छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन
छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन
छपरा : जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की अंगीभूत इकाई जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा में तीन दिवसीय वालीबॉल अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सत्येन्द्र प्रसाद यादव ने किया।
पहला मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा यदुनंदन महाविद्यालय, छपरा के छात्रों के बीच हुआ जिसमें जगलाल चौधरी महाविद्यालय की टीम विजयी रही। दूसरा मैच जगलाल चौधरी महाविद्यालय, छपरा तथा रामजयपाल महाविद्यालय, छपरा की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें रामजयपाल महाविद्यालय की टीम विजेता रही।
मैच के दौरान जेपीयू खेल पदाधिकारी प्रो. राजेश नायक, रेफरी रमेश सिंह, कॉलेज के क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार, प्रो. आर. के. वर्मा, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. अवधेश कुमार, डॉ. सावन रॉय, डॉ. पुष्पलता हंसडक, डॉ. संदीप कुमार यादव, डॉ. दिनेश पाल, डॉ. कुमारी मनीषा, डॉ. पवन कुमार प्रभाकर, डॉ. मो. जिआउल होदा अंसारी, राकेश कुमार, डॉ सूर्यदेव राम, डॉ. रामनाथ, सुकृति, डॉ.अबू रसीद, दिलीप कुमार पंडित, ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, रविकांत, राकेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे। 10 दिसम्बर से 13 दिसम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच 13 दिसम्बर को होगा।