नयी दिल्ली: सर्च इंजिन Google ने होली के अवसर पर देशवासियों को अपने अंदाज में शुभकामनाएं दी है. होली की शुभकामना देने के लिए Google ने डूडल बनाया है. इस डूडल में रंगों की बारिश Google के लोगो पर हो रही है.

गूगल द्वारा अक्सर किसी खास हस्ती के जन्मदिन, खास दिन आदि पर डूडल बना कर शुभकामनाएं दी जाती है. पिछले दिनों गूगल ने भारत-पाकिस्तान के बीच हुए T-20 मुकाबले के लिए भी डूडल बनाया था.    

     https://g.co/doodle/gntsrc

0Shares

छपरा: होली हो या अन्य कोई त्यौहार सभी अपने-अपने तरीके से खुशियाँ मनाते है. छपरा में आज भी ऐसे लोग मौजूद हैं, जो अपनी खुशियाँ गरीब और जरूरतमंदों के साथ बाँट कर समाज में एक उत्तम उद्धाहरण प्रस्तुत कर रहे है.

शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर दंपति और समाजसेवी डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी ने होली और अपने पौत्र आहान के प्रथम जन्मदिवस के अवसर पर राजेंद्र स्टेडियम के पीछे स्थित गरीब बस्ती के बच्चों के साथ खुशियाँ बाँट कर इस दिन को यादगार बना दिया. doctor 2

डॉ दंपति तथा उनके पुत्र तथा पुत्र वधु ने गरीब बस्ती के बच्चों को वस्त्र, रंग-अबीर एवं मिठाइयां बांटी. गरीब बस्ती के लोगों ने भी डॉ राजीव कुमार सिंह और उनके पूरे परिवार को खूब दुआएं दीं. डॉ राजीव कुमार सिंह और डॉ विजया रानी शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक होने के साथ-साथ लगातार सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.

आपको बताते चलें कि ये वही गरीब बस्ती है जहां सुशील कुमार नामक 13 वर्षीय बालक रहता है. जो इस उपेक्षित बस्ती के बच्चों में शिक्षा की अलख जगा रहा है. chhapratoday.com ने कुछ दिन पूर्व एक रिपोर्ट के माध्यम से इस बस्ती की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया था.

डॉ दंपति ने समाज की नजर में उपेक्षित इस बस्ती में अपने पौत्र के जन्मदिवस और होली की खुशियाँ मनाकर एक अच्छे पहल की शुरुआत की है.

0Shares

गरखा: गरखा स्वर्णकार संघ ने केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में अपनी दुकानों को बंद कर प्रदर्शन किया.

गरखा बाज़ार स्थित सभी स्वर्णकार पिछले 17 दिनों से अपनी दुकानों को बंद कर विरोध कर रहे है इसी क्रम में शुक्रवार को गरखा बाजार के शहीद चौक पर स्वर्णकार संघ के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. 

केंद्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी बढ़ाये जाने के विरोध में गरखा बाज़ार के स्वर्ण व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाल जताया विरोध http://bit.ly/1LuZogT

Posted by Chhapra Today on Friday, March 18, 2016

कैंडल मार्च में बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल हुए. दुकानदारों ने केंद्र सरकार से बढाई गयी टैक्स को वापस लेने की मांग की है.

0Shares

मांझी: सारण जिले के मांझी प्रखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की तैयारी चल रही है. प्रखंड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में 3 करोड़ 80 लाख की लागत से नवनिर्मित 30 बेड वाले अस्पताल भवन के उद्घाटन की तैयारियां की समीक्षा की जा रही है.

स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे ने बताया कि नए अस्पताल भवन का उद्घाटन सूबे के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे. अप्रैल महीने के प्रथम सप्ताह के बाद उद्घाटन तिथि तय की जाएगी

0Shares

पानापुर: पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रखंड कार्यालय काफी गहमा गहमी देखी गयी. अंतिम दिन विभिन्न पढों के लिए 179
प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा भरा.

प्रखण्ड के 11 पंचायतों के विभिन्न पदों पर कुल 1089 प्रत्याशी अपनी किश्मत आजमाएंगे. जिसमें मुखिया पद पर कुल 198, सरपंच के लिए 79, समिति से 138, वार्ड से 475, पंच से 199 प्रत्याशी शामिल है.

0Shares

मढ़ौरा: जीवन बीमा आज हर क्षेत्र, हर उम्र के लोगों की जरुरत है. अभिकर्ता घर घर जाकर बीमा के बारे में लोगो को जागरूक करें. उक्त बातें रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के चीफ एजेंसी ऑफिसर मनोरंजन साहू ने मंगलवार को मढ़ौरा स्थित रिलायंस शाखा में आयोजित अभिकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने अभिकर्ताओं को रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस के भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने बेहतर कार्य करने वाले अभिकर्ताओं को सम्मानित भी किया.

सम्मेलन को संबोधित करते हुए रिलायंस के जोनल बिज़नस हेड, पलक शर्मा ने अभिकर्ताओं से लगन के साथ मार्च के बाकी बचे दिनों में काम करने की बात कही. वही रीजनल मैनेजर सुधीर श्रीवास्तव ने भी अभिकर्ताओं को कई टिप्स दिए. आगंतुक अतिथियों का स्वागत रिलायंस लाइफ मढ़ौरा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राहुल कालरा ने किया. marhaura

 इसके पूर्व चीफ एजेंसी ऑफिसर ने प्रसिद्ध गढ़देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा माँ गढ़देवी से आशीर्वाद लिया.

इस अवसर पर अभिषेक शुक्ला, रणधीर कुमार सिंह, संतोष तिवारी, राजेश यादव, इन्द्रमणि शर्मा, सुजीत पाण्डेय, मनीष सिंह, सुनील कुमार, राजन राय, संजीव कुमार, विनीत कुमार, रविन्द्र यादव, अरविन्द सिंह समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन राहुल कालरा ने किया.

0Shares

पानापुर: केन्द्र सरकार द्वारा सोने के आभूषणों पर एक्साईज डयूटी लगाये जाने का प्रखंड में भी विरोध जारी है. पिछले 10 दिनों से स्वर्ण व्यवसायियों ने दुकानों में तालाबंदी के बाद मंगलवार को जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया.

स्वर्ण दुकानदारों का कहना था कि टैक्स लगाकर सरकार स्वर्ण व्यवसायियों का दोहन कर रही है. सरकार जबतक इस टैक्स को वापस नहीं लेती आंदोलन जारी रहेगा. प्रदर्शन में पानापुर स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष तारकेश्वर साह, सचिव रमेश साह, अनिल साह आदि शामिल थे.

0Shares

पानापुर: पंचायत चुनाव में नामांकन का दौर सोमवार को हल्की बारिश में भी जारी रहा. प्रखंड में तीसरे दिन 91 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया. जिनमे मुखिया पद के लिये 21, सरपंच पद के लिए 7, बीडीसी पद के लिये 13, वार्ड सदस्य के लिये 38 और पंच के लिये 12 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

0Shares

मढ़ौरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रविवार को अनुमंडल के आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं तथा जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों की एक बैठक ली और कार्यप्रणाली को दुरुस्त करने के लिए उनकी जम कर क्लास ली.

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं सुचारू रूप से तय मानकों के अनुसार केंद्र नहीं चला रही है और जनवितरण प्रणाली से जुड़े दुकानदारों द्वारा राशन के वितरण के सम्बन्ध में अनियमितताओं की शिकायत मिल रही है. अगर ऐसा ही चलता रहा तो अब सीधी करवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर क्षेत्र की CDPO, महिला पर्यवेक्षक या आपूर्ति विभाग के कोई भी अधिकारी इन केन्द्रो से अवैध राशी की मांग करते है तो तुरंत शिकायत की जाए. सम्बंधित अधिकारी पर भी करवाई की जाएगी.

इस बैठक में मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पादधिकारी, अंचल अधिकारी, सीडीपीओ एवं आपूर्ति पदाधिकारी शामिल हुए.

0Shares

पानापुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन प्रखंड में शुरू हो चूका है. नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिये 33 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.

इनमे मुखिया पद के लिये 9, बीडीसी के लिए 6, सरपंच के लिये एक, वार्ड सदस्य के लिये 14 एवं पंच के लिये 3 प्रत्याशी शामिल है.

प्रखंड में दो दिनों से जारी नामांकन प्रक्रिया में अबतक 86 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन किये है.

0Shares

मशरक : सारण पुलिस कप्तान सत्यवीर सिंह द्वारा गुरुवार को की गई क्राइम कंट्रोल मीटिंग का असर दिखने लगा है. मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में मशरक पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन चोरों द्वारा बाइक चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था.

मशरक थाना प्रभारी विनय कुमार द्वारा गठित टीम द्वारा इलाके में सघन छापेमारी कर चोरी की 6 मोटरबाइक के साथ गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने चोरों से पूछताछ के बाद इन्हें जेल भेज दिया है और इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों को पकड़ने के लिए मशरक एवं आसपास के इलाके में करवाई की जा रही है.

0Shares

पानापुर: प्रखंड के बक़वा गाँव में कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन शुक्रवार को डीपीओ (सर्व शिक्षा) अजीत सिंह ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की बालिकाओं को शिक्षित करना आप सबका भी परम दायित्व है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया की अधिक से अधिक संख्या में छात्राओं का नामांकन इस विद्यालय में कराएं.

इस मौके पर उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया. कार्यक्रम का संचालक कांता राम ने किया. इस अवसर पर वार्डेन कुमारी आशा, मधु कुमारी, जीतेन्द्र सिंह, नवलकिशोर राय, रमेश मिश्र विकास कुमार सिंह पूर्व मुखिया राजनारायण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares