Chhapra/Sonpur: सांस्कृतिक, आध्यात्मिक विरासत की पहचान विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का उद्घाटन बुधवार को सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने किया.

स्वागत भाषण देते हुए पर्यटन विभाग के निदेशक उदय कुमार सिंह ने कहा कि मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है. वही आयुक्त नर्मदेश्वर लाल ने कहा कि समय की मांग के साथ मेला आधुनिक हुआ है. सोनपुर मेला प्राचीनता और आधुनिकता का संगम है.

इस अवसर पर पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, राजस्व एवम भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सहकारिता मंत्री राणा रणधीर, छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक शत्रुघ्न तिवारी चोकर बाबा, विधान पार्षद डॉ वीरेंद्र नारायण यादव समेत गण्य मान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला का आज उद्घाटन होगा. मेला सज धज कर तैयार हो चूका है.

सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मेले का उद्घाटन करेंगे. वही पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार अध्यक्षता करेंगे. राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री राम नारायण मंडल और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय विशिष्ट अतिथि होंगे. उद्घाटन समारोह में विधायक और विधान पार्षद समेत अधिकारी मौजूद रहेंगे. 

उपमुख्यमंत्री शाम 4 बजे मेला का उद्घाटन करेंगे. हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मंगलवार को प्रेस वार्ता की. उन्होंने बताया कि मेला को भव्य रूप से सजाया गया है. मेला में आने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी ना हो इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गए है. उद्घाटन समारोह को लेकर पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है.

Read Also: सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

0Shares

Chhapra/Sonpur: विश्व प्रसिद्द हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला बुधवार से शुरू हो रहा है. महीने भर चलने वाले इस मेले को लेकर सारण जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने सभी जरुरी तैयारी पूरी कर ली है.

सोनपुर मेला का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करेंगे. उद्घाटन समारोह के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

उद्घाटन समारोह में प्रसिद्द पार्श्वगायक अनूप जलोटा अपनी प्रस्तुति देंगे. वही मुख्य सांस्कृतिक पंडाल में प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

27 नवम्बर को सूफी कव्वाली, 29 नवम्बर को वर्षा त्रिपाठी, 5 दिसंबर को अनीता मिश्र, 11 दिसंबर को मैथिलि ठाकुर, 13 दिसंबर को मुशायरा सह कवि सम्मेलन और 18 दिसंबर को केशव त्योहर की प्रस्तुति होगी.

इसे भी पढ़े सोनपुर मेले को दिया जाएगा आकर्षक और भव्य रूप: जिलाधिकारी

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में इस बार लोगों को इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग देखने को मिलेगा. मेले में 8 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट(जेन वारियर्स)का आयोजन किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में विदेशी लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिसमें ब्राजील, अफगानिस्तान व नेपाल के साथ भारतीय लड़ाके भी दो-दो हाथ करते नज़र आएंगे.

टूर्नामेंट का आयोजन छपरा के बॉम्बे जिम और इंडियन मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन(एआईएमएमएएफ) द्वारा संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जिसमें देश दुनिया के 16 लड़ाके हिस्सा ले रहे. इस तरह का इवेंट बिहार में पहली बार आयोजित हो रहा है.

8 दिसंबर की शाम को लोगों को रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे. कुल मिलाकर इस प्रतियोगिता में 8 फाइट देखने को मिलेगा. प्रत्येक फाइट 3 मिनट का होगा. इसके अलावा यह आयोजन एक शो स्टॉपर के साथ खत्म होगा. जिसमें ब्राजील के एमएमए योद्धा पाउलो सिल्वा और नेपाल से अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग चैंपियन दीवान श्रेष्ठ के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा.

छपरा स्थित बॉम्बे जिम में आयोजित प्रेस वार्ता में टूर्नामेंट के आयोजक अतुल कुमार ने बताया कि इस टूर्नामेंट में ब्राज़ील, अफगानिस्तान और नेपाल के लड़ाकों के साथ भारतीय लड़ाके भी हिस्सा ले रहे हैं. जिन्हें रिंग में फाइट करते हुए देखना अपने आप में एक रोमांच से भरा होगा. उन्होंने बताया कि किक बॉक्सिंग ‘कॉम्बैट स्पोर्ट्स’ के अंतर्गत आता है और यह सबसे रोमांचक और उत्साह से भरा एक खेल है. हालांकि शहर में इस खेल लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है. गांवों में भी इस तरह के खेलों को बढ़ावा मिले. इसके लिए ऐसे आयोजन किये जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra/Sonpur: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन काफी गंभीर दिख रहा है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन लगातार मेले से संबंधित तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही मेले में चल रहे तैयारियों का निरीक्षण भी कर रहे हैं.

रविवार को जिलाधिकारी ने मेले की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने संपूर्ण मेला क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को देखा. जिलाधिकारी के द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसियों को निर्देश दिया गया कि किसी भी हाल में मेले के उद्घाटन की तिथि 21 नवंबर के पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए.

मेले में स्वच्छता पर विशेष ध्यान
इस बार सोनपुर मेले को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए इसे आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है. मेला परिसर की साफ सफाई हेतु चयनित एजेंसी को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन 125 सफाईकर्मी और 25 सुपरवाइजर रखें.

जिलाधिकारी ने कहा कि मेला क्षेत्र में कहीं पर भी गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता के द्वारा बताया गया कि अभी तक 110 अस्थाई और 72 अस्थाई शौचालय बनाए गए हैं.

हरिहरनाथ मंदिर के समीप जलापूर्ति की व्यवस्था के निदेश
जिलाधिकारी ने हरिहरनाथ मंदिर के सामने और आसपास जल आपूर्ति की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. इसके साथ ही सभी शौचालय एवं यूरिनल पर पेंटिंग कराने और स्वच्छता संबंधी स्लोगन लिखने का निर्देश दिया. वहीं सफाई कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिए गए हैं.

घाटों पर बेरिकेडिंग के निदेश
जिलाधिकारी श्री सेन ने भवन निर्माण के अभियंताओं को घाटों की बेरीकेडिंग करने के निर्देश दिए. घाटों पर 41 नाव की व्यवस्था कराई गई है. साथ गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

समीक्षा बैठक में एसपी हरकिशोर राय, डीडीसी रौशन कुशवाहा, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश समेत कई पदाधिकारी और कार्य एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सोनपुर मेला में अस्थाई रूप से सृजित थानों में थानाध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की गई है. एसपी हरकिशोर राय ने इस बाबत आदेश जारी किए है.

यहां देखे सूची

 

प्रतिनियुक्त थानाध्यक्षों की सूची

0Shares

Sonpur: सोनपुर में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले की तैयारियों के मद्देनज़र गुरुवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने मेले में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं. कहीं भी अंधेरा नहीं रहें इसके लिए हर जगह लाइटिंग की व्यवस्था करने तथा पेयजल की भी समुचित व्यवस्था करने के लिए उन्होंने निर्देश दिए. इसपर पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल के लिए रनिंग पाईप लगा दिया गया है. दो दिनों में शौचालय भी बनकर तैयार हो जाएगा. जल निकासी हेतु सोकपिट बनाया जा रहा है. जिसकी कुल संख्या 150 है.

मेले में सफाई पर विशेष ध्यान 

उन्होंने कहा कि घाटों पर चेजिंग रुम भी बनाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सोकपिट ऐसा बने जिसका व्यवहारिक रुम में उपयोग हो. जिस एजेंसी को द्वारा यह कार्य किया जा रहा है. उनसे अघिक संख्या में सफाई कर्मियों को रखने का निदेष दिया गया और संपूर्ण मेला क्षेत्र मे साफ-सफाई पर तीव्र गति से कार्य करने को कहा गया.

कई जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे 

घाटों पर बैरिकेटिंग, गाताखोर के विषय पर निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कि शनिवार से रविवार तक सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए. जिलाधिकारी के द्वारा मेला उद्घाटन की तिथि 21.11.2018 के अवसर पर उद्घाटन समारोह के सभी कार्यक्रमों की मिनट-टू मिनट बनाने की निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा मेला परिसर में स्थलों को चिहिंत करने का निर्देश दिया गया. जहाँ सी.सी.टी.वी कैमरा लगाया जाना है.

इस मौके पर सोनपुर विधायक रामानुज प्रसाद  ने कहा कि यह मेला सोनपुर की पहचान है. बदले हुए परिस्थिति में मेला को कैसे बेहतर बनाया जाय इसका प्रयास होना चाहिए. इसका पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक महत्व होने के साथ-साथ आर्थिक महत्व भी है. यहाँ के लोगों को इससे रोजगार के अवसर मिलता है. उन्होंने कहा कि मेले में स्वच्छता, स्वास्थ्य और विधि व्यवस्था पर पैनी नजर रखनी होगी.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सोनपुर अनुमंडल सभागार हुई इस समीक्षा बैठक में सोनुपर विधायक रामानुज प्रसाद, उप विकास आयुक्त रौशन कुशवाहा, अपर समाहर्ता अरुण कुमार सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, डी.सी.एल.आर. सोनपुर, मेला समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला 2018 की तैयारी की जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं कार्य एजेंसी को निदेश दिया कि जिनको जो कार्य आवंटित है उसे निश्चित रुप से समय पर पूर्ण करायें.

बिजली और लाइटिंग के समुचित व्यवस्था पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि बिजली के तारों को जहाँ बदलना है वहाँ के लिए तार मँगा लिया गया है और समय से पूर्व बदल दिया जाएगा. साइटिंग की व्यवस्था नजारत के द्वारा करायी जानी है जिसे समय से कर लेने की जानकारी दी गयी.

जिलाधिकारी के द्वारा मुख्य रुप से स्वच्छता और पेयजल की समुचित व्यवस्था पर बल दिया गया.

मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँटकर होगा सफाई कार्य
जिलाधिकारी ने समीक्षा के क्रम में निदेश दिया कि पूरे मेला क्षेत्र को सेक्टर और जोन में बाँट कर सफायी कर्मियों को लगाया जाए और घंटा निर्धारित कर सफाई टीम मे भ्रमण का समय निर्धारित किया जाए. सफायी में मुख्य रुप से एजेंसी कार्य करेगी. पी.एच.ई.डी, नगर पंचायत एवं चयनित संवेदक. पी.एच.ई.डी के कर्मी ब्लू ड्रेस, नगर पंचायत के कर्मी हरा और संवेदक के कर्मी औरेंज ड्रेस में रहेंगे, ताकि यह पता चल सके कि कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है. सभी एजेंसी पर्याप्त संख्या में डस्टबीन की व्यवस्था करेंगे तथा मेंजर डम्पिग प्वाइंट चिन्हित करेंगे. नगर पंचायत अलग से योजना बनाकर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर को देगा और चार से पाँच टीम गठित करेंगा.

बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि 18 नवम्बर तक अतिरिक्त पुलिस फोर्स आ जाएगी उनके ठहराव की व्यवस्था के साथ-साथ वहाँ पर पर्याप्त संख्या में शौचालय होने की बात कही गयी. इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पी.एच.ई.डी ने बताया कि 95 स्थायी, 100 अस्थाई शौचालय बनाये जा रहे है तथा जा पहले से है उसकी भी मरम्मति करायी जा रही है. उन्होंने कहा कि 50 चेजिंगरुम भी बनाये जा रहे है. पथ निर्माण विभाग के अभियंता ने बताया कि 12 नवम्बर से कार्य प्रारंभ कर तीन से चार दिनों में सड़क की मरम्मति करा दी जाएगी. कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि सभी सरकारी भवनों के रंगरोगन का कार्य प्रारंभ है.

जिलाधिकारी के द्वारा पहलेजा घाट मे छठ पूजा के पूर्व बैरिकेटिंग कराने का निदेश दिया. बैठक में उन्होंने सड़क सुरक्षा पर लोगों को जानकारी देने के लिए प्रदर्शनी लगाने और निर्वाचन से संबंधित वी.वी.पैट. के विषय में लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण देने हेतु व्यवस्था कराने का निदेश दिया.

सोनपुर मेला में लगेगा पुस्तक मेला
अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर ने बताया कि पुस्तक मेला के संबंध एजेंसियों का प्रस्ताव आया है. इस बार पुस्तक मेला भी लगाया जाएगा. जिलाधिकारी ने एडवेंचरस स्पोेर्टस, ऐप और वेवसाइट निर्माण के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की. 

जिलाधिकारी के द्वारा संपूर्ण मेला का निरीक्षण किया गया और चल रहे कार्यो को देखा गया. बैठक में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Sonpur: दरियापुर-दरिहरा पथ पर हरदिया चौड़ के पास से पुलिस ने ट्रक पर लदे भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही ट्रक को भी जब्त कर लिया है.

पुलिस ने चालक व एक खलासी दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है. सभी हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं. शराब भी हरियाणा निर्मित है.

जानकारी के अनुसार पुलिस रात्रि गस्त में निकली थी. दरिहरा से लौटने के क्रम में चौड़ में ट्रक दिखा. इसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया. ट्रक के आगे स्कार्पियो चल रही थी जो लाइनर का काम कर रही थी. पुलिस ने उसका भी पीछा किया लेकिन स्कार्पियो पुलिस की पकड़ में नही आ सका.

समाचार प्रेषण तक कितनी शराब है इसकी गिनती नही शुरू की गई थी. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की ट्रक पर 80 कार्टून से अधिक शराब लोड है.

0Shares

सोनपुर: सोनपुर में मेला के तैयारियो को लेकर सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व सारण पुलिस कप्तान हरकिशोर
राय ने जायजा लिया. सबसे पहले सोनपुर में मेला मैदानो का मुआयना किय़ा व उसके बाद बाबा हरिहरनाथ मन्दिर पहुँचे
व यहां होने वाले रामायण मंचन के स्थल का भी मुआयना किय़ा.

इससे पहले उन्होंने बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक व मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष माननीय गुप्तेश्वर पांडेय व
सचिव विजय लल्ला से मिले. इस दौरान A.D.M अरुण कुमार, S.D.O सुधिर कुमार, S.D.P.O पंकज शर्मा व
तमाम प्रसाशनिक अधिकारी सहित मन्दिर उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra/Sonpur: भारत बंद के दौरान सोमवार को सोनपुर के गौतम चौक पर दो पक्षों के बीच हुए हंगामा मामले में 2 युवकों की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर रोड़ेबाजी की.

इस दौरान एक युवक गोली लगने से घायल हो गया. वही एक अन्य युवक घायल है.

आपको बता दें कि भारत बंद के दौरान सोनपुर में गौतम चौक पर हुए हंगामे की मामले में दो युवकों को पुलिस द्वारा मंगलवार अहले सुबह उनके घर से हिरासत में लिया गया है. इसी के विरोध में लोग सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे.

इस घटना के बाद कई थानों की पुलिस को घटनास्थल पर तैनात किया गया है.

File photo

0Shares

Sonpur: सोनपुर के पहलेजा घाट पर बच्चों को तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके तहत 6 से 18 साल के बच्चों को पानी में तैरने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिला आपदा प्रबंधन प्रधिकरण के तरफ से तैराकी से सुरक्षा कार्यक्रम के तहत मास्टर ट्रेनरों द्वारा यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है. यह ट्रेनिंग 6 अगस्त तक लगातार चलाया जाएगा. जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे भाग ले रहे हैं और तैराकी सीख रहे हैं.

बाढ़ से पूर्व व अन्य किसी आपदा से निपटने के लिए बच्चों को तैयार किया जा रहा है. ताकि पानी में डूबकर होने वाली मौतों को कम किया जा सके. इसके अलावें तैराकी सीख रहे बच्चे किसी के लिए संकट की घड़ी में भी काम आ सकते है. कोई पानी में डूब  रहा हो तो ये बच्चे उसे भी डूबने से बचाने के काम आ सकते हैं. इस समय बच्चों को परीक्षण देना काफी कारगर और फायदेमंद साबित होगा.

इन बच्चों को मस्टर ट्रेनर अशोक कुमार, रणजीत कुमार, प्रमोद सहनी, राहुल राज के देख रेख में तैराकी के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है.


Watch video here:

0Shares