तरैया/छपरा: बेटी के साथ छेड़खानी करने वालों का विरोध करना विधवा महिला को महंगा पड़ा. आरोपियों ने घर में घुस कर माँ बेटी व बेटा को पीटकर अधमरा कर दिया. वही महिला के शरीर पर तेल छिड़क कर आग लगा दी. महिला की चीत्कार सुन आस पास के लोग पहुंचे और उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ से बेहतर ईलाज के लिए उसे चिकित्सकों ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. पीड़ित महिला के बयान पर एक ही घर के 4 लोग व दो अन्य पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव निवासी चाँद मियां की विधवा पत्नी ऐनूल खातून अपनी एक बेटी व एक बेटे के साथ रहती है. मेहनत, मजदूरी कर अपनी व अपने दो बच्चों की देखभाल व पालन पोषण करती है. अपने घर में शौचालय नही होने से खेत में शौच करने जाने के दौरान पीड़ित महिला की बेटी पर बुरी नजर रखने वाले परोस के ही युवक छेड़खानी किया करते थे. इसका विरोध करने पर घर में घुस मारपीट करने और तेल छिड़क शरीर में आग लगा देने की बात सामने आई है.

पीड़ित महिला के बयान पर तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे एक ही परिवार के 4 लोग व परोस के 2 लोगों को नामजद किया गया है. जिसमें चांद मोहम्मद, मुन्ना मियां, लैला खातून, मनीर मियां, राजेंद्र महतो तथा महेश महतो को नामजद किया गया है.

पीड़िता ने बताया कि शनिवार की संध्या इन लोगों के साथ गाली गलौज हुआ था. जिसके बाद रविवार सुबह में घटना को अंजाम दिया गया है.

वही इस मामले पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

0Shares

पानापुर: प्रखण्ड के बेलौर बाजार स्थित आर एम पब्लिक स्कूल में रविवार को विद्यालय का प्रथम वार्षिकोत्सव मनाया गया. इसमें विद्यालय के छात्र छात्राओ ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति से उपस्थित दर्शको को भावविभोर कर दिया. कृष्ण और सुदामा के मिलन को देख दर्शक अपने आँसू न रोक पाये.

वही हास्य कवि सत्येंद्र दूरदर्शी ने अपनी कविताओ से लोगो को खूब हँसाया. इससे पहले कार्यक्रम का उदघाटन राधा मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट के संचालक बालदेव राय ने दीप प्रज्वलित कर किया.

समारोह में पहुँचे विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय ने इस विद्यालय की प्रशंसा की.

इस मौके पर प्राचार्य मो. तैयब ,रामपुकार सिंह, सुरभा यादव,शीला सिंह, अम्बरीष सिंह सहित छात्रो के अभिभावक उपस्थित थे.

0Shares

गड़खा: परसा से छपरा आ रही बच्चा ट्रेवल्स की बस गड़खा थाना क्षेत्र के अलोनी नहर के पास पलट जाने से एक यात्री की मौत हो गई है. जबकि कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परसा से छपरा के लिए चली बच्चा ट्रेवल्स की बस गड़खा-छपरा मुख्यमार्ग के अलोनी नहर के पास जैसे ही पंहुची सामने से तेज गति में आ रही मोटरसायकिल को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घायल यात्रियों को इलाज के लिए गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. गंभीर रूप से घायल यात्रियों को छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

रिपोर्ट लिखे जाने तक मिली जानकारी के अनुसार एक यात्री की मौत हो गई है. जबकि तीन यात्री गंभीर अवस्था में है. पुलिस घटना स्थल पर पंहुच कर दुर्घटना की जांच में जुट गई है.

0Shares

छपरा/बनियापुर: गरीब परिवार के हित में शुरू की गई कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्याओं को विवाहोपरांत मिलने वाली सरकारी सहायता राशी का चेक लगातार बाउंस होते जा रहा है.

सारण जिला के बनियापुर में विवाहोपरांत मिलने वाली आर्थिक मदद का चेक बाउंस होने की घटना सामने आई है.बनियापुर प्रखंड के सरैया,कमता,धंवरी समेत कई क्षेत्रों में सैकड़ों महिला लाभुकों के चेक बाउंस हो गए हैं.

सूत्र बताते हैं कि बैंक लाभुकों को सम्बंधित खातों में राशी अनुपलब्ध होने की बात कह कर वापस लौटा दे रहा है.कुछ महिला लाभुकों ने बताया कि चेक हमें उस समय मिला जब इसका डेट समाप्त होने वाला था इस वजह से इसे री-वैलिड कराया गया,बावजूद इसके चेक बाउंस हो गया.

महिलाओं का यह भी कहना है कि प्रखंड मुख्यालय में विगत एक वर्ष से कन्या विवाह योजना का आवेदन भी नहीं लिया जा रहा है,जिस कारण नवविवाहित कन्याओं को बैरंग ही वापस लौटना पड़ रहा है.

इस सन्दर्भ में प्रखंड बीडीओ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एक सप्ताह के भीतर कन्या विवाह योजना से सम्बंधित शिकायतों का निपटारा कर लिया जाएगा.

सरकार की इस योजना के अंतर्गत नवविवाहित कन्या आवेदकों को विवाह के 21 दिन बाद 5 हजार रूपए का चेक दिया जाता है.

0Shares

पानापुर: भाकपा माले का प्रखंड स्तर कमिटी के गठन हेतु रविवार को पंचायत स्तरीय सम्मलेन प्रारंभ हुआ. इसकी शुरुआत भोरहाँ पंचायत से हुई. जहाँ रामदासपुर स्थित विकास भवन पर सर्वप्रथम पार्टी का ध्वज नागेन्द्र प्रसाद ने फहराया. उसके बाद पार्टी के शहीद साथियों को श्रद्धांजलि दी.

पार्टी के निवर्तमान सचिव कपूरचंद शाह ने पिछले एक वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया तथा अगले वर्ष के लिए कार्यकर्ताओं का सुझाव माँगा. उसके बाद 11 सदस्य कमिटी का गठन किया गया. रविन्द्र मांझी को सर्वसम्मति से पंचायत कमिटी का सचिव चुना गया.

0Shares

मांझी: छपरा-मांझी मुख्य मार्ग पर मझनपुरा गाँव के पास बने रेलवे फाटक को छपरा की तरफ से आ रही तेज रफ्तार से एक टेम्पो ने धक्का मार तोड़ दिया. घटना उस वक्त की है जब गोदीया एक्सप्रेस पास करने के लिए रेलवे फाटक को बंद किया गया था. 215754dd-4074-4db7-9c07-030d2fac78ff

मौके पर मौजूद गेट मैन ने टेम्पो को पकड़ छपरा जीआरपी तथा गौतम स्थान स्टेशन को इसकी जानकारी दी. गेट के टूटने के कारण गोदीया एक्सप्रेस को गेट मैन ने झंडी के सहारे पास कराया.

0Shares

बनियापुर: राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा कोल्हुआ हाई स्कूल में मार्शल आर्ट ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैम्प में ट्रेनर अनिल कार्की ने छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी. IMG-20160220-WA0041

इस अवसर पर मुख्य अतिथि लोक महाविद्यालय हाफिजपुर के प्राचार्य प्रो. योगेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं एवम् बालिकाओं को शारीरिक स्तर पर मजबूत बनाने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा कॉलेज स्तर पर सेल्फ डिफेंस के लिए मार्शल आर्ट् का प्रशिक्षण देने का कार्य कर रही है. इसकी ट्रेनिंग पाकर बच्चियां अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.

यहाँ देखे वीडियो..

अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर Like करें. आप हमें Twitter पर @chhapratoday पर Follow कर सकते हैं. 

For latest news and analysis in follow Chhapra Today on Facebook and Twitter.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के पंचायत सचिव को बेरहमी से पीटने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नही हुई तो कर्मचारी महासंघ धरना प्रदर्शन करेगा. उक्त बातें बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ सारण के अध्यक्ष बब्बन प्रसाद सिंह ने कही. प्रखण्ड मुख्यालय में इसुआपुर के कर्मचारीयों के बीच बैठक कर कर्मचारियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ और इनकी सुरक्षा हेतु पुख्ता इन्तजाम करने को लेकर महासंघ के अध्यक्ष बब्बन प्रसाद सिंह और सचिव सह प्रमंडलीय मंत्री उपेन्द्र नाथ पाण्डेय जिलाधिकारी सारण से मिलेंगे.

वहीं आगामी 27 फरवरी को कर्मचारी महासंघ जनक यादव पुस्तकालय छपरा में जिले के सभी कर्मचारीयों की बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे. इस घटना के विरोध में गुरुवार को भी प्रखण्ड के सभी पंचायत सचिवों ने अपने अपने पंचायतों में काम काज ठप रखा.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के रसौली पंचायत के दर्जनों लोंगो ने प्रखंड कार्यालय पर कूपन नहीं मिलने के चलते प्रदर्शन किया. उसके बाद बी डी ओ से मिले एवं अपनी शिकायत की कि उन्हें उनके पास कूपन नहीं होने के चलते उनको रासन किरासन नहीं मिल रहा है. बी डी ओ शशिभूषन साहू जनवितरण के दुकानदारो को आदेश कर दिया की जब तक उनलोगो का कूपन नहीं मिल रहा है, तब तक उनलोगो का उनके रासन कार्ड पर ही राशन किरासन दे. प्रदर्शन करने वालो में बच्ची देवी, धनेशस्वरी देवी, जगलाल साहनी, अम्बिका रावत, सुभांति देवी के साथ दर्जनों लोग थे.

0Shares

इसुआपुर:  दो बर्षो छात्रवृति और पोशाक की राशि नहीं मिलने से आक्रोशित छात्रो का गुस्सा फुट पड़ा और छात्रो ने बिद्यालय ने जमकर हंगामा किया. दर्जनों बेंच को तोड़ कर अपने गुस्से का इजहार किया. बच्चों के आक्रोश को देख शिक्षक विद्यालय से फरार हो गए. घटना की सुचना पुलिस को दी गयी और पुलिस विद्यालय पहुंचकर बच्चों को समझा बुझा कर शांत किया. घटना उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर का है.

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय अफजलपुर में दो वर्षो में मात्र लड़कियो को ही छात्रवृति की राशि मिली छात्रो को न पोशाक राशी मिली और ना छात्रवृति की राशी मिली. शिक्षको ने इसके लिए बच्चों को 5 फरवरी को बुलाया था पर बच्चों को कोई राशि नहीं दी गयी. पुनः उन्हें बुलाया गया पर आज भी उन्हें पोशाक और छत्रव्रिति की राशि नहीं दी गयी. तो बच्चे आक्रोशित हो गए और विद्यालय में जमकर हंगामा किया. इतना से बच्चों को गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने विद्यालय का बेंच कुर्सी तोड़कर अपना आक्रोश जताया.

0Shares

तरैया: मंगलवार की संध्या शौच करने गयी अकेली महिला को जबरन पकड़कर बलात्कार करने का प्रयास किया गया हैं. इस संबंध में नारायणपुर गांव के रवि साह की पत्नी सीता देवी ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें उसी गांव के सुनील साह को अभियुक्त बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि महिला अकेली मंगलवार की संध्या शौच करने गई थी तभी अभियुक्त ने हाथ पकड़ लिया और रेप की कोशिश करने लगा. जब महिला ने शोर मचायी तो उसके साथ मारपीट किया और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया. इधर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

0Shares

पानापुर: गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापट्टी कोठी शराब फैक्ट्री के पास बुधवार को एक ट्रैक्टर पलट गया जिसमें ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पानापुर थाना क्षेत्र के पीपरा से ट्रैक्टर पर ईंट लादकर बैकुंठपुर थाना क्षेत्र में मोथहा निवासी महेश प्रसाद का पुत्र अनोज कुमार गया था. ईंट गिराकर घर वापसी के दौरान ट्रैक्टर राजापट्टी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक अनोज कुमार की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई. अनोज के मरने की खबर सुन महेश प्रसाद के घर चीख-पुकार मच गई.

0Shares