Chhapra: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने छपरा समेत बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. इन रेडियो स्टेशन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

इस FM स्टेशनों में भागलपुर, गया और पूर्णिया में 4-4. वही आरा, बेगूसराय, बेतिया, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुंगेर, सहरसा, सासाराम, और सिवान में 3-3 नए FM स्टेशन खोलने स्वीकृति दी है.

उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बाबत वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज बिहार को पत्र लिखकर जानकारी दी है. ताकि FM चैनलों के नीलामी और आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके. इस के बाद जल्द ही स्टेशनों के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी और इन शहरों में भी स्टेशन खोले जा सकेंगे.

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 236 शहरों में 683 FM रेडियो चैनल खोलने की स्वीकृति दी है. जिनमें से बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो चैनल खोले जाएंगे.

सरकार के इस कदम से रोजगार के नए साधन बनेंगे. वही रेडियो के श्रोताओं को एक नया अनुभव प्राप्त होगा.

0Shares

दिल्ली: गाड़ी खरीदने वालों की पहली पसंद इस बार विटारा ब्रेजा रही है. हाल ही के दिनों में बाजार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के यूटिलिटी वीइकल, बोलेरो की बिक्री बढ़ी है और इसने टॉप सेलिंग पांच वाहनों की लिस्ट में एक स्थान हासिल किया है.

महिंद्रा की यह गाड़ी टॉप पांच यूटिलिटी वीइकल्स की लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर है. हाल ही खत्म हुए वित्त वर्ष के सेल्स फिगर्स को सियाम यानी सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने जारी किया है.

बोलेरो ने टोयोटा की पॉप्युलर एसयूवी इनोवा को पछाड़कर चौथे स्थान पर धकेल दिया है.

पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिके टॉप पांच यूटिलिटी गाड़ियों पर एक नज़र-

1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा: 148,462 यूनिट्स

2. हुंडई क्रेटा: 107,136 यूनिट्स

3. महिंद्रा बोलेरो: 85,368 यूनिट्स

4. टोयोटा इनोवा: 74,137 यूनिट्स

5. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 66,141 यूनिट्स

बताते चलें कि 2016-17 वित्त वर्ष में बोलेरो की कुल 69,328 यूनिट्स बिकी थीं और यह लिस्ट में ब्रेजा, क्रेटा और इनोवा के बाद तीसरे स्थान पर रही थी.

0Shares

नई दिल्ली: रिलायंस Jio ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च को खत्म होने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जियो प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे. यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी. महज 99 रुपए में यह सब्सक्राइबर्स को कई बेनिफिट इसके तहत मिलते हैं. जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है. पिछले साल 31 मार्च को जियो के हैपी न्यू ईयर आॅफर खत्म होने के बाद जियो ने समर सरप्राइज आॅफर रिलीज किया था.
रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी.इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे.

0Shares

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को देश के संचित निधि से नागरिकों को दिये जानेवाले लाभ से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को आधार से जोड़ने की समयसीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इलेक्ट्राॅनिक्स और आईटी मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून 2018 कर दिया गया है. अब तक यह समय सीमा 31 मार्च 2018 थी.

बैंक खातों तथा मोबाइल फोन को 12 अंकोंवाली बायोमेट्रिक पहचान संख्या आधार से जोड़ने की समयसीमा पहले ही तब तक के लिए बढ़ायी जा चुकी है जब तक पांच न्यायाधीश की पीठ इस मामले में अपना फैसला नहीं सुनाती है. पीठ उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें बायोमेट्रिक योजना की वैधता को चुनौती दी गयी है.

मंगलवार को पैन कार्ड से आधार को जोड़ने की समयसीमा बढ़ायी गयी थी. इसकी डेडलाइन भी 30 जून की गयी है. अभी तक यह समयसीमा 31 मार्च थी. मंगलवार को आदेश में कहा गया था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन-आधार को जोड़ने की समयसीमा बढ़ायी जा रही है.

0Shares

Chhapra: आगामी 29, 30 और 31 मार्च को अवकाश होने के बावजूद उभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल काउंटर खुले रहेंगे और क्रमचारियों द्वारा कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें महाप्रबंधक अलोक कुमार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि इस अवकाश के अवधि में सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारण, गोपालगंज और सिवान के सभी काउंटरों को खुला रखने एवं अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. सीम कार्ड का वितरण, ब्राड बैंड कनेक्शन देने, एमएनपी, लैंड लाइन कनेक्शन, विपत्रों में सुधार व बकाये बिल का भुगतान लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और आगे भी उठाये जाते रहेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने को कहा है जिससे उन्हें यह जानकारी मिल सके कि उनका सिम कार्ड आधार नंबर से लिंक्ड है या उन्हें करने की जरूरत है. यूआईडीएआई ने आधार का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है.

आपको बता दें कि यूआईडीएआई को इससे पहले यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ रिटेलर्स, ऑपरेटर्स और टेलिकॉम कंपनियों के एजेंट आधार ऑथेन्टिकेशन फैसिलिटी का गलत उपयोग कर रहे हैं. ये नया सिम जारी करने और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए आधार को गलत रूप से इस्तेमाल में ला रहे हैं.

एजेंट्स के किसी दूसरे के आधार नंबर पर दूसरे व्यक्ति को सिम कार्ड इश्यू करने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं. यूआईडीएआई ने टेलिकॉम कंपनियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके रिटेलर्स या एजेंट किसी तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल न हों.

यूआईडीएआई के सीईओ ने मामले को लेकर कहा, कि उपभोक्ता को यह जानने का अधिकार है कि उनका मोबाइल किस आधार नंबर से रजिस्टर्ड है. इसलिए हमने सभी टेलिकॉम कंपनियों को 15 मार्च तक ऐसी सुविधा ग्राहकों को देने को कहा है. इस सुविधा के बाद उपभोक्ता एसएमएस के माध्‍यम से यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड है या नहीं…इस तरह की सुविधा मिलने से ग्राहकों को इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर लिंक्ड हैं.

0Shares

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ पेश किया है. इस नए आधार से मां-बाप अपने बच्चों की पहचान आसानी से साबित कर सकेंगे. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा.

5 साल की उम्र के बाद बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराना होगा. और अगर आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.

  • कैसे बनवाएं बाल आधार कार्ड??
  • सबसे पहले अपने बच्चे के साथ आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर फॉर्म भरना होगा.
  • सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र लेकर जाना ज़रूरी है.
  • सेंटर पर बच्चे की फोटो खींची जाएगी, जो बाल आधार पर लगेगी.
  • बाल आधार माता पिता में किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
  • इस कार्ड के लिए बायोमेट्रिक डिटेल नहीं, बल्कि अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा.
  • वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर माता पिता के रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा.
0Shares

आपने स्मार्टफोन बहुत देखे और खरीदें होंगे लेकिन शायद ही दुनिया के सबसे अजब-गजब स्मार्टफोन के बारे में आप जानते हो! अलग-अलग कंपनियों के ये स्मार्टफोन इतने अजीबो-गरीब हैं कि इन्हें आप मोड़कर जेब में रख सकते हैं, चाहे तो रोल बनाकर मुठ्ठी में कैद कर सकते हैं. यहां तक की घड़ी बनाकर अपनी कलाई में भी बांध सकते हैं. इन स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स हर चीज़ अनोखी है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…

The Dras phone: यह दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन है. इसे आप स्प्रिंग की तरह खींच सकते हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में मॉडर्न टच स्क्रीन दी गई है. फोन की स्क्रीन को आप 118 डिग्री में तह लगा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आप चादर की तरह तह लगा सकते हैं.

Lenovo CPlus: इस स्मार्टफोन को फोल्ड करके आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं. इसकी स्क्रीन काफी बढ़ी है. यह स्मार्टफोन रिमोर्ट कंट्रोल की तरह दिखता है. इसे स्मार्टफोन को आप कलाई पर घड़ी की तरह भी बांध सकते हैं. इस फोन के इंटरफेस को यूजर्स अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं.

Triple display flip: इस स्मार्टफोन का आप तीन बार फोल्ड कर सकते हैं. फोल्ड कर डब्बे की तरह बना सकते हैं. फोल्ड करने के बाद भी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर नंबर, इनकमिंग कॉल और डेट दिखाई देती है.

NEC Flip Phones: इस स्मार्टफोन को आप मोड़कर मुठ्ठी में बंद कर सकते हो.

0Shares

Chhapra: BSNL दूरसंचार जिला छपरा के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं बीएसएनएल से जोड़कर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जायेगा.

महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार

महाप्रबंधक आलोक कुमार ने निम्नलिखित बिंदुओं को अपनी प्राथमिकता बताया है.
1. BSNL का सिम सभी काउंटर पर तीन जिला सारण, सीवान और गोपालगंज में फ्री मिलेगा. 31 मार्च तक योजना जारी रहेगी.

2. संचार सेवा एवं मोबाइल सेवाओं को बेहतर बनाने और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
3. मोबाइल नेटवर्क डाटा स्पीड को बढाकर 10 MB तक ले जाना है. यह कार्य पूरे क्षेत्र में 30 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य है. यह पूरा होते ही सारे 3G BTS का डाटा स्पीड 10 एमबीपीएस हो जाएगा.

4. लैंडलाइन फोन ₹49 प्रतिमाह के रेंटल के साथ तथा अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 249 रूपये प्रति माह पर दिया जा रहा है. यह स्कीम भी 31 मार्च तक उपलब्ध है. साथ में स्थापन शुल्क भी मुफ्त रहेगा.

5. ASEEM (असीम) प्लान के तहत जिन उपभोक्ताओं का लैंड लाइन टेलीफोन काफी समय से खराब है और तकनीकी कारणों या केबल की समस्या के कारण चालू नहीं हो पा रहा है, वह अपने लैंडलाइन के कॉल को किसी भी मोबाइल पर रिसीव कर सकते हैं. इस कार्य के लिए बहुत मामूली सा शुल्क देना पड़ेगा.

6. भारत नेट प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रथम फेज में 18 ब्लॉक के सारे ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जायेंगे और उपकरणों की टेस्टिंग भी कर ली जाएगी.

7. ‘BSNL आपके द्वार’ के तहत विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या दूर की जाएगी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा.

8. BSNL सारण, सीवान और गोपालगंज के सभी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए कार्यालय में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 06152-237777 पर कॉल कर अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान महाप्रबंधक के निजी सचिव ए पी वर्मा और मुख्य लेखा पदाधिकारी एल एन यादव उपस्थित थे.  

0Shares

व्हाट्सऐप अब सिर्फ इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप नहीं है बल्कि अब यह वन स्टॉप सॉल्यूशन की तरह उभर रहा है. हालांकि इसे दुनिया का सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप कहा जाता है. लेकिन आए दिन जिस तरह के फीचर्स दिए जा रहे हैं इससे साफ है कि यह वन स्टॉप सॉल्यूश बन रहा है. हाल ही में व्हाट्सऐप में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया गया है.

व्हाट्सऐप ने अब भारतीय यूजर्स के लिए पेमेंट फीचर की टेस्टिंग करनी शुरू कर दी है. यह फीचर फिलहाल व्हाट्सऐप के बीटा बिल्ड में है और यह अभी सभी लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है. कंपनी काफी पहले से UPI के लिए भारतीय बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई, एचडीएफसी बैंक और ऐक्सिस बैंक के साथ मिल कर काम कर रही है.

बीटा टेस्टर्स के मुताबिक व्हाट्सऐप में UPI पेमेंट सिस्टम काम कर रहा है और व्हाट्सऐप के यूजर इंटरफेस में कई बैंकों का सपोर्ट दिया गया है. व्हाट्सऐप बीटा पर नजदीक से नजर रखने वाले WABetainfo के मुताबिक ये फीचर iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए आना तय है.

0Shares

सोशल मीडिया दिग्गद फेसबुक की आज सालगिरह है. फेसबुक की शुरुआत 4 फरवरी 2004 से हुई थी. इस मौके पर हम आपको यहां फेसबुक और इसके मुखिया मार्क जकरबर्ग के बारे में कुछ दिलचस्प जानकारियां दे रहे हैं.

मार्क जकरबर्ग ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था, कि उन्होंने एक ऑनलाइन टेस्ट लिया था और तब उन्हें मालूम हुआ था कि वे कलर-ब्लाइंड हैं. फेसबुक के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग को रेड-ग्रीन कलर ब्लाइंडनेस है. इस वजह से फेसबुक को जकरबर्ग की इच्छानुसार ब्लू कलर का रखा गया है.

मार्क जकरबर्ग एक डॉग लवर हैं और उनके पास हंगरियन शीपडॉग है, जिसका नाम Beast है. इसके फेसबुक में 2 मिलियन से ज्यादा फैन्स भी हैं.

कुछ समय पहले तक मार्क जकरबर्ग को फेसबुक पर ब्लॉक नहीं किया जा सकता था. हालांकि अब उन्हें ब्लॉक किया जा सकता है.

0Shares

मुंबई: साल की शुरुआत में ही कंपनी ने अपने टैरिफ प्लान में कई बदलाव किए थे. अब यह टेलीकॉम कंपनी जियो रिपब्लिक डे 2018 ऑफर लेकर आई है. इस बार फिर कंपनी ने पुराने टैरिफ प्लान को और भी फायदेमंद बना दिया है. गैजेट्स 360 को यह जानकारी सूत्रों के हवाले से मिली है. जियो यूज़र को इस बार फिर फायदा डेटा का ही होगा. इस ऑफर के बाद अब रिलायंस जियो के पास प्रतिदिन 1 जीबी 4जी डेटा वाला कोई भी प्लान नहीं रह जाएगा. पता चला है कि रिलायंस जियो के ये प्लान 26 जनवरी, 2018 से जियो प्राइम मेंबर के लिए उपलब्ध होंगे.


98 रुपये वाला जियो प्लान
सूत्रों के हवाले से पता चला है कि जियो के 98 रुपये वाले प्लान की वैधता बढ़ा दी गई है. अब यह रीचार्ज पैक 28 दिनों की वैधता के साथ आएगा. ग्राहक अब 98 रुपये में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेटा का मज़ा ले पाएंगे. हालांकि, वैधता की अवधि के दौरान 4जी स्पीड में सिर्फ 2 जीबी डेटा मिलेगा. इसके बाद डेटा 64 केबीपीएस की स्पीड से दिया जाएगा. पहले इस पैक में ग्राहकों को हर दिन 0.15 जीबी 4जी डेटा दिया जाता था. इस तरह से 28 दिन में कुल 2.1 जीबी डेटा मिलता था. लेकिन अब 4जी डेटा इस्तेमाल करने की कोई दैनिक सीमा नहीं होगी. लेकिन कुल 2 जीबी डेटा ही 4जी स्पीड में उपलब्ध होगा. इसके खत्म होते ही डेटा की स्पीड कम हो जाएगी.

जियो ने प्रतिदिन 1 जीबी डेटा वाले प्लान की कीमत कम नहीं की है. अब ग्राहकों को 50 फीसदी डेटा दिया जाएगा. अब ग्राहकों को 149 रुपये में 28 दिनों तक हर दिन 1.5 जीबी डेटा मिलेगा. इस तरह से कुल 4जी डेटा 42 जीबी हो जाएगा. 70 दिनों की वैधता वाले 349 रुपये में वाले प्लान में भी अब हर दिन 1.5 जीबी डेटा दिया जाएगा. इसी तरह से जियो प्रीपेड ग्राहक अब 399 रुपये और 449 रुपये वाले प्लान में क्रमशः 84 और 91 दिनों के लिए हर दिन 1.5 जीबी डेटा पाते रहेंगे. अब 399 रुपये वाला प्लान चुनने वाले ग्राहकों को कुल 126 जीबी और 449 रुपये वाले प्लान में 136 जीबी डेटा मिलेगा.

0Shares