अगर आप इंडेन गैस के ग्राहक हैं और हर महीने फोन पर सिलिंडर बुक करवाते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि अब कंपनी ने गैस बुकिंग का नंबर बदल दिया है. जिन लोगों को गैस बुकिंग के नये नंबर की जानकारी नहीं है, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि, कंपनी ने सिलिंडर बुकिंग वाले नंबर में बदलाव की जानकारी अपने ग्राहकों को एसएमएस (SMS) के जरिये दी है.

इंडेन ने अपने ग्राहकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज भेजकर यह बता दिया है कि इंडेन बुकिंग का नंबर बदल गया है. कंपनी ने कहा है, ‘हमारा नंबर बदल गया है. लेकिन, आपकी सेवा में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.’ कंपनी ने पूरे देश में बुकिंग करने के लिए एक यूनिवर्सल नंबर जारी किया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों से कहा है, ‘अब 7718955555 पर कॉल करके गैस बुक कर सकते हैं.’ पहले लोग 9911554411 पर फोन करके गैस सिलिंडर बुक करवाया करते थे.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर एवं पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुरुवार को पटना-गोल्डेनगंज-छपरा का फुटप्लेट निरीक्षण कर संरक्षा और गति को परखा. इस दौरान उन्होंने वाराणसी मंडल के छपरा ग्रामीण-छपरा जं रेल खण्ड का भी गहन निरीक्षण किया.

महाप्रबंधक, पटना से सेल्फ प्रोपेल्ड निरीक्षण यान से छपरा जं 11:30 पहुँचे और छपरा रेलवे स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया. इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर 2 एम.के.सिंह, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर त्रयंबक तिवारी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(O&F) अलोक केशरवानी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (C&W) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(कर्षण) पंकज केशरवानी समेत वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं छपरा के अधिकारी उपस्थित थे.

महाप्रबंधक एल.सी.त्रिवेदी ने छपरा जं स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया, रनिंग रूम, स्वचालित सीढियों समेत पैदल उपरिगामी पुल का निरीक्षण किया और पुल पर से छपरा यार्ड रिमॉडलिंग, कनेक्टिंग लाइनों, सेकेण्ड एंट्री, आई लैंड प्लेटफार्म, होम प्लेटफार्म तथा पैदल उपरिगामी पुल के विस्तारीकरण योजना पर चर्चा की और उनकी प्रगति कार्यो की समीक्षा की.

इसके पश्चात महाप्रबन्धक प्लेटफार्म के बाहर गार्ड एवं ड्राइवर क्रू लाबी, गार्ड एवं लोको पायलट रनिंग रूम का गहन निरीक्षण किया और उसके साफ-सफाई एवं रख-रखाव की व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया. उन्होंने छपरा स्टेशन के दूसरे छोर पर निर्माणाधीन सेकेण्ड इंट्री के वर्क ले आउट का अध्ययन किया और लम्बित कार्यों में तेजी लाने एवं पूरी गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया.

इसके उपरांत महाप्रबंधक ने छपरा कोचिंग डिपो का व्यापक निरीक्षण किया और कोचिंग डिपो के तकनीकी विकास हेतु कार्य योजना बनाने तथा नई तकनीकी के उपकरणों के स्थापना करने का निर्देश दिया. उन्होंने कोचिंग डिपो की कार्यप्रणाली की समीक्षा की और परित्यक्त स्क्रैप के डिस्पोजल का निर्देश दिया. इस दौरान कोचिंग डिपो कार्यालय में नवनिर्मित डाटा एनालाईसिस सेन्टर का उद्घाटन कोचिंग डिपो अधिकारी हरिशंकर से कराया इसके साथ ही कोचिंग डिपो परिसर में नवविकसित उद्यान का उदघाटन स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार के हाथों कराया जिसमें महाप्रबंधक एवं मंडल रेल प्रबंधक ने स्वयं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सहभागिता दर्ज करायी.

महाप्रबंधक ने फ़ूड प्लाज़ा, अनारक्षित टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया, स्टेशन मास्टर कार्यालय, कंप्यूटरिकृत यात्री आरक्षण केंद्र, अनारक्षित टिकट काउंटर एवं साधारण यात्री हाल का निरीक्षण किया और युटीएस काउंटर एवं साधारण यात्री हाल में सावधानी बरतने एवं कोविड-19 नियमों के कड़ाई पालन करने का निर्देश दिया.

उन्होंने एक औपचारिक वार्ता में बताया कि छपरा ग्रामीण एवं खैरा के बीच नवनिर्मित बाई पास लाइन बन जाने से माल यातयात में सुविधा हुई है. पूर्वोत्तर रेलवे पर माल ढुलाई के माध्यम से आय दुगना करने का प्रयास सफल हो रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे पर सभी स्टेशनों पर कोविड-19 प्रोटोकाल नियमों का पालन सुनिश्चित किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: बड़े शहरों के तर्ज पर अब छपरा में भी एक छत के नीचे सभी प्रकार के गाड़ियों की बिक्री, सर्विसिंग, बुकिंग की सुविधा सकार हो गई है. जिसका उद्घाटन मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता एवं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने किया.

न्यू बायपास रोड राम नगर में स्थित सुभाष ऑटोमोबाइल्स के एमडी धनंजय श्रीवास्तव ने बताया कि छपरा शहर के लोगों को अब अपनी किसी भी प्रकार गाड़ी की सर्विसिंग, वॉशकार सर्विसिंग के लिए हाजीपुर या पटना नहीं जाना पड़ेगा. उन्हें सस्ते दर पर उच्च क्वालिटी की सुविधा प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं को देखते हुए छपरा शहर के नजदीक ऐसी सुविधा प्रदान की गई है.

वही उद्घाटन करते हुए भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय महाप्रबंधक कुमारी निवेदिता ने कहा कि यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है. व्यवसायियों के लिए बैंक हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी खड़ा रहेगा. वहीं पूर्व मेयर प्रिया सिंह ने कहा कि अब लोगों को एक छत के नीचे सारी सुविधा मिल गई है. यहां सस्ते दर पर सभी प्रकार गाड़ियों की सर्विसिंग का सपना साकार हो गया है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

https://www.facebook.com/watch/?v=659931491305525&extid=HnvUyGHxn0a4EHGn/

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: cVIGIL App के माध्यम से मतदाता गड़बड़ियों की शिकायत कर सकेंगे. आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से अनुपालन के लिए भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने इसे जारी किया है. सभी मतदाता इस ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता (model code of conduct)  की अतिक्रमण से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.

इस ऐप में प्राप्त शिकायतों का निष्पादन 100 मिनट के भीतर किया जाएगा. साथ ही मतदाताओं की सहायता के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निदेश पर जिला प्रशासन ने टोल फ्री नंबर 1950 को जारी किया है. मतदाता मतदान सम्बंधित जानकारी इस टोल फ्री नंबर से ले सकते है.

0Shares

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर ऐसे कई फीचर्स उपलब्ध कराये गए हैं, जो यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हुए हैं. वहीं, अब तक ऐसा कोई फीचर पेश नहीं किया गया है जिसके जरिये यह पता चल पाए कि किसी व्यक्ति द्वारा डिलीट किया गया मैसेज आखिर था क्या. वैसे इसे जानने का एक सीक्रेट तरीका है, जो हम आपको बताने जा रहे हैं. दरअसल, एक ऐसा ऐप है जिसके जरिये अगर मैसेज डिलीट कर दिया गया है, तो आप यह जान पाएंगे कि आपको भेजा गया मैसेज क्या था. इस ऐप का नाम WhatsRemoved+ है.

WhatsApp पर डिलीट किये गए मैसेज ऐसे पढ़ें

व्हाट्सऐप चैट में डिलीट किये गए मैसेज को पढ़ने के लिए आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना चाहिए. अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से डिलीटेड मैसेज को पढ़ सकते हैं-

सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर से WhatsRemoved+ ऐप डाउनलोड करें.

डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप को वे सारे ऐक्सेस दे दें, जिनकी परमिशन वह मांग रहा है.

परमिशन देने के बाद ऐप में वापस जाएं.

अब आपसे उन ऐप्स के बारे में पूछा जाएगा, जिनके नोटिफिकेशन को आप सेव रखना या ऐप में हुए बदलाव को चेक करना चाहते हैं.

ऐप्स की लिस्ट में से व्हाट्सऐप को चुनें.

अगली स्क्रीन पर Allow टैप करें और Yes, Save Files को सेलेक्ट करें. ऐसा करने के बाद ऐप की सेटिंग पूरी हो जाएगी और यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा.

इसके बाद व्हाट्सऐप पर आने वाले सारे नोटिफिकेशन के साथ ही डिलीट किये गए मैसेज भी आपको यहां सेव मिलेंगे.

डिलीट मैसेज को देखने के लिए आपको केवल इस ऐप को ओपन कर टॉप बार में व्हाट्सऐप सेलेक्ट करना है.

0Shares

नई दिल्ली: भारत सरकार ने बीते दिनों पॉप्युलर बैटल रॉयल गेम PUBG Mobile समेत 118 विदेशी ऐप्स पर बैन लगा दिया है और इसके बाद लाखों यूजर्स PUBG के विकल्प के तौर पर दूसरे गेम्स खोज रहे हैं. अब बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार की ओर से पहला मेड-इन-इंडिया बैटल रॉयल गेम ‘FAU-G’ अनाउंस किया गया है. यानी कि PUBG बैन के चलते प्लेयर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है और अब वे आत्मनिर्भर भारत को सपॉर्ट करते हुए नया गेम खेल पाएंगे.

अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर नए गेम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर अभियान को सपॉर्ट करते हुए मैं एक ऐक्शन गेम Fearless And United-Guards FAU-G प्रेजेंट कर रहा हूं. एंटरनेटमेंट के अलावा प्लेयर्स हमारे सैनिकों की शहादत के बारे में भी सीखेंगे.’ उन्होंने लिखा कि इस गेम से मिलने वाले रेवन्यू का 20 प्रतिशत भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जाएगा, जो भारतीय सेना से जुड़े लोगों के लिए काम करता है.

0Shares

दुनिया में हर साल नए-नए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनते हैं और अगले कुछ सालों में टूट जाते हैं. इस साल कोरोना वायरस महामारी के बावजूद कई रिकॉर्ड्स तोड़े गए. कुछ बेहरीन रिकॉर्ड्स बने. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड्स आपको हैरान कर देंगे. ये सभी रिकॉर्ड्स गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हैं. आइए जानते हैं इनमें से बेहतरीन 12 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स जो फिर से बनाए गए या फिर नए हैं.

यमन के मोहम्मद मकबेल बैलेंसिंग यानी संतुलन बनाने के मास्टर हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर किंग ऑफ बैलेंसिंग कहा जाता है. मोहम्मद मकबेल ने तीन अंडों को एक के ऊपर एक रख कर गजब के संतुलन का प्रदर्शन किया है. ऐसा करने वाले ये दुनिया के पहले शख्स हैं.

10 वर्षीय नादब गिल को गणित का जीनियस कहा जाता है. इस बच्चे ने एक मिनट में गणित के 196 सवालों को हल करके नया रिकॉर्ड बनाया है. नादब ने एक मिनट में 196 गुणा और भाग के सवालों का सटीक जवाब दिया. यानी एक सेकेंड में तीन सवालों का जवाब.

अमेरिका के जॉर्ज हुड. इन्होंने सबसे लंबे समय तक प्लैंक करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. इन्होंने 8 घंटे, एक मिनट और एक सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ डाला है. इससे पहले ये रिकॉर्ड साल 2016 में चीन के माओ वीदॉन्ग ने बनाया था. प्लैंक करने से पेट में चर्बी नहीं चढ़ती.

इंग्लैंड की ली शटकीवर ने एक मिनट में सबसे ज्यादा टमाटर खाने का नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. प्रतियोगात्मक खाने के मामले में ली शटकीवर के पास कई गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड पहले से ही हैं.

संयुक्त अरब अमीरात की अरीज अल हम्मादी ने एक मिनट में हॉटस्टेपर बॉल कंट्रोल ट्रिक के 86 रिपीटिशन पूरे किए. इसके पहले ये रिकॉर्ड 56 रिपीटिशंस का था. इसे इंग्लैंड के किसी फुटबॉलर ने बनाया था.

0Shares

अब वॉट्सऐप के जरिए भी एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है. कोरोना महामारी को देखते हुए उपभोक्ताओं की सुविधाओं के लिए देश की सबसे बड़ी तेल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल इंडेन गैस ने एक अगस्त से पूरे देश में जागरुकता अभियान शुरू किया है. कंपनी ने इसके लिए एक वट्सऐप नंबर को भी सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. कंपनी ने कहा है कि डिजिटल रूप से सिलेंडर बुक करना और उसका डिजिटल माध्यम से भुगतान करना काफी सरल है. इससे पहले भारत गैस और एचपी गैस भी इस तरह की सुविधा को शुरू कर चुके हैं.

इंडेन गैस ने ग्राहकों की सुविधा के लिए वॉट्सऐप के जरिए बुकिंग करने के लिए एक नंबर 7588888824 जारी किया है. इसके जरिए अब आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. वैसे भी देश में सबसे ज्यादा उपभोक्ता भी इंडेन गैस के ही हैं, जो अपने घरों में एलपीजी सिलेंडर का प्रयोग करते हैं. इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड होना चाहिए. दूसरे मोबाइल नंबर से आपकी बुकिंग स्वीकार नहीं होगी. अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो उसको फिर गैस एजेंसी में जाकर के तुरंत रजिस्टर करा लें.

ऐसे करें सिलेंडर की बुकिंग

  • सबसे पहले आपको 7588888824 नंबर को मोबाइल में सेव करना होगा.
  • नंबर सेव करने के बाद वॉट्सऐप को ओपेन करें, इसके बाद सेव किए हुए नंबर पर क्लक करें
  • चैट बॉक्स में मैसेज में रीफिल (REFILL) टाइप कर हैश का बटन दबाना होगा
  • इसके बाद आप अपने 16 अंकों की की कंज्यूमर आईडी दर्ज करें. यह आईडी नंबर गैस सिलेंडर बुकिंग कॉपी पर दर्शाई हुई है.
0Shares

नई दिल्ली: डिजिटल पेमेंट या ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम तरह के बदलाव ला रही है. इस प्रक्रिया को सरल भी बनाने की पूरी कोशिश हो रही है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपना सकें. कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए रिजर्व बैंक ने बिना इंटरनेट के कार्ड या मोबाइल के जरिये छोटी राशि के भुगतान की अनुमति दे दी है. इस सुविधा के तहत एक बार में 200 रुपय तक की राशी को ‘ऑफलाइन’ होने के बावजूद ट्रांसफर किया जा सकता है. शुरूआती दिनों के लिए ये राशी बेहद कम रखी गई है लेकिन बाद में इसे बढाया जा सकता है.

अकसर देखा गया है कि इंटरनेट कनेक्शन नहीं होने की वजह से डिजिटल पेमेंट या ट्रांजैक्शन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. खासकर दूरदराज के क्षेत्रों में इंटरनेट का अभाव या उसकी कम स्पीड डिजिटल भुगतान में बाधा उत्पन करती हैं. इसको देखते हुए रिजर्व बैंक कार्ड, वॉलेट और मोबाइल उपकरणों के माध्यम से ऑफलाइन भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराने वाली है. उम्मीद है कि इससे डिजिटल भुगतान को और बढ़ावा मिलेगा.

0Shares

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूएस में टिकटॉक की मूल कंपनी के खिलाफ एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार यूएस में टिक टॉक चलाने वाली कंपनी बाइट डांस के साथ अगले 45 दिन तक कोई लेन देन नहीं करेगी. आदेश में कहा गया है, “संयुक्त राज्य अमेरिका को हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए टिकटॉक के मालिकों के खिलाफ आक्रामक कार्रवाई करनी चाहिए.”

राष्ट्रपति ट्रंप ने टिकटॉक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताया है. आदेश के अनुसार, “इस डेटा संग्रह से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी को अमेरिकियों की व्यक्तिगत और मालिकाना जानकारी तक पहुंचने की अनुमति मिलती है. संभावित रूप से ये चीनी ऐप संघीय कर्मचारियों और ठेकेदारों के स्थानों को ट्रैक करने, ब्लैकमेल के लिए व्यक्तिगत जानकारी के डोजियर बनाने और कॉर्पोरेट जासूसी करने की अनुमति देता है.”

वहीं अमेरिकी सीनेट ने सर्वसम्मति से संघीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से दिए गए डिवाइस में टिक टॉक के यूज पर बैन लगा दिया है. यह बैन उस विधेयक को मंजूरी मिलने के बाद लगाया गया है, जिस पर गुरुवार को सीनेट में वोटिंग की गई थी. व्हाइट हाउस ने टिकटॉक एप को सुरक्षा कारणों से खतरा बताया है.

0Shares

नई दिल्ली: देश में आधार कार्ड पर निर्भरता काफी बढ़ गई है. वर्तमान समय में आधार कार्ड को नागरिक के पहचान पत्र के रूप में भी देखा जाता है. वहीं देशभर के बैंकों में ग्राहकों को अपने खातों को आधार कार्ड से लिंक करना आवश्यक हो गया है. मौजूदा समय में आधार कार्ड को बैंक अकाउंट, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर आदि से लिंक करवाना अनिवार्य हो गया है.

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपका आधार कहां-कहां अपडेट हो गया है, तो इसे अब आप आसानी से ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने आधार कार्डधारकों के लिए आधार की अपडेट हिस्ट्री ऑनलाइन देखने की सुविधा दी हुई है.

यूआईडीएआई की इस सुविधा को बीटा वर्जन में लॉन्च किया जा चुका है. मौजूदा समय में अगर आप आपकी जानकारी मेल नहीं खाती है तो नाम, पता, मोबाइल नंबर जैसी जानकारियों को बदला जा सकता है. आधार में आप अपना पता बदलते हैं, या आपने आधार कार्ड बचपन में बनाया था और बड़े होने पर इसकी फोटो बजलना चाहते हैं तो आसानी से ऑनलाइन माध्यम से बदलकर इसका अपडेट ले सकते हैं.

कैसे करें चेक
सबसे पहले आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा. जिसके बाद यूजर्स को आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा डालना है और इसे डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. ओटीपी डालते ही यूजर अपनी हिस्ट्री को देख सकेगा.

0Shares

(कबीर की रिपोर्ट)

छपरा शहर भले ही छोटा हो लेकिन प्रतिभा अक्सर बड़े कारनामे कर दिखाती है. देश में कुछ बड़ा हुआ है तो सारण जिला व बिहार के युवकों की प्रतिभा अक्सर निखर कर आई है. हौसला, जुनून और दीवानगी जब सर चढ़कर बोलता है तो छपरा के युवा कुछ नया कर दिखाते हैं. हाल ही में भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प के बाद भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया. लेकिन कुछ एप्प ऐसे थे जिसकी दीवानगी देश में ज्यादा देखी जाती थी.

पॉपुलर ऐप टिक टॉक के बंद होने के बाद लोगों को इसकी कमी महसूस नही हो इसके लिए छपरा के युवक ने हूबहू स्वदेशी ऐप चिट चैट बना डाला है. ये ऐप लोगों को काफी पसंद आ रहा है. हुबहू टिक टॉक जैसे ही फीचर इस ऐप में इस युवक ने देने की कोशिश की है. छपरा शहर के गुदरी बाजार स्थित नारायण कॉलोनी के हर्ष शुक्ला ने चिट चैट एप निर्माण किया है.

छपरा टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऐप बनाने का शौक तो उन्हें बचपन से ही था लेकिन जब टिक टॉक बंद हुआ तो उसके समानांतर स्वदेशी ऐप चिट चैट बनाना शुरू किया और महज महीना के अंदर इस ऐप को हमने पूरा किया. आर्थिक सहयोग भी घरवालों से मिला. जिनकी मदद से हमने यह ऐप पूरा किया है.

 

 

 

0Shares