मेड-इन-इंडिया मारुति स़ुजुकी बलेनो जापान में को लॉन्च किया गया है. भारत में इस कार को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया गया था. इस कार को 2015 फ्रैंकफर्ट मोटर शो में पहली बार शोकेस किया गया था. ये कार 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट भी की जा रही है.

इस कार को हरियाणा के मानेसर स्थिर मारुति सुज़ुकी के प्लांट में तैयार किया जा रहा है. अब तक भारत में मारुति सुज़ुकी बलेनो को 1 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है.

मारुति स़ुजुकी इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, केनिची आयुकावा ने कहा, ‘भारत में तैयार बलेनो को जापान में लॉन्च करना कपंनी के लिए काफी गर्व की बात है. इससे भारत सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कैंपेन को और बल मिलेगा. मुझे यकीन है कि बलेनो जापानी ग्राहकों को भी उतनी ही पसंद आएगी.’

जापान में बलेनो के लॉन्च कार्यक्रम में जापान में भारत के एंबेसडर सुजान आर. चिनॉय ने भी शिरकत की.

जापान में लॉन्च हुई इस कार में 1.2-लीटर डुअलजेट लगा है. भारत में उपलब्ध मारुति सुज़ुकी बलेनो में 1.2-लीटर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीडीआईएस डीज़ल इंजन लगा है.

0Shares

टाटा मोटर्स ने अपनी हैचबैक Zica का नाम बदल दिया है. अब इस कार को Tiago के नाम से जाना जायेगा.   कंपनी ने इसके लिए इन तीन विकल्प, Civet, Tiago और Adore में से Tiago को चुना है.  कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने नए नाम के चुनाव के लिए बकायदा एक ऑनलाइन कैंपेन चलाया. इसके तहत ब्रांड के फॉलोअर्स को ये मौका मिला कि वे नया नाम चुन सकें.

गौरतलब है कि जीका वायरस से गाड़ी का नाम मिलता-जुलता है जिसके चलते यह कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई थी. इसके बाद ही कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया था. लेकिन कार की मार्केटिंग और नाम खोजने के लिए बनाए गए कैंपेन में पहले ही काफी पैसे खर्च किए गए थे जिसके चलते अचानक से नाम बदलना एक निगेटिव इंपैक्ट डालता.

0Shares

भारत में Hyundai जल्द ही अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट  लॉन्च करेगी. इसे कंपनी ने दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान भी शोकस किया था. इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को Hyundai Carlino (HND-14) नाम दिया गया है.  इस एसयूवी को कंपनी के लाइन-अप में Hyundai i20 Active और Hyundai Creta के बीच रखा जाएगा.

हालांकि, कंपनी ने इसके लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन, कंपनी के कुछ खास सूत्रों से हमें जानकारी मिली है कि Hyundai Carlino को साल 2018 तक भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा.

Hyundai Carlino को भी उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जिसपर Hyundai i20, i20 Active क्रॉसओवर और Hyundai Creta को तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि इस नई एसयूवी में 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन और 1.4-लीटर CRDi डीज़ल इंजन लगा होगा. 1.2-लीटर Kappa पेट्रोल इंजन 82 बीएचपी की ताकत और 115Nm का टॉर्क देता है वहीं, 1.4-लीटर CRDi डीज़ल इंजन 89 बीएचपी की ताकत और 220Nm का टॉर्क देता है.

Hyundai Carlino में ‘plug and play’ प्लेटफॉर्म, इंटरचेंजेबल ऑडियो, विजुअल और नेविगेशन यूनिट, पुश स्टार्ट बटन और इलेक्ट्रिक फोल्डिंग साइड मिरर जैसे फीचर्स शामिल रहेंगे. इसके अलावा कंपनी इस कार के साथ कस्मटमाइज इन-कार टेक्नोलॉजी ऑप्शन भी उपलब्ध कराएगी. साथ ही ये कार 6 एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से भी लैस रहेगी.

Hyundai की इस नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी का भारतीय बाज़ार में मुकाबला Ford EcoSport, Mahindra TUV300 और Maruti Suzuki की जल्द लॉन्च होने वाली Vitara Brezza से होगा.

0Shares

ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की. इनमें Bonneville T120, Street Twin, और Thruxton R शामिल है. इस रेंज की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इन तीनों बाइक में नया इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इन तीनों बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा इन तीनों बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

Triumph Bonneville Street Twin में 900cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीँ दूसरी ओर  Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है. ये बाइक Bonneville रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है. पहले ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी लेकिन, अब इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है. इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. Triumph की तीसरी बाइक Thruxton R कैफे रेसर है जिमें 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

0Shares

नयी दिल्ली इंटरनेशनल Auto Expo में एक ओर जहाँ कार कंपनिया अपनी कारों, SUV को शोकेश कर रही है. वही बाइक कम्पनियां भी इसमें पीछे नहीं है. बाइक के शौकीन अपने पाठकों के लिए हम यहाँ लेकर आये है एक एल्बम जिसमे हम आपको रू-ब-रू करा रहे है नयी बाइक्स से.    

IMG-20160206-WA0007_wm
Suzuki RM Z 250
IMG-20160206-WA0004_wm
UM Renegade Classic

 

IMG-20160206-WA0005_wm
UM Renegade Classic
IMG-20160206-WA0006_wm
Hero HX 250        
0Shares

कार निर्माता कंपनी Renault की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन गुरुवार को Renault ने इसे पेश किया. Renault Duster के इस फेसलिफ्ट में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.

Renault Duster फेसलिफ्ट में नया हेडलैंप, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और नया एलॉय व्हील देखने को मिल रहा है. गाड़ी के थोड़ा बहुत मेकैनिकल बदलाव भी किया गया है. Renault Duster AMT में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे Easy-R 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

कीमत
कीमत की बात करें मैनुअल Duster की तुलना में AMT वेरिएंट 60 से 90 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है. हालांकि गाड़ी की कीमत का पता इसके लॉन्च के वक्त ही चल पाएगा.

Renault Duster AMT का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से है इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
इसके अलावा Renault Duster AMT का मुकाबला Nissan Terrano, Ford EcoSport, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा. इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

0Shares

नई दिल्ली:  Volkswagen ने Polo के पावरफुल वर्ज़न Polo GTI को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस कार को सितंबर 2016 तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा.  Volkswagen Polo GTI पूरी विश्व में काफी मशहूर है. इस कार की स्टाइल और लुक को काफी पसंद किया जाता है. इस कार में 1.8-लीटर TSi टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की ताकत और 250Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कार महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Volkswagen Polo GTI में शार्प LED हेडलैंप, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी लुकिंग बंपर, एलॉय व्हील, रेड ब्रेक केलिपर और GTI बैज लगाया गया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

0Shares

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Yamaha की MT-09 बाइक को लॉन्च करने पहुंचे. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है, और इसे CBU के जरिये भारत में लाया जाएगा.

Yamaha MT-09 में 847cc, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 113 बीएचपी की ताकत और 87.5Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. Yamaha MT-09 19 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. Yamaha MT-09 को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में 137mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा 298mm डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगा है.

0Shares

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

0Shares

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

0Shares

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.

0Shares