ब्रिटिश कंपनी Triumph ने भारत में दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान Bonneville रेंज की बाइक लॉन्च की. इनमें Bonneville T120, Street Twin, और Thruxton R शामिल है. इस रेंज की कीमत 6.9 लाख रुपये से शुरू हो रही है. इन तीनों बाइक में नया इंजन ऑप्शन और पहले से बेहतर आउटपुट के साथ उतारा गया है. कंपनी ने इन तीनों बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसके अलावा इन तीनों बाइक में कई फीचर्स दिए गए हैं जो ग्राहकों को पसंद आएंगे.

Triumph Bonneville Street Twin में 900cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 54 बीएचपी की ताकत और 80Nm का टॉर्क देता है. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है.
इसके अलावा इसमें होस्ट राइडर असिस्ट, स्विचेबल एबीएस (ABS), असिस्टेड स्लीपर क्लच, राइड-बाइ-वायर, ट्रैक्शन कंट्रोल, गियर इंडिकेटर, यूएसबी शॉकेट और इंजन इममोबिलाइजर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

वहीँ दूसरी ओर  Triumph Bonneville T120 में 1200cc ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है. ये बाइक Bonneville रेंज की सबसे पावरफुल बाइक है. पहले ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती थी लेकिन, अब इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. इसमें ट्विन पॉड क्लस्टर, LED, डे-टाइम रनिंग लाइट और नया पीशूटर एक्जहॉस्ट लगाया गया है. इस बाइक में क्रूज़ कंट्रोल ऑप्शनल फीचर के तौर पर उपलब्ध है. Triumph की तीसरी बाइक Thruxton R कैफे रेसर है जिमें 1200cc पैरेलल ट्विन इंजन लगा है.

0Shares

नयी दिल्ली इंटरनेशनल Auto Expo में एक ओर जहाँ कार कंपनिया अपनी कारों, SUV को शोकेश कर रही है. वही बाइक कम्पनियां भी इसमें पीछे नहीं है. बाइक के शौकीन अपने पाठकों के लिए हम यहाँ लेकर आये है एक एल्बम जिसमे हम आपको रू-ब-रू करा रहे है नयी बाइक्स से.    

IMG-20160206-WA0007_wm
Suzuki RM Z 250
IMG-20160206-WA0004_wm
UM Renegade Classic

 

IMG-20160206-WA0005_wm
UM Renegade Classic
IMG-20160206-WA0006_wm
Hero HX 250        
0Shares

कार निर्माता कंपनी Renault की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Duster के AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) वेरिएंट का इंतज़ार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन गुरुवार को Renault ने इसे पेश किया. Renault Duster के इस फेसलिफ्ट में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं.

Renault Duster फेसलिफ्ट में नया हेडलैंप, फ्रंट रेडिएटर ग्रिल और नया एलॉय व्हील देखने को मिल रहा है. गाड़ी के थोड़ा बहुत मेकैनिकल बदलाव भी किया गया है. Renault Duster AMT में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है जिसे Easy-R 6-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है.

कीमत
कीमत की बात करें मैनुअल Duster की तुलना में AMT वेरिएंट 60 से 90 हज़ार रुपये महंगी हो सकती है. हालांकि गाड़ी की कीमत का पता इसके लॉन्च के वक्त ही चल पाएगा.

Renault Duster AMT का सीधा मुकाबला Hyundai Creta से है इसलिए दोनों के बीच कांटे की टक्कर होगी.
इसके अलावा Renault Duster AMT का मुकाबला Nissan Terrano, Ford EcoSport, Maruti Suzuki S-Cross और जल्द लॉन्च होने वाली Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा. इस गाड़ी को इसी साल लॉन्च किया जाएगा.

0Shares

नई दिल्ली: दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दुसरे दिन Mahindra ने अपनी नई एसयूवी के कॉन्सेप्ट मॉडल को शोकेस किया. इस एसयूवी को Mahindra XUV Aero के नाम से जाना जाएगा. कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही इस गाड़ी के स्केच को जारी किया था. इस एसयूवी को XUV 500 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इस कार को कंपनी के भारतीय इंजीनियरों ने डिजाइन किया है. इसके लिए मशहूर डिजाइन कंपनी Pininfarnia से भी मदद ली गई है. आपको बता दें कि Mahindra ने हाल ही में इस मशहूर डिजाइन कंपनी को खरीदा है.

Mahindra XUV Aero में लगे चौड़े फ्रंट ग्रिल, LED और DRL लगे हेडलाइट इस गाड़ी को आक्रामक लुक दे रहा है. कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी के स्पेसिफिकेशन के बारे में कई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि Mahindra XUV Aero के प्रोडक्शन मॉडल में 2.2-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 140 बीएचपी की ताकत देगा. ये 4 डोर कॉन्सेप्ट कूपे कार लोगों का ध्यान अपनी ओर ज़रूर खींच रही है. अगर इस गाड़ी को कम कीमत में उतारा जाता है तो ये अब तक की सबसे सस्ती कूपे कार होगी. लॉन्च होने के बाद Mahindra XUV Aero का बाज़ार में मुकाबला हाई-एंड कूपे सेगमेंट की गाड़ियां Mahindra-GLE Class और BMW X6 से होगा. कंपनी ने इस गाड़ी के लॉन्च के समय पर अब तक कोई खुलासा नहीं किया है.

0Shares

नई दिल्ली:  Volkswagen ने Polo के पावरफुल वर्ज़न Polo GTI को दिल्ली ऑटो एक्स्पो में पेश कर दिया है. कंपनी के मुताबिक इस कार को सितंबर 2016 तक बाज़ार में लॉन्च कर दिया जाएगा.  Volkswagen Polo GTI पूरी विश्व में काफी मशहूर है. इस कार की स्टाइल और लुक को काफी पसंद किया जाता है. इस कार में 1.8-लीटर TSi टर्बोचार्ज्ड इंजन लगाया गया है जो 190 बीएचपी की ताकत और 250Nm का टॉर्क देता है. इस पावरफुल इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स से लैस किया गया है. ये कार महज़ 6.7 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

Volkswagen Polo GTI में शार्प LED हेडलैंप, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्पोर्टी लुकिंग बंपर, एलॉय व्हील, रेड ब्रेक केलिपर और GTI बैज लगाया गया है जो इस कार को स्पोर्टी लुक देता है. गाड़ी की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटे की है.

0Shares

नई दिल्ली: मशहूर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम दिल्ली ऑटो एक्स्पो के दूसरे दिन Yamaha की MT-09 बाइक को लॉन्च करने पहुंचे. इस बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये रखी गई है, और इसे CBU के जरिये भारत में लाया जाएगा.

Yamaha MT-09 में 847cc, 3-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है, जो 113 बीएचपी की ताकत और 87.5Nm का टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. Yamaha MT-09 19 किलोमीटर प्रति लिटर का माइलेज देती है। बाइक में ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. Yamaha MT-09 को डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. बाइक में 137mm फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क और स्विंग आर्म रियर सस्पेंशन लगाया गया है. इसके अलावा 298mm डुअल फ्रंट डिस्क ब्रेक और 245mm सिंगल रियर डिस्क ब्रेक लगा है.

0Shares

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

0Shares

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में बुधवार को Honda ने Honda BR-V को शोकेस कर दिया गया है. इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस कार का मुकबला Hyundai Creta से होगा. इस कार का प्रोडक्शन रेडी मॉडल पहली बार थाईलैंड मोटर शो 2015 के दौरान देखने को मिला था. इस कार में प्रोजेक्टर हैडलैंप के साथ LED DRL, आक्रामक बंपर, राउंड फॉग लैंप लगाया गया है जो इस कार के फ्रंट लुक को काफी आकर्षक बनाता है.

Honda BR-V में 1.5-लीटर SOHC, 4-सिलिंडर, 16-वॉल्व i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जो 117 बीएचपी की ताकत और 146Nm का टॉर्क देता है. इसके अलवा ये गाड़ी 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन के साथ भी आएगी जो 99 बीएचपी की ताकत और 200Nm का टॉर्क देगा. दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल और CVT ट्रांसमिशन लगा होगा.

इस कार में ABS, EBD, व्हीकल स्टैबिलिटी असिस्ट (VSA), हिल स्टार्ट असिस्ट (HAS) जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. भारत के लिए तैयार Honda BR-V दो सीटिंग ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी.

0Shares

टाटा मोटर्स ने अपनी नई सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5 को दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 पेश किया. ये कार Tata Zica की तर्ज पर तैयार किया गया है. Tata Kite 5 बाज़ार में Indigo eCS को रिप्लेस करेगी. इस कार को प्रोडक्ट लाइन-अप में Tata Zest से नीचे रखा जाएगा. Tata Kite 5 में भी उसी 1.05-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन लगा होगा, जिसका इस्तेमाल कंपनी Tata Zica में भी कर रही है. गाड़ी का इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑप्शनल AMT ट्रांसमिशन से लैस है.

हालांकि कई मामलों में ये कार Tata Zica से मेल खा रही है. गाड़ी का इंटीरियर भी काफी हद तक Tata Zica की तरह ही है. ये कहना गलत नहीं होगा कि Tata Kite 5, Tata Zica का सेडान वर्जन है. Tata Kite का मुकाबला Hyundai Xcent, Maruti Suzuki Swift Dzire, Honda Amaze, Ford Aspire और जल्द लॉन्च होने वाली Volkswagen Ameo से होगा.

0Shares

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 में देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी Hyundai ने भी बुधवार को थर्ड जेनेरेशन Hyundai Tucson को शोकेस किया. नई Hyundai Tucson में सिग्नेचर हेक्सागोनल ग्रिल, स्वेप्ट ब्लैक LED हेडलैंप, LED डे-टाइम रनिंग लाइट लगाया गया है जो इस कार को बेहद नया लुक दे रहे हैं. कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम (SPAS), इलेक्ट्रिक टेलगेट, ब्लाइंड स्पॉट असिस्टेंस जैसे कई हाई-टेक फीचर्स दिए गए हैं.

Hyundai Tucson एक एसयूवी है जिसे लाइन-अप में Hyundai Santa Fe से नीचे और Hyundai Creta से ऊपर रखा गया है. इस एसयूवी कंपनी के Fludic Sculpture पर तैयार किया गया है. कंपनी की माने तो Hyundai Tucson को बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा. इस कार की अनुमानित कीमत 18 लाख रुपये से लेकर 23 लाख रुपये तक है. इस कार का मुकाबला Honda CR-V और Nissan X-Trail से होगा.

इसे भी पढ़े ऑटो एक्स्पो 2016: टाटा मोटर्स ने पेश की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Kite 5

ऑटो एक्स्पो 2016: Hyundai की 3rd जेनरेशन कॉम्पैक्ट एसयूवी Tucson हुई पेश

0Shares

IMG-20160203-WA0020
ऑटो एक्स्पो में शोकेश की गयी SUZUKI की BIKE

IMG-20160203-WA0019IMG-20160203-WA0018IMG-20160203-WA0017IMG-20160203-WA0016IMG-20160203-WA0015IMG-20160203-WA0013IMG-20160203-WA0012

0Shares

ऑटो एक्सपो 2016 में पहले ही दिन Maruti Suzuki ने SUV Maruti Suzuki Vitara Brezza को लांच किया.IMG-20160202-WA0003

अगर बाईक और कार के शौक़ीन है आप तो इंतज़ार खत्म. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के पिटारे से निकलेगें नयाब तोहफे. दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 आज से शुरू हो रहा है. इस इंटरनेशनल ऑटो एक्स्पो का आयोजन आज से 9 फरवरी तक किया जाएगा. 3 फरवरी और 4 फरवरी को मीडिया के लिए सुरक्षित रखा गया है वहीं 5 फरवरी से इस मोटर शो को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 का आयोजन दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो सेंटर में किया जा रहा है. ऑटो एक्स्पो में देश विदेश की 58 कंपनियां हिस्सा लेंगी और करीब 80 नए प्रोडक्ट्स को शोकेस किया जाएगा. इनमें कार और बाइक सहित कई कॉन्सेप्ट कारें भी शामिल हैं.

इसी दौरान दिल्ली के प्रगति मैदान में ऑटोमोबिल कॉम्पोनेंट एक्स्पो का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ऑटोमोबिल पार्ट्स और उससे जुड़ी कई नई तकनीकों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी. इस प्रदर्शनी में भी कई विदेशी कंपनियां हिस्से लेंगी।
दिल्ली ऑटो एक्स्पो 2016 के दौरान Renault Kwid 1-लीटर और AMT वेरिएंट, Maruti Suzuki Baleno BoosterJet, Maruti Suzuki Vitara Brezza के अलावा कई इलेक्ट्रिक कारों को भी शोकेस किया जाएगा.

दिल्ली ऑटो एक्स्पो के लिए
www.bookmyshow.com के ज़रिए टिकट खरीदा जा सकता है. इसके अलावा कई मेट्रो स्टेशन पर भी इस टिकट को खरीदा जा सकता है. दर्शकों के लिए आयोजकों ने वेन्यू तक पहुंचाने के लिए भी इंतज़ाम किया है. नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो और वेन्यू के बीच शटर सर्विस चलाई जाएगी जिससे दर्शकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

0Shares