जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शुभारंभ

जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2024-25 का हुआ शुभारंभ

Chhapra: जिला स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलन कर जिलाधिकारी अमन समीर ने किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल हमें अनुशासन के साथ साथ गिरकर उठने एवं विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की सीख देता है। खेलों में हार-जीत लगी रहती है परंतु खेल भावना महत्वपूर्ण होता है।

उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ियों को 45 वीं राष्ट्रीय जूनियर गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त करने वाली स्थानीय खिलाड़ी तृप्ति कुमारी द्वारा शपथ दिलाया गया।

इस वर्ष प्रतियोगिता में विभिन्न विधाओं के कुल 16 प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा है। एथलेटिक्स, खो-खो, भारोत्तोलन, कबड्डी, योगा वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, वुशु, शतरंज, फुटबॉल, ताइक्वांडो, क्रिकेट, हैंडबॉल, रग्बी एवं बॉक्सिंग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

अलग अलग खेलों का आयोजन अलग अलग निर्धारित स्थलों पर किया जा रहा है तथा इसके लिये अलग अलग संयोजक बानाये गये हैं।

इस अवसर पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी, विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधिगण तथा भाग लेने वाले विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें