इसुआपुर जनता दरबार में एक मामले का निपटारा

इसुआपुर: इसुआपुर के थाना परिसर में अंचलाधिकारी के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें अंचलाधिकारी पुष्कल कुमार थाना, अध्यक्ष मिहिर कुमार, राजस्व कर्मचारी बृजेंद्र सहाय मौजूद थे.

इस बीच तीन मामले को देखा गया. सीओ पुष्कल कुमार ने बताया कि एक मामले का निष्पादन कर दिया गया. वहीं दो नए मामले को देखा जा रहा है .जिसका अगले जनता दरबार में निष्पादन कर किया जाएगा.

इस बीच काफी जनता मौजूद थी.

0Shares

कचरे के ढ़ेर में तब्दील इसुआपुर का बाल विकास कार्यालय कृषि कार्यालय व आरटीपीएस कार्यालय

इसुआपुर: इसुआपुर का बाल विकास कार्यालय आरटीपीएस कार्यालय व कृषि कार्यालय कचरे के देर में तब्दील हो गया है. ऑफिस कार्यालय के बाहर गुटके का पित्त, नास्ते का डब्बा खाना खाया हुआ प्लेट आदि चारों तरफ बिखरे पड़े हैं.

वही कचरे का सड़ान्ध व दुर्गंध से लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं दूर दराज से आई जनता को कचरे पर चढ़कर अपना काम करवाने के लिए मजबूर होना पर रहा है. जिससे इंफेक्शन फैलने का खतरा बना हुआ है. वही तीनों विभाग के पदाधिकारी आराम से अपने कार्यालय में अपना काम कर रहे हैं.

इस बाबत जब कृषि पदाधिकारी के ऑफिस में पूछताछ की जाने लगी तो उन लोगों ने कहा कि बाद में साफ करा दिया जाएगा.

0Shares

 

Chhapra: सारण जिला में विधि व्यवस्था के मद्देनजर 20 थानाध्यक्षों समेत 56 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है।

भगवान बाजार थानाध्यक्ष का तबादला करते हुए विकास कुमार सिंह को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे फिलहाल जनता बाजार के थानाध्यक्ष हैं।

इसके साथ ही। मढ़ौरा, गरखा, बनियापुर, रिविलगंज, एकमा, जनता बाजार, मकेर, दिघवारा, भेलडी, अवतार नगर, गौरा ओपी और नयागांव के थानाध्यक्षों का तबादला किया गया है।

देखिए सूची

0Shares

Chhapra: छपरा और आसपास के क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग घरों से बाहर निकल गए।

भूकंप करीब साढ़े ग्यारह बजे महसूस किया गया। आम तौर पर लोग सो चुके थे। भूकंप से जाम माल के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

Earthquake of Magnitude:6.4, Occurred on 03-11-2023, 23:32:54 IST, Lat: 28.84 & Long: 82.19, Depth: 10 Km ,Location: Nepal.

0Shares

साइबर ठगी के शिकार इसुआपुर के व्यवसाई ने साइबर थाने में लगाई गुहार

इसुआपुर: खैरा थाना के खुदाई बाग गांव के अशोक शाह पिता स्वर्गीय शिवनाथ साह ने छपरा साइबर थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें साइबर ठगों द्वारा उनके लूटे गए रुपए को वापस दिलवाने की गुहार लगाई है.

अपने आवेदन में उन्हें लिखा है कि इंडस बैंक शाखा छपरा में उनका खाता है.जिसमें उन्होंने 1लाख 21 हजार 557 रुपए रखे थे .जिसमें से 29 अक्टूबर को 1लाख 21हजार 555 रुपए को ठगों ने ओटीपी के माध्यम से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया है.

जब उन्हें इसकी जानकारी मिली तो वे बैंक गए जहां उन्हें बताया गया कि उनके खाते में मात्र 2 रुपये 71पैसे बचे हैं.

उन्होंने कहा कि यह सुनकर उनके पैरों तरह जमीन खिसक गई वह इसकी लिखित शिकायत साइबर थाना छपरा को दिया है. अशोक साह इसुआपुर में रहकर भुजा अंडा और आलू चप बेचकर अपनी जीविका चलाते हैं.

0Shares

Isuapur: श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार भवन एवं निर्माण कर्मकार निर्माण बोर्ड के सौजन्य से इसुआपुर प्रखंड के सांढ़वारा बाजार, बजरहिया मुसहर टोली तथा प्रखंड परीसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. मां सीता सेवा सदन के कलाकारों द्वारा किए गए इस नाटक के द्वारा कामगार मजदूरों को यह बताया गया कि उन्हें श्रम संसाधन विभाग में रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है. क्योंकि सरकार के द्वारा चलाये जाने वाली कल्याण कारी योजनाओं का लाभ उन्हें तब मिलेगा मिलेगा जब वे अपना रजिस्ट्रेशन करा लेंगे.

इस बाबत श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संजय कुमार झा ने बताया कि मजदूरों के विकास के लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है ताकि वे सरकार के यहां अपना रजिस्ट्रेशन करा लें ताकि सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उन्हें प्राप्त हो सके. इस मौके पर आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष विजय राय भी मौजूद थे

0Shares

Chhapra:  दरियापुर थानान्तर्गत मस्तीचक गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान शुक्रवार की सुबह करीब 06:00 बजे दुर्घटना हुई और दो महिलाओं की मौत हो गई।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी अमन समीर और पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर स्थिति का जायजा लिया गया।

प्रशासन ने बताया कि घटना के सी०सी०टी०वी० फुटेज से स्पष्ट है कि घटना यज्ञशाला के प्रवेश द्वार के पास हुई है। सी०सी०टी०वी० फुटेज में दृष्टव्य है कि न तो वहाँ कोई भगदड़ हुई है और न हीं ज्यादा भीड़ थी।

प्रवेश द्वार के पास करीब 150 लोग प्रवेश का इन्तेजार कर रहे थे, जिनमें अधिकांश महिलायें थी।

घटना के समय उपस्थित लोगों के द्वारा बताया गया है कि प्रवेश द्वार के पास उपस्थित 02 वृद्ध व अस्वस्थ महिलाये 1 रामकली देवी, उम्र 65 वर्ष, पति रामप्यारे राम सा० बड़काविघा थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद, 2 पार्वती देवी, उम्र 70 वर्ष, पति मोतिलाल राम, सा० कनाप, थाना दाउदनगर, जिला-औरंगाबाद धक्के से गिर पड़ी, जिस कारण अन्य कुछ लोग भी गिर पड़े। उपरोक्त 02 वृद्ध महिलायें की मृत्यु हो गई एवं अन्य 05 जख्मी इलाजरत है।

मृतिकाओं के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर को घटना के संबंध में जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निर्देशित किया गया है।

प्रशासन ने स्थिति को सामान्य एवं नियंत्रण में बताया है।

 

0Shares

कम्प्यूटर आपरेटर व आदेशपाल की विद्यालयों मे नियुक्ति हो, प्रधानाध्यापको ने बैठक कर उठाई मांग

जलालपुर: प्रखंड के 125 प्राथमिक मध्य व उच्च विद्यालयो के प्रधानाध्यापकों ने विद्यालयों में कंप्यूटर और व आदेश पाल की नियुक्ति करने के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से मांग उठाई है. इस संबंध में जलालपुर के प्रधानाध्यापको ने जलालपुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के परिसर में गुरुवार की संध्या बैठक आयोजित की.

प्रधानाध्यापक व शिक्षक नेता संजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड व जिले के एच एम कंप्यूटर के मामले में दक्ष नहीं हैं और उन्हें प्रतिदिन आन लाईन रिपोर्ट देने के लिए कहा जाता है. उन्हे बाहर साईबर कैफे का सहारा लेना पड़ता है. वहां पैसा व श्रम दोनो का अत्यधिक व्यय है. वही कार्य मे देरी से सभी एच एम तनाव में रहते हैं.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर की शीघ्र बहाली करे.जिससे कार्यों का निष्पादन शीघ्र हो सके. इससे सभी मानसिक तनाव से मुक्त होकर बेहतर शिक्षण कर सकेंगे. वहीं सभी प्रधानाध्यापकों को कंप्यूटर शिक्षा भी दी जाए.सभी प्रधानाध्यापकों ने एक स्वर से विद्यालयो में आदेश पाल की भी नियुक्ति की मांग की है.

मौके पर जितेंद्र कुमार मिश्रा, हरिदयाल यादव, अखिलेश्वर पांडेय, मणीन्द्र पांडेय, राजेश कुमार, संजय कुमार पांडेय, रघुनाथ सिंह, जमील अख्तर, बबलू गुप्ता, अलाउद्दीन, रीता देवी, कुंती देवी रीता पाल, धुरेद्र कुमार राय, उमाशंकर साह, मुकेश यादव, कन्हैया महतो , सुधाकर मिश्रा, उमेश कुमार सिंह, रामानंद शाह, अमित गिरि, जितेन्द्र कुमार, आनंद कुमार अभय तिवारी सहित दर्जनो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.

0Shares

प्रखंड स्तरीय रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

इसुआपुर: प्रखंड मुख्यालय परिसर इसुआपुर में आत्मा सारण द्वारा आयोजित रवि कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा अध्यक्ष विजय राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, राजस्व पदाधिकारी पूजा रॉय, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव सिंह, विधायक प्रतिनिधि मिथिलेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

कर्मशाला में बीडीओ ने जैविक खेती को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को प्रेरित किया। वहीं आधुनिक तरीके से खेती किए जाने की बात भी कही। ताकि भूमि की उर्वरा शक्ति बनी रहे। साथ ही मिश्रित खेती मत्स्य पालन, बकरी पालन, मुर्गी पालन, गौ पालन, मधुमक्खी पालन पर बल दिया। वहीं कृषि पदाधिकारी ने मेंथा जो जापानी पुदीना होता है, उसके बारे में भी बताया। वही रासायनिक खाद का प्रयोग कम कर उसके बदले जैविक या गोबर वाला खाद डालने के लिए किसानों को प्रेरित किया। वहीं मोटे अनाज के उपज की जानकारी दी गई । जिससे वह हमारे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएगा,और हम स्वस्थ रहेंगे। कृषि समन्वयक के द्वारा बीज की उपलब्धता के बारे में बताया गया कि प्रखंड में तीन क्विंटल 56 किलो चने का बीज उपलब्ध है। चार क्विंटल 16 किलो मसूर दाल का बीज उपलब्ध है।साथ ही 500 क्विंटल 13 किलो गेहूं का बीज किसानों के बीच वितरण करने के लिए आया है।

जिला पार्षद छविनाथ सिंह ने कहा कि सबसे बड़ा संत किसान ही होता है। वह अन्नदाता होता है, पालनहार होता है।कृषक विक्रम सिंह ने कहा कि एक दुकान से काम नहीं चलता है, एक और दुकान उपलब्ध कराई जाए। ताकि बीज लेने में सहूलियत हो सके। कर्मशाला का संचालन मिथिलेश कुमार दुबे ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन आत्मा अध्यक्ष विजय राय ने किया।

0Shares

शामकौरिया में हनुमत जयंती की तैयारियों को लेकर हुई बैठक

इसुआपुर: प्रखंड के शामकौरिया बाजार पर आगामी 21 नवंबर से शुरू होने वाले हनुमत जयंती समारोह के 41 वां वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को लेकर आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक हुई।

27 नवंबर तक चलने वाले इस जयंती समारोह में भजन, कीर्तन, प्रवचन से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में बैंक के रिटायर्ड ब्रांच मैनेजर शंभू सिंह, डॉक्टर कामेश्वर सिंह, शिक्षक संतोष कुमार सिंह, अजय सिंह, तारकेश्वर महतो, नंदन राम, अनिल कुमार यादव व अन्य ने अपने विचार रखें।

0Shares

मांझी नाव हादसा: मृतकों का नाम आया सामने दो महिला की मौत, बाकी की तलाश जारी

Update मांझी नाव हादसा: एक ही परिवार के दो महिला की मौत हो गई है. जिनका शव बरामद किया गया है. वही 3 महिला और एक नाविक नदी से निकले बाहर निकल चुके है.

बाहर निकले नाविक के अनुसार नाव पर कुल 17 लोग थे सवार अन्य की तलाश जारी है.

मृतकों में इनका नाम है शामिल

1) छठिया देवी पति मुन्ना प्रसाद

2) फूल कुमारी देवी पति बच्चन प्रसाद

वही नदी जान बचाकर बाहर निकलने वालो में 

शत्रुधन बिन की पत्नी तारा देवी,

धनजी प्रसाद की पुत्री रमिता कुमारी

और मनजी प्रसाद की पुत्री पिंकी कुमारी शामिल है.

इनके साथ साथ नाविक भी नदी से बाहर निकल चुका है.

नाव पर सवार अन्य लोगों की बरामदगी के लिए लगातार प्रयास जारी है.

0Shares

Chhapra: सारण उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी एवं सभी वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में बुधवार को बनियापुर प्रखंड के ग्राम- कोलहुआ सहाजितपुर में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में आम जनों ने भाग लिया।

जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं कार्यक्रम में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभुकों ने भी अपने-अपने अनुभवों को साझा किया।

उप विकास आयुक्त सारण ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं जानकारी प्राप्त कर लाभ उठाने एवं इससे जुड़ी समस्याओं का समाधान ही इस जन संवाद का मुख्य उद्देश्य है। आप लोगों ने संयम के साथ सभी विभाग के योजनाओं को सुना है इसके लिए में जिला प्रशासन की ओर से आभार व्यक्त करती हूँ।

उन्होंने कहा कि आज जन कल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी समस्या, सुझाव एवं विकास की चीजों को देखेंगे। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए पहले आपको योजनाओं को जानना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में जो भी विकास से संबंधित सुझाव प्राप्त हुए हैं। उस पर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के अनेक योजनाओं से बच्चों को अच्छादित किया गया है। स्कूलों में निशुल्क शिक्षा व्यवस्था है। डीआरसीसी के माध्यम से पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध है। कई स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि अवसर का लाभ उठाए। युवा/महिलाएं अपने हुनर को विकसित करें। जन संवाद कार्यक्रम को जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के द्वारा उपस्थित जन–समूह को जिले में संचालित सरकार की महत्वपूर्ण विकासात्मक एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीआरडीए डायरेक्टर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी छपरा सदर, जिला परिवहन पदाधिकारी, सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

0Shares