नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट को लेकर भारत में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच खबर मिली है कि फेसबुक के स्वामित्व वाला WhatsApp भारत में अगले हफ्ते तक पेमेंट सर्विस लॉन्च कर सकता है. मामले से जुड़े लोगों ने बताया है कि बावजूद इसके पार्टनर्स पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

इस मैसेजिंग ऐप के पार्टनर्स की लिस्ट में HDFC बैंक, ICICI बैंक और Axis बैंक का नाम शामिल है. साथ ही सभी जरूरी तैयारियों के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो जाएगा. सभी ट्रांसफर्स इन्हीं पार्टनर्स के जरिए की जाएगी.

भारत में WhatsApp पेमेंट की एंट्री को WeChat से जोड़ा जा रहा है, जिसने चीन में मैसेजिंग से आगे बढ़ते हुए वहां पेमेंट्स को नया रूप दिया था. व्हाट्सऐप पे के पायलट वर्जन की शुरुआत फरवरी में 10 लाख यूजर्स के साथ की गई थी.

व्हाट्सऐप मैसेजिंग का उपयोग भारत में 20 करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं. ये आंकड़ा अमेरिका की 60 प्रतिशत आबादी के बराबर है और पेटीएम के एक्टिव यूजर्स से 20 गुना ज्यादा है.

0Shares

  • तेज़ रफ़्तार में बाइक दौरा रहे है नाबालिग
  • दुर्घटना की बनी रहती है आशंका
  • नाबालिग से दुर्घटना होती है तो अभिभावक जिम्मेवार

Chhapra: शहर में तेज रफ़्तार में दौड़ती बाइक्स और स्कूटी आपको रोजाना दिख ही जाती होंगी. तेज़ रफ़्तार में सड़क पर चल रहे इन वाहनों को अधिकतर युवा ड्राइव कर रहे होते है. ट्यूशन जाने के लिए या घर के लिए सामान लाने के लिए माता-पिता के द्वारा कम उम्र में ही इन्हें बाइक और स्कूटी मुहैया करा दी जा रही है. ऐसा कर के अभिभावक को लगता है कि वे अपने बच्चे के साथ अच्छा कर रहे है पर सड़क पर जिस प्रकार दुर्घटनाएँ हो रही है वैसे में यह उन्हें महंगा पड़ सकता है.

सड़क पर तेज़ रफ़्तार के कारण जब कोई अनहोनी हो जाती है तब अभिभावकों को अपनी गलती का अहसास होता है. तब केवल पश्चाताप के आलावे कोई रास्ता नहीं बचता.

इन दिनों शहर की सड़कों पर आपको 18 साल से कम उम्र के नाबालिग बच्चे बाइक और स्कूटी चलाते नजर आ जायेंगे. रफ़्तार भी ऐसी की फेरारी भी ना पकड़ पाए. ऐसे में हादसों को निमंत्रण देना स्वाभाविक है. अभिभावक अपने फायदे और बच्चे को खुश करने के लिए बाइक तो खरीद दे रहे है पर उन्हें यह अहसास नहीं कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के पकड़े जाने या दुर्घटना की स्थिति में उन्हें ही परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

ऐसे नाबालिग और युवा बाइक चालक हेलमेट लगाने से परहेज करते है. वही एक वाहन पर तीन सवारी भी आम है. यही नहीं बाइक पर उछल कूद और कलाबाजी दिखाना भी सड़क से गुजरने वाले अन्य वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनता है.

कानून के अनुसार नाबालिग से यदि कोई दुर्घटना होती है तो वैसी स्थिति में अभिभावक भी दोषी माने जायेंगे. ऐसे में अभिभावकों को चाहिए की अपने बच्चों को कम उम्र में वाहन मुहैया ना कराये नहीं तो किसी अनहोनी के होने पर पश्चाताप के सिवा कोई चारा नहीं रहेगा.

क्या कहते है ट्रैफिक प्रभारी
छपरा शहर के ट्रैफिक प्रभारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कम उम्र और तेज़ रफ़्तार, लहेरिया कट बाइक, स्कूटी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. उनको फाइन किया जा रहा है. नाबालिग चालकों के अभिभावकों को भी चेतावनी दी जा रही है. ताकि वे अपने बच्चों पर नजर रख सके. इसके आलावे ट्रैफिक रूल को ना मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है.

एक आकड़ें के मुताबिक देश में हर घंटे करीब 55 एक्सीडेंट होते हैं, जिनमें 17 लोगों की मौत हो जाती है. यानी हर 3.5 मिनट पर एक व्यक्ति सड़क दुर्घटना में अपनी जान गंवा देता है.

File Photo

0Shares

  • पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर पुराने दौर को याद कर रहे हैं लोग 
  • साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बढ़ा रुझान

Chhapra: पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को देखते हुए लोग इन दिनों पुराने दौर को याद कर रहे हैं. जब साइकिले सड़कों पर सरपट दौरा करती थी और वहां उसमें किसी तरह के ईंधन की कोई जरूरत नहीं पड़ती थी. साईकिल चलाने से स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर रहता था शारीरिक व्यायाम भी हो जाता था.

एक तरफ जहां पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बाइक के जगह पर अब साइकिल अपना रहे हैं. रोजाना के छोटे-मोटे काम, बाज़ार जाना आदि साइकिल के माध्यम से करना शुरू कर चुके हैं.

पुराना दौर फिर से लौटने लगा है साइकिल को भूल चुके लोग अब फिर से इसे चलाने लगे है. युवाओं में भी साइकिल को लेकर रुझान बढ़ा है. बाज़ार में स्पोर्टी लुक की बाइक बिकने लगी है. हालांकि दूर-दराज जाने वाले लोग आज भी बाइक का ही सहारा ले रहे हैं, पर छोटे मोटे काम के लिए लोग साइकिलों का सहारा लेने लगे हैं.

साइकिल के दुकानदार अंकित कुमार बताते हैं कि अब तक सरकारी योजनाओं में सिमट चुके साईकिल व्यवसाय को फिर एक नया स्वरूप मिला है. पेट्रोल की बढ़ी कीमतों के बाद एक बार फिर लोगों का रुझान साइकिलों पर लौटने लगा है. इससे इस व्यवसाय में उन्नति की उम्मीद है. साईकिल व्यवसाय के अपने पुराने दौर में लौटने की आशा है.

इलेक्ट्रिक बाइक्स बने विकल्प
वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बाइक पेट्रोल की बढ़ी कीमत के बाद उत्पन्न स्थिति में पेट्रोल से चलने वाले बाइक के विकल्प के रूप में लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. इलेक्ट्रिक बाइकों की मांग इन दिनों बढ़ी है. लोग इलेक्ट्रिक बाइक खरीद रहे हैं. इसमें पेट्रोल की कोई झंझट नहीं है, जिससे बढ़ी हुई पेट्रोल की कीमतों का कोई असर भी नहीं पड़ता. एक बार चार्ज किया और फिर 80 से 100 किलोमीटर की सवारी बिना किसी ईंधन के आराम से कर सकते है. इन इलेक्ट्रिक बाइकों की एक और खास बात है कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती और ना ही चालक को ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होती है. ये बाइक्स प्रदूषण भी नहीं करती.  

इलेक्ट्रिक बाइक के शो रूम शिवम हीरो इलेक्ट्रिक के ऑनर अलोक रंजन बताते है कि इलेक्ट्रिक बाइक में पेट्रोल का झंझट नहीं है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों का असर इसको चलाने वालों पर नहीं पड़ता. पेट्रोल के महंगे होने पर लोगों का रुझान इसे खरीदने की ओर बढ़ा है. इन बाइकों की खास बात यह है कि ये प्रदूषण भी नहीं फैलाती और एक बार चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर तक चल सकती है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन और चालक के लिए लाइसेंस की भी जरुरत नहीं है. उन्होंने बताया कि मौजूदा हालात में बढ़ी मांग से आउट ऑफ़ स्टॉक की स्थिति हो गयी है.

बढ़ी महंगाई ने लोगों को पुराने दौर और पेट्रोल के विकल्प को तलाशने को मजबूर किया है. ऐसे में साईकिल और इलेक्ट्रिक बाइकों पर बाधा रुझान इन व्यवसायों में जुटे लोगों के लिए अच्छे संकेत है.    

0Shares

Chhapra: सूचना प्रसारण मंत्रालय ने छपरा समेत बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति प्रदान की है. इन रेडियो स्टेशन के लिए नीलामी की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी.

इस FM स्टेशनों में भागलपुर, गया और पूर्णिया में 4-4. वही आरा, बेगूसराय, बेतिया, बिहार शरीफ, छपरा, दरभंगा, मोतिहारी, मुंगेर, सहरसा, सासाराम, और सिवान में 3-3 नए FM स्टेशन खोलने स्वीकृति दी है.

उत्तर बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के महासचिव पवन कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस बाबत वाणिज्य कर संयुक्त आयुक्त ने चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्रीज बिहार को पत्र लिखकर जानकारी दी है. ताकि FM चैनलों के नीलामी और आवंटन की प्रक्रिया से अवगत कराया जा सके. इस के बाद जल्द ही स्टेशनों के लिए नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी और इन शहरों में भी स्टेशन खोले जा सकेंगे.

आपको बता दें कि केंद्रीय कैबिनेट ने देश के 236 शहरों में 683 FM रेडियो चैनल खोलने की स्वीकृति दी है. जिनमें से बिहार के 14 जिलों में 45 नए FM रेडियो चैनल खोले जाएंगे.

सरकार के इस कदम से रोजगार के नए साधन बनेंगे. वही रेडियो के श्रोताओं को एक नया अनुभव प्राप्त होगा.

0Shares

दिल्ली: गाड़ी खरीदने वालों की पहली पसंद इस बार विटारा ब्रेजा रही है. हाल ही के दिनों में बाजार में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के यूटिलिटी वीइकल, बोलेरो की बिक्री बढ़ी है और इसने टॉप सेलिंग पांच वाहनों की लिस्ट में एक स्थान हासिल किया है.

महिंद्रा की यह गाड़ी टॉप पांच यूटिलिटी वीइकल्स की लिस्ट में तीसरी पोजिशन पर है. हाल ही खत्म हुए वित्त वर्ष के सेल्स फिगर्स को सियाम यानी सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने जारी किया है.

बोलेरो ने टोयोटा की पॉप्युलर एसयूवी इनोवा को पछाड़कर चौथे स्थान पर धकेल दिया है.

पिछले वित्त वर्ष में सबसे ज्यादा बिके टॉप पांच यूटिलिटी गाड़ियों पर एक नज़र-

1. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा: 148,462 यूनिट्स

2. हुंडई क्रेटा: 107,136 यूनिट्स

3. महिंद्रा बोलेरो: 85,368 यूनिट्स

4. टोयोटा इनोवा: 74,137 यूनिट्स

5. मारुति सुजुकी अर्टिगा: 66,141 यूनिट्स

बताते चलें कि 2016-17 वित्त वर्ष में बोलेरो की कुल 69,328 यूनिट्स बिकी थीं और यह लिस्ट में ब्रेजा, क्रेटा और इनोवा के बाद तीसरे स्थान पर रही थी.

0Shares

नई दिल्ली: रिलायंस Jio ने एक बार फिर बड़ा धमाका किया है. प्राइम सब्सक्रिप्शन 31 मार्च को खत्म होने से पहले कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है. जियो प्राइम मेंबरशिप को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. 31 मार्च 2018 तक जिसने भी जियो प्राइम मेंबरशिप ली होगी, वे अगले एक साल तक बिना कोई शुल्क चुकाए जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे. यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप को रिन्यू कराने के लिए कोई शुल्क नहीं देना है.

रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई और यह 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी. महज 99 रुपए में यह सब्सक्राइबर्स को कई बेनिफिट इसके तहत मिलते हैं. जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है. पिछले साल 31 मार्च को जियो के हैपी न्यू ईयर आॅफर खत्म होने के बाद जियो ने समर सरप्राइज आॅफर रिलीज किया था.
रिलायंस जियो के मुताबिक सभी जियो प्राइम मेंबर्स जिन्होंने 31 मार्च 2018 तक की सब्सक्रिप्शन ली है उन्हें अगले एक साल तक सर्विस मिलती रहेगी.इसके लिए उन्हें कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देने होंगे.

0Shares

नई दिल्ली: सरकार ने बुधवार को देश के संचित निधि से नागरिकों को दिये जानेवाले लाभ से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं को आधार से जोड़ने की समयसीमा को 30 जून तक बढ़ा दिया है. इलेक्ट्राॅनिक्स और आईटी मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, समयसीमा को बढ़ाकर 30 जून 2018 कर दिया गया है. अब तक यह समय सीमा 31 मार्च 2018 थी.

बैंक खातों तथा मोबाइल फोन को 12 अंकोंवाली बायोमेट्रिक पहचान संख्या आधार से जोड़ने की समयसीमा पहले ही तब तक के लिए बढ़ायी जा चुकी है जब तक पांच न्यायाधीश की पीठ इस मामले में अपना फैसला नहीं सुनाती है. पीठ उन याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है जिसमें बायोमेट्रिक योजना की वैधता को चुनौती दी गयी है.

मंगलवार को पैन कार्ड से आधार को जोड़ने की समयसीमा बढ़ायी गयी थी. इसकी डेडलाइन भी 30 जून की गयी है. अभी तक यह समयसीमा 31 मार्च थी. मंगलवार को आदेश में कहा गया था कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन-आधार को जोड़ने की समयसीमा बढ़ायी जा रही है.

0Shares

Chhapra: आगामी 29, 30 और 31 मार्च को अवकाश होने के बावजूद उभोक्ताओं के लिए बीएसएनएल काउंटर खुले रहेंगे और क्रमचारियों द्वारा कार्यों का निष्पादन किया जायेगा. बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. उक्त बातें महाप्रबंधक अलोक कुमार ने कहीं.

उन्होंने कहा कि इस अवकाश के अवधि में सुविधा को ध्यान में रखते हुए सारण, गोपालगंज और सिवान के सभी काउंटरों को खुला रखने एवं अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है. सीम कार्ड का वितरण, ब्राड बैंड कनेक्शन देने, एमएनपी, लैंड लाइन कनेक्शन, विपत्रों में सुधार व बकाये बिल का भुगतान लिए जाएंगे.

उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के प्रति उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रखने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है और आगे भी उठाये जाते रहेंगे.

0Shares

नई दिल्ली: यूआईडीएआई (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) ने सभी टेलिकॉम कंपनियों को अपने ग्राहकों को ऐसी सुविधा देने को कहा है जिससे उन्हें यह जानकारी मिल सके कि उनका सिम कार्ड आधार नंबर से लिंक्ड है या उन्हें करने की जरूरत है. यूआईडीएआई ने आधार का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया है.

आपको बता दें कि यूआईडीएआई को इससे पहले यह जानकारी प्राप्त हुई थी कि कुछ रिटेलर्स, ऑपरेटर्स और टेलिकॉम कंपनियों के एजेंट आधार ऑथेन्टिकेशन फैसिलिटी का गलत उपयोग कर रहे हैं. ये नया सिम जारी करने और मोबाइल नंबर को वेरिफाई करने के लिए आधार को गलत रूप से इस्तेमाल में ला रहे हैं.

एजेंट्स के किसी दूसरे के आधार नंबर पर दूसरे व्यक्ति को सिम कार्ड इश्यू करने के मामले प्रकाश में आ चुके हैं. यूआईडीएआई ने टेलिकॉम कंपनियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि उनके रिटेलर्स या एजेंट किसी तरह की धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल न हों.

यूआईडीएआई के सीईओ ने मामले को लेकर कहा, कि उपभोक्ता को यह जानने का अधिकार है कि उनका मोबाइल किस आधार नंबर से रजिस्टर्ड है. इसलिए हमने सभी टेलिकॉम कंपनियों को 15 मार्च तक ऐसी सुविधा ग्राहकों को देने को कहा है. इस सुविधा के बाद उपभोक्ता एसएमएस के माध्‍यम से यह जान सकेंगे कि उनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक्ड है या नहीं…इस तरह की सुविधा मिलने से ग्राहकों को इस बात की भी जानकारी मिलेगी कि उनके आधार नंबर पर कितने मोबाइल नंबर लिंक्ड हैं.

0Shares

यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ‘बाल आधार’ पेश किया है. इस नए आधार से मां-बाप अपने बच्चों की पहचान आसानी से साबित कर सकेंगे. यूआईडीएआई ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि 5 साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए माता या पिता में से किसी एक का आधार नंबर और बच्चे के जन्म का प्रमाण पत्र जरूरी होगा.

5 साल की उम्र के बाद बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स किसी भी नजदीकी आधार केंद्र में जाकर अपडेट कराना होगा. और अगर आप 7 साल तक अपने बच्चे की बायोमीट्रिक डिटेल्स को अपडेट नहीं कराते हैं तो कार्ड सस्पेंड हो जाएगा.

  • कैसे बनवाएं बाल आधार कार्ड??
  • सबसे पहले अपने बच्चे के साथ आधार इनरोलमेंट सेंटर जाकर फॉर्म भरना होगा.
  • सेंटर पर बच्चे का और माता पिता में से किसी एक का जीवन प्रमाण पत्र लेकर जाना ज़रूरी है.
  • सेंटर पर बच्चे की फोटो खींची जाएगी, जो बाल आधार पर लगेगी.
  • बाल आधार माता पिता में किसी एक के आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा.
  • इस कार्ड के लिए बायोमेट्रिक डिटेल नहीं, बल्कि अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराना होगा.
  • वेरिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन के बाद कंफर्मेशन मैसेज रजिस्डर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा.
  • कंफर्मेशन मैसेज मिलने के 60 दिनों के अंदर माता पिता के रजिस्टर्ड पते पर बाल आधार भेज दिया जाएगा.
0Shares

आपने स्मार्टफोन बहुत देखे और खरीदें होंगे लेकिन शायद ही दुनिया के सबसे अजब-गजब स्मार्टफोन के बारे में आप जानते हो! अलग-अलग कंपनियों के ये स्मार्टफोन इतने अजीबो-गरीब हैं कि इन्हें आप मोड़कर जेब में रख सकते हैं, चाहे तो रोल बनाकर मुठ्ठी में कैद कर सकते हैं. यहां तक की घड़ी बनाकर अपनी कलाई में भी बांध सकते हैं. इन स्मार्टफोन के डिजाइन से लेकर फीचर्स हर चीज़ अनोखी है. आइये जानते हैं इन स्मार्टफोन के बारे में…

The Dras phone: यह दुनिया का सबसे अनोखा स्मार्टफोन है. इसे आप स्प्रिंग की तरह खींच सकते हैं. यह फोल्डेबल स्मार्टफोन है. इस स्मार्टफोन में मॉडर्न टच स्क्रीन दी गई है. फोन की स्क्रीन को आप 118 डिग्री में तह लगा सकते हैं. इस स्मार्टफोन को आप चादर की तरह तह लगा सकते हैं.

Lenovo CPlus: इस स्मार्टफोन को फोल्ड करके आप अपनी कलाई पर पहन सकते हैं. इसकी स्क्रीन काफी बढ़ी है. यह स्मार्टफोन रिमोर्ट कंट्रोल की तरह दिखता है. इसे स्मार्टफोन को आप कलाई पर घड़ी की तरह भी बांध सकते हैं. इस फोन के इंटरफेस को यूजर्स अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं.

Triple display flip: इस स्मार्टफोन का आप तीन बार फोल्ड कर सकते हैं. फोल्ड कर डब्बे की तरह बना सकते हैं. फोल्ड करने के बाद भी इस स्मार्टफोन के स्क्रीन पर नंबर, इनकमिंग कॉल और डेट दिखाई देती है.

NEC Flip Phones: इस स्मार्टफोन को आप मोड़कर मुठ्ठी में बंद कर सकते हो.

0Shares

Chhapra: BSNL दूरसंचार जिला छपरा के नए महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार ने पदभार ग्रहण करने के साथ प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं बीएसएनएल से जोड़कर रखने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा. उपभोक्ताओं की परेशानी को सुनकर उनकी समस्याओं का जल्द निपटारा किया जायेगा.

महाप्रबंधक के रूप में आलोक कुमार

महाप्रबंधक आलोक कुमार ने निम्नलिखित बिंदुओं को अपनी प्राथमिकता बताया है.
1. BSNL का सिम सभी काउंटर पर तीन जिला सारण, सीवान और गोपालगंज में फ्री मिलेगा. 31 मार्च तक योजना जारी रहेगी.

2. संचार सेवा एवं मोबाइल सेवाओं को बेहतर बनाने और उसकी उपलब्धता को बढ़ाने उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
3. मोबाइल नेटवर्क डाटा स्पीड को बढाकर 10 MB तक ले जाना है. यह कार्य पूरे क्षेत्र में 30 दिन के अंदर पूर्ण करने का लक्ष्य है. यह पूरा होते ही सारे 3G BTS का डाटा स्पीड 10 एमबीपीएस हो जाएगा.

4. लैंडलाइन फोन ₹49 प्रतिमाह के रेंटल के साथ तथा अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड 249 रूपये प्रति माह पर दिया जा रहा है. यह स्कीम भी 31 मार्च तक उपलब्ध है. साथ में स्थापन शुल्क भी मुफ्त रहेगा.

5. ASEEM (असीम) प्लान के तहत जिन उपभोक्ताओं का लैंड लाइन टेलीफोन काफी समय से खराब है और तकनीकी कारणों या केबल की समस्या के कारण चालू नहीं हो पा रहा है, वह अपने लैंडलाइन के कॉल को किसी भी मोबाइल पर रिसीव कर सकते हैं. इस कार्य के लिए बहुत मामूली सा शुल्क देना पड़ेगा.

6. भारत नेट प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत प्रथम फेज में 18 ब्लॉक के सारे ग्राम पंचायत ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ जायेंगे और उपकरणों की टेस्टिंग भी कर ली जाएगी.

7. ‘BSNL आपके द्वार’ के तहत विभिन्न जगहों पर कैंप लगाकर उपभोक्ताओं की समस्या दूर की जाएगी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा.

8. BSNL सारण, सीवान और गोपालगंज के सभी उपभोक्ता अपनी किसी भी समस्या अथवा जानकारी के लिए कार्यालय में समय 10:00 बजे से 5:00 बजे तक 06152-237777 पर कॉल कर अपनी समस्या का निपटारा कर सकते हैं और सभी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं.

प्रेस वार्ता के दौरान महाप्रबंधक के निजी सचिव ए पी वर्मा और मुख्य लेखा पदाधिकारी एल एन यादव उपस्थित थे.  

0Shares