अज्ञात नौजवान का शव मिलने से गांव के लोगों में दहशत

इसुआपुर: थाना क्षेत्र के निपानिया गांव में नहर के पूरब दिशा में गेहूं के खेत में एक 20 -25 वर्षीय युवक का शव देख ग्रामीण भयभीत हो उठे. आनन फानन ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

सूचना मिलते ही इसुआपुर पुलिस घटना स्थल पहुची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर थाने आई. जहां से कानूनी कार्यवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया .समाचार प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो सका है.

लोगों ने बताया कि यूवक के गले में गमछा डालकर उसकी हत्या की गई है. युवक की पहचान के लिए इसुआपुर पुलिस ने आसपास के थाने में उसका फोटो भेज दिया है.

0Shares

Chhapra: राज्य में प्रखंडों एवं सुदूर पंचायत को जिला मुख्यालय से जोड़ने हेतु बस उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र एवं प्रखंडों से जिला मुख्यालय तक आम जनों को यात्री परिवहन सुविधा व्यवस्था सुलभ कराना एवं राज्य में बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का सृजनकरना है।

इस योजना के तहत बस क्रय के लिए प्रति बस 5 लाख रुपए अनुदान का भुगतान किया जाएगा। बुधवार को सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने इसके लिए प्रचार रथ को रवाना किया।

सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि इस योजना के तहत राज्य सरकार 5 लाख रुपए का अनुदान प्रदान करेगी। इस योजना के तहत सारण जिले के 19 प्रखंडों में 7- 7 लाभुकों का चयन किया जाएगा। इसके लिए 133 का लक्ष्य रखा गया है जबकि अब तक 94 आवेदन मिल गए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 27 दिसंबर है।

इस योजना के तहत रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और आवागमन में भी सहूलियत होगी।

0Shares

उत्तर प्रदेश के मजदूर की मढ़ौरा में हत्या, ईट भट्ठे पर काम करता था मजदूर

Chhapra: छपरा के मढ़ौरा में अज्ञात अपराधियों के द्वारा एक ईट भट्टा मजदूर को गोलीमार हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है. अपराधियों ने बीड़ी नहीं देने पर उस मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी.

घटना सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के तेज पूर्व पंचायत के लेरुआ स्थित सुरेश महतो के चिमनी पर घटित हुई है. घटना बीती रात्रि करीब 9:00 की बताई जा रही है.

घटना के संबंध में बताया जाता है की बाइक पर सवार कुछ अपराधी चिमनी पर पहुंचे जहां चार मजदूर काम कर रहे थे अपराधियों के द्वारा बीड़ी की मांग की गई जिस पर मजदूर ने कहा कि हम बीड़ी नहीं पीते हैं तब उसे नीचे बुलाया गया जैसे ही मजदूर नीचे आया उसके सीने में सटाकर गोली मार दी गई.

गोली लगते ही मजदूर फिर वापस ऊपर गया और गिर कर दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए.

इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पहचान यूपी के इलाहबाद जिले के कुशाम्भी निवासी राकेश पासी के 23 वर्षीय पुत्र ललन कुमार उर्फ़ लवलीन के रूप में की गयी है.

लवलीन 15 दिन पहले ही मजदूरी करने के लिए आया था. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू के कारोबार को रोकने हेतु की जा रही छापामारी के क्रम में जब्त अवैध बालू से लदे ट्रकों को सड़कों पर लगाकर रखने पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई ।

उन्होंने बैठक में बताया कि इससे यातायात के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है । इस दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला के सभी अंचलाधिकारीयों को जब्त ट्रकों को रखने हेतु जमीन का चयन कर अविलंब प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। चयनित जमीन पर रखे गए ट्रकों की नीलामी हेतु जिला नीलाम समिति के गठन हेतु प्रस्ताव देने का भी निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया गया। ताकि तत्काल कानूनी प्रक्रिया का अनुपालन कर अवैध बालू के साथ ट्रकों को भी निस्तारित किया जा सके। तत्काल सड़कों पर लगे ट्रकों को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ करने का सख्त निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सरकार के द्वारा जिला को राजस्व वसूली हेतु 99 करोड़ 48 लाख का वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत नवंबर 2023 माह तक का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वित्तीय वर्ष के समाप्ति के पूर्व वार्षिक लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। जानकारी दी गई कि वर्ष 2023 में 15 दिसंबर 2023 तक अवैध बालू के कारोबार के विरुद्ध कुल 883 एफ आई आर दर्ज की गई । इसके तहत कुल 893 गिरफ्तारी एवं 3476 वाहन जप्त किए गए हैं ।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने सभी थाना प्रभारी को जप्त वाहनों की सूची एवं अध्यतन स्थिति की जानकारी अविलंब देने का निर्देश दिया। बैठक में जिला खनन टास्क फोर्स समिति के सदस्य उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के सोनपुर थाना क्षेत्र से शिक्षा विभाग के अधिकारी के अपहरण कांड में पुलिस ने चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

आपको बात दें कि  16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के ए०डी०पी०डी०सी० डा० उदय कुमार उज्जवल को हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-1191 /23, दिनांक-17.12.2023, धारा-341 /323/379/342/364 (ए)/120 (बी) / 34 भा0द0वि0 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया एवं अपहृत अधिकारी को वैशाली जिलान्तर्गत सकुशल बरामद किया गया था।

इसे भी पढ़ें: Crime: सोनपुर से अपहृत अधिकारी को सारण पुलिस ने किया सकुशल बरामद

सोनपुर पुलिस दल द्वारा तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त अपराधी 1. कन्हैया कुमार, पे० राजू सिंह, 2. शुभम कुमार, पे० राजू सिंह, 3. सुजित कुमार, पे0 लालबाबु साह, तीनों सा० समसपुरा, थाना महुआ, जिला वैशाली 4. संजीव कुमार, पे0 दरोगा महतो, सा० थाथनबुर्जुग, थाना हाजीपुर सदर, जिला वैशाली को गिरफ्तार किया गया तथा इनके निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल एवं 07 मोबाईल को बरामद किया गया।

पूछ-ताछ के क्रम में अपहृत अधिकारी के स्थायी वाहन चालक कन्हैया कुमार द्वारा अपने भाई एवं अन्य अपराधियों के साथ मिलकर सुनियोजित साजिश के तहत अपहृत अधिकारी से 5 करोड़ रूपया की फिरौती लेने हेतु घटना को कारित करने की बात स्वीकारी गयी। पुलिस ने बताया है कि उक्त कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त संजीव कुमार पर हाजीपुर थाना कांड संख्या-583 / 19. धारा-392 / 412 भा0द0वि० दर्ज है। 

पुलिस टीम में पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष, पु०अ०नि० रितेश कुमार मिश्र, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी तथा तकनिकी सेल शामिल थें। 

0Shares

इसुआपुर: भिखारी ठाकुर जयंती के उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का होगा आयोजन

इसुआपुर: प्रखंड के मुड़वा बाजार पर 20 दिसंबर को भोजपुरी के महान कवि एवं रंग मंच के लोक कलाकार भिखारी ठाकुर की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जो दिन के 11बजे से शुरू होकर शाम तक चलेगा.

इस कवि सम्मेलन में प्रदेश के जाने-माने कबि वीरेंद्र मिश्रा अभय, मूंगा लाल शास्त्री, गुरु चरण गुरु, कुमारी सपना, डॉ उमाशंकर साहू, डॉ ओम प्रकाश राजापुरी, चन्द्रदेव प्रसाद बेजोड़ जैसे कवि शिरकत करेंगे.

कार्यक्रम का आयोजन बीडीसी सदस्य हरेराम राम, डॉ जेपी अकेला, सुनेश्वर प्रसाद निर्भय आदि ने किया है.

0Shares

दसवीं पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों के बीच हुआ वस्त्र वितरण

इसुआपुर: प्रखंड के सतासी गांव में पूर्व अधिवक्ता स्वर्गीय रामनरेश सिंह की दसवीं पुण्यतिथि मनाई गई . मौके पर आए लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपत्नी श्रधांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर उनके पुत्रों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया. मौके पर आए जरूरत मंदों को वस्त्र तथा नगद राशि भी दी गई.

मौके पर उपस्थित उनकी पुत्रवधू तथा जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह उनके पुत्र धीरज सिंह, पप्पू सिंह, मुन्ना सिंह, इसुआपुर के पूर्व मुखिया राज किशोर सिंह, विजय सिंह, रणवीर सिंह, विमल सिंह, बलाल अंसारी, ढोलन सिंह, प्रमोद प्रसाद, श्याम प्रसाद सहित सैकड़ों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी नगर निकाय प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के द्वारा नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी की सूची जारी की गई। प्रदेश द्वारा जारी सूची में एकमात्र महिला के नाम की घोषणा की गई। व प्रदेश संयोजक संजय कुमार ने तीस सदस्य प्रदेश पदाधिकारी की सूची जारी की है। सूची जारी होने पर जिला कार्य समिति ने हर्ष जताया है।

राखी गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश नितदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव, नगर निकाय चुनाव एवं विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी और जनहित में किए गए कार्यों की बदौलत लड़ेगी। पार्टी में नई जिम्मेदारी देने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी जी एवं नगर निकाय प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संजय कुमार का बहुत-बहुत आभार। पार्टी द्वारा दिए गए दायित्व को निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करूंगी।

बताते चले कि हाल ही में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वककर्मा योजना के तहत महिलाओं को फ्री सिलाई मशीन देने की योजना को लेकर महिलाओं की एक बड़ी सभा का आयोजन किया था। पिछले कई वर्षों से केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जन जन तक पहुंचे इसको लेकर अपनी आवास पर कैंप लगाकर लाभ पहुंचाया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: भोजपुरी के शेक्सपियर कहे जाने वाले भिखारी ठाकुर के जयंती समारोह 2023 के शुभ अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अन्य गण मान्य व्यक्तियों के द्वारा भिखारी ठाकुर के मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि वे भोजपुरी के समर्थ लोक कलाकार, रंग कर्मी, लोक जागरण के संदेशवाहक लोकगीत तथा भजन कीर्तन के अनन्य साधक थे। वे बहुआयामी प्रतिभा के व्यक्ति थे। उन्होंने भोजपुरी गीतों एवं नाटकों की रचना के कारण काफी प्रसिद्धि हासिल की। उन्हें अनेकों पुरस्कार से नवाजा गया था।

उन्होंने कहा कि भाषा को आगे बढ़ाने के लिए सृजनात्मक और रचनात्मक लेखन जरूरी। भाषा सांस्कृतिक विकास में सहायक होती है। भिखारी ठाकुर के कार्यों को आगे पहुंचा़ने के लिए उनके नाटकों पर कार्य करने की जरूरत है।

#BhikhariThakur

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने सोनपुर से अपहृत वैशाली जिला में शिक्षा विभाग में पदस्थापित अधिकारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से सकुशल बरामद कर लिया है।

सारण के एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि 16/17 दिसंबर 2023 की रात्रि वैशाली जिला में पदस्थापित शिक्षा विभाग के ए०डी०पी०डी०सी० डा0 उदय कुमार उज्जवल को हाजीपुर से पटना जाते समय सोनपुर में प्रवेश करते ही कुछ अपराधियों द्वारा वाहन समेत अपहरण कर हाजीपुर की तरफ ले जाया गया था।

इस संबंध में सूचना मिलने पर सारण पुलिस ने सोनपुर थाना कांड सं0-1191/ 23 दर्ज कर अपराधियों के भागने की दिशा में पीछा किया गया।

अपहृत अधिकारी को वैशाली जिलान्तर्गत सकुशल बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है एवं घटना में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा।

0Shares

सारण में खुले में बच्चों को बैठाकर पढ़ाने वाली दो शिक्षिकाओं का वेतन बंद

Chhapra: शिक्षा विभाग में इन दिनों शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर सख्ती दिख रही है. वरीय से लेकर कनीय तक द्वारा लगातार विद्यालयों की जांच की जा रही है.

ऐसे में अब शिक्षकों को खुले आसमान के नीचे बच्चों को पढ़ाना महंगा पड़ गया. सारण के इसुआपुर में वर्ग कक्ष की उपलब्धता के बावजूद खुले में बैठकर शैक्षणिक कार्य करने वाले दो महिला शिक्षकों का वेतन डीपीओ ने बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा संजय कुमार द्वारा विगत 14 दिसंबर को इसुआपुर के प्राथमिक विद्यालय दरवा पुरसौली का निरीक्षण किया गया. इस दौरान विद्यालय की दो शिक्षिकाओ द्वारा विद्यालय में वर्ग कक्ष की उपलब्धता के बावजूद वर्ग 4 से 6 तक के बच्चे खुले में बैठाकर शैक्षणिक कार्य किया जा रहा था. जो अध्यापन कार्य की खानापूर्ति है. इससे ना सिर्फ शिक्षा के अधिकार से वंचित करना तथा सरकारी कार्य के विरुद्ध आचरण एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना बताया गया है.

डीपीओ ने दोनों शिक्षिकाओं और प्रधान शिक्षक से दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है. साथ ही यह भी कहा है कि क्यों नहीं दोनों शिक्षिकाओं के विरुद्ध निलंबन एवं अनुशासनिक कार्यवाई के लिए सक्षम प्राधिकार को लिखने की बात कही गई है.

डीपीओ ने दो दिनों के अंदर स्पष्टीकरण की मांग करते हुए जवाब की समीक्षा उपरांत वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया है.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर पद के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने तारीख की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही संभावित प्रत्याशियों ने अपनी कमर कस ली है।  

राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 जनवरी 2024 की तिथि चुनाव के लिए तय की है। इसके साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। 

जानिए,  महत्वपूर्ण तिथियाँ  

मेयर पद के चुनाव को लेकर अधिसूचना 21 दिसंबर 2023 को जारी होगी।

नामांकन की प्रक्रिया 21 से 29 दिसंबर 2023 तक होगी।

संविक्षा 30 से 1 जनवरी 2024 को होगी।

नाम वापसी 2 जनवरी से 4 जनवरी तक होगी।

अंतिम रूप से प्रत्याशियों के सूची का प्रकाशन 5 जनवरी को होगा। 

मतदान 22 जनवरी 2024 को होगा।

मतदान सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक होगा। 

जबकि मतगणना 24 जनवरी 2024 को होगी।

चुनाव की तिथि घोषित होते ही निगम क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

आपको बता दें कि छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए हुए चुनाव के बाद विजयी मेयर राखी गुप्ता को तीन बच्चों के मामले में पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद चुनाव आयोग ने घोषणा की है।

0Shares