छपरा: आगामी 15 से 18 दिसंबर को नवगछिया के सोनबरसा में आयोजित सीनियर राज्यस्तरीय पुरुष महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए जिलास्तरीय टीम के चयन को लेकर चयन प्रकिया शुरू हो गयी है. सोमवार को स्थानीय जिला स्कूल के प्रांगन में सभी खिलाडियों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसका उद्घाटन सारण जिला वॉलीबॉल संघ के वेद प्रकाश उपाध्याय द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. दोनों ही वर्गों की खिलाडियों

0Shares

छपरा: आगामी 14 से 16 दिसंबर तक वैशाली में आयोजित होने वाले जूनियर स्टेट कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने को लेकर सारण टीम का चयन कर लिया गया है. सोमवार को स्थानीय शिशु पार्क में जिले भर से जुटे कबड्डी खिलाडियों के बीच आयोजित मुकाबले में से पुरुष एवं महिला कबड्डी टीम के सदस्यों का चयन किया गया. जो प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

करीब 200 खिलाडियों में से अंतिम रूप से 12 पुरुष और 12 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया. सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बालक टीम में मोहित कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार सिंह, प्रिंस कुमार, राजन कुमार, विकाश कुमार राय, राज कुमार, रंजन कुमार, सौरभ कुमार, अविनाश कुमार, मुनमुन कुमार तथा नितेश कुमार वहीं महिला टीम में प्राची, अंजलि, मंदिरा मुस्कान, सोनम, मनीषा, ऋतू, अनामिका, निशा, नेहा, अनु, काजल, तथा अंजलि शामिल है.

टीम मैनेजर के रूप में राहुल कुमार सिंह, कौशलेन्द्र कुमार सिंह एवं कोच राजेश कुमार सिंह, भानु प्रताप सिंह शामिल है. खिलाड़ियों का चयन सभापति बैठा, सतीश सिंह, पंकज चौहान, राजेश सिंह, विकाश कुमार सिंह, मुकलेश कुमार सिंह द्वारा किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से यशपाल सिंह, पंकज कुमार कश्यप सहित कबड्डी के दर्जनों खिलाडी मौजूद थे.

0Shares

नई दिल्ली: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा अपनी होने वाली वाइफ के साथ संसद पहुंचकर पीएम मोदी को शादी का निमंत्रण दिया. इससे पहले इंडियन क्रिकेटर भज्जी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह ने पीएम मोदी को शादी के लिए इन्वाइट किया था.

भज्जी के रिसेप्शन में पीएम पहुंचे भी थे, जबकि रोहित और युवी की शादी में नहीं पहुंच सके. बता दें कि ये दोनों 9 दिसंबर को शादी कर रहे हैं. शादी का मुख्य फंक्शन दिल्ली में होगा. वहीं कुछ रस्में वाराणसी में भी होंगी.

0Shares

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर युवराज सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. मंगलवार को मेहंदी की रस्म के मौके पर युवी ने हेजल के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की. युवराज सिंह ने ट्विटर पर हेजल कीच के साथ अपनी एक तस्वीर ट्वीट की. युवी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘आज से नई पारी की शुरुआत हो रही है, आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। कृपया नए कपल को आशीर्वाद दें’.

बता दें, युवराज सिंह बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच के साथ शादी कर रहे हैं. युवी और हेजल ने पिछले साल 11 नवंबर को बाली में सगाई की थी. युवराज सिंह 30 नवंबर को चंडीगढ़ में सिख परंपरानुसार गुरुद्वारे में शादी करेंगे. इसके बाद 2 दिसंबर को गोवा में हिंदू परंपरानुसार इनकी शादी होगी. 7 दिसंबर को दिल्ली में रिसेप्शन होगा.

0Shares

मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. 103 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट मुरली विजय (0) और पुजारा (25) के रूप में गिरे. पार्थिव पटेल 67 और विराट कोहली 6 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर 2-0 की बढ़त ले ली है. राजकोट में हुआ पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जबकि विशाखापट्टनम में हुआ दूसरा टेस्ट भारत 246 रनों से जीतने में सफल रहा था.

0Shares

विशाखापट्टनम: भारत ने इंग्लैंड को दूसरे क्रिकेट टेस्ट में 246 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1- 0 से बढ़त बना ली. जीत के लिए 405 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें दिन लंच के बाद 158 रन पर ढेर हो गई. इंग्लैंड के खिलाफ रनों के अंतर से भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

चौथे दिन बेहतरीन रक्षात्मक खेल दिखाने वाली इंग्लैंड टीम ने पांचवे दिन आठ विकेट 71 रन के भीतर गंवा दिए. आर अश्विन ने 52 रन देकर दो विकेट लिए जबकि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले जयंत यादव ने 30 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

0Shares

छपरा: सारण जिला कबड्डी संघ द्वारा आगामी 17 और 18 दिसम्बर को जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिले के जलालपुर में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए अध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी ने विस्तार पूर्वक प्रतियोगिता की रुपरेखा पर प्रकाश डाला. वही सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने सभी सदस्यों को आयोजन में भाग लेने वाली टीम के बारे में बताया गया. इस अवसर पर सभी सदस्यों की सहमति के पश्चात प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राणा प्रताप सिंह डब्लू को अध्यक्ष बनाया गया साथ ही आयोजन समिति भी गठित की गयी.

कबड्डी प्रशिक्षक पंकज कश्यप और यशपाल सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित की जायेगी जिसमे जिले के सभी प्रखंडों से खिलाड़ी भाग लेंगे. बैठक में सत्येंद्र कुमार शर्मा, हरेंद्र सिंह, विकाश सिंह, नीलेश सिंह, सुशिल सिंह, राकेश सिंह सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर स्थित राजेन्द्र स्टेडियम में रविवार को टी-20 छपरा प्रीमियर मैच आदर्श क्रिकेट क्लब टेकनिवास और मां जगदम्बा क्रिकेट क्लब चैनपुर के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आदर्श क्रिकेट क्लब ने 19 ओवर में 73 रन बनाए वहीं मां जगदम क्रिकेट क्लब ने रनों का पीछा करते हुए 13.5 ओवर में 75 रन बनाकर मैच में विजयी रहीं. मैच की समाप्ति पर विजेता एवं उपविजेता टीम को कप और कैश देकर सम्मानित किया गया. वहीं पहले सेमीफाइनल मैच के मैन आॅफ द मैच हैदर को दूसरे सेमीफाइनल मैच का मैन आॅफ द मैच की ट्राॅफी अक्षय लाल को दिया गया है.

जबकि फाइनल मैच का मैन आॅफ द मैच मां जगदम्बा क्रिकेट क्लब चैनपुर के युवराज को ट्राॅफी देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

विशाखापत्तनम: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को चौथी पारी में 405 रनों का पीछा कर रही इंग्लैंड के 87 रनों पर दो विकेट चटका दिए हैं. मैच में पूरे एक दिन का खेल शेष है. भारत को जीत के लिए आठ विकेट की दरकार है, वहीं इंग्लैंड के सामने अभी भी 318 रनों का विशाल लक्ष्य है.

कप्तान एलिस्टर कुक (54) का विकेट गिरते ही दिन का खेल समाप्त घोषित कर दिया गया. दूसरे छोर पर जोए रूट पांच रन बनाकर नाबाद लौटे. कुक के अलावा इंग्लैंड ने हसीब हमीद (25) का विकेट गंवाया है. चौथी पारी में इंग्लैंड पूरी तरह रक्षात्मक नजर आई और जीत की जगह उसकी नजर ड्रॉ खेलने पर लगा. इंग्लैंड ने अब तक 1.46 की बेहद धीमी गति से रन बनाए हैं.

0Shares

मोहाली: भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे सीरीज का तीसरा मैच शनिवार से मोहाली में खेला जायेगा. पिछले मैच में शानदार जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम तीसरे मैच में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. दूसरे टेस्ट में 246 रन से जीत के बाद विराट कोहली और टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. कोहली को हालांकि टीम में बदलाव करना पड़ेगा, क्योंकि विकेटकीपर रिधिमान साहा जांघ में चोट के कारण बाहर है जबकि पार्थिव पटेल 8 साल बाद पहला टेस्ट खेलेंगे.

Team:
India (From): Murali Vijay, Lokesh Rahul, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli(c), Ajinkya Rahane, Ravichandran Ashwin, Parthiv Patel(w), Ravindra Jadeja, Jayant Yadav, Umesh Yadav, Mohammed Shami, Karun Nair, Bhuvneshwar Kumar, Hardik Pandya, Amit Mishra, Ishant Sharma

England (From): Alastair Cook(c), Haseeb Hameed, Joe Root, Jos Buttler, Moeen Ali, Ben Stokes, Jonny Bairstow(w), Chris Woakes, Adil Rashid, Steven Finn, James Anderson, Jake Ball, Gary Ballance, Gareth Batty

0Shares

फुझाउ: अपना पहला सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीतने से सिर्फ एक कदम की दूरी पर है ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू. उन्होंने कोरिया की सुंग जी ह्युन को हराकर 700000 डालर इनामी चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है.

सातवीं वरीय सिंधू ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए छठी वरीय जी ह्युन को एक घंटे और 24 मिनट चले मुकाबले में 11-21 23-21 21-19 से हराया. जी ह्युन के खिलाफ नौ मैचों में सिंधू की यह छठी जीत है. विश्व चैम्पियनशिप की दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधू फाइनल में स्थानीय प्रबल दावेदार आठवीं वरीयता प्राप्‍त सून यू से भिड़ेंगी.

0Shares

राजकोट: इंडिया-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को इंग्लैंड के 537 रनों के जबाव में दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 319 रन बना लिए हैं. मुरली विजय (126) और चेतेश्वर पुजारा (124) की शानदार शतकीय पारी खेली. कप्तान विराट कोहली 26 रनों पर खेल रहे हैं.

इंग्लैंड के मजबूत स्कोर का भारत ने जोरदार जवाब दिया. गुरुवार को अपनी पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए भारत ने 63 रन बनाए थे. शुक्रवार को खेलने उतरी भारतीय टीम अपने खाते में पांच रन ही जोड़ पाई थी कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने गंभीर को पगबाधा आउट कर भारत को पहला झटका दिया.

इसके बाद विजय और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी कर टीम को बैकफुट पर जाने से बचाया. 206 गेंदों में 17 चौकों की मदद से अपना नौवां शतक लगाने वाले पुजारा दिन के तीसरे सत्र में बेन स्टोक्स का शिकार बने. दिन का खेल खत्म होने से कुछ देर पहले विजय को आदिल राशिद ने आउट किया. विजय ने 301 गेंदों में नौ चौके और चार छक्के लगाए.

India (From): Murali Vijay, Gautam Gambhir, Cheteshwar Pujara, Virat Kohli(c), Ajinkya Rahane, Wriddhiman Saha(w), Ravindra Jadeja, Ravichandran Ashwin, Amit Mishra, Ishant Sharma, Mohammed Shami, Umesh Yadav, Jayant Yadav, Karun Nair, Hardik Pandya

England (From): Alastair Cook(c), Ben Duckett, Joe Root, Gary Ballance, Moeen Ali, Ben Stokes, Jonny Bairstow(w), Chris Woakes, Stuart Broad, Adil Rashid, Steven Finn, Jake Ball, Gareth Batty, Jos Buttler, Haseeb Hameed, Zafar Ansari

0Shares