नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। टी-20 विश्वकप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टीम अफगानिस्तान ने रविवार को किंग्सटाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया।

टी20 विश्वकप के 48वें मैच में सुपर-8 का अहम मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 148 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।

राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान जीत की दहलीज तक पहुंचा था लेकिन मैक्सवेल की यादगार पारी ने उससे जीत छीन ली थी। इसबार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को किंग्सटाउन के मैदान पर 21 रनों से हरा दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। बांग्लादेश के खिलाफ 50 रनों से जीत के साथ शनिवार को भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को और मजबूती दी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 146 रन बना सकी।

सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत का इस विश्व कप में यह सर्वोच्च स्कोर है। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा सस्ते में आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने रोहित का विकेट लिया। खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली का बल्ला इस मैच में बोला। विराट ने 24 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। हार्दिक ने उपयोगी पारी खेली लेकिन अर्धशतक से चूक गए। शिवम दुबे ने हार्दिक पांड्या का अच्छा साथ निभाया और 24 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली।

197 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को ओपनर लिट्टन दास और तंजीद हसन ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। लेकिन ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश किया। कप्तान नाजमुल हसन शांतो ने 32 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन विकेट, अर्शदीप व बुमराह को दो-दो विकेट लिए। हार्दिक पांड्या के खाते में भी एक विकेट गया।

भारतीय टीम ने जीत के साथ ग्रुप-1 की अंक तालिका में पहला स्थान हासिल कर लिया है। दो मैचों में लगातार दो जीत के साथ भारत के चार अंक हो गए हैं। भारत को अगला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सोमवार को खेलना है। इस मैच में जीतते ही भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ 47 रनों से जीत के साथ सुपर-8 में अपनी शुरुआत की थी।

0Shares

बारबाडोस, 20 जून (हि.स.)। वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जा रहे टी20 विश्वकप में भारत ने सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला आसानी से जीत लिया है। इस मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 47 रनों से मात दी है। टीम की जीत में मध्यक्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन, खासकर सूर्यकुमार यादव का तेजतर्रार अर्धशतक, रहा..वहीं गेंदबाजों की सधी लाइनलेंथ ने अफगान खिलाड़ियों को मैच में पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया। सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारत की ओर से मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तानी टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम ने पॉवरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए। सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (11 रन), इब्राहिम जादरान (8 रन) और हजरतुल्ला जजाई (2 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। उनके बाद गुलाबदीन नाइब और अजमतुल्लाह ओमरजाई ने तेज गति से रन बनाने की कोशिश की लेकिन उसी चक्कर में दोनों ने अपने विकेट भी गंवाए। नाइब ने 17 और ओमरजाई ने 26 रन बनाए। वहीं नजीबुल्लाह जादरान ने 19 और मोहम्मद नबी ने 14 रन की पारी खेली। जबकि कप्तान राशिद खान सिर्फ दो रन बना सके। इस तरह पूरी टीम 134 रन पर सिमट गई। भारत के लिए जसप्रित बुमराह और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि स्पीनर तिकड़ी ने आपसे में चार विकेट बांटे। कुलदीप यादव ने दो विकेट और अक्षर पटेल-रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।

इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 181 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने फिर जिम्मेदारी वाली लेकिन रफ्तार वाली पारी खेली। सूर्या ने 28 गेंदों में 53 रन बनाए। सूर्या को हार्दिक पांड्या का बेहतरीन साथ मिले, जिन्होंने 24 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। इसके अलावा, विराट कोहली ने 24 और ऋषभ पंत ने 20 रन का योगदान दिया। आखिरी ओवर में अक्षर पटेल (12 रन) के कैमियों की वजह से टीम का स्कोर 181 तक पहुंच सका। अफगान टीम के लिए राशिद खान और फजलाह फारुखी ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। वहीं नवीन उल हक को एक विकेट मिला।

0Shares

नई दिल्ली, 20 जून (हि.स.)। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन का गुरुवार को बेंगलुरु में 52 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्होंने 1996 में दो टेस्ट मैच खेले थे और तीन विकेट लिए थे।

जॉनसन की बेंगलुरु में एक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद मौत हो गई। उनके करीबी लोगों के अनुसार, जॉनसन को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उनका घरेलू करियर 39 प्रथम श्रेणी मैचों तक फैला रहा, जिसमें उन्होंने 125 विकेट लिए। उन्होंने चार बार पांच विकेट और एक बार दस विकेट भी लिए।

जॉनसन सबसे तेज भारतीय गेंदबाजों में से एक थे और घरेलू सर्किट में उनके प्रदर्शन (1995-96 के रणजी ट्रॉफी सत्र के दौरान केरल के खिलाफ 152 रन देकर 10 विकेट) ने उन्हें भारतीय टीम में जगह दिलाई। उन्होंने 1996 में नई दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में अपना टेस्ट डेब्यू किया। ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे के दौरान वे माइकल स्लेटर को आउट करने में सफल रहे। दाएं हाथ के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका दौरे का भी हिस्सा थे, लेकिन उन्हें केवल पहले टेस्ट में खेलने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने हर्शल गिब्स और ब्रायन मैकमिलन के विकेट लिए।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक्स पर अपनी संवेदना व्यक्त की। शाह ने लिखा, “हमारे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना। खेल में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।”

भारत के पूर्व कोच और दिग्गज लेग-स्पिनर अनिल कुंबले ने लिखा “मेरे क्रिकेट साथी डेविड जॉनसन के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। बहुत जल्दी चले गए ‘बेनी’।”

0Shares

Chhapra: 8वीं सारण जिला सब जूनियर, जूनियर, सीनियर वुशू प्रतियोगिता जिला खेल भवन छपरा में आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में अमरेंद्र सिंह रोटरी क्लब, ई. शिवम कुमार जन सुराज अनुमंडल अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष रामपुर अटौली, उपाध्यक्ष श्याम कुमार , राका सिंह, सचिव विनय पंडित, कोषाध्यक्ष सह राष्ट्रीय निर्णायक वरुण कुमार, सदस्य अनिल कार्की , कुमार कौशलेंद्र, बंटी यादव, हर्षित राज व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न प्रखंडों से लगभग 120 खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्ग में भाग लिया ।प्रतियोगिता में सब-जूनियर बालिका वर्ग में सुहानी कुमारी छपरा स्वर्ण पदक,अदिति राज मसरख रजत पदक, वंदना कुमारी मसरख स्वर्ण पदक, सृष्टि कुमारी मसरख स्वर्ण पदक, नंदनी कुमारी छपरा रजत पदक, परी कुमारी दिघवारा स्वर्ण पदक, कृतिका शर्मा छपरा स्वर्ण पदक, साक्षी सिंह छपरा स्वर्ण पदक, अर्चना भारती छपरा स्वर्ण पदक, आरूषी कुमारी छपरा स्वर्ण पदक, वंदना कुमारी अमनौर स्वर्ण पदक, अनुष्का राज छपरा रजत पदक, रिमी कुमारी छपरा स्वर्ण पदक,

बालक वर्ग–
आदर्श कुमार छपरा स्वर्ण पदक, राज गौरव टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक, आदर्श राज शीतलपुर स्वर्ण, आदित्य कुमार शीतलपुर स्वर्ण पदक, उत्कर्ष कुमार छपरा रजत पदक, मो. वसीम शीतलपुर स्वर्ण पदक, ऋषिकेश चौबे टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक, साहिल कुमार छपरा स्वर्ण पदक, दीपांशु कुमार शीतलपुर रजत पदक, आलोक सोनी टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक, आदर्श कुमार टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक,

जूनियर वर्ग-
बालक में इशू कुमार टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक, समीर कुमार गुप्ता शीतलपुर स्वर्ण पदक कुमार प्रिंस टाइटन छपरा रजत पदक, आयुष कुमार मसरख स्वर्ण पदक, सचिन कुमार छपरा स्वर्ण पदक, वीर प्रताप टाइटंस छपरा रजत पदक , जीतू सिंह नगरा स्वर्ण पदक, राजकरण नगरा स्वर्ण पदक, युथ वर्ग में नीतीश कुमार टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक नंदराज नगरा स्वर्ण पदक,

पुरुष वर्ग –
में अभिषेक कुमार नगरा स्वर्ण पदक, गोपी कुमार अमनौर स्वर्ण पदक, मनोज कुमार शर्मा नगरा रजत पदक, शिवम कुमार शीतलपुर स्वर्ण पदक, विशाल कुमार नगरा रजत पदक, राकेश कुमार टाइटंस छपरा स्वर्ण पदक, निहाल कुमार नगरा रजत पदक, रौनक कुमार शीतलपुर स्वर्ण पदक, प्राप्त किया। सभी सभी खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त खिलाड़ी आगामी 18 से 20 जून को सिवान के डॉन बॉस्को हाई स्कूल बैसाखी में आयोजित होने वाली 14वीं बिहार राज्य वुशू प्रतियोगिता में सारण जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे।

0Shares

नई दिल्ली, 10 जून (हि.स.)। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में हार्दिक को पीछे छोड़ दिया है।

बुमराह ने यह उपलब्धि न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हासिल की। भारत ने यह मैच छह रन से जीता।

बुमराह ने मैच में 3.50 की इकॉनमी रेट से चार ओवर में सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए। बुमराह ने कप्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और इफ्तिखार अहमद के विकेट लिए।

बुमराह ने 64 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18.67 की औसत और 6.44 की इकॉनमी रेट से 79 विकेट लिए हैं, जिसमें 3/11 का सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा है। हार्दिक ने 94 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 4/16 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 78 विकेट लिए हैं।

टी-20 प्रारूप में भारत के लिए अग्रणी विकेट लेने वाले स्पिन अनुभवी युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 खेलों में 25.09 की औसत और 8.19 की इकॉनमी रेट से 6/25 के सर्वश्रेष्ठ आंकड़ों के साथ 96 विकेट लिए हैं। दूसरे स्थान पर भारत के स्विंग विशेषज्ञ भुवनेश्वर कुमार हैं, जिन्होंने 87 मैचों में 23.10 की औसत और 6.96 की इकॉनमी रेट से 90 विकेट लिए हैं, तथा उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/4 रहा है।

न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिन्होंने 123 मैचों में 23.15 की औसत और 8.13 की इकॉनमी रेट से 157 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/13 रहा है।

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि, भारतीय बल्लेबाज इस कठिन सतह पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और स्टार ओपनर विराट कोहली (4) और रोहित शर्मा (13) बड़ा स्कोर बनाने में विफल रहे। ऋषभ पंत (31 गेंदों में 42 रन, छह चौके) एक अलग पिच पर खेल रहे थे और उन्होंने अक्षर पटेल (18 गेंदों में 20 रन, दो चौके और एक छक्का) और सूर्यकुमार यादव (आठ गेंदों में सात रन, एक चौका) के साथ उपयोगी साझेदारियां कीं। हालांकि, ऐसी कठिन पिच पर रन बनाने के दबाव में निचला मध्य क्रम बिखर गया और भारत 19 ओवर में सिर्फ 119 रन ही बना सका।

पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ और नसीम शाह ने 3-3, मोहम्मद आमिर ने दो और शाहीन शाह अफरीदी ने एक विकेट लिया।

रन-चेज़ में पाकिस्तान ने ज़्यादा संतुलित रुख अपनाया और मोहम्मद रिज़वान (44 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन) ने एक छोर संभाले रखा। हालांकि, बुमराह (3/14) और हार्दिक पांड्या (2/24) ने कप्तान बाबर आज़म (13), फखर जमान (13), शादाब खान (4), इफ्तिखार अहमद (5) के महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किए, जिससे पाकिस्तान पर दबाव बरकरार रहा। अंतिम ओवर में 18 रनों की ज़रूरत के साथ, नसीम शाह (10*) ने पाकिस्तान के लिए जीत की कोशिश की, हालांकि, अर्शदीप सिंह (1/31) ने सुनिश्चित किया कि पाकिस्तान छह रन से पीछे रह जाए। बुमराह ने अपने मैच जीतने वाले स्पेल के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ का पुरस्कार जीता।

0Shares

-सुपर ओवर में यूएसए ने पांच रन से जीता मैच

टेक्सास (अमेरिका), 06 जून (हि.स.)। टी20 विश्व कप में एक बार फिर पाकिस्तान की टीम उलटफेर का शिकार हुई है। इस बार मेजबान टीम यूएसए ने सुपर ओवर में 5 रन से पाकिस्तान को मात दी है।

पाकिस्तान की ओर से बनाए 159 रन के स्कोर की बराबरी करने के बाद यूएसए ने सुपर ओवर में 17 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम एक विकेट के नुकसान पर 13 रन ही बना सकी। इस तरह यूएसए ने पांच रन से मैच अपने नाम किया।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 159 रन बनाए। पाक टीम के लिए कप्तान बाबर आजम ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। हालांकि बाबर की यह पारी काफी धीमी रही। इसके बाद शादाब खान (25 गेंद में 40 रन) और शाहिन शाह आफरीदी (16 गेंद में 23 रन) ने तेज गति से रन बनाते हुए टीम को 159 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। यूएसए के लिए नेस्तुश कनिग्जे ने 3 और सौरभ नेत्रवल्कर ने 2 विकेट झटके। जबकि अली खान और जसदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।

वहीं, पाकिस्तान के दिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए टीम के बल्लेबाजों ने सधी शुरुआत की। यूएसए को पहला झटका 36 के योग पर लगा जब ओपनर स्टीवन टेलर 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए कप्तान मोनांक पटेल (50 रन) ने एंंड्यू गस (35 रन) के साथ मिलकर 68 रन की साझेदारी की और टीम को जीत की राह पर ला दिया।। तभी गस और मोनांक एक के बाद एक ओवर में आउट हो गए। तब टीम को जीत के लिए 49 रनों की जरूरत थी। हालांकि एरोन जोंस (36 रन) और नीतीश कुमार (14 रन) के ने दमदार बल्लेबाजी की लेकर टीम के लिए जरूरी 160 रन से एक कदम पीछे रह गए। स्कोर बराबरी पर रहने के बाद सुपर ओवर खेला गया, जिससे यूएसए ने जीत दर्ज की। पाकिस्तान के लिए मो. आमिर, हरीश राउफ और नसीम शाह को एक-एक विकेट मिला।

0Shares

कोलकाता, 7 जून (हि.स.)। विश्व कप क्वालीफिकेशन मैच में गुरुवार को भारत के लिए सुनील छेत्री के अंतिम मैच के बाद, भारतीय खेल जगत ने उन्हें उनके शानदार करियर और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत ने ब्लू टाइगर्स के कप्तान की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह खेल के सच्चे दिग्गज हैं।

छेत्री ने 2002 में मोहन बागान में अपने पेशेवर फुटबॉल सफर की शुरुआत की। छेत्री ने भारत को 2007, 2009 और 2012 नेहरू कप, साथ ही 2011, 2015, 2021 और 2023 SAFF चैंपियनशिप जीतने में मदद की। उन्होंने 2008 एएफसी चैलेंज कप में भी भारत को जीत दिलाई, जिसने भारत को 27 वर्षों में अपने पहले एएफसी एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करने में मदद की।

39 वर्षीय छेत्री द्वारा ब्लू टाइगर्स के लिए अपना आखिरी मैच खेलने के बाद ऋषभ पंत ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर जाकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। पंत ने एक्स पर लिखा, “खेल के सच्चे दिग्गज! आपको शुभकामनाएं सुनील छेत्री भाई।”

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने कहा कि छेत्री ने भारतीय ध्वज को ऊंचा रखा और 39 वर्षीय खिलाड़ी को उनके शानदार करियर के लिए बधाई भी दी।

तेंदुलकर ने एक्स पर लिखा, “कोई भी लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं है। 94 अंतरराष्ट्रीय लक्ष्यों को तो छोड़ ही दीजिए। आपने झंडा ऊंचा रखा है, सुनील छेत्री। शानदार करियर के लिए बधाई।”

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने कहा कि सुनील छेत्री देश के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं और एक अविस्मरणीय विरासत छोड़ गए हैं।

केकेआर ने एक्स पर पोस्ट किया, “19 साल। 94 गोल। 151 मैच। देश को प्रेरित करने और मैदान पर एक अविस्मरणीय विरासत छोड़ने के लिए सुनील छेत्री को धन्यवाद। कोलकाता में आपके अंतिम मैच की मेजबानी करना सम्मान की बात थी। आप हमेशा हमारे हीरो रहेंगे! एक अविश्वसनीय करियर के लिए शुभकामनाएं।”

कुवैत के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मुकाबले में ब्लू टाइगर्स ने खेल के पहले हाफ में कई मौके बनाए लेकिन कप्तान सुनील छेत्री के अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत हासिल करने के लिए गोल करने में विफल रहे।

इस बीच, दूसरे हाफ में कुवैत की टीम ने खेल में वापसी की लेकिन भारतीय गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू गोलपोस्ट के नीचे खड़े होकर उन्हें रोकने में सफल रहे।

दूसरे हाफ में भारतीय कप्तान सुनील छेत्री हेडर से भारत को बढ़त दिलाने के करीब पहुंचे, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। कई मौके बनाने के बाद भी ब्लू टाइगर्स गोल करने में विफल रहे और सुनील छेत्री का विदाई मैच गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ।

0Shares

Chhapra:  छपरा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में 31वीं जिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 1 – 2 जून को राजेंद्र स्टेडियम के नजदीक स्थित निजी स्कूल में किया जाएगा ।

इस प्रतियोगिता में सारण जिले का किसी उम्र का कोई भी खिलाड़ी भाग ले सकता है । इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी तथा दिव्यांग खिलाड़ियों का कोई प्रवेश शुल्क नहीं होगा । प्रतियोगिता के प्रथम 10 विजेताओं के साथ कुल 20 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।

संघ के सचिव डॉ. मनोज कुमार वर्मा संकल्प ने बताया कि इस प्रतियोगिता से चयनित प्रथम चार खिलाड़ी, बिहार राज्य शतरंज प्रतियोगिता में सारण का प्रतिनिधित्व करेंगे।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन समिति बनायी गई है जिसमें डॉ संजीव कुमार सिंह को आयोजन अध्यक्ष, राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी धनंजय कुमार को आयोजन सचिव एवं रिबेल के निदेशक विक्की आनंद को आयोजन कोषाध्यक्ष बनाया गया है । राष्ट्रीय निर्णायक कुमार शुभम प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक होंगे जबकि उपेंद्र कुमार सिन्हा एवं सनी कुमार सिंह प्रतियोगिता के निर्णायक होंगे । संघ के सचिव मनोज कुमार वर्मा संकल्प प्रतियोगिता निदेशक होंगे ।

 

0Shares

Cricket : आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में 26 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराकर एक तरफा खिताबी जीत हासिल की थी। फाइनल मैच देखने के लिए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान, पत्नी गौरी, बेटी सुहाना, बेटा आर्यन खान, एक्ट्रेस अनन्या पांडे भी मौजूद थे। कोलकाता की जीत के बाद खिलाड़ियों के साथ सभी ने जश्न मनाया। एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने वेस्टइंडीज के आलराउंडर आंद्र रसेल के साथ जमकर डांस किया था। इसका एक वीडियो भी इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में अनन्या पांडे और कोलकाता के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। कोलकाता के इन खिलाड़ियों के साथ कोच चंद्रकांत पंडित ने भी जमकर डांस किया। वीडियो में ऑलराउंडर आंद्रे रसेल और अनन्या शाहरुख खान की फिल्म के गाने लूट-पूत गया… पर डांस करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

आईपीएल ट्रॉफी जीतने के बाद शाहरुख खान और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ियों ने ”फ्लाइंग किस” के साथ जश्न मनाया। इस सीजन में ये पोज काफी चर्चा में रहा है। इसके लिए कोलकाता के खिलाड़ी हर्षित राणा पर जुर्माना लगाया गया और एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया। कुछ लोगों का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बीसीसीआई को जवाब देने के लिए इस तरह जश्न मनाया। फ्लाइंग किस के लिए हर्षित राणा पर बीसीसीआई ने जुर्माना लगाया और उन्हें बैन कर दिया।

दरअसल, आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में हर्षित राणा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को आउट करने के बाद उन्हें फ्लाइंग किस दिया। इसके बाद हर्षित पर प्रतिबंध लगा दिया गया और मामला सुर्खियों में आ गया।

0Shares

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने सोमवार को घोषणा की है कि 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर प्रत्येक को 25 लाख और तीन अतिरिक्त स्थानों के ग्राउंड स्टाफ को 10 लाख रुपये मिलेंगे।

इसे भी पढ़े: जनता के सहयोग से जनता के लिए की जाएगी बेहतर पुलिसिंग: डॉ कुमार आशीष

आईपीएल का 17वां संस्करण रविवार को संपन्न हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को आठ विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना तीसरा खिताब जीता।

शाह ने एक्स पर लिखा, “हमारे सफल टी20 सीज़न के गुमनाम नायक अविश्वसनीय ग्राउंड स्टाफ हैं जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें प्रदान करने के लिए अथक प्रयास किया। हमारी सराहना के प्रतीक के रूप में, 10 नियमित आईपीएल स्थानों पर ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर को प्रत्येक को 25 लाख रुपये मिलेंगे, और 3 अतिरिक्त स्थानों पर प्रत्येक को 10 लाख रुपये मिलेंगे। आपके समर्पण और कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद!।”

इस साल का आईपीएल दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने शेड्यूल में एक अतिरिक्त घरेलू स्थल जोड़ने के बाद देश भर के 13 स्थानों पर खेला गया।

दिल्ली ने अपने कुछ मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के अलावा विशाखापत्तनम में खेले, पंजाब ने मुल्लांपुर के अलावा धर्मशाला में खेले जबकि राजस्थान ने जयपुर के बाद गुवाहाटी को अपना दूसरा घरेलू मैदान चुना।

0Shares

– केकेआर ने तीसरी बार अपने नाम की आईपीएल ट्रॉफी

चेन्नई, 26 मई (हि.स.)। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 का खिताब जीत लिया है। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में कोलकाता की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हरा दिया। केकेआर ने आईपीएल के इतिहास में तीसरी बार यह ट्रॉफी अपने नाम की है। इससे पहले केकेआर ने साल 2012 व 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन केकेआर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और हैदराबाद की पूरी टीम को 18.3 ओवर में 113 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद कोलकाता की टीम ने लक्ष्य को सिर्फ 10.3 ओवर्स में हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता को दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन के रूप में पहला झटका लगा। नरेन ने 6 रन बनाए। इसके बाद रहमानुल्लाह गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने तेजी से रन बटोरते हुए मैच को एकतरफा कर दिया। वेंकटेश ने 26 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों के मदद से 39 रन बनाए। इनके अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 6 रन बनाए। कोलकाता ने मात्र 10.3 ओवर में दो विकेट पर 114 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली।

हैदराबाद की तरफ से इस मैच में गेंदबाजी में पैट कमिंस और शहबाज अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

इससे पहले फाइनल मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम की शुरुआत खराब रही।सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 2 रन और ट्रेविस हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल त्रिपाठी भी मैच में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद तो हैदराबाद की पारी पूरी तरह लड़खड़ा गई। नीतीश रेड्डी 13 रन, एडेन मार्करम 20 रन, एनरिक क्लासन 16 रन, शाहबाज अहमद 8 रन, अब्दुल समद 4 रन, पैट कमिंस 24 रन, जयदेव उनादकट ने 4 रन बनाए। पूरी टीम 18.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके जबकि मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा ने दो-दो विकेट और वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती एवं सुनील नारायण को एक-एक सफलता मिली।

0Shares