पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार की प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परियोजना सारण का हुआ शुभारंभ

Chhapra: इंडिया टूरिज्म पटना, पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार, पर्यटन विभाग, भारत सरकार के सहयोग से बिहार सरकार ने पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत “आमी मंदिर परियोजना का शुभारंभ” कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार ( 07.03.2024) को आमी (अंबिका) मंदिर परिसर, सारण, बिहार में किया।

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने “पर्यटन के माध्यम से परिवर्तन” विषय के तहत इस परियोजना को श्रीनगर से लॉन्च किया है।इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने भारत के पर्यटन स्थलों के विकास के लिए मंत्रालय की स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत एक साथ पूरे भारतवर्ष में आज कुल 53 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

यह कार्यक्रम बिहार के सारण जिले के आमी (अंबिका) मंदिर परिसर में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्थानीय प्रतिनिधि एवं केन्द्रीय एवं राज्य पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया और लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से वर्चुअल मोड पर श्रीनगर से प्रधानमंत्री के लाइव संबोधन को देखा।भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने प्रसाद योजना के तहत आमी मंदिर परिसर के कायाकल्प और विकास के लिए लगभग रु. 20 करोड़ अनुदान देने की घोषणा की। नीरज शरण सहायक महानिदेशक, भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय, अजीत लाल,पर्यटन अधिकारी औरबीएसटीडीसी के जीएम अभिजीत कुमार कार्यक्रम में मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: सामाजिक एवं रचनात्मक कार्यों की संस्था कायस्थ परिवार छपरा, सारण के संस्थापक सदस्य सामाजिक कार्यकर्ता और राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग के सारण के जिला प्रभारी अभिजीत श्रीवास्तव को पटना में आयोजित व्यापारिक समारोह में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बॉलीवुड अदाकारा भाग्यश्री के द्वारा युवा उद्यमी बिहार से पुरस्कृत किए गए जो उनकी कंपनी अभिन्नोंवेशन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड निर्देशक के कार्य हेतु था ।

अभिजीत श्रीवास्तव कि उपलब्धि के लिए कायस्थ परिवार छपरा सारण के सभी संस्थापक सदस्यों प्रिंस राज , राजेश कुमार सिन्हा , डॉ विद्या भूषण श्रीवास्तव , अजय सहाय , सुमन कुमार सोनू, मनीष सिन्हा ने बधाई दी ।

कार्यक्रम में अभिन्नोवेशन कंपनी के सभी प्रबंधक व कर्मचारी ( विकास कुमार यादव , सौरभ तिवारी , अखंडप्रताप सिंह , दीपक कुमार ,अनुज हंसपाल , दिवाकर मल्होत्रा साथ ही साथ सह निर्देशक अभिप्रिया श्रीवास्तव पारिवारिक सदस्य सरिता श्रीवास्तव आदित्य श्रीवास्तव एवं श्रीनिका श्रीवास्तव मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद छपरा इकाई के कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पश्चिम बंगाल के उत्तर चौबीस परगना जिले के संदेशखाली क्षेत्र की महिलाओं के साथ छल कपट पूर्वक यौन शौषण एवं उनकी अस्मिता का हनन जिहादी समूह द्वारा किया जा रहा है। अधिकांश पीड़ित महिलाएं अत्यंत पिछड़े एवं अनुसूचित वर्ग की हैं। संदेशखाली की महिला विरोधी वीभत्सता के विरोध में खड़ा होना यह हमारा दायित्व है।

संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस नेताओं की घृणित मानसिकता का शिकार हुई महिलाओं के आक्रोश को विद्यार्थी परिषद के माध्यम से आवाज देते हुए दिनांक 5 मार्च 2024 को पूरे देशभर में शैक्षणिक संस्थानों में इस घटना के खिलाफ  हस्ताक्षर अभियान सहित छपरा नगर मे आक्रोश मार्च करेगी। साथ ही कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपना है।

इस प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रवि पांडे, जिला संयोजक निरज यादव, मुस्कान कुमारी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गुलशन कुमार, आशीष कुमार शामिल थे। 

0Shares

Chhapra:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय छपरा शाखा की ओर से महाशिवरात्रि महापर्व के अवसर पर रविवार को छपरा शहर में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़े सैकड़ों भाई- बहन अपने हाथों में कलश और शिव बाबा का ध्वज लिए यात्रा में शामिल हुए। इस शोभायात्रा में शक्तिपुंज शिवलिंग, भारत माता, रथ पर सवार लक्ष्मी नारायण एवं राम सीता की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहा। जिसका विधिवत शुभारंभ छपरा नगर निगम की उप महापौर रागिनी कुमारी एवं राजयोग केन्द्र की संचालिका बीके अनामिका दीदी के द्वारा संयुक्त रूप से शिव बाबा का पूजन और नारियल फोड़ने के बाद शिव बाबा का ध्वज एवं हरी झंडी दिखाकर किया गया। शोभायात्रा छपरा शहर के गुदरी राय के चौक स्थित राजयोग सह सेवा केंद्र से निकलकर शहर के निचले मार्ग के कटरा, बहुरियाकोठी, एसडीएस कॉलेज, अस्पताल चौक, डाक बंगला पथ होते हुए रामराज्य चौक, नारायण चौक, थाना चौक, साहेबगंज, कटहरी बाग से मेवालाल चौक, मौना चौक होते हुए नगरपालिका चौक, बस स्टैंड, दरोगा राय चौक, भरत मिलाप चौक होते हुए भगवानबाजार थाना रोड से वापस केंद्र पर आकर समाप्त हुआ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता धर्मनाथ पिंटू, डॉ बृजभूषण, वरीय पत्रकार धर्मेंद्र रस्तोगी, रंजीत भोजपुरिया, प्रिंस कुमार, बीके प्रियांशु बहन, भाई अविनाश, भाई सचिन, भाई प्रशांत, सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

चैतन्य शोभायात्रा आध्यात्मिक चेतना, नारी सशक्तिकरण और शांति का देता है संदेश: उप महापौर
इस दौरान उपमहापौर रागिनी कुमारी ने कहा कि प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय इकाई छपरा के द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रत्येक वर्ष निकलने वाला शिव बारात सह चैतन्य शोभायात्रा छपरा शहर ही नही बल्कि राज्य और देश के लिए आध्यात्मिक चेतना, नारी सशक्तिकरण और शांति का संदेश देने वाला है। कहा भी गया है कि निराकार परमात्मा शिव को याद करने से जीवन को मुक्ति मिलती है। वहीं शिवरात्रि का यह त्यौहार अज्ञान के अंधकार की रात्रि को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश लाने वाला यादगार पर्व है। जिस कारण हम सभी को इस पावन पर्व के अवसर पर अपने मन के अंदर और समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लेना चाहिए।

खुशहाल जीवन के लिए अपने विचारों और व्यवहारो में करना होगा बदलाव: बीके अनामिका दीदी
शिवरात्रि में रात्रि शब्द अज्ञानता, विकार वृति, दुख, अशांति और पाप को कहा गया है। ऐसे वक्त में शिव पिता परमात्मा के दिव्य अवतरण से शिवरात्रि की महिमा पूरे विश्व में प्रचलित है। शिव बाबा का संदेश देते हुए राजयोग केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने बताया कि जीवन खुशहाल जिंदगी का नाम है। अगर हम खुशहाल जीवन जीना चाहते हैं तो अपने जीवन के विचारों को अपने व्यवहार एवं दृष्टिकोण को बदलने के साथ जीवन में आने वाली चुनौतियों को समझना एवं उनके प्रति अपनी भावनाओं को सकारात्मक बनाने की जरूरत है। इसमें कोई भी व्यक्ति दोषी नहीं है, बल्कि दोषी उसका व्यक्तिगत दृष्टिकोण है। जो कहीं न कहीं हमारे जीवन में दुख का कारण बनता है।

इस दौरान शहर के विभिन्न चौक चौराहों सहित शोभायात्रा के मार्ग में स्थानीय प्रशासन के द्वारा यातायात व्यवस्था को लेकर भगवान बाजार एवं नगर थाना के पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी। वही रामराज्य चौक पर संस्था से जुड़े बीके बंटी कुमार के द्वारा जबकि मौना पकड़ी के समीप अन्य सेवको द्वारा अल्पाहार एवं प्याऊ की व्यवस्था की गई थी। इस शोभायात्रा में शिवरात्रि के आध्यात्मिक रहस्य को समझाते हुए गीत- संगीत के माध्यम से जीवन में सुख- शांति कैसे प्राप्त हो, इस पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी के साथ और केंद्र के क्रियाकलाप से संबंधित हैंडविल बांट कर लोगों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र से जुड़ी बीके भाई प्रिंस भाई, विष्णुपुरा से बीके निर्मला, मढ़ौरा से बीके आराधना, एकमा बीके कामलवती, जगदीशपुर से बीके मोनी, दिघवारा से बीके गौरी, पिरारी से बीके रीता, सोनपुर से बीके शालिनी, जलालपुर से बीके वीणा, सोनहो से बीके पार्वती, गरखा से भाई अनेश, मोतीराजपुर से भाई गणेश, भेल्दी अमनौर से भाई शेखर, फतेहपुर से बीके पानपती, भाई अशोक जी, भाई प्रभुनाथ जी, मशरक से बीके पुनम, कश्मीरी हाता से बीके धर्मशिला सहित कई अन्य भाई- बहनों का सहयोग सराहनीय रहा।

0Shares

Chhapra: उषा श्रीप्रकाश मेमोरियल एजुकेशनल एवं सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और क्लियर दृष्टि आई केयर के द्वारा निःशुल्क आँख जांच शिविर का आयोजन सिताब दियरा में किया गया।

शिविर का उद्घाटन छपरा नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा किया गया। निःशुल्क आंख जांच शिविर का शुभारंभ भोला सिंह, सुदर्शन राम, डॉ ददन महतो, विश्वनाथ सिंह, लालबाबू यादव, अलोक सिंह, मनु सिंह, अरुण सिंह, मनोज सिंह, पंकज सिंह, श्याम कुमार, विनय चौधरी, सोना सिंह, विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। शिविर के माध्यम से लगभग  एक हज़ार लोगों को चिकित्सीय परामर्श दिया गया। दवा और चश्मा निःशुल्क दिया गया।

राखी गुप्ता ने बताया कि मेरे द्वारा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद भी लगातार आम जनता के लिए कैंप लगाकर लोगों को सेवा प्रदान किया जा रहा है। अब तक लगभग 850 से अधिक लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जा चुका है। जिन लोगों को मेजर प्रॉब्लम है उन लोगों का ऑपरेशन भी प्राइवेट अस्पताल में कराया गया है। जनता की सेवा में हम तत्पर हैं।

भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक श्रीप्रकाश ओर्नामेंट्स के ओनर वरुण प्रकाश राजा ने कहा कि लगातार जनता की सेवा हम लगे हुए है। जनता की सेवा ही मेरा धर्म हैं। जनता की सेवा की बदौलत ही जनता ने हमें छपरा नगर निगम की जिम्मेदारी सौंपी थी। 11 मार्च को आंख का ऑपरेशन के लिए लोगों को अखंड ज्योति मस्तीचक आँख अस्पताल भेजा जाएगा। आने वाले दिनों में भी आंख का कैंप ग्रामीण क्षेत्र कोपा, विशुनपुरा, नैनी, में लगाया जाएगा, इसकी जानकारी जल्द ही दी जाएगी।

0Shares

करोड़ों की लागत से बनने वाली सड़क का सांसद सीग्रीवाल ने किया शिलान्यास

जलालपुर: राष्ट्रीय राजमार्ग 331 के किशनपुर धरान से मानपुर पिठौरी होते हुए कटेश्वर बुजुर्ग तक जाने वाली 6.61 किलोमीटर लंबी सड़क जिसकी लागत 3. 64 करोड़ की है का शिलान्यास सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को दोपहर बाद किया.

मौके पर उन्होने कहा कि इस सड़क से हजारो लोगों को फायदा होने वाला है. शिलान्यास समारोह में उन्होंने केंद्र सरकार की 2014 से 2024 तक की उपलब्धियां को लोगों के बीच रखा तथा पूर्व की यू पी ए की सरकार की 2004 से 2014 तक के बीच के क्रियाकलापों को भी बताया.

उन्होंने बताया कि एनडीए की सरकार तीन यथार्थों पर कार्य करती है -राष्ट्रवाद, धर्म वाद और विकासवाद. राष्ट्रवाद के अंतर्गत एनडीए की सरकार देश की सीमाओं को सुरक्षित रखी है.जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का पूर्ण सफाया करके वहां से अनु 370 को समाप्त कर एक विधान एक संविधान को लागू किया है. वही सर्जिकल स्ट्राईक कर के पाकिस्तान को सबक भी सिखाया है. वहीं उन्होंने बताया कि धर्मवाद के अंतर्गत केन्द्र की मोदी सरकार ने अयोध्या मे भव्य राम मंदिर बनवाया है. जिसके लिए सभी 500 वर्षों की लड़ाई लड़ रहे थे.

उन्होंने यू ए ई की राजधानी अबूधाबी में बने 700 करोड़ की लागत से बने मंदिर का भी जिक्र किया . राम मंदिर के निर्माण पर अमेरिका आस्ट्रेलिया ब्रिटेन सहित विश्व के क ई देशो में जश्न मनाया गया.कई मुस्लिम देशों ने डाक टिकट भी निकाला. यह भारत के गौरव को दर्शाता है. उन्होंने विकासवाद में कहा कि देश तेजी से प्रगति कर रहा है .आज देश पांचवी अर्थव्यवस्था के रूप में पूरे विश्व में स्थापित है.

उन्होंने लोगों से कहा कि आप लोकसभा चुनाव में एनडीए को समर्थन जरूर कीजिए ,इससे भारत तीसरी आर्थिक शक्ति के रूप में स्थापित होगा.उन्होने लोगों से देश के विकास ,राम मंदिर के निर्माण और घर-घर तक पहुंचे विकास के लिए एक बार फिर तीसरी बार मोदी जी को प्रधानमंत्री तथा भाजपा को मत देने की अपील की.कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य उमेश तिवारी ने किया वही धन्यवाद ज्ञापन प्रखंड मुखिया संघ प्रतिनिधि तारकेश्वर सिंह ने किया.

मौके पर नेता प्रमोद सीग्रीवाल, अमरजीत सिंह, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह, मकेश्वर सिंह, दीपू चतुर्वेदी, राहुल राज, अनिल किशोर कुशवाहा ,प्यारे अंगद, अनिल सिंह सहित क ई अन्य भी थे.

0Shares

सड़क दुर्घटना में इसुआपुर के युवक की हुई मौत

इसुआपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के इसुआपुर गांव निवासी लक्ष्मी साह के 24 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार साह की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वे गुरुवार की रात लगभग 9 बजे पेट्रोल लेने पंप पर जा रहे थे।

इसी दौरान छपरा की तरफ से आ रहे अनियंत्रित अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। वहीं उनके साथ बाइक पर बैठे मढ़ौड़ा थाना क्षेत्र के शिल्हौरी गांव निवासी छोटू कुमार भी जख्मी हो गए। दोनों का सीएचसी इसुआपुर में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

जहां से गंभीर स्थिति में दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। हालांकि परिजन दोनों को इलाज के लिए पटना के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह सूरज कुमार साह की मौत हो गई। वहीं एक अन्य घायल युवक छोटू कुमार की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। परिजनों का रो-रो कर के हाल बुरा है। वही गांव में मातम छाया हुआ है।

0Shares

दिव्यांगता को मात देकर विनोद गढ़ रहा परिवार के भविष्य की तस्वीर

Isuapur: अक्सर लोग दिव्यांगता को भगवान का अभिशाप समझते है, अमूमन समाज के लोग दिव्यांगजनों के प्रति सहानुभूति प्रकट कर आर्थिक रूप से उनकी सहायता करते है लेकिन इसी समाज में कुछ ऐसे भी दिव्यांग है जिन्होंने ना सिर्फ अपने जीवन से दिव्यांगता जैसे शब्द को दरकिनार किया बल्कि वह सामान्य लोगों की तरह समाज में कदम से कदम मिलाकर चल रहे है तथा अपना और अपने परिवार के सदस्यों का भरण पोषण कर रहे है.

कहानी इसुआपुर के विनोद कुमार साह की है जो जन्म से ही पोलियोग्रस्त है. पोलियो के कारण विनोद का बायां हाथ तो है लेकिन उसमे जान ना के बराबर है. पूरा का पूरा हांथ शिथिल है जिसके कारण उसके हांथ किसी काम को करने में असमर्थ है. इसके बावजूद विनोद सामान्य लोगों की तरह कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत करते हुए परिवार का बोझ उठाता है.

एक हांथ से दिव्यांगता के बावजूद दृढ़ निश्चय के साथ विनोद ने प्रारंभिक शिक्षा से लेकर बी कॉम तक की पढ़ाई की. हालांकि आर्थिक तंगी के कारण बी कॉम की पढ़ाई उसे बीच में ही छोड़नी पड़ी.

छपरा टुडे से बातचीत करते हुए विनोद ने अपने जीवन की कहानी बताई. विनोद ने बताया कि पोलियो के कारण उसका बायां हाथ शिथिल है जिससे कुछ कार्य नहीं किया जा सकता. बावजूद इसके उसने इंटर की पढ़ाई पूरी की. 3 वर्ष पूर्व उसने पढ़ाई के लिए बी कॉम में अपना नाम भी लिखवाया था लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उसे पढ़ाई छोड़नी पड़ी. विनोद के पिता वाहन चालक का कार्य करते है. जिसके कारण आर्थिक स्थिति दयनीय थी.

विनोद इसुआपुर मुख्य बाजार में अपनी ठेले वाली दुकान चलाता है. शिवम स्पेशल चप भंडार के नाम से उसकी दुकान प्रसिद्ध है. दुकान में एक हांथ से ही प्याज कटना, आलू तैयार करना, अंडे काटना और उसे बेसन में लपेटकर फ्राई करना. यह पूरा काम वह एक हांथ से करता है जो एक सामान्य व्यक्ति के बस की बात नही है. इतना ही नहीं वह गैस चूल्हा भी एक ही हांथ से जला लेता है. दुकान पर आने वाले ग्राहक भी विनोद के इस जज्बे को देखकर काफी प्रशंसा करते है.

इस दुकान पर आने वाले लोग बताते है कि वह विनोद के व्यवहार और सामानों की क्वालिटी के कारण यहाँ आते है. उनका कहना है कि एक हांथ से कहाड़ी में पकौड़ी बनाना कबीले तारीफ है.

शादीसुदा विनोद 2 बच्चो का पिता है. उसकी इच्छा बी कॉम की पढ़ाई कर कुछ कर गुजरने की थी लेकिन पारिवारिक आर्थिक तंगी के कारण उसे अपना ठेला शुरू करना पड़ा.

बहरहाल अब वह अपने ठेले पर कार्य करके संतुष्ट है. उसका मानना है कि व्यक्ति अपने अंतर आत्मा से दिव्यांग होता है शरीर से नही. शरीर की दिव्यांगता उसे कभी कमजोर नहीं कर सकती.

0Shares

Chhapra: सारण्य महोत्सव की एक महत्वपूर्ण बैठक राष्ट्रीय कार्यालय अग्रवाल भवन में संस्था के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 10 मार्च रविवार को सारण्य महोत्सव के सिटी कार्यालय सीए अमित कुमार का आवास जगदम्बा रोड दहियावां में निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएँगा।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए सारण्य महोत्सव के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश राज ने कहा सारण्य महोत्सव साहित्य, संस्कृति, शिक्षा एवम खेल-कूद के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी काम कर रहा है इसी कड़ी में सारण्य महोत्सव निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की सफलता के लिए सीए अमित कुमार को कार्यक्रम संयोजक बनाया गया है।

बैठक का संचालन करते हुए महा सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर विजय किशोर प्रसाद जेनरल फिजिशियन, डॉक्टर संदीप कुमार सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह चर्म रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर उज्ज्वल कुमार वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर नम्रता जायसवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विधी सिंह स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर अविनाश कुमार जेनरल फिजिशियन, डॉक्टर सचिन दन्त रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर शम्भु कुमार नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर सैय्यद सुहैल अख्तर होम्योपैथिक, डॉक्टर सम्पूर्णा नन्द सिंह आयुर्वेदिक डॉक्टर मदन प्रसाद पैथोलॉजीकल अपनी सेवा प्रदान करेंगे।

निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक सीए अमित कुमार ने बताया नर्वस फार्मा की तरफ से निःशुल्क दवा का वितरण किया जाएँगा। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, स्त्री रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, असाध्य रोग आदि की जाँच नि:शुल्क की जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता चंद्र प्रकाश राज ने की। बैठक का संचालन महासचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। स्वागत डाॅ देवेश कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सुभाष ओझ ने किया। बैठक में डाॅ देवेश कुमार, सुभाष ओझा, राकेश भूषण पाण्डेय, विनोद कुमार सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, अमितेश कुमार आदि मुख्य रूप से सम्मलित हुए।

0Shares

Chhapra: आसन्न लोकसभा आम निर्वाचन के लिए काउंटिंग हॉल, रिसीविंग सेंटर और डिस्पैच केंद्र निर्माण के लिए बाजार समिति के दुकानों को खाली किया जाएगा। उक्त निदेश जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने बुधवार को बाजार समिति का भौतिक निरीक्षण करने के दौरान दिया।

उन्होंने एसडीएम सदर संजय कुमार राय को निदेश दिया कि जिन दुकानों को स्ट्रांग रूम और काउंटिंग हॉल के लिए चिन्हित किया गया है, संबंधित दुकानदारों से अविलंब दुकान खाली करावें । साथ ही भवन प्रमंडल को फौरन निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आदेश दिया।

उन्होंने विभिन्न विधानसभा के लिए चयनित भवन और स्थलों का निरीक्षण करते हुए निदेश दिया कि रिसीविंग काउंटर इस प्रकार बनाए जाएं कि कर्मियों का मिश्रण न हो तथा उन्हें प्रयाप्त जगह मिले और आगमन और निकासी में दिक्कत न हो।

डीएम श्री समीर ने विभिन्न गड्ढों और जल-जमाव को मिट्टी भराई कर समतल करने, सड़कों और आवागमन के रास्तों को ठीक करने का निदेश दिया.

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल, ओएसडी मनीष कुमार, भवन निर्माण विभाग के अभियंता श्रीराम पासवान, जुल्फिकार हसन आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: देश के साथ साथ बिहार के हर जिले में समेकित विकास के लिए पीरामल फाउंडेशन छह चैनल (युवा, मीडिया, एनजीओ, एसएचजी, पीआरआई और धार्मिक गुरु) बना रही है, जो  मिलकर जिले का विकास करेंगे। उक्त बातें पीरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम डायरेक्टर संजय सुमन ने कहीं। वे पीरामल फाउंडेशन और जिले के पत्रकारों के बीच हुई एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। 

उन्होंने बताया कि यह फोरम 2008 से पूरे भारत वर्ष में काम कर रही है। फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रहे विकास के कार्यों को समाज के अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंचाना है। इसके लिए यह जरूरी है कि हम सभी मिलकर जिले और राज्य के विकास में सहयोग करें।

बैठक में फाउंडेशन के सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार ने फाउंडेशन के विज़न और मिशन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में विभाग एवं समुदाय के साथ किये जा रहे कार्य को भी साझा किया। 

इस मौके पर सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि पत्रकारों की जो ऊर्जा है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी पत्रकार अपने इस ऊर्जा का सही इस्तेमाल करेंगे तो निश्चित रूप से जिले, राज्य और देश के विकास में और सुधार होगा। उन्होंने बताया कि यह संस्था नीति आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर रही है। हमारा यह भी प्रयास है कि हर महीने पत्रकारों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जा सके। साथ ब्लॉक स्तर पर भी बीडीओ और सीओ द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

श्री सिंह ने बताया कि संस्था का मानना है कि जबतक सभी चैनल एक प्लेटफार्म पर नहीं आएंगे तबतक जिले का सर्वार्गिंण विकास में और तेजी नहीं आएगी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका पत्रकारों की है। जिसके माध्यम से जिले के सभी समुदायों को हर तरह की जानकारी दी जाती है। इसी को देखते हुए आज फाउंडेशन द्वारा पत्रकारों के साथ एक दिवसीय बैठक सह कार्यशाला का आयोजन किया है। जहां पत्रकारों को हाईपर लोकल चैलनों के बारे में विस्तार से बताया गया।

बैठक में सारण जिले के डिविजनल लीड हरि शंकर कुमार, सीओई राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह, पीएम पीयूष कुमार, अरविंद कुमार पाठक, अभिमन्यु कुमार समेत  फाउंडेशन के कई अधिकारी उपस्थति थे।

0Shares

पहलेजा, गौरा और हरिहरनाथ ओपी थाना में हुए अपग्रेड

Chhapra: सारण जिले के तीन ओपी को अपग्रेड करते हुए पूर्ण थाना का दर्जा दिया गया है।

साथ ही साथ जिलान्तर्गत सदर और मढ़ौरा पुलिस अनुमंडल में पूर्व से सृजित मूल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा एक-एक अतिरिक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद का नवसृजन किया गया है। इससे लंबित काडों के पर्यवेक्षण व अनुसंधान में तेजी आयेगी।

साथ ही पूर्व के कार्यरत तीन ओ०पी० 1. हरिहरनाथ 2. गौरा एवं 3. पहलेजा को पूर्ण थाने के रूप में उत्क्रमित किया गया है। अब से प्राथमिकी इन्ही थानों में ही दर्ज की जायेगी।

0Shares