Bengaluru, 8 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम मंगलवार शाम केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बेंगलुरु से मलेशिया के लिए रवाना हो गई, जहां 11 से 18 अक्टूबर 2025 तक सुल्तान ऑफ जोहोर कप का 13वां संस्करण खेला जाएगा।

शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार टीम 

भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था और इस बार टीम का लक्ष्य एक कदम आगे बढ़ते हुए फाइनल में स्थान बनाना है। अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के संतुलित मिश्रण से सजी यह टीम शीर्ष अंतरराष्ट्रीय टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

18 अक्टूबर को फाइनल में आमने-सामने

भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 11 अक्टूबर को ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ करेगी, जिसके बाद 12 अक्टूबर को न्यूजीलैंड, 14 अक्टूबर को पाकिस्तान, 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और 17 अक्टूबर को मेज़बान मलेशिया से भिड़ेगी। लीग चरण के बाद शीर्ष दो टीमें 18 अक्टूबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।

टीम का माहौल बेहद सकारात्मक है

रवाना होने से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित ने कहा, “हम सुल्तान ऑफ जोहोर कप में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह टूर्नामेंट खास है क्योंकि इसमें दुनिया की सबसे मजबूत जूनियर टीमें हिस्सा लेती हैं। पिछले साल हम ब्रॉन्ज मेडल लेकर लौटे थे, लेकिन इस बार हमारा लक्ष्य बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल तक पहुंचना है। टीम का माहौल बेहद सकारात्मक है और हर खिलाड़ी देश के लिए सर्वश्रेष्ठ देने को तैयार है।”

उन्होंने आगे कहा, “पिछले कुछ हफ्तों में हमने बेंगलुरु में अपने ट्रेनिंग कैंप में बहुत मेहनत की है — खासकर स्पीड, स्ट्रक्चर और फिनिशिंग पर ध्यान दिया है। कोचिंग स्टाफ ने हमें अच्छी तरह तैयार किया है और टीम में एकजुटता की भावना मजबूत हुई है। हमें पता है कि हर मैच कठिन होगा, लेकिन हम इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हमारा पहला लक्ष्य ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ अच्छा आगाज करना और वहां से लय बनाना है।”

0Shares

Guwahati, 1 अक्टूबर (हि.स.)। ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा भारत की महिला वनडे क्रिकेट में दूसरी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। दीप्ति ने पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी नीतू डेविड को पीछे छोड़ यह उपलब्धि हासिल की।

नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया

एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी में खेले जा रहे महिला वनडे विश्व कप 2025 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दीप्ति ने यह उपलब्धि अपने नाम की। उन्होंने पहले श्रीलंका की कप्तान चामरी अटापट्टू को आउट किया और फिर कवेशा दिल्हारी को पवेलियन भेजते हुए वनडे में अपना 142वां विकेट लिया, जिससे उन्होंने नीतू डेविड (141) को पीछे छोड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अनुष्का संजीवनी को आउट कर अपना विकेटों का आंकड़ा 143 तक पहुंचाया।

भारत ने यह मैच 59 रनों से जीता। दीप्ति का यह प्रदर्शन भारत की जीत में अहम साबित हुआ और उन्होंने एक बार फिर टीम के लिए अपनी अहमियत साबित की।

भारत के लिए महिला वनडे में सर्वाधिक विकेट

झूलन गोस्वामी – 255 विकेट (203 पारियां)

दीप्ति शर्मा – 143 विकेट (112 पारियां)

नीतू डेविड – 141 विकेट (97 पारियां)

नूशीन-अल-खादिर – 100 विकेट (77 पारियां)

राजेश्वरी गायकवाड़ – 99 विकेट (64 पारियां)

0Shares

गुवाहाटी, 01 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वनडे विश्व कप का आगाज शानदार अंदाज़ में किया और उद्घाटन मैच में श्रीलंका को 59 रन से मात दी। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की जीत की हीरो रहीं दीप्ति शर्मा, जिन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से दम दिखाया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए संघर्षपूर्ण स्थिति से उबरकर बड़ा स्कोर खड़ा किया। शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद दीप्ति शर्मा (87 रन) और अमनजोत कौर (57 रन) की सातवें विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी ने टीम को संभाला। हरलीन देओल (48) और प्रतिका रावल (37) ने भी अहम योगदान दिया।

डीएलएस नियम के आधार पर श्रीलंका को 271 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन पूरी टीम 45.4 ओवर में 211 रन पर सिमट गई। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (43), निलाक्षी दि सिल्वा (35) और हर्षिता समाराविक्रमा (29) ही कुछ संघर्ष कर सकीं।

गेंदबाजी में भी दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा और श्री चरणी ने 2-2 विकेट हासिल किए। बाकी गेंदबाजों ने भी लगातार दबाव बनाए रखा।

इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम ने टूर्नामेंट की विजयी शुरुआत की और खिताबी अभियान को मजबूत आधार दिया।

0Shares

Canberra, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के तीसरे मैच में सोमवार को ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 टीम को 1-0 से हराया। नेशनल हॉकी सेंटर, कैनबरा में खेले गए इस मुकाबले में कनिका सिवाच (32′) ने भारत के लिए निर्णायक गोल किया।

कनिका सिवाच ने भारत के लिए विजयी गोल किया

पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन तीसरी क्वार्टर के शुरुआती मिनटों में कनिका सिवाच के महत्वपूर्ण फील्ड गोल ने भारत को जीत दिलाई। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया अंडर-21 के खिलाफ लगातार दो मैच हारे थे, लेकिन इस जीत के साथ भारतीय टीम ने आत्मविश्वास वापस पाया है और बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखती है।

भारत की अगली भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के प्रीमियर हॉकी वन लीग क्लब, कैन्बरा चिल के खिलाफ होगी। ये मैच क्रमशः 30 सितंबर और 2 अक्टूबर को खेले जाएंगे, जिसके बाद भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होगा।

0Shares

नई दिल्ली, 29 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत की पाकिस्तान पर जीत को “ऑपरेशन सिंदूर” के परिणाम से तुलना करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि फील्ड में चलाए गए भारत के अभियान का नतीजा वही रहा – भारत की जीत।

मैच जीतने के बाद पीएम मोदी ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिस समर्पण और रणनीति के साथ खेला, उसने देशवासियों का गौरव बढ़ाया। उन्होंने इस जीत को देश के लिए गर्व का क्षण बताया और खिलाड़ियों को बधाई दी।

पीएम मोदी ने भारत की ऐतिहासिक जीत पर ‘एक्स’ पर लिखा, “क्रिकेट के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। परिणाम वही है। हमारे क्रिकेट खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।”

यह टिप्पणी भारत की निर्णायक जीत और रणनीतिक सफलता को राष्ट्रीय गर्व से जोड़ने का एक प्रतीकात्मक संदेश भी मानी जा रही है।

दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाते हुए पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने उसी का हवाला देकर कहा कि क्रिकेट में भी भारत ने पाकिस्तान को रौंद दिया है।

0Shares

-टीम इंडिया ने 14 दिन में पाकिस्तान को तीसरी बार रौंदा

दुबई, 29 सितंबर (हि.स.)। भारत ने दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौंवीं बार एशियाई चैंपियनशिप अपने नाम की। भारत की जीत की नींव तिलक वर्मा की शानदार नाबाद 69 रनों की पारी रही, जिन्होंने टीम के एक छोर को संभाले रखा।

147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कमजोर रही और 20 रन पर अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव के विकेट गिर गए। इसके बाद संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। संजू 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शिवम दुबे ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की, जिसमें उन्होंने 22 गेंदों में 33 रन बनाए।

पाकिस्तानी टीम 146 रनों पर ऑल आउट हुई और 20 ओवर भी पूरे नहीं कर पाई। सलामी बल्लेबाज फरहान और फखर की जोड़ी ने शुरुआती 84 रन जोड़कर उम्मीद जगाई, लेकिन भारतीय स्पिनरों ने पाकिस्तान को घेरा। कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान ने 57 और फखर जमान ने 46 रन बनाए, बाकि कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।

भारत-पाकिस्तान मुकाबलों की बात करें तो एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने 14 दिन के भीतर तीन बार पाकिस्तान को पटखनी दी है। पहले टूर्नामेंट के लीग मैच में, फिर सुपर-4 मुकाबले में और अब फाइनल में 5 विकेट से पाकिस्तान को मात दी है।

0Shares

नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के फाइनल में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होने जा रही हैं। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाने वाला यह फाइनल मुकाबला रात 8 बजे (भारतीय समयानुसार) से खेला जाएगा। एशिया कप के 41 साल के इतिहास में दोनों टीमें पहली बार फाइनल में आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले को लेकर प्रशंसकों में खासा उत्साह है।

मौजूदा एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच दो मैच हो चुके हैं जिसमें भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी।हालांकि फाइनल मुकाबले से पहले कुछ भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने की खबरों के बीच टीम आंशिक बदलाव के साथ आज मैदान में उतर सकती है जबकि पाकिस्तानी टीम में बदलाव की गुंजाइश कम है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या/अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव।

पाकिस्तान: सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, हुसैन तलत, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

0Shares

दुबई, 25 सितम्बर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 41 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो गई है, जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होने वाला मैच अब सेमीफाइनल जैसा बन गया है।

भारत से मिले 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से दबाव में रही। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद सैफ हसन (69 रन, 51 गेंद, 3 चौके, 5 छक्के) ने परवेज हुसैन इमोन (21 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। हालांकि, इस साझेदारी के टूटते ही बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही। अंततः बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और बांग्लादेश को कभी संभलने का मौका नहीं दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए। जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को दो-दो सफलता मिली। वहीं, अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने भी एक-एक विकेट चटकाए।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 168 रन बनाए। भारत की पारी के हीरो रहे अभिषेक शर्मा, जिन्होंने 37 गेंदों में 6 चौके और 5 छक्कों की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके अलावा हार्दिक पांड्या ने 38 रन (29 गेंद) बनाए। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार यादव (5), शिवम दुबे (2), तिलक वर्मा (5) जैसे बल्लेबाज उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।

बांग्लादेश की ओर से रिशाद हुसैन ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट चटकाए। जबकि तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमान और मोहम्मद सैफुद्दीन को एक-एक सफलता मिली।

इस जीत से भारत ने फाइनल का टिकट पक्का कर लिया है और अब क्रिकेट प्रेमियों की नजरें पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी होंगी, जो दोनों टीमों के लिए सेमीफाइनल का काम करेगा।

0Shares

New Delhi, 24 सितंबर (हि.स.)। खेल मंत्रालय ने एशियाई खेल 2026 और अन्य बहु-खेल आयोजनों में खिलाड़ियों और टीमों की भागीदारी के लिए चयन मानदंड जारी किए हैं। इसका उद्देश्य एक पारदर्शी और न्यायसंगत ढांचा स्थापित करना है, ताकि केवल वही खिलाड़ी बहु-खेल आयोजनों में शामिल किए जाएं, जिनके पास वास्तविक पदक जीतने का अवसर हो।


चयन मानदंड में मापनीय और गैर-मापनीय खेलों के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं, जो एशियाई खेल, पैरा एशियाई खेल, कॉमनवेल्थ खेल, एशियाई इंडोर खेल, एशियाई बीच खेल, युवा ओलंपिक, एशियाई युवा खेल, कॉमनवेल्थ यूथ गेम्स आदि में भागीदारी तय करने में मार्गदर्शक होंगे। ओलंपिक और अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अंतरराष्ट्रीय महासंघ के तय योग्यता मानक यहां नहीं लागू होंगे।

मापनीय व्यक्तिगत खेल और प्रतियोगिताएं

खिलाड़ी भारतीय दल में तभी शामिल होंगे जब उसने आगामी एशियाई खेलों से 12 महीने पहले किसी अंतरराष्ट्रीय महासंघ द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता में पिछले एशियाई खेलों में 6वें स्थान या उससे बेहतर प्रदर्शन किया हो। यदि पिछली एशियाई खेलों में वह खेल/इवेंट आयोजित नहीं हुआ, तो चयन मानदंड पिछले 12 महीनों में आयोजित वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप के समान मानकों के आधार पर तय होगा।

गैर-मापनीय व्यक्तिगत खेल और प्रतियोगिताएं

यदि पिछले 12 महीनों में वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित हुई हो या विश्व रैंकिंग नियमित रूप से प्रकाशित होती हो, तो खिलाड़ी को उसके वजन वर्ग या इवेंट में अंतिम वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप में 6वें स्थान या उससे ऊपर आने या एशियाई देशों में शीर्ष 6 में रैंकिंग प्राप्त होने पर भारतीय दल में शामिल किया जाएगा। यदि पिछले 12 महीनों में वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित नहीं हुई और कोई नियमित अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग उपलब्ध नहीं है, तो खिलाड़ी को समकक्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एशियाई देशों में शीर्ष 6 में होना आवश्यक होगा। टीम खेल और टीम इवेंट्स (जैसे फ़ुटबॉल, हॉकी, रिले, डबल्स, मिक्स्ड डबल्स आदि)

टीम को आगामी एशियाई खेलों में भागीदारी के लिए अंतिम वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप में शीर्ष 8 स्थान या एशियाई देशों में शीर्ष 8 रैंकिंग हासिल करनी होगी। यदि अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग उपलब्ध नहीं है या पिछले 12 महीनों में वरिष्ठ एशियाई चैम्पियनशिप आयोजित नहीं हुई, तो टीम को समकक्ष अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में एशियाई देशों में शीर्ष 8 स्थान प्राप्त करना आवश्यक होगा।

विशेष छूट प्रावधान:

मंत्रालय के पास उचित कारणों के आधार पर विशेषज्ञों या खेल प्राधिकरण (साई) की राय के अनुसार चयन मानदंड में छूट देने का अधिकार होगा। मंत्रालय राष्ट्रीय खेल संघों द्वारा सिफारिश की गई नामों को उस स्थिति में मंज़ूरी नहीं देगा जब केवल भागीदारी का लक्ष्य हो, न कि उत्कृष्टता हासिल करने का। साथ ही, यदि विशेषज्ञ और साई पाते हैं कि एशियाई चैम्पियनशिप को नियमों से बचने या पात्रता मानक पूरा करने के लिए असंगत अंतराल पर आयोजित किया जा रहा है, विशेषकर यदि प्रतियोगिता का स्तर कम हो या शीर्ष एशियाई देश भाग न लें, तो मंत्रालय भागीदारी मंज़ूर नहीं करेगा।

अन्य प्रावधान:

चयनित भारतीय दल में केवल सरकारी खर्च पर स्वीकृत खिलाड़ी, कोच और सहायक स्टाफ शामिल होंगे। बिना सरकारी खर्च के अतिरिक्त खिलाड़ी, कोच या स्टाफ को शामिल नहीं किया जाएगा।

0Shares

New Delhi, 23 सितंबर (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली भारतीय महिला खिलाड़ियों ने आईसीसी की नवीनतम वनडे महिला खिलाड़ी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो विकेट लेने वाली भारतीय खिलाड़ी दीप्ति शर्मा दो स्थान ऊपर चढ़कर पांचवें (651) स्थान पर पहुंच गई हैं।

क्रांति गौड़ ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है

आईसीसी के अनुसार पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के साथ चारों देशों के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों श्रृंखलाओं में रनों का अंबार लगा। भारतीय तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ (23 पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी शानदार शुरुआत जारी रखी है, जबकि इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन (795 रेटिंग अंक) आगामी विश्व कप से पहले शीर्ष रैंकिंग वाली एकदिवसीय गेंदबाज़ के रूप में 85 अंकों की बढ़त बनाए हुई हैं।

शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं

दक्षिण अफ्रीका की अयाबोंगा खाका प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद लाहौर में 36 रन देकर 2 विकेट लेने के बाद तीन पायदान ऊपर 15वें (548 अंक) स्थान पर पहुंच गईं। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज़ ताज़मीन ब्रिट्स ने महिला वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में सबसे उल्लेखनीय सुधार किया है। लाहौर में प्रोटियाज़ सीरीज़ जीत में लगातार दो नाबाद शतकों की बदौलत वे 15 स्थान ऊपर छठे (669 रेटिंग अंक) पर पहुंच गईं। 2025 कैलेंडर वर्ष में ब्रिट्स का वनडे में औसत 91.85 है और उन्होंने 94.14 के स्ट्राइक रेट से 643 रन बनाए हैं। सितंबर 2023 की शुरुआत में 73वें स्थान पर रहने वाली प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ ने बेहतरीन बढ़त हासिल की है।

इस बीच, पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने 10 स्थान की छलांग लगाई है, उन्होंने तीन मैचों में 121, नाबाद 122 और नाबाद 50 रन बनाए थे। अमीन की 636 अंकों की रेटिंग उनके करियर की सर्वोच्च रेटिंग। वह अब 13वें स्थान पर है, जो शीर्ष 10 स्थान से केवल 19 अंक दूर है। इस बीच, बेथ मूनी ने दो स्थान (727 अंक) ऊपर चढ़कर शीर्ष दो पर जगह बनाई है, हालांकि शीर्ष पर अभी भी स्मृति मंधाना काफी आगे हैं, जिन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मुकाबले में लगातार दो शतकों के बाद अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग 818 पर पहुंच गई हैं।

क्रिकेट विश्व कप में नीचे की ओर जाने वाली अन्य बड़ी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वोल (28 स्थान ऊपर 61वें स्थान पर) और पाकिस्तान की नतालिया परवेज शामिल हैं, जो दूसरे वनडे में अर्धशतक की बदौलत शीर्ष 100 से बाहर रहते हुए 54 स्थान ऊपर आ गई हैं। अफ्रीका की मारिजाने कप आईसीसी महिला वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में ऐश गार्डनर के करीब पहुंच गईं,वह हेले मैथ्यूज को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान (420) पर पहुंच गईं, जिन्होंने लगातार दो मैचों में शतक और दो विकेट लिए, जबकि उनकी टीम की साथी क्लो ट्रायोन ने स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों में अपना जलवा दिखाया और श्रृंखला में दो विकेट लिए। ताहलिया मैकग्राथ, गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की बदौलत नौ स्थान ऊपर चढ़कर 30वें (128 अंक) स्थान पर पहुंच गईं, वह भी एक बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयार दिख रही हैं।

0Shares

Kolkata, 22 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रह चुके सौरव गांगुली एक बार फिर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध लौटने जा रहे हैं। सोमवार को यहां होने वाली वार्षिक आमसभा में गांगुली की अगुवाई वाला पूरा पैनल निर्विरोध चुना जाएगा। हालांकि उनका यह दूसरा कार्यकाल पहले से कहीं अधिक चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि हाल के महीनों में एसोसिएशन वित्तीय अनियमितताओं और साख पर उठे सवालों से जूझ रहा है।

गांगुली निर्विरोध बनेंगे सीएबी अध्यक्ष

गांगुली के साथ सचिव पद पर बबलू कोलाय, संयुक्त सचिव मदन मोहन घोष, कोषाध्यक्ष संजय दास और उपाध्यक्ष अनु दत्ता भी निर्विरोध चुने जाएंगे। गांगुली अपने बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली की जगह लेंगे जिन्हें लोढ़ा समिति की सिफारिशों के तहत छह वर्ष की सीमा पूरी होने के कारण पद छोड़ना पड़ा।

सीएबी की छवि हाल के समय में विवादों से प्रभावित हुई है। वित्त समिति के सदस्य सुब्रत साहा को हितों के टकराव के मामले में दोषी पाए जाने पर दो लाख रुपये का जुर्माना और सभी उप-समितियों से प्रतिबंधित किया गया था। अगस्त में संयुक्त सचिव देबब्रत दास को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में छह महीने के लिए निलंबित किया गया।

भविष्य में भी यदि कोई मुद्दा सामने आएगा तो उसे उचित तरीके से सुलझाया जाएगा: गांगुली

गांगुली ने नामांकन दाखिल करने के बाद कहा था, “हर संस्था में समस्याएं आती हैं, भविष्य में भी यदि कोई मुद्दा सामने आएगा तो उसे उचित तरीके से सुलझाया जाएगा।” उन्होंने अपने दूसरे कार्यकाल में रणजी ट्रॉफी टीम को मजबूती देने, बंगाल प्रो टी-20 लीग को आगे बढ़ाने, महिला क्रिकेट को प्रोत्साहन देने और जमीनी ढांचे को विकसित करने को प्राथमिकता बताई है।

गांगुली के सामने पहली बड़ी जिम्मेदारी ईडन गार्डन्स पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 14 नवम्बर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी होगी। यह ऐतिहासिक मैदान 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए पिंक बॉल टेस्ट के बाद पहली बार टेस्ट का गवाह बनेगा। इसके अलावा अगले वर्ष होने वाले टी-20 विश्वकप के नॉकआउट मैचों की मेजबानी की भी संभावना है।

गांगुली 28 सितम्बर को बीसीसीआई की वार्षिक आमसभा में सीएबी का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बीच बीसीसीआई में भी नए अध्यक्ष का चुनाव होना है, ऐसे में गांगुली की भूमिका फिर अहम हो सकती है।

इसके साथ ही गांगुली को प्रशासनिक जिम्मेदारियों के साथ-साथ कोचिंग का संतुलन भी साधना होगा। उन्हें दिसंबर से जनवरी तक दक्षिण अफ्रीका में होने वाली एसए20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि आज होने वाले सीएबी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए गांगुली के खिलाफ किसी ने भी अध्यक्षीय या उनके पैनल के अन्य पदों के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश नहीं की है। इसलिए वह निर्विरोध चुने जाएंगे।

 

0Shares

दुबई, 21 सितंबर (हि.स.)। एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को लीग मुकाबले के बाद फिर पटखनी दी है। रविवार रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 गेंद शेष रहते 6 विकेट से मात दी।

पाकिस्तान की ओर से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर जीत दर्ज की। युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने केवल 39 गेंदों में 74 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उप-कप्तान शुभमन गिल ने 28 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 47 रन जोड़े, जबकि तिलक वर्मा ने 19 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाकर जीत पक्की की। तिलक ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

पाकिस्तान की तरफ से हारिस रऊफ ने 2 विकेट झटके, जबकि अबरार अहमद और फहीम अशरफ को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने 45 गेंदों में 58 रनों की ठोस पारी खेली। वहीं सैम अय्यूब ने 21 रन, फहीम अशरफ ने 8 गेंदों पर नाबाद 20 रन और कप्तान सलमान आगा ने नाबाद 17 रन का योगदान दिया।

भारत की ओर से शिवम दूबे सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। कुलदीप यादव और हार्दिक पंड्या को 1-1 सफलता मिली।

इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में दमदार शुरुआत की है और फाइनल की राह पर महत्वपूर्ण कदम बढ़ा लिया है।

0Shares