टी-20 विश्वकप: टीम अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

टी-20 विश्वकप: टीम अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हराकर किया बड़ा उलटफेर

नई दिल्ली, 23 जून (हि.स.)। टी-20 विश्वकप में सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए टीम अफगानिस्तान ने रविवार को किंग्सटाउन के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को 21 रनों से हरा कर इतिहास रच दिया।

टी20 विश्वकप के 48वें मैच में सुपर-8 का अहम मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान था। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। अफगानिस्तान ने 20 ओवर में छह विकेट गंवा कर 148 रन बनाए। रहमनुल्लाह गुरबाज ने 60 रन और इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.2 ओवर में 127 रन पर सिमट गई।

राशिद खान की अगुआई वाली अफगानिस्तान की टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया है। पिछले साल हुए वनडे विश्वकप में अफगानिस्तान जीत की दहलीज तक पहुंचा था लेकिन मैक्सवेल की यादगार पारी ने उससे जीत छीन ली थी। इसबार अफगानिस्तान ने ऐसी कोई गलती नहीं की और ऑस्ट्रेलिया को किंग्सटाउन के मैदान पर 21 रनों से हरा दिया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें