नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस में टिकटॉक की मूल कंपनी के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार यूएस में टिक टॉक चलाने वाली कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिन तक कोई लेन देन नहीं करेगी. आदेश में कहा गया है, “संयुक्त राज्य अमेरिका को हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के अनुसार, “इस डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की अनुमति मिलती है. संभावित रूप से ये चीनी ऐप संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की अनुमति देता है.”

वहीं अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से संघीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से दिए गए डिवाइस में टिक टॉक के यूज पर बैन लगा दिया है. यह बैन उस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद लगाया गया है, जिस पर गुरुवार को सीनेट में वोटिंग की गई थी. व्हाइट हाउस ने टिकटॉक एप को सुरक्षा कारणों से खतरा बताया है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आधार कार्ड पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. वर्तमान समय में आधार कार्ड को नागरिक के पहचान पत्र के रूप में भी देखा जाता है. वहीं देशभर के बैंकों में ग्राहकों को अपने खातों को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक हो गया है. मौजूदा समय में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार कहां-कहां अपडेट हो गया है, तो इसे अब आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए आधार की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन देखने की सुविधा दी हुई है.

यूआईडीएआई की इस सुविधा को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा चुका है. मौजूदा समय में अगर आप आपकी जानकारी मेल नहीं खाती है तो नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को बदला जा सकता है. आधार में आप अपना पता बदलते हैं, या आपने आधार कार्ड बचपन में बनाया था और बड़े होने पर इसकी फोटो बजलना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बदलकर इसका अपडेट ले सकते हैं.

कैसे करें चेक
सबसे पहले आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा. जिसके बाद यूजर्स को आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा डालना है और इसे डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. ओटीपी डालते ही यूजर अपनी हिस्ट्री को देख सकेगा.

0Shares

(कबीर की रिपोर्ट)

छपरा शहर भले ही छोटा हो लेकिन प्रतिभा अक्सर बड़े कारनामे कर दिखाती है. देश में कुछ बड़ा हुआ है तो सारण जिला व बिहार के युवकों की प्रतिभा अक्सर निखर कर आई है. हौसला, जुनून और दीवानगी जब सर चढ़कर बोलता है तो छपरा के युवा कुछ नया कर दिखाते हैं. हाल ही में भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया. लेकिन कुछ एप्प ऐसे थे जिसकी दीवानगी देश में ज्यादा देखी जाती थी.

पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बंद होने के बाद लोगों को इसकी कमी महसूस नही हो इसके लिए छपरा के युवक ने हूबहू स्वदेशी ऐप चिट चैट बना डाला है. ये ऐप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हुबहू टिक टॉक जैसे ही फीचर इस ऐप में इस युवक ने देने की कोशिश की है. छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित नारायण कॉलोनी के हर्ष शुक्ला ने चिट चैट एप निर्माण किया है.

छपरा टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऐप बनाने का शौक तो उन्हें बचपन से ही था लेकिन जब टिक टॉक बंद हुआ तो उसके समानांतर स्वदेशी ऐप चिट चैट बनाना शुरू किया और महज महीना के अंदर इस ऐप को हमने पूरा किया. आर्थिक सहयोग भी घरवालों से मिला. जिनकी मदद से हमने यह ऐप पूरा किया है.

 

 

 

0Shares

नई दिल्ली: भारत के साथ-साथ पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस से जंग लग रहा है. एक तरफ वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हैं वही दूसरी ओर नए नए तरीके से इसका प्रभाव कैसे कम किया जाए इसमें लगे हुए हैं. भारतीय रेलवे के तिरुवनंतपुरम डिवीजन में रेल कर्मियों ने एक ऐसा डिवाइस बना रखा है जो सोशल डिस्टेंसिंग टूटते ही अलार्म बजने लगता है.

कहते हैं आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है. यह डिवाइस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर तुरंत अलर्ट कर रहा है. यह डिवाइस लोगों को एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने में सहायता कर रहा है. जैसे ही कोई व्यक्ति 2 गज से ज्यादा करीब आता है तो डिवाइस रेड लाइट के साथ अलार्म के साथ अलर्ट कर देता है. तो व्यक्ति सावधान हो जाता है.

भारतीय रेलवे ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी. आप भी देखिए यह वीडियो…

0Shares

Patna: बरसात के मौसम में अक्सर आकाशीय बिजली गिरने की घटना होती है. जिससे लोगों को जान माल का नुकसान होता है.

इसे लेकर बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने ‘इंद्र वज्र’ नामक मोबाइल ऐप बनाया है. जिसके माध्यम से लोगों को इसके बचाव की पूर्व चेतावनी दी जाएगी.

आपदा प्रबंधन विभाग के इस ऐप को Google PlayStore से Smart Phone पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. इस मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने के उपरांत Smartphone User के लगभग 20 किलोमीटर की परिधि में ठनका गिरने की स्थिति में उसे लगभग 40 से 45 मिनट पूर्व अलार्म टोन प्राप्त होगा.

आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी नागरिकों से इंद्र वज्र मोबाइल ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है. ताकि वज्रपात तो होने की स्थिति में लोगों के जानमाल की रक्षा की जा सके.

ऐसे करें डाउनलोड
Google Playstore पर जाकर Search ऑप्शन में इंद्र ब्रज मोबाइल एप मिलेगा. डाउनलोड के लिए इंद्रप्रस्थ मोबाइल एप पर क्लिक करें. इसके बाद आपको फोन नंबर से Login करके 6 डिजिट के वेरिफिकेशन ओटीपी प्राप्त होगा.सिटी वेरीफिकेशन कोड के सत्यापन के उपरांत मोबाइल स्क्रीन पर मोबाइल लोकेशन अनुमति हेतु Allow बटन क्लिक करें. एग्री बटन क्लिक करने पर डाउनलोड और इनस्टॉलेशन प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी.

आपको बता दें कि बिहार में बरसात के साथ आसमानी बिजली गिरने से बीते एक महीने में सैकड़ों लोगों की जान गई है.

0Shares

नई दिल्ली: सरकार ने लोकप्रिय चीनी ऐप टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है. इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है. टिकटॉक के अलावा जिन अन्य लोकप्रिय ऐप को बैन का सामना करना पड़ा है उनमें शेयरइट, हैलो, यूसी ब्राउजर, लाइकी और वीचैट समेत कुल 59 ऐप भी शामिल हैं.

सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, सरकार उन 59 मोबाइल ऐप पर बैन लगा दिया जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण थे. सरकार के अनुसार इन 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए पूर्वाग्रहपूर्ण हैं.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन के दौरान छपरा के युवक ने ऑनलाइन e-comerce वेबसाइट बनाकर अपनी क्रिएटीवी दिखाई है. छपरा शहर के सलेमपुर केडी इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रतीक शौर्य ने यह ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की शॉपिंग के लिए e- commerce वेबसाइट डेवलप की है. प्रतीक कोई प्रोफेशनल वेबसाइट डेवलपर नहीं है, वह एक सामान्य छात्र है फिर भी उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर अपनी प्रतिभा दिखायी है.

Hopebazar.com के नाम से वेबसाइट पर लोग इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी आसानी से कर सकते हैं. वेबसाइट पर TV, फ्रिज, AC, ओवन समेत कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट उपलब्घ है. इस वेबसाइट पर 250 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स मिल रहे हैं. वेबसाइट लॉन्च होते हैं कई लोगों ने यहां से टीवी फ्रिज एसी आदि की खरीदारी भी शुरू कर दी है

प्रतीक शौर्य ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ही उन्होंने वेबसाइट बनाना सीखा और कुछ ही दिनों बाद उन्होंने ई-कॉमर्स वेबसाइट बना डाली. प्रतीक ने बताया कि यहां के लोग तमाम पॉपुलर ऑनलाइन साइटों से खरीदारी करते हैं लेकिन ज़िला स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट से खरीदारी करने पर उन्हें सर्विस अच्छी मिलेगी. इस बात का ख्याल रखते हुए उन्होंने तमाम ब्रांडों के प्रोडक्ट वेबसाइट पर उपलब्ध कराये हैं. इस वेबसाइट पर कूपन कोड और ऑनलाइन पेमेंट के साथ होम डिलीवरी पेमेंट सिस्टम भी उपलब्ध कराया है

ऑनलाइन वेबसाइट बनाने के बाद प्रतीक ने जब इसे ऑन एयर किया तो अब हर रोज जिलेभर से कई लोग दूसरे वेबसाइट की बजाय छपरा के इस युवक के द्वारा बनाए गए वेबसाइट पर से ही इलेक्ट्रॉनिक सामानों की खरीदारी कर रहे हैं. युवक के क्रिएटिविटी में हम सब सभी को एक सीख भी मिली है, आप खाली समय का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं इसज बात का उदाहरण युवक ने वेबसाइट बनाकर पेश किया है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत चरण-छह (BS-6) उत्सर्जन मानकों वाले वाहनों पर अब एक सेंटीमीटर लंबा का हरा स्टिकर (1 cm green strip) लगाना होगा. सरकार ने ऐसे वाहनों पर हरे स्टीकर को अनिवार्य कर दिया है. यह आदेश 1 अक्टूबर 2020 से लागू होगा. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, BS-6 उत्सर्जन मानकों का अनुपालन करने वाले वाहनों की तीसरी रजिस्ट्रेशन प्लेट के ऊपर एक सेमी की हरी पट्टी लगानी होगी. मोटर वाहन (हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स) आदेश, 2018 में संशोधन के जरिये यह आदेश जारी किया गया है.

इससे पहले सरकार ने कहा था कि एक अप्रैल, 2019 से सभी मोटर वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट्स (HSRP) लगाई जाएगी, जिससे छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी. इसके तहत आग्रह आए हैं कि ऐसे वाहनों की पहचान अलग से हो सके, इसकी व्यवस्था होनी चाहिए. अन्य देशों में भी ऐसा होता है. इसे थर्ड नंबर प्लेट भी कहते हैं, जिसे ​वाहन निर्माता हर वाहन के विंडशील्ड में फिट करता है.

0Shares

इंस्टाग्राम में ही अब नए मैसेंजर रूम क्रिएट जा सकते हैं और फ्रेंड्स को इनवाइट भी किया जा सकता है. फेसबुक ने मैसेंजर रूम्स को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप Zoom से मुकाबले के बीच पिछले महीने पेश किया था. फेसबुक ने उस वक्त जानकारी दी थी कि मैसेंजर रूम्स को इंस्टाग्राम में इंटीग्रेट किया जा रहा है और अब इसे लाइव कर दिया गया है.

मैसेंजर रूम्स इंटीग्रेशन के जरिए यूजर्स प्राइवेट वीडियो चैट रूम्स क्रिएट कर सकते हैं. जहां 50 पार्टिसिपेंट्स तक ज्वॉइन कर सकते हैं. यहां तक कि वे भी लोग जुड़ सकते हैं, जिनके फेसबुक अकाउंट नहीं हैं.

0Shares

भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड मतलब बीपीसीएल ने अपने ग्राहकों के लिए नयी सुविधा की शुरुआत की है. इसके तहत बीपीसीएल के ग्राहक व्हाट्सऐप से रसोई गैस की बुकिंग करा सकेंगे. इसको लेकर कंपनी ने एक बयान जारी करके कहा है कि देशभर में बीपीसीएल के एलपीजी ब्रांड ‘भारत गैस’ के ग्राहक व्हाट्सऐप के जरिये खाना पकाने के एलपीजी सिलेंडर को बुक करा सकते हैं. व्‍हाट्सऐप से बुकिंग के लिए बीपीसीएल ने स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 भी जारी किया है. कंपनी के ग्राहकों को अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से बुकिंग करनी होगी.

0Shares

चीनी ऐप Tik Tok की समय समय पर चर्चा में रहता है. हाल ही में एसिड अटैक जैसे कॉन्टेंट को लेकर इस ऐप को एक बार फिर से बैन करने की मांग की गई. इसी बीच Tik Tok जैसा ही एक भारती ऐप मित्रों (Mitron) आ चुका है. काफी कम समय में Mitron ऐप की पॉपुलैरिटी बढ़ी और फिलहाल प्ले स्टोर के मुताबिक ये भारत के पॉपुलर ऐप्स में से एक बन चुका है. गौरतलब है कि इसे महीने भर पहले ही लॉन्च किया गया था.

महीने भर पहले लॉन्च हुए इस ऐप को अभी तक 50 लाख बार डाउनलोड किया जा चुका है. शुरुआती दौर में अगर इसके डाउनलोड को देखें तो अभी के लिए ये चीनी ऐप Tik Tok को टक्कर देता नजर आ रहा है. Mitron ऐप ऐसे समय पर आया है जब Tik Tok ऐप की रेटिंग लोग इसके विरोध में लगातार कम कर रहे हैं. हालत ये है कि इस ऐप की रेटिंग 1.5 तक पहुंच गई. इसके पीछे की दो वजहे हैं – पहली वजह यूट्यूबर कैरी मिनाटी द्वारा टिक टॉक को लेकर बनाया गया रोस्ट वीडियो है.

ये ऐप भी टिक टॉक के ही तर्ज पर तैयार किया गया है. ये ऐप खुद को शॉर्ट वीडियो और सोशल प्लेटफॉर्म बताता है. दावा किया गया है कि ये लोगों को उनके इनोवेटिव आईडिया और ह्यूमर दिखाने के लिए बनाया गया है.

टिक टॉक की तरह ही यहां वीडियो बनाए जा सकते हैं, एडिट किए जा सकते हैं और इसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया जा सकता है. ये ऐप 8.02MB का है और ये आपके स्मार्टफोन का वो तमाम परमिशन ऐक्सेस करता है जो आप टिक टॉक को देते हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा बताया गया कि देश में कोवीड-19 के नियत्रण एवं रोक-थाम के परिपेक्ष में लागू लॉकडाउन के दौरान आम जन-जीवन में आवष्यक सेवाओं के संचालन में छुट प्रदान करने के लिए अपर मुख्य सचिव, बिहार से प्राप्त पत्र के आलोक में ऑटोमोबाइल (चारपहिया, दोपहिया वाहनों ट्रैक्टर सहित) के बिक्री के शो-रुम एवं इनके मरम्मती प्रतिष्ठान दोनों हीं को खोलने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

जिलाधिकारी द्वारा सारण जिले में ऑटोमोबाइल (चारपहिया, दोपहिया वाहनों ट्रैक्टर सहित) के बिक्री के शो-रुम एवं इनके मरम्मत के प्रतिष्ठान प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को प्रातः 9 बजे से अपराह्न के 2 बजे तक खोलने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि बिक्री एवं मरम्मती वाले प्रतिष्ठान के संचालक लॉकडाउन के दौरान बरते जाने वोले एहतियात का विशेष घ्यान रखेंगे ताकि प्रतिष्ठान में काम करने एवं आने वोले व्यक्तियों को कोरोना जैसी महामारी से सुरक्षित रखा जा सके.

0Shares