नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी शिखर धवन के अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा के बाद उनके लिए एक भावुक नोट लिखा है।

कोहली ने रविवार को सोशल मीडिया पर लिखा कि आपने हमें अनगिनत यादें दी हैं। खेल के प्रति आपका जुनून हमेशा याद आएगा। विराट ने एक्स पर लिखा, ”शिखर, आपके निडर डेब्यू से लेकर भारत के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें संजोने के लिए अनगिनत यादें दी हैं।

खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान याद आएगी, लेकिन आपकी विरासत हमेशा जिंदा रहेगी। यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद। मैदान से बाहर आपकी अगली पारी के लिए आपको शुभकामनाएं गब्बर।”

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी थी। उनके ऐलान के एक दिन बाद विराट कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया दी है।

0Shares

जिला एथलेटिक्स मीट की मेजबानी करेगा अमनौर

Chhapra: 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता आगामी 21 और 22 सितंबर को अमनौर में आयोजित की जाएगी। उक्त जानकारी सारण जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव गजेंद्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि एथलेटिक्स संघ के पत्रांक तीन दिनांक 14 अगस्त के अनुसार अमनौर को मेजबानी सौंपी गयी है। स्टुडेंट स्पोर्ट्स क्लब इसका आयोजन करेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष जिला प्रतियोगिता की मेजबानी अलग-अलग प्रखंड इकाइयों को सौंपी जाती है। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए स्टुडेंट क्लब की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में अध्यक्ष नवीन पूरी, सचिव ब्रजकिशोर सिंह समेत चमन तिवारी, दिनेश प्रसाद, कमलजीत, अंबिका बाबु, संतोष, निशांत सिंह, पप्पू सिंह, चंद्रकेत जी आदि उपस्थित थे।

मौके पर जिला भर से जुटने वाले खिलाडियों के आवासन, भोजन और अन्य व्यवस्थाओं की तैयारी पर विचार विमर्श किया गया। श्री सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जिला प्रतियोगिता में अंडर 14 व 16 के बालक तथा बालिका समेत पुरुष और महिला वर्ग के खिलाड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। चूंकि नेशनल के लिए ऑन द स्पॉट चयन होगा इसलिए खिलाड़ियों को अपने जन्म प्रमाण पत्र व आधार कार्ड के साथ आने का निर्देश दिया गया है।

0Shares

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। भारत के अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। 38 वर्षीय शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर अपने संन्यास की घोषणा की।

धवन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, “मैं एक ऐसे मुकाम पर खड़ा हूं, जहां जब मैं पीछे देखता हूं, तो मुझे केवल यादें और एक नया जीवन दिखाई देता है। भारत के लिए खेलना हमेशा से मेरा सपना था और मुझे इसे जीने का मौका मिला। मैं इसके लिए बहुत से लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच और फिर मेरी टीम जिसके साथ मैंने इतने सालों तक खेला। मुझे एक नया परिवार, शोहरत और प्यार मिला। लेकिन कहा जाता है कि आगे बढ़ने के लिए आपको पन्ने पलटने की जरूरत होती है।”

उन्होंने कहा, “मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कहते हुए, मेरे दिल में शांति है। मैंने अपने देश के लिए बहुत खेला है। मैं खुद से यही कहता हूं कि आपको अपने देश के लिए दोबारा नहीं खेलने पर दुखी होने की जरूरत नहीं है, बल्कि खुश रहें कि आपको ऐसा करने का मौका मिला।”

अपने शानदार करियर में, धवन ने सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन वनडे उनका पसंदीदा प्रारुप था। 167 मैचों में, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन किया और 44.1 की औसत से 6,793 रन बनाए, जिसमें 17 शतक और 39 अर्द्धशतक शामिल हैं।

क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में, जहां उन्होंने मुरली विजय के साथ यादगार साझेदारियां कीं, धवन ने 34 मैचों में 40.6 की औसत से 2,315 रन बनाए। उनके टेस्ट करियर में सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।

टी20आई प्रारूप में, धवन ने 68 मैच खेले और 27.9 की औसत से 1,759 रन बनाए, जिसमें 11 अर्द्धशतक शामिल हैं।

घरेलू सर्किट में, धवन ने 122 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले और 44.26 की औसत से 8,499 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 29 अर्द्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में, धवन ने 302 मैच खेले और 43.90 की औसत से 12,074 रन बनाए। उनके उल्लेखनीय आँकड़े 30 शतक और 67 अर्धशतकों से और भी जगमगाते हैं।

0Shares

Chhapra: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ साथ गिरकर उठने एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। खेलों में हार-जीत लगी रहती है परंतु खेल भावना महत्वपूर्ण होता है।

उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को 45 वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली स्थानीय खिलाड़ी तृप्ति कुमारी द्वारा शपथ दिलाया गया।

इस वर्ष प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के कुल 16 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योगा वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

अलग अलग खेलों का आयोजन अलग अलग निर्धारित स्थलों पर किया जा रहा है तथा इसके लिये अलग अलग संयोजक बानाये गये हैं।

इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण तथा भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: राज्य के खेल प्रदाधिकरण के तत्वावधान में एक दिवसीय बॉक्सिंग चयन ट्रायल का गड़खा के सेंट जोसेफ्स एकेडमी में आयोजन हुआ।

विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह के देखरेख में 12 से 18 वर्ष बालक और बालिका वर्ग में चयन का आयोजन हुआ।

इस दौरान एन आई इस कोच SAI राहुल कुमार, फेडरेशन कप अखिल कुमार एवम सुनील कुमार खेलो इंडिया कोच के नेतृत्व में चयन हुआ।

सारण जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, कन्वेनर दीपक कुमार सिंह, रवि सिंह रौशन, आकाश कुमार, पंकज कुमार, खुशी सिंह और ज्योति ने ट्रायल के लिए सहयोग किया।

0Shares

वेलिंगटन, 12 अगस्त (हि.स.)। न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान टिम साउथी को उपमहाद्वीप में टीम के कुछ आगामी मैचों से बाहर रखा जा सकता है। साउथी अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट और श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की अगुआई करेंगे, जिसमें पांच स्पिन गेंदबाजी विकल्प शामिल हैं।

ईएसपीएनक्रिकइंफो के अनुसार दोनों मैच गाले में खेले जाएंगे, लेकिन उनका इन सभी मैचों या भारत के खिलाफ होने वाले तीन टेस्ट मैचों में खेलना तय नहीं है।

पिछले सीजन में चार घरेलू टेस्ट मैचों में केवल छह विकेट लेने वाले साउथी अगर इलेवन का हिस्सा नहीं होंगे तो उप-कप्तान टॉम लैथम टीम की कप्तानी करेंगे।

मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा, “उपमहाद्वीप के टेस्ट दौरे पर पिचों की प्रकृति और गर्मी तथा आर्द्रता के कारण तेज गेंदबाजों से कुछ कठिन सवाल पूछे जा सकते हैं। जबकि हम खुले दिमाग से परिस्थितियों पर विचार कर रहे हैं, यह समझ है कि विभिन्न टेस्ट मैचों में हमारे सभी गेंदबाजी विकल्पों की आवश्यकता हो सकती है। टिम और मैंने इस पर चर्चा की है, और इन विदेशी दौरों के दौरान तेज गेंदबाजों के कार्यभार को संतुलित करने की आवश्यकता है, जिसमें वह स्वयं भी शामिल हैं, ताकि टीम को सर्वश्रेष्ठ सेवा मिल सके।”

सोमवार को घोषित टीम में अक्टूबर और नवंबर में भारत के साथ होने वाली सीरीज शामिल नहीं है, लेकिन संभावना है कि खिलाड़ियों का एक बहुत ही समान समूह इसमें शामिल होगा। इस बात पर कुछ संदेह था कि केन विलियमसन अफगानिस्तान टेस्ट खेलेंगे या नहीं, जो ग्रेटर नोडिया में आयोजित किया जाएगा, लेकिन उन्हें पहली बार शामिल किया गया है जब दोनों टीमें इस प्रारूप में एक-दूसरे के साथ खेलेंगी।

ऑफ स्पिन ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल 18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं। एजाज पटेल और मिशेल सेंटनर को भी शामिल किया गया है, जबकि रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स गेंद के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

साउथी के अलावा, मैट हेनरी, बेन सियर्स और विल ओ’रूर्के भी तेज गेंदबाजी के विकल्प हैं। पिछले सीजन में अपने टेस्ट डेब्यू पर बाद के दो खिलाड़ियों ने प्रभावित किया था, जबकि हेनरी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों में 17 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया था। काइल जैमीसन पर विचार नहीं किया गया क्योंकि वह पीठ के तनाव फ्रैक्चर से उबर रहे हैं।

स्टीड ने कहा, “यह हमेशा शानदार होता है जब युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाते हैं और मुझे पता है कि विल और बेन उपमहाद्वीप में टेस्ट क्रिकेट की चुनौतियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माइकल को अपनी चोटों से उबरने और तीनों प्रारूपों में ब्लैककैप्स में वापसी करने के लिए काफी लचीलापन दिखाना पड़ा। उनके हरफनमौला कौशल और बाएं हाथ के बल्लेबाज से गेंद छीनने की क्षमता उन्हें एक बेहतरीन खिलाड़ी बनाती है, खासकर भारत और श्रीलंका में टर्निंग विकेटों पर।”

सकलैन मुश्ताक तीन टेस्ट मैचों के लिए गेंदबाजी कोच के रूप में न्यूजीलैंड से जुड़ेंगे, जबकि इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर जेम्स फोस्टर सहायक कोच के रूप में वापसी करेंगे।

अफगानिस्तान टेस्ट, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है, 9-13 सितंबर के बीच होगा और श्रीलंका के मैच 18-22 सितंबर और 26-30 सितंबर के बीच होंगे।

न्यूजीलैंड सितंबर से दिसंबर तक नौ टेस्ट खेलेगा, जिसमें नवंबर के अंत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला शुरू होगी। वे वर्तमान में डब्ल्यूटीसी में तीसरे स्थान पर हैं और वे अगले जून में लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेंगे।

अफगानिस्तान और श्रीलंका का सामना करने के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम इस प्रकार है-

टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।

0Shares

पेरिस, 12 अगस्त (हि.स.)। पेरिस ओलंपिक 2024 रविवार (स्थानीय समयानुसार) को एक चमकदार, सितारों से सजे समापन समारोह के बाद शानदार तरीके से समाप्त हो गया।

समारोह की शुरुआत एक क्लासिक संगीत प्रदर्शन के साथ हुई और फ्रांस के तैराक लियोन मार्चैंड एक लालटेन में ओलंपिक मशाल लेकर स्टेड डी फ्रांस पहुंचे, जहां समापन समारोह आयोजित किया जा रहा था।

स्टेडियम के अंदर राष्ट्रों की परेड शुरू हुई, जिसमें हजारों की संख्या में मौजूद उत्साही प्रशंसक खुशी से झूम उठे। आईओसी शरणार्थी और ओलंपिक टीम तथा फ्रांस के ध्वजवाहकों ने इसका नेतृत्व किया।

मनु भाकर, श्रीजेश ने किया भारतीय दल का नेतृत्व

पेरिस खेल महाकुंभ में दो बार कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज मनु भाकर और अपने शानदार, क्लच गोलकीपिंग कौशल से ओलंपिक में भारत के लगातार दूसरे कांस्य पदक में अहम भूमिका निभाने वाले महान हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश ध्वजवाहक के रूप में हाथों में भारतीय ध्वज लेकर स्टेडियम पहुंचे। ओलंपिक ने श्रीजेश का भारत के लिए अंतिम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भी चिह्नित किया।

स्टेडियम के अंदर, महिलाओं की मैराथन प्रतियोगिता के लिए ओलंपिक 2024 का अंतिम पदक समारोह आयोजित किया गया, जो पूर्ण लिंग समानता के साथ पहले ओलंपिक का समापन करने का एक शानदार और प्रतीकात्मक तरीका था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक और विश्व एथलेटिक्स के अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए ने पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

लाइट शो और द गोल्डन वोएजर के प्रदर्शन ने जीता दर्शकों का दिल

समापन समारोह में एक आकर्षक लाइट शो और द गोल्डन वोएजर के प्रदर्शन ने प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जो फ्रांसीसी इतिहास के संदर्भों से प्रेरित एक पात्र है, जिसमें स्पिरिट ऑफ द बैस्टिल भी शामिल है। परंपरा के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान ग्रीक ध्वज फहराया गया, जिससे लोगों को याद दिलाया गया कि बहु-खेल आयोजन की जड़ें ग्रीस में हैं, जिसने 1896 में एथेंस में पहली बार ओलंपिक की मेजबानी की थी।

पियरे डी कुबर्टिन के नक्शेकदम पर चलते हुए, जिन्हें ‘आधुनिक ओलंपिक के जनक’ के रूप में भी जाना जाता है, गोल्डन वोएजर ने पिछले ओलंपिक के अवशेषों को खोदकर उनमें एक नया जीवन भरने का काम किया। शो के दौरान, खेलों की स्थापना और एकता और शांति के उनके मूल्यों को दर्शाने वाले कई प्रतीक खोजे गए।

एक प्रभावशाली कोरियोग्राफ़्ड प्रदर्शन में, गोल्डन वोएजर ने ओलंपिक रिंग्स की खोज की और उन्हें स्टेडियम के ठीक बीच में हवा में लहराया गया। ये ओलंपिक रिंग्स पाँच महाद्वीपों का प्रतिनिधित्व करते हैं जो खेल आयोजन में शामिल हैं। प्रदर्शन के दौरान, फ्रांसीसी पियानोवादक और ओपेरा गायक बेंजामिन बर्नहेम ने ‘हाइमन टू अपोलो’ गाया, जबकि एलेन रोश ने हवा में लंबवत लटके हुए पियानो बजाया।

इस शानदार प्रदर्शन के बाद, थॉमस मार्स, डेक डी’आर्सी, क्रिश्चियन माज़ालाई और लॉरेंट ब्रैंकोविट्ज़ से मिलकर बने फ्रांसीसी इंडी-रॉक बैंड फीनिक्स ने उपस्थित प्रशंसकों और एथलीटों के लिए एक के बाद एक धमाकेदार प्रस्तुतियाँ दीं। फ्रांसीसी इलेक्ट्रॉनिक कलाकार कैविंस्की ने रॉक बैंड के साथ अपना ‘नाइटकॉल’ भी प्रस्तुत किया।

इन प्रदर्शनों के बाद, पेरिस 2024 आयोजन समिति के अध्यक्ष टोनी एस्टांगुएट ने भीड़ को संबोधित किया। मंच पर, उनके साथ पाँच महाद्वीपों और शरणार्थी ओलंपिक टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले छह एथलीट शामिल हुए। उनके साथ आईओसी के अध्यक्ष बाक भी थे। टोनी ने सभी एथलीटों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी और धन्यवाद दिया और कहा कि वे सभी 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक के दौरान फिर से मिलेंगे।

मंच पर मौजूद छह एथलीटों में -बॉक्सर सिंडी नगाम्बा ( शरणार्थी ओलंपिक टीम कैमरून, कांस्य पदक), टेबल टेनिस खिलाड़ी सन यिंगशा (चीन, तीन स्वर्ण पदक, दो रजत पदक, एशिया का प्रतिनिधित्व करते हुए). मैराथन धावक एलिउड किपचोगे (केन्या, दो स्वर्ण पदक, एक रजत पदक, एक कांस्य पदक, अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करते हुए), पहलवान मिजैन लोपेज़ (क्यूबा पाँच स्वर्ण पदक, अमेरिका का प्रतिनिधित्व करते हुए), जुडोका टेडी रिनर (फ्रांस, पाँच स्वर्ण पदक, दो कांस्य पदक, यूरोप का प्रतिनिधित्व करते हुए), तैराक एम्मा मैककॉन (ऑस्ट्रेलिया, छह स्वर्ण पदक, तीन रजत पदक, पाँच कांस्य पदक, ओशिनिया का प्रतिनिधित्व करते हुए) शामिल थे।

समारोह में इन दिग्गज कलाकारों और एथलीटों ने भी दी प्रस्तुति

समापन समारोह में ग्रैमी पुरस्कार विजेता आर एंड बी गायिका एच.ई.आर., महान अमेरिकी अभिनेता टॉम क्रूज, रेड हॉट चिली पेपर्स, रैपर स्नूप डॉग और रैपर-संगीत निर्माता डॉ. ड्रे की प्रसिद्ध अमेरिकी हिप-हॉप जोड़ी, ओलंपियन केट कर्टनी (माउंटेन बाइक, 2020), माइकल जॉनसन (ट्रैक एंड फील्ड एथलेटिक्स, चार बार के ओलंपिक चैंपियन, 1992-2000) और जैगर ईटन (स्केटबोर्डिंग, दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, 2020-2024) ने भी प्रस्तुति दी।

बाक ने खेलों को आधिकारिक रूप से समाप्त घोषित किया

समारोह के समापन के लिए, लियोन मार्चैंड ओलंपिक मशाल को हाथ में लेकर स्टेड डी फ्रांस पहुंचे और बाक ने खेलों को आधिकारिक रूप से समाप्त घोषित कर दिया। इसके बाद मार्चैंड ने मशाल को बुझा दिया।

बाक ने कहा, “परंपरा के अनुसार, मैं दुनिया के युवाओं से चार साल बाद लॉस एंजिल्स, संयुक्त राज्य अमेरिका में इकट्ठा होने का आह्वान करता हूं, ताकि हम सभी के साथ 34वें ओलंपियाड के खेलों का जश्न मना सकें।”

समारोह का समापन फ्रांसीसी कलाकार यिसुल्ट द्वारा प्रसिद्ध फ्रैंक सिनात्रा के क्लासिक, ‘माई वे’ की व्याख्या के साथ हुआ, जो मूल रूप से एक फ्रांसीसी गीत, “कॉम डी’हैबिट्यूड” पर आधारित था। स्टेड डी फ्रांस में आतिशबाजी के साथ समारोह का शानदार समापन किया गया!

रविवार को 40 स्वर्ण पदक, 44 रजत और 42 कांस्य पदक सहित कुल 126 पदकों के साथ यूएसए पेरिस ओलंपिक 2024 की पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।

दूसरे स्थान पर चीन है, जिसने 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त किया, जिससे उसके कुल पदकों की संख्या 91 हो गई।

तीसरा स्थान पर 45 पदक के साथ जापान रहा, जिसने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक जीते।

भारतीय दल 6 पदक के साथ 71वें स्थान पर रहा, जिसने एक रजत पदक और पाँच कांस्य पदक रहे। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल रहे।

0Shares

नई दिल्ली, 12 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका ने रविवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 40 स्वर्ण पदक, 44 रजत और 42 कांस्य पदक सहित कुल 126 पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया।

दूसरे स्थान पर चीन रहा, जिसने 91 पदक जीते, इनमें 40 स्वर्ण, 27 रजत और 24 कांस्य पदक शामिल हैं। तीसरा स्थान पर 45 पदकों के साथ जापान रहा, जिसने 20 स्वर्ण, 12 रजत और 13 कांस्य पदक जीते।

वहीं, भारतीय दल 6 पदकों के साथ 71वें स्थान पर रहा, जिसमें एक रजत पदक और पांच कांस्य पदक शामिल हैं।

117 भारतीय एथलीटों के दल ने ओलंपिक 2024 में हिस्सा लिया था। मनु भाकर ने इन खेलों में भारत का पहला पदक जीता, कांस्य अर्जित किया और ओलंपिक निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इसके बाद उन्होंने सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल में एक और कांस्य के साथ एक ही ओलंपिक संस्करण में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया। सरबजोत के साथ उनका पदक निशानेबाजी में देश का पहला टीम पदक भी था।

स्वप्निल कुसाले ने निशानेबाजी में तीसरा पदक जीता, जो एक ही ओलंपिक में इस खेल में भारत का सबसे बड़ा पदक था। यह 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में भारत का पहला पदक था।

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस में कांस्य हासिल करके अपनी टोक्यो 2020 की सफलता को दोहराया। नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक में रजत पदक जीतकर अपनी ओलंपिक विरासत को और बढ़ाया और भारत के सबसे सफल व्यक्तिगत ओलंपियन बन गए।

अमन सेहरावत ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतकर भारत के सबसे कम उम्र के ओलंपिक पदक विजेता बनकर इस पदक तालिका में अपना नाम जोड़ा।

इन उपलब्धियों के बावजूद, भारत को पेरिस 2024 में बड़ी निराशाओं का सामना करना पड़ा। देश छह संभावित पदकों से चूक गया, जिसमें लक्ष्य सेन, मीराबाई चानू और मनु भाकर सहित एथलीट अपने इवेंट में चौथे स्थान पर रहे, जो तीसरा पदक हासिल करने के करीब थे।

साथ ही, धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भक्त की मिश्रित टीम तीरंदाजी भारत के लिए पदक नहीं जीत सकी, कांस्य पदक मैच हार गई। लेकिन तीरंदाजों ने ओलंपिक पदक मैच में पहुंचने वाले भारत के पहले तीरंदाज बनकर इतिहास रच दिया।

इसके अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की स्टार जोड़ी शानदार फॉर्म में होने के बावजूद पुरुष युगल बैडमिंटन के सेमीफाइनल में हारकर पदक से चूक गई।

साथ ही, पीवी सिंधु लगातार तीन ओलंपिक में पदक की हैट्रिक बनाने में नाकाम रहीं। अनुभवी तीरंदाज और कई बार की ओलंपियन दीपिका कुमारी अपार अनुभव और गैर-ओलंपिक आयोजनों में सफलता के बावजूद पदक के साथ घर लौटने में नाकाम रहीं।

मुक्केबाज निकहत जरीन और लवलीना बोरगोहेन, देश को बहुप्रतीक्षित पदक नहीं दिला सकीं। महिलाओं के 50 किग्रा के ऐतिहासिक फाइनल से ठीक पहले विनेश फोगट की अयोग्यता ने भी देश की परेशानी में योगदान दिया।

0Shares

नई दिल्ली, 10 अगस्त (हि.स.)। महिला पहलवान विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने उम्मीद जताई है कि जल्द ही फैसला आएगा कि विनेश को सिल्वर मेडल मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है, खेल पंचाट का फैसला भारत को हक में आएगा।

खेल कोर्ट यानि कोर्ट ऑफ आर्बिरेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) द्वारा विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल देने का फैसला रविवार तक टालने के बाद महावीर फोगाट ने कहा कि सुनवाई पूरी हो चुकी है। हमें सीएएस के फैसले का इंतजार है। हमें इंतजार करते तीन दिन हो गए हैं… अब जब भी फैसला आएगा उन्हें खुशी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी कोशिश कर रही है, इसके लिए उनका धन्यवाद। उन्होंने उम्मीद जताई कि विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जरूर मिलेगा।

वहीं, विनेश के संन्यास लेने की घोषणा पर महावीर फोगाट ने कहा कि हमारा परिवार उनसे फैसला वापस लेने को कहेगा। हम उन्हें 2028ओलंपिक में लड़ने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।

0Shares

बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर बना चैम्पियन 

पटना: पश्चिम बंगाल भाजपा के पूर्व कोषाध्यक्ष स्वर्गीय जय किशोर सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन के मैचों में बरेजा सारण की टीम ने मलखाचक की टीम को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बना।

विजेता टीम को बिहार फुस्टबॉल फेडरेशन के सचिव सैयद इम्तियाज हुसैन एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष राम बिहारी सिंह एवं भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता ट्राफी प्रदान किया | वहीं मैच का उद्घाटन विधान पार्षद अनामिका सिंह ने किया |

भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” एवं सारण सांसद प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से एवं भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के राज्य स्तरीय पदाधिकारी करण सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए फुटबॉल के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी |

मैच का संचालन तरुण कुमार सिंह ने एवं धन्यवाद ज्ञापन भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री सतीश कुमार श्रीवास्तव “राजू” ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए किया |

0Shares

नई दिल्ली, 9 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को फ्रांस की राजधानी में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक के साथ अपना अभियान समाप्त करने वाली भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश 11 अगस्त को पेरिस 2024 ओलंपिक के समापन समारोह के दौरान मनु भाकर के साथ भारत के ध्वजवाहक होंगे।

36 वर्षीय श्रीजेश 2021 में टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम के भी सदस्य थे।

आईओए ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को पेरिस 2024 ओलंपिक खेलों के समापन समारोह में पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर के साथ संयुक्त ध्वजवाहक के रूप में हॉकी गोलकीपर पीआर श्रीजेश के नामांकन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।”

आईओए अध्यक्ष डॉ पीटी उषा ने कहा कि श्रीजेश आईओए नेतृत्व के भीतर एक भावनात्मक और लोकप्रिय पसंद थे, जिसमें शेफ डी मिशन गगन नारंग और संपूर्ण भारतीय दल शामिल थे।

उन्होंने कहा, “श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और सामान्य तौर पर भारतीय खेल की सराहनीय सेवा की है।”

डॉ. उषा ने कहा कि उन्होंने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से बात की है, जिन्होंने गुरुवार को रजत पदक जीतकर लगातार ओलंपिक खेलों में दूसरा पदक जीता है।

उन्होंने कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और उस सहजता और शालीनता की सराहना की जिसके साथ वह इस बात पर सहमत हुए कि श्रीजेश को समापन समारोह में ध्वजवाहक होना चाहिए।”

उन्होंने मुझसे कहा, ‘मैम, अगर आपने मुझसे नहीं भी पूछा होता तो भी मैं श्रीभाई का नाम सुझाता।’

बता दें कि कुछ दिन पहले ही मनु के नाम का ऐलान हुआ था। भारत की आजादी के बाद वह एक ही ओलंपिक खेलों में कई पदक जीतने वाली पहली एथलीट बनीं। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल महिला और 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम (सरबजोत सिंह के साथ) में कांस्य पदक जीता था।

0Shares

Chhapra: वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 19-23 अगस्त की अवधि में किया जायेगा।

इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में बैठक आहुत की गई।

सबसे पहले इस प्रतियोगिता के आयोजन हेतु तिथि का निर्धारण किया गया। निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 19-23 अगस्त की अवधि में कराया जायेगा।

विगत वर्ष 15 प्रकार के खेलों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस वर्ष 7 अन्य खेलों को शामिल करते हुये कुल 22 प्रकार के खेलों की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

अलग अलग खेलों के लिये अलग अलग संयोजक बानाये गये हैं।सहयोग हेतु विभिन्न खेलों से जुड़े तकनीकी ऑफिसियल को भी लगाया जायेगा।

विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता अलग अलग उपयुक्त जगहों पर आयोजित की जायेगी, जिसका निर्धारण कर लिया गया है।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

0Shares