Chhapra: राज्य के खेल प्रदाधिकरण के तत्वावधान में एक दिवसीय बॉक्सिंग चयन ट्रायल का गड़खा के सेंट जोसेफ्स एकेडमी में आयोजन हुआ।
विद्यालय के निदेशक देव कुमार सिंह के देखरेख में 12 से 18 वर्ष बालक और बालिका वर्ग में चयन का आयोजन हुआ।
इस दौरान एन आई इस कोच SAI राहुल कुमार, फेडरेशन कप अखिल कुमार एवम सुनील कुमार खेलो इंडिया कोच के नेतृत्व में चयन हुआ।
सारण जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव सचिन कुमार, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, कन्वेनर दीपक कुमार सिंह, रवि सिंह रौशन, आकाश कुमार, पंकज कुमार, खुशी सिंह और ज्योति ने ट्रायल के लिए सहयोग किया।