदीप और गिल ने सावधानी से खेलते हुए दिन का खेल निकाल लिया। गिल 120 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की बदौलत 65 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं, वहीं कुलदीप यादव 3 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।

इंग्लैंड की तरफ से जो रूट और टॉम हर्टले ने 1-1 विकेट लिया।

इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए, बेन डकेट का शतक

इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त हासिल हुई। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में पूरे किये 500 विकेट, पारिवारिक कारणों से मैच से हटे

वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने क्रॉली को आउट कर अपना 500वां टेस्ट विकेट हासिल किया। था और उन्होंने यह उपलब्धि अपने 98वें मैच में हासिल की। 500 विकेट तक पहुंचने वाले वह सबसे तेज दूसरे गेंदबाज हैं। सूची में मुरलीधरन शीर्ष पर हैं।

बता दें कि इससे पहले आज रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक आपात चिकित्सा के कारण इस मैच से अपना नाम भी वापस ले लिया है।

भारत ने अपनी पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित शर्मा-रवींद्र जडेजा का शतक

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (131) और रवींद्र जडेजा (112) के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए।

रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक और पदार्पण कर रहे खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन (37) जसप्रीत बुमराह (26) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

0Shares