मढ़ौरा: कंप्यूटर क्लास जाने के दौरान एक किशोरी को युवक के छेड़ने से परेशान माँ बाप थाना में पहुचे. जहाँ उन्होंने थाना अध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा कि छेड़खानी से परेशान मेरी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. इससे पुत्री की शिक्षा बाधित हो रही है. अपने आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनकी पुत्री 11वी कक्षा में है और एच एस मढ़ौरा के पास कंप्यूटर क्लास करने जाती है. इधर कुछ दिनों से मढ़ौरा के एक युवक द्वारा उनकी पुत्री को लगातार परेशान कियाजा रहा है. युवक के छेड़खानी के कारण उनकी पुत्री ने डर से क्लास जाना छोड़ दिया है. थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर राम सिधेश्वर आजाद ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीम को भेज दिया है. मामले की जाँच के बाद युवक पर उचित क़ानूनी कार्यवाई की जाएगी

0Shares

नगरा (अयूब रजा): बिहार सरकार द्वारा सिंचाई के लिए लगाये गए नलकूप 20 सालों से बंद पड़े है. नलकूप के बंद होने के कारण सिंचाई कार्य पूरी तरह बाधित हो चूका है. जिससे किसान काफी परेशान है.

ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन की उपेक्षापूर्ण नीति की वजह से अफौर, डुमरी, खोदाईबाग, पटेढ़ा, तुजारपुर, खैरा आदि आसपास के क्षेत्रों में 20 वर्षो से सिंचाई की बदतर व्यवस्था होने से कृषि कार्य पूरी तरह से प्रभावित हो रहा है.

क्षेत्र निवासी रमेश कुमार, पंकज सिंह, अजय महतो, महन्त सिंह, आजाद अली, असरफ अली, आरती कुँवर, देवरती कुमारी, शम्भू राय, सोनू कुमार आदि दर्जनों किसानों ने कहा कि नगरा प्रखंड में कई नलकूप है जो समुचित देख-भाल अधिकारीयों एवम् कर्मियों को इन नलकूपों से कोई मतलब नही रहता है. जबकि मौजूदा हालत यह है कि कई नलकूप बिजली ट्रांसफार्मर जले होने के कारण कई वर्षो से जंगल-झार में ध्वस्त हो चुके है. यह हाल तब है जब नलकूपों को चलाने के लिए सरकार द्वारा ऑपरेटर भी बहाल किया है. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. किसानों ने कहा कि अगर विभाग ने इस ओर ध्यान न दिया तो चरणबध्द आंदोलन चलाया जायेगा.

0Shares

पानापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड भाकपा ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया. जिसमे हजारों की संख्या में माले कार्यकर्ता शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए माले नेता सभापति राय ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के साथ मजाक कर रही है.  सभा के कार्यकर्ताओ ने बीडीओ को अपनी नव सूत्री मांगो के समर्थन मे ज्ञापन सौपा.

इस मौके पर विजय प्रताप सिंह, अनील महतो, चंदेश्वर सहनी, रजनी कांत रमण, सुशील पाण्डेय, रविन्द्र मांझी सहित हजारों लोग मौजूद थे.

0Shares

लहलादपुर: प्रखण्ड क्षेत्र के बनपुरा गांव में ग्रामीणों ने सुबह के वक्त तत्परता दिखाते हुए पशु तस्कर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. पशु तस्कर द्वारा पशु को बनपुरा होते हुए तस्करी करने के लिए लेकर जा रहे थे. तभी ग्रामीणों की नजर इस गिरोह पर पड़ी फिर ग्रामीणों द्वारा हल्ला करने पर काफी संख्या में ग्रामीण इक्कठा हो गए. उसके बाद ग्रामीणों ने मिलकर सात पशु तस्कर सहित दस पशु को पकड़ लिया.

उसके बाद थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार को इसकी सूचना दी गयी. सूचना पाकर मिथलेश कुमार और राम दुबे ने अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुचे तब ग्रामीणों ने पशु सहित पशु तस्कर को पुलिस के हवाले कर दिया. पशु में छः गाय, तीन बछड़ा और एक साढ़ था.

पशु तस्कर में एकमा थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मोख्तार नट एव फूल महमद नट, विशुनपुरा गांव के पप्पू नट एव अनिल नट, तथा सफरी गांव के जितेंदर नट, और जलालपुर थाना क्षेत्र के मंगोलापुर गाँव के गुड्डू नट तथा नवादा मठिया गांव के शम्भु नट बताये जाते है.

0Shares

मढ़ौरा: थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता को मोटर साइकिल सवार युवकों द्वारा लिफ्ट देने के नाम पर सुनसान जगह ले जाकर बारी बारी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. शोरगुल होने पर ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि दूसरा फरार होने में कामयाब हो गया. जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र निवासी एक महिला का उसके पति से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. जिससे गुस्से में आकर महिला अपने मायके गड़खा थाना क्षेत्र जाने के लिए घर से निकल पड़ी. रास्ते से गुजर रहे दो युवकों ने उसे घर पहुँचाने का विश्वास दिला कर अपने मोटर साइकिल पर बैठा लिया. बीच रास्ते में ही भुआलपुर चंवर के पास सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए दोनों युवको ने बारी बारी से महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला द्वारा विरोध करने पर मारपीट भी की गयी.

महिला द्वारा शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण पहुंचे जिसके बाद एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया वही दूसरा भागने में सफल रहा. जिसे बाद में पुलिस ने उसके साथी के निशानदेही पर उसके घर से गिरफ्तार किया. उक्त दोनों आरोपी मढ़ौरा थाना क्षेत्र के खरौनी गांव निवासी पंकज कुमार और संतोष कुमार बताये जाते है.

इस मामले में आरोपी दोनों युवकों ने अपने आपको निर्दोष बताया है. वहीँ मढ़ौरा पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर व्यवहार न्यायालय, छपरा के समक्ष प्रस्तुत किया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया. जबकि पीड़ित महिला का छपरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने मेडिकल जाँच किया.

0Shares

नगरा: सीमावर्ती प्रखण्ड के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के दयालपुर-मझवलिया पथ पर बहुआरा स्थित विवाह भवन के समीप डंम्पर से धक्का लगने से एक 15 वर्षीय किशोर बुरी तरह से घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे अचेता अवस्था में ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुँचाया. उक्त किशोर मढ़ौरा थाना के रेपुरा बिन्द टोली गांव के लावन महतो का सुरेश महतो बताया जाता है. वह मैंट्रिक का छात्र है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साईकिल से किराशन तेल लाने के लिए डीलर के घर जा रहा था. उसी वक्त एक डंम्पर से धक्का लग गई. जिससे वह जख्मी हो गया. चालक डंम्पर लेकर भाग रहा था कि तब तक ग्रामीणों ने शोर गुल किया और वह रेपुरा गांव के समीप सड़क के किनारे डंम्पर खड़ा कर फरार हो गया. मौके पर मढ़ौरा पुलिस डंम्पर को जब्त कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही. समाचार प्रेषण तक प्रथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

नगरा: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 90 वीं वर्षगांठ समारोह नगरा चौक स्थित जियाउल हक मार्केट में रविवार को किया गया. जिसमें भाकपा के जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि किसानों, मजदूरों के हित में सरकार फेल हो चुकी है. सभी दल फरेब की राजनीति करते है. चुनाव आते ही सभी दल अपने पक्ष में वोट बैंक बनाने की चाह में लग जाती है, पर जितने के बाद कोई नेता पूछने तक नही आता है. जिन गरीबो का कार्ड होता है उसे अनाज नही मिल रहा है. सरकार का पीडीएस सिस्टम पूरी तरह फेल हो चूका है. जिससे गरीब भूख से मरने को विवश है. वही भाकपा के पूर्व जिला सचिव चुल्हन प्रसाद सिंह ने कहा की जिस प्रकार से क्षेत्र में माहौल बिगड़ रही है. नई पीढ़ी की भी यह मालूम होना चाहिए की किस तरह देश में कितने लंबे और कठिन सघर्ष के बाद आज़ादी मिली.

नगरा प्रखण्ड के माकपा सचिव मो शहाबुद्दीन ने व्यप्त भृष्टाचार पर चर्चा करते हुए सभी लोगो को सघर्ष करने की बात कही. सभा की अध्यक्षता प्रो रज़ाक हुसैन तथा धन्यवाद ज्ञापन संजय सिंह ने किया.

इस मौके पर प्रेम सुंदर मांझी, महन्थ प्रसाद, सतन सिह, मो अताउल्लाह, डॉ आलमगीर अनवर, कृष्णा कुमार पाण्डेय, भरत राय आदि लोग ने अपनी विचार रखी.

0Shares

एकमा: थाना क्षेत्र के छपिया गांव में पशु खरीद कर ले जा रहे पशु तस्कर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी. पकडे गए तस्करों में जनता बाजार थाना के सिरिस्तापुर गांव निवासी देवा नटतथा बनपुरा गांव निवासी शैलेश कुमार को ग्रामीणों ने पशु के साथ रंगे हाँथ पकड़कर थाने के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार दो पशु तस्कर शुक्रवार को तीन पशु को खरीद कर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया उसके बाद सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया. इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पशु तस्कर बहुत दिनों से तस्करी का काम करते है. जिन्हें पकड़कर पूछताछ किया जा रहा है.

वही गिरफ्तार तस्करों ने बताया कि बवाली कुरैसी तथा भोला कुरैसी ने खरीदारी कर गांव पार करने के लिए बोला था इसी बीच ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ लिया.

0Shares

रिविलगंज/छपरा:  रिविलगंज थाना क्षेत्र के इनई में प्रतिमा विसर्जन को लेकर दो पक्षो मे हिंसक झड़प हो गयी. मुकड़ेरा और इनई गाँव में अर्केष्ट्रा को लेकर झड़प हो गयी. विवाद में एक की मौत की खबर है. वहीँ आक्रोशित लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया है.

मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मुकड़ेरा  निवासी बिरेन्द्र सिंह का  35 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह बताया जाता है, जिसकी मौत सिर पर  चोट लगने से हो गई.20151029182037

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है. सारण  के डीएम दीपक आनंद एवं एसपी सत्यवीर सिंह मौके पर कैम्प किये हुए है. स्थिति अब नियंत्रण में है.

0Shares

छपरा: चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर आप अपने निजी वाहन से जा सकेंगे. इस बार निर्वाचन आयोग के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने निजी वाहनों और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन को चुनाव के दिन भी जारी रखने का निर्णय लिया है. इस के लिए आप को वाहन के जरुरी कागजात और ड्राइविंग लाइसेंस पास में रखना होगा.

 

निम्न वाहनों के परिचालन की होगी अनुमति:-

  1. निजी कार्य के प्रयोजनार्थ वहां मालिक द्वारा अपने निजी वाहन का उपयोग
  2. वाहन मालिक द्वारा स्वयं एवं अपने परिवार के सदस्यों के मताधिकार का प्रयोग हेतु मतदान केंद्र पर जाने के लिए. इस कार्य में लाये जाने वाले वाहन मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में प्रवेश नहीं करेंगे.
  3. आवश्यक सेवाएँ जैसे-अस्पताल की गाड़ी, एम्बुलेंस, डेयरी, पानी का टैंकर, आपातकालीन विद्युत् सम्बन्धी वाहन, ऑन ड्यूटी पुलिस वाहन तहत चुनाव ड्यूटी में लगे सरकारी सेवक की गाड़ी.
  4. यात्रियों के आवागमन के लिए एक निश्चित स्थान से दूसरे निश्चित स्थान तक जाने वाली पब्लिक ट्रांसपोर्ट, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, अस्पताल जाने वाली गाड़ियां.   

 

निजी वाहन चालकों को अपने साथ ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन के जरुरी कागजात रखने आवश्यक है.

 

0Shares

छपरा/नगरा: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को छपरा के रामजयपाल कॉलेज में राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह और खैरा भट्ठी मोड़ के समीप मढ़ौरा से राजद प्रत्याशी जितेंद्र राय के चुनावी सभा के संबोधन के दौरान कहा कि लड़ाई ठनक गइल बा और महाभारत का बिगुल बज चुकल बा।
उन्होंने कहा की भाजपा दलित व अल्पसंख्यक विरोधी है। भाजपा आरक्षण समाप्त करके दलितों एव पिछड़ो का हक मारना चाहती है। जो मेरे जीते जी संभव नही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े-बड़े नेता बिहार में चील-कौवे की तरह दौड़ रहे है। चुनावी सभा में भीड़ एकत्रित करने के लिए 70 साल की हेमा मालिनी को बुला रही है, लेकिन लालू यादव के सामने भाजपा के सभी नेता फीका है। उन्होंने कहा कि बिहार में मात्र एक ही आवाज है क़ि आधा रोटी तवा में मोदी गईल हवा में। उन्होंने नरेन्द्र मोदी के जनता के बीच किये वादे को जुमलेबाजी व हवाबाजी बताया।

0Shares

रसूलपुर: परसा विधान सभा क्षेत्र के आर.एन.उच्च विधालय, गढ़ बाज़ार  के खेल परिसर में सभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद भी अभी बिहार पिछड़ा हुआ है यहाँ आज भी 24 घंटे बिजली उपलब्ध नही है. सडक और पानी की स्थिति सही नही है. नौजवान रोजगार के लिए भटक रहे है.

सोनिया गाँधी ने लालू प्रसाद यादव को दिल्ली बुलाया और अपमान किया फिर लालू प्रसाद यादव ने सोनिया गाँधी को स्वाभिमान रैली में अपमानित किया अगर इसी तरह से एक नेता दुसरे नेता को अपमानित करते रहे तो देश का क्या होगा. वही नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहाँ कि  वादा करते है की जिस गाँव में बिजली नही वहां वोट मागने नही जायेगे अभी भी बहुत ऐसा गावं है जहाँ बिजली नहीं है. यह ऐसा नेता है जो केवल चुनाव में ही जनता का हाल पूछने आते है और चुनाव ख़त्म होते ही गायब हो जाते है. इसका जीता जागता सबूत है बगहा में मारे गये आदिवासी , गंडमान में मारे गये बच्चे, इतना ही नहीं जो फौजी हमारे देश की रक्षा करते है पटना में मारे गये फौजी तक को भी देखने नही गये. अगर मेरी सरकार बनी तो प्रत्येक नौजवान को 15 वर्ष से 20 वर्ष तक पढने का, 20 वर्ष से 25 वर्ष तक रोजगार और 30 वर्ष तक की गृहस्त जीवन की व्यवस्था कराएगी. केवल NDA गठबंधन ही ऐसी सरकार है जो बिहार को विकास की राह पर ले जाएगी इसके लिए भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर सिंह उर्फ़ मुन्ना सिंह को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की. अध्यक्षता अनिल राय और संचालन रामबिचार मांझी ने किया.

0Shares