Chhapra: बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा/ सेटिंग करने की योजना को पुलिस ने विफल किया है। उक्त परीक्षा का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर को होना है। पुलिस ने एक फॉर्च्यूनर गाड़ी के साथ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया है।

  

सारण पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 28.09.2023 को गुप्त सूचना मिली कि खैरा थानान्तर्गत ग्राम खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास काला रंग के फॉर्च्यूनर गाड़ी से कुछ अज्ञात व्यक्ति आगामी बिहार पुलिस परीक्षा में छपरा के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर सेटिंग कराने, नौकरी दिलवाने का फर्जी एवं अवैध काम करने वाले इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस एवं अन्य सामान के साथ इकट्ठा हुए हैं।

उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस जब खुदाईबाग स्थित पानी टंकी के पास पहुंची तो कुछ व्यक्ति पुलिस दल को देखकर भाग गये। भागे स्थान पर से एक फॉर्च्यूनर गाड़ी एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण तथा अन्य सामान को जब्त किया गया।

इस संबंध में खैरा थाना काण्ड संख्या-359/23, दिनांक-28.09:23 धारा 419/ 420/467/468/120 (बी) / 414 भा0द0वि0 एवं 66 (डी) आई.टी. एक्ट तथा 3 बिहार एक्जामिनेशन कंडक्ट एक्ट दर्ज कर इस गिरोह में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने  फॉर्च्यूनर वाहन से 10 वॉकी टॉकी, 20 वॉकी टॉकी स्टैण्ड, 4 हॉकी स्टिक, विभिन्न स्कूलों का नाम लिख हुआ पेपर, 19 रेडियो वॉकी टॉकी बैट्री, 30 ब्लूटूथ,  30 केबल सहित चार्जर, 28 पीस असेम्बल किया हुआ डिवाईस (एंटी जैमर) , 55 पीस वॉच बैट्री, दो मोबाईल बरामद कर जब्त किया है।  

इसे बरामद करने वाली  पुलिस की टीम में पु०अ०नि० स्वर्ण सुप्रिया, पु0अ0नि0 राजकुमार झा, दोनों खैरा थाना एवं पुलिस कर्मी थें।  

0Shares

इसुआपुर में शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितों की हुई बैठक, 7 अक्टूबर को मनाए जीवत्पुत्रिका व्रत

Isuapur: इसुआपुर बाजार स्थित बिशुनपुरा धर्मशाला परिसर में जिले के शास्त्र मर्मज्ञ विद्वान पंडितो, मनीषियों, आचार्यों की बैठक पूर्व प्राचार्य आचार्य सुधाकर दत्त उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। जिसमें व्रत त्योहारों की तिथि में अलग-अलग तर्क व मतभेदों पर विस्तार से मंथन व चर्चा की गई।

जीवत्पुत्रिका व्रत के बारे में बताया गया कि 7 अक्टूबर को अष्टमी तिथि में सूर्योदय हो रहा है। जीवत्पुत्रिका का व्रत उदय कालीन अष्टमी तिथि को ही किया जाना चाहिए। सप्तमी अष्टमी यानी जीवात्पुत्रिका व्रत कदापि करने योग्य नहीं है।

” यात्रोदयं वै कुरुते दिनेश: तथा भवएज्जईवइत पत्रिका सा ”

साथ ही कहा गया कि ज्योतिषशास्त्र षट्शास्त्रों का नेत्र है। इस शास्त्र में मानव जीवन के कल्याणार्थ मांगलिक मुहूर्त निर्धारित किए गए हैं।

” देवता मंत्राधीना ते मंत्रा: ब्रह्मणाधीना ” अर्थात् चतुर्वर्गाश्रम व्यवस्था महाराज मनु के द्वारा रचित ग्रंथ में इसकी विशद व्याख्या की गई है। सभी वर्णों में ब्राह्मणों को श्रेष्ठ माना गया है। क्योंकि ब्राह्मण ही समाज का सम्यक दशा और दिशा के ज्ञान और भान कराने वाले होते हैं। जीवत्पुत्रिका व्रत की तिथि के बारे में वैसे तो ” नैकोमतिर्यस्य मतं विभिन्ने ” इस सिद्धांत के द्वारा महाजनों येन गत: स पश्चात ” इस निर्णय से मनीषियों के द्वारा प्रत्येक व्रत त्योहारों के संबंध में अपना सटिक, उचित एवं व्यवहारयुक्त निर्णय दिया गया है। प्रत्येक व्यावहारिक पंचांगों में किसी भी व्रत त्यौहार के संबंध में ठोस प्रमाणों के द्वारा सही निर्णय दिया जाता रहा है।

वहीं निर्णय सर्वजन हृदयग्राही माना जाता रहा है। किंतु इस वर्ष जीवत्पुत्रिका व्रत के संबंध में विगत निर्णयों को दरकिनार करते हुए कुछ भ्रामक, तथ्यहीन एवं परंपरा से हटकर पंचांगकारों ने ब्राह्मण समाज को आपस में वाद विवाद कराने का कार्य किया है।

पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे ने कहा कि आज भी इस समाज में शास्त्रों के मर्मज्ञ मनीषी विद्वान विद्यमान हैं। विद्वानों, ब्राह्मणों को समाज में जो इज्जत, प्रतिष्ठा मिल रही है, हमें उसे बरकरार रखना होगा। खासकर हमारी अगली पीढ़ी को अपने शिक्षा, संस्कार, चरित्र व कर्तव्यों से हमारी संस्कृति को संजोए रखना होगा।

बैठक में पूर्व प्राचार्य आचार्य यदुनंदन पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य भागवत पाठक, पूर्व प्राचार्य आचार्य सुरेन्द्र उपाध्याय, पूर्व प्राचार्य आचार्य विश्वनाथ तिवारी, पूर्व प्राचार्य आचार्य रामेश्वर दुबे, आचार्य अशोक तिवारी, शिक्षक आचार्य बबन तिवारी, आचार्य अनंत उपाध्याय, पंडित नंदकिशोर चतुर्वेदी, हरिवंश दुबे, दीपक शांडिल्य, सुजीत चौबे, कमलाकांत तिवारी, वशिष्ठ नारायण पांडेय व अन्य थे।

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब छपरा टाउन के द्वारा आज पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन बारह रबिउवअल्ला के उपलक्ष में लायंस क्लब छपरा टाउन के तरफ से जुलुश में शामिल सभी मुस्लिम भाइयों के लिये खाने पीने का इंतेजाम किया गया।।

इस जुलूस में शामिल मुस्लिम भाइयों के लिए शरबत,बिस्किट , बालुसाही मिठाई आदि दिया गया।

इसकी अध्यक्षता लायन सन्नी पठान और लायन राज जी के द्वारा किया गया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष लायन गोविंद सोनी, लायन कुंवर जायसवाल, लायन अमित सिंह, लायन आदित्य कुमार, लियो विकाश कुमार, लियो अध्यक्ष आशुतोष पांडेय, लियो सचिव अमित सोनी, लियो सलमान, लियो आदर्श सिंह, लियो मनीष कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।

0Shares

  • छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर में भी करोड़ों की लागत से कराया जाएगा पुनर्स्थापन कार्य
  • गोपालगंज, सिवान और सारण जिले के कई प्रखंडों के किसानों को सुचारु रूप से मिलने लगेगी सिंचाई सुविधा
  • जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री ने महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर और महाराजगंज उपशाखा नहर का किया स्थल निरीक्षण, अधिकारियों को दिये कई निर्देश

Chhapra: मंत्री जल संसाधन तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग संजय कुमार झा ने बुधवार को सिवान जिले के महाराजगंज प्रखंड में छपरा शाखा नहर के वि.दू. 100.25 और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि.दू. 0.00 पर स्थल निरीक्षण किया तथा क्षेत्रवासियों के साथ संवाद किया। इसके उपरांत उन्होंने जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन विभाग द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा कर अधिकारीगण को कई जरूरी निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले के कुछ विधायक पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले थे और क्षेत्र में सिंचाई के लिए नहर का पानी मिलने में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने जल संसाधन मंत्री को स्थल निरीक्षण कर स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिये थे।

समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मा मंत्री श्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर कच्चा होने के कारण इसके तल में गाद भर गया है। इससे सारण मुख्य नहर में निर्धारित 8500 क्यूसेक जलस्राव की जगह सिर्फ 3400 क्यूसेक जलस्राव प्रवाहित हो पाता है। यानी मुख्य नहर में रुपांकित जलस्राव के आधे से भी काफी कम पानी प्रवाहित हो पाता था। इसके समाधान के लिए सारण मुख्य नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 55.75 तक कुल 17 किमी लंबाई में 334 करोड़ रुपये की लागत से गाद सफाई तथा लाईनिंग (नहर के पक्कीकरण) का कार्य कराया जाएगा। सारण मुख्य नहर में जलस्राव बढ़ने पर छपरा शाखा नहर में पानी पहुंचने लगेगा।

 मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि सारण मुख्य नहर के वि०दू०113.00 से छपरा शाखा नहर निकलती है और छपरा शाखा नहर के वि०दू० 100.25 से महाराजगंज उपशाखा नहर निकलती है। छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से वि०दू० 100.25 तक और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक के भाग में भी अत्यधिक गाद जमा हो गया है। इससे इन नहरों में भी रूपांकित जलश्राव प्रवाहित नहीं हो पा रहा है। इसके समाधान के लिए ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ कार्यक्रम के तहत छपरा शाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 100.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 17 करोड़ 28 लाख 48 हजार रुपये) और महाराजगंज उपशाखा नहर के वि०दू० 0.00 से 53.00 तक पुनर्स्थापन कार्य (अनुमानित लागत 4 करोड़ 77 लाख 30 हजार रुपये) का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है। उक्त नहरों के पुनर्स्थापन की योजनाओं के कार्यान्वयन से गोपालगंज जिले के मांझा एवं कुचायकोट प्रखंड, सिवान जिले के बड़हरिया, पंचरुखी, महाराजगंज एवं दरौंदा प्रखंड तथा सारण जिले के मांझी प्रखंड के किसानों को सुचारु रूप से सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘सात निश्चय 2’ में घोषित ‘हर खेत तक सिंचाई का पानी’ से संबंधित योजनाओं को तेजी से पूरा करने के लिए जल संसाधन सहित सभी संबंधित विभागों द्वारा तेजी से कार्य कराये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री खुद इन योजनाओं की प्रगति की नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। राज्य सरकार वर्ष 2025 तक बिहार के हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने के महत्वाकांक्षी सपने को पूरा करने के लिए तत्पर है।

जिला अतिथिगृह, छपरा (सारण) में आयोजित समीक्षा बैठक में कला, संस्कृति तथा युवा मंत्री जितेंद्र कुमार राय, मांझी विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव, छपरा सदर के विधायक डॉ सी० एन० गुप्ता, अमनौर के विधायक कृष्ण कुमार मंटु, सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, इंजीनियर इन चीफ (सिंचाई सृजन) ईश्वर चंद्र ठाकुर के अलावा जल संसाधन विभाग के वरीय अधिकारी एवं अभियंता मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: स्थानीय सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 17 वर्ग किमी में फैला छपरा शहरी क्षेत्र में 6 लाख से अधिक लोग रहते है। लेकिन यहां जल जमाव की विकट समस्या है जिसका कई प्रयासों के बाद भी निदान नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब छपरा जल जमाव से मुक्त होगा क्योंकि आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसके लिए बिहार कैबिनेट ने 134 करोड़ 97 लाख 8900 की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना स्वीकृत कर लिया है। योजना के कार्यान्वयन के लिए कार्यकारी एजेंसी के रूप में राज्य सरकार के उपक्रम बुडको को नामित किया गया है।

इसके पहले 150 करोड़ की लागत से नमामि गंगे परियोजना भी चल रही है। अब 134 करोड़ 97 लाख 8900 रुपये की स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम योजना को छपरा में कार्यान्वित किया जायेगा। इस योजना को नमामि गंगे परियाजना से भी जोड़ने का प्रस्ताव है जिससे एक सुद्ढ़ जल निकासी प्रबंधन हो पायेगा और शहर वासियों के लिए कई दशकों तक जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी। इससे छपरा शहर और उसके आसपास के क्षेत्र का जल निकासी समुचित ढंग से हो पाएगा।

इससे पहले सांसद रुडी ने 244 करोड़ की लागत वाली नमामि गंगे परियोजना का छपरा में कार्यान्वयन कराया है जिसके तहत एसटीपी का निर्माण कार्य बुडको के द्वारा कराया जा रहा है। यह एक बहुउद्देशीय योजना है जिसमें गंदे जल को शोधित कर पुनः कृषि कार्य के उपयोग में लाया जा सकेगा। शेरपुर गांव में एक प्लांट बुडको के द्वारा लगाया जा रहा है। इस योजना के पूर्ण होने के पश्चात बुडको के द्वारा 15 साल तक इसका रखरखाव संधारण और पुनर्मरमती का कार्य भी किया जाएगा। इससे निगम क्षेत्र के मुख्य 39 नालों को पाइप लाइन से संबद्ध करने का कार्य चल रहा है।

स्टॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम परियोजना में खनुआ नाला के अतिक्रमण मुक्त कराये गये क्षेत्र में भी निर्माण कराया जाना है। इसके पहले भी सांसद रुडी ने अपने प्रयास से प्रथम फेज में 29.9 करोड़ और 21.25 करोड़ की राशि खनुआ नाला के लिए आवंटित करवा चुके है। अब स्वीकृत लगभग 135 करोड़ की राशि से छपरा शहर के लिए आधुनिक ड्रेनेज सिस्टम का निर्माण हो पायेगा।

0Shares

Chhapra: तीन दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में शुरुआत हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रभारी महापौर रागिनी कुमारी, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, ई.विजय राज, अर्जुन सिंह ने संयुक्त रूप से किया।

संस्थापक ई.विजय राज ने कहा कि यह पहल शानदार है। स्व.रूपेश सिंह का समाज कल्याण के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है इनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहेंगे। प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं। महंगी दवाइयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है।

मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। यदि समझदारी न दिखाई तो तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि युवा क्रांति का यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।

 

0Shares

Chhapra: इंडियन नर्सिंग काउंसिल (आइएनसी) से संबंधता नर्सिंग कोर्सो के संचालन के लिए जरूरी नही है. आइएनसी एक्ट के अनुसार किसी भी राज्य सरकार द्वारा गठित नर्सिंग काउंसिल अथवा राज्य सरकार द्वारा अधिकृत विश्वविद्यालय द्वारा की गयी डिप्लोमा एवं डिग्री को आइएनसी द्वारा स्वत: संबंधता प्राप्त  माना जाएगा.  डिप्लोमा एवं डिग्री को आइएनसी से मान्यता लेने का प्रावधान नही है.

इस संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि आइएनसी को नर्सिंग कोर्से संचालन कर रहे संस्थानों को मान्यता देने का कोई अधिकार नही है. वर्ष 2019 में भी सर्वोच्च न्यायालय द्वारा आइएनसी के विरुद्ध दायर याचिका में यह फैसला सुनाया गया था कि यदि राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकार उपचर्या परिषद् एवं विवि द्वारा किसी छात्र का निर्गत किया गया डिप्लोमा एवं डिग्री उस विद्यार्थी को अनुच्छेद 19 (1) जी के अंतगर्त यह मौलिक अधिकार देता है कि यह भारतवर्ष में कही भी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्य करने का अधिकार रखते है.

0Shares

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

0Shares

Chhapra/Ayodhya: भाजपा नेता राजेश फैशन ने आगामी नगर निगम चुनाव में मेयर प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की है। इस घोषणा के लिए उन्होंने श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को चुना।

उन्होंने अयोध्या से घोषणा करते हुए कहा कि वे वर्षो से समाज की सेवा सही तरीके से बिना किसी दिखावे के करते आ रहे है। रामलला की धरती से उदघोष का एकमात्र कारण ये है कि राजा श्रीराम के उच्च आदर्श से ही जनसेवा का एक मानक तय होता है। सत्य के राह पर चलकर जनता की सेवा विनम्रता और सयंमता के साथ कैसे किया जाता है ये प्रभु श्री राम ने हमें सिखाया है। 

राजेश फैशन ने कहा कि छपरा नगर निगम चुनाव  कि जनता के सभी समस्याओ के क्रमिक निवारण का संकल्प लेकर अभियान की शुरुआत की है। जीत के बाद रामराज्य की तर्ज पर विकास किया जाएगा। 

0Shares

Chhapra: जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने चोरी के सामानों की बरामदगी के साथ दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.

इस मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि दरियापुर थानान्तर्गत चोरी के कांड का किया गया सफल उद्भेदन कर लिया गया है. विगत 21 सितंबर को दरियापुर थानान्तर्गत सुरेन्द्र साह, पे० स्व० शिवनाथ साह उर्फ़ सुखाल साह, सा०-गंगाजल मटिहान, थाना- दरियपुर, जिला-सारण के घर से अज्ञात चोरों द्वारा 01 शुटकेस जिसमे 03 जोड़ा चाँदी का पायल, सोने का चेन, सोने का टॉप्स, मेहंदी छल्ला और चांदी का 02 लॉकेट चोरी कर ली गयी. जिसको लेकर वादी के लिखित आवेदन के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं०-633/23, दि०-22.09.23, धारा 457/380 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था.

अनुसंधान के क्रम में अप्राथमिक अभियुक्त रतन कुमार सिंह, पे०- स्व० सचिदानंद सिंह, सा- भुजौना एवं करण कुमार पासवान, पे०-जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर दोनों थाना- दरियापुर, जिला-सारण को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. जिसके आधार पर उनके पास से उक्त चोरी के सामान के अलावा चांदी का चेन-01, सुनहले रंग का हार- 01 एवं 01 मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों ही अप्रथामिक अभियुक्तो द्वारा चोरी करने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है.

वही पुलिस द्वारा घटना में संलिप्त अन्य चोरों की गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता

1.रतन कुमार सिंह, पे०-स्व० सचिदानंद सिंह, सा-भुजौना, थाना- दरियापुर, जिला-सारण

2. करण कुमार पासवान, पे० जम्मु पासवान, सा०- जैतीपुर, थाना- दरियापुर, जिला-सारण |

जप्त / बरामद सामानों की विवरणी

1. सोने का पतला चेन-01 2. सोने का कन का टॉप्स – 023. चांदी का पायल -02 सेट 4. चांदी का लॉकेट- 01 5. मेहंदी छल्ला – 02 पीस 6. सुनहले रंग का हार – 01

0Shares

मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जागरूकता जरूरी: डीडीसी

Chhapra: शुक्रवार को उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी के द्वारा गरखा प्रखंड के मानपुर स्थित मध्य विद्यालय में मतदाता सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु जन जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गरखा विधान सभा क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में पीछे है। इसमें सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। साथ ही व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक पंजीकृत करना होगा। उन्होंने महिलाओं तथा युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आह्वान किया।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक जिसने अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा करने वालें हैं, उनका यह दायित्व है कि वो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. इसके लिए वे अपने बीएलओ से संपर्क कर अथवा भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप्प के जरिए पंजीकरण करा सकती हैं।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अपने संबोधन में बताया कि गड़खा विधान सभा क्षेत्र में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में 875 से बढ़कर 889 हुआ है तो भी इसमें और सुधार की अवश्यकता है. इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलने होंगे। उन्होंने इस विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की जनसंख्या 28974 के मुकाबले मात्र 1633 मतदाता होने पर चिंता जताई और युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.

इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ डीडीसी का स्वागत किया तथा उन्हें और श्री एकबाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांप सीढी का खेल रहा जिसके माध्यम से जागरूकता फैलाने में का प्रयास किया गया. इस खेल में प्रतिभागियों के अलाव सभी उपस्थित जन समूह ने काफी दिलचस्पी दिखाई और मतदाता बनाने से लेकर मतदान करने तक की बातों को सीखा। चुनाव के सकारात्मक पक्ष वाले खाने में पहुंचने पर सीढी से ऊपर चले जाना तथा चुनावी विरोधी गतिविधियों के खाने में साँप द्वारा काट लिए जाने के बाद लुढ़क कर नीचे चले आने को सभी ने काफी आनंदित होकर देखा सुना और जाना।

उप विकास आयुक्त ने पासा फेंक खेल का विधिवत उद्घाटन किया।तो वहीं श्री एकबाल ने हर खाने में अंकित चुनावी बातों से अवगत कराया। अंतिम रूप से अंजली कुमारी विजेता बनी. वहीं अन्य दो प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गड़खा विधान सभा क्षेत्र में नए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने वालीं 5 युवा महिला मतदाताओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।

कार्यक्रम के समापन के पश्चात उप विकास आयुक्त ने विद्यालय कक्ष का निरीक्षण भी किया और पहली दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों से रूबरू हुईं. उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए और संतोषजनक उत्तर पाकर काफी प्रसन्न भी हुये।

0Shares

Chhapra: छपरा शहर सहित सम्पूर्ण सारण जिले में विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी गई है। पूजा समितियों के द्वारा पंडालों का निर्माण प्रारंभ हो गया है।

पंडालों को आकर्षक और भव्य बनाने के लिए दूसरे राज्यों से कारीगरों को बुलाया गया है। पूजा समितियों के द्वारा हर बार अलग अलग जगह के मंदिरों चर्चित स्थानों के जैसे पंडालों का निर्माण कराया जाता है। जो देखने में बेहद आकर्षक लगते हैं।

छपरा शहर में नगरपालिका चौक, गांधी चौक, श्याम चौक, पंकज सिनेमा रोड, नेहरू चौक आदि प्रमुख स्थानों पर पंडालों का निर्माण होता है।

पूजा समितियों के द्वारा एक महीना पूर्व से ही पंडालों और मूर्तियों के निर्माण को शुरू कर दिया जाता है। कारीगर दिन रात मेहनत कर पंडालों का निर्माण करते हैं। जिसके बाद लोगों को भव्य और आकर्षक पंडाल देखने को मिलतें हैं। 

       

0Shares