दाउदपुर: स्वतंत्रता दिवस स्कूल समारोह निःशुल्क शिक्षण सेवा संस्थान देव कुमार शर्मा एकेडमी, नसीरा में धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के संयोजक मिथिलेश शर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि अपने पूर्वजों के कड़े संघर्ष की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी ईच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों के लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया. हम उनके कार्य को कभी भूल नही सकते हैं और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. जिसमें कुमारी रोहणी और मनु कुमार ने काफी तालिया बटोरी. वही विद्यालय की शिक्षिका नेहा कुमारी और निक्की कुमारी ने भी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इस अवसर पर बच्चों के बीच निःशुल्क पठन-पाठन सामग्री वितरित किये गए. संचालन ऋषिकांत शर्मा उर्फ़ रिशु शर्मा ने किया.

0Shares

छपरा: छपरा-पटना मुख्यमार्ग के बीच अवतार नगर थाना के समीप एक पुल का एक हिस्सा धंस जाने से कई लोग हताहत हो गए है. प्राप्त सूचना के अनुसार 7-8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि कुछ लोगों के अभी भी पुल के नीचे फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग 20-25 लोग बढ़ते जलस्तर को देखने के लिए पुल पर खड़े थे तभी इस पुल का एक हिस्सा अचानक से  धंस गया जिससे पुल पर खड़े कई लोग नीचे गिर गए. स्थानीय लोगों की मदद से कुछ लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है वहीँ पानी के तेज बहाव के कारण कुछ लोगों के बह जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है.

अवतार नगर थाना की पुलिस स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. प्रभावित क्षेत्र में गोताखोरों की टीम लगा दी गई है वहीँ सड़क के दूसरे हिस्से से आवागमन फिर से बहाल कर दिया गया है.

0Shares

रिविलगंज: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने रिविलगंज के अंचलाधिकारी असरूद्दीन मियां को निलंबित करने की अनुशंसा बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से की है. अंचलाधिकारी पर कार्य में लापरवाही को लेकर अनुशासनात्मक करवाई की गई है.

विदित हो कि रिविलगंज के सेमरिया गाँव में 8 अगस्त की रात्रि हुए द्विपक्षीय विवाद के दौरान जब अंचलाधिकारी से संपर्क किया गया तब वो बिना सूचना मुख्यालय से अनुपस्थित पाये गए. अंचलाधिकारी के अनुपस्थिति में क्षेत्र की स्थिति और तनावपूर्ण हो गई जिसे देखते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक आनन-फानन में रिविलगंज पहुंचे.

जिलाधिकारी ने इस बाबत निलंबन की अनुशंसा कर दी है.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने गुरुवार को अमनौर प्रखंड और अंचल कार्यालय का गहन निरीक्षण किया.

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने प्रखंड और अंचल के उपस्थिति पंजी की जांच की. जिलाधिकारी ने जांच के क्रम में पाया कि प्रखंड कार्यालय के लिपिक संजय राय बिना कोई सूचना या आवेदन के अनुपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से संजय राय को निलंबित कर दिया है.

डीएम दीपक आनंद ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर एवं प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देश दिया कि त्वरित गति से कार्यो का निष्पादन करे. पूर्ण तत्परता एवं मुश्तैदी से अपने कर्तव्यों का निर्वाह्न करे. उन्होंने कहा कि ससमय कार्य करने से आमजनों को किसी तरह की शिकायत नहीं रहती है. उन्होंने प्रखंड एवं अंचल परिसर के सफाई पर ध्यान देने का प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया.

निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी दीपक आनंद के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमनौर वैभव कुमार मौजूद थे.

 

 

0Shares

गड़खा: रविवार की दोपहर से ही गड़खा प्रखंड के हकमा गाँव से रहस्यमय ढंग से गायब 4 वर्षीया बच्ची जोया की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है. प्रथमदृष्टया मामला अपहरण के बाद हत्या करने का प्रतीत हो रहा है.थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मामले की सघन जांच की जा रही है साथ ही इस मामले में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है.

क्या है पूरा मामला

विदित हो कि गड़खा पंचायत के पूर्व मुखिया खुर्शीद सेराज की 4 वर्षीया भतीजी जोया रविवार दोपहर अपने घर के सामने से रहस्यमय ढंग से गायब हो गई.जोया के पिता रेयाज अहमद हाशमी ने स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिवार के लोग और पुलिस दोनों बच्ची की तलाश कर रहे थे पर 3 दिनों तक कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच बुधवार की सुबह घर के पास के खेत में एक सिर कटी लाश मिली जिसके शिनाख्त के बाद उसकी पहचान गुमशुदा बच्ची जोया के रूप में की गई.

इस हृदयविदारक घटना से आस-पास के गाँव का माहौल ग़मगीन है. पुलिस जल्द से जल्द इस हत्या में संलिप्त लोगों तक पहुँचने के लिए करवाई कर रही है.

0Shares

पानापुर: हार्डकोर नक्सली हरिहर सहनी ने आत्मसमर्पण कर दिया. नक्सली सहनी पिछले 6 वर्षो से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था. मंगलवार को एसएसबी के 6ठी वाहिनी एवं पुलिस प्रशासन के समक्ष नक्सली ने आत्मसमर्पण कर दिया.

हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण में एसएसबी की बड़ी भूमिका थी. बसहिया गांव स्थित बरकुलवा गाछी में पुलिस एवं एसएसबी के जवान नक्सली के आत्मसमर्पण की तैयारी में जुटे थे. नक्सली हरिहर सहनी के आत्मसमर्पण के समय एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार, वी. के. वर्मा, सहायक सेनानायक मनीष कुमार, सारण के एसपी पंकज कुमार राज, डीएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, एसडीओ संजय कुमार राय, पानापुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह सहित बड़ी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे.

नक्सली के आत्मसमर्पण के बाद एसएसबी के डीआईजी संजय कुमार ने कहा कि हमारे ही बीच का एक नौजवान रास्ता भटक गया था. जो आज समाज की मुख्य धारा से जुड़ना चाहता है तो हमे इसका स्वागत करना चाहिए.

वहीँ आत्मसमर्पण के बाद हरिहर सहनी ने बताया कि समाज की प्रताड़ना से तंग होकर अक्टूबर 2009 में वह नक्सली बना था. उसने बताया कि कई बार आत्मसमर्पण के बारे में उसने सोचा लेकिन बिहार पुलिस के चलते ऐसा सम्भव न हो सका. उसने कहा कि बिहार पुलिस मुझे पकड़ना चाहती थी लेकिन मैं सम्मान के साथ हाजिर होना चाहता था. एसएसबी के पुनर्वास योजना के तहत मैं आज आत्मसमर्पण कर रहा हूँ. मैं आत्मसमर्पण कर के भी जीत गया.

0Shares

नगरा: छपरा-मशरक मुख्य पथ पर स्थित नगरा बाजार वर्षो से अतिक्रमण की चपेट में है.

सड़क किनारे के दुकानदार अपनी-अपनी दुकान के सामने मुख्य पथ पर सामान रखकर दुकानदारी करते हैं. जिससे अक्सर नगरा बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है. क्षेत्र के लोगों ने कई बार जिला प्रशासन से नगरा बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है. क्षेत्र के गोविंदा कुमार, बब्लू खान, नौशाद आलम, राहुल कुमार, विकास कुमार, राजा रॉय, राजू महतो, दीपक कुमार आदि ने कई बार प्रतिवेदन देकर प्रखंड से जिला प्रशासन को नगरा के दुकानदारों द्वारा सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. उन लोगों ने कहा कि प्रशासन अगर अतिक्रमण से मुक्ति नहीं दिलायेगा तो बाध्य होकर यहां की जनता आगे की कार्रवाई करेगी.

बहरहाल बाजार के बीचोबीच नगरा थाना है, फिर भी सड़क पर दुकानदार अपनी दुकान लगाकर दुकानदारी करते हैं. जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है. उनलोगों ने कहा कि नगरा गंडकी पुल से टेलीफोन एक्सचेंज तक सड़क किनारे का दुकानदार अपनी दुकानें सड़क पर लगाते हैं.

वहीं पुलिस प्रशासन भी मूक दर्शक बना हुआ है.

0Shares

छपरा: छपरा-मशरख मुख्य मार्ग पर मेथवालिया के पास वर्षो से अधूरे पड़े पुल निर्माण कार्य के कारण वाहनों को पुरे दिन रेंग रेंग कर चलना पड़ा. मंगलवार को अहले सुबह से ही इस पुल के पास वाहन ख़राब होने से वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी. जिसके कारण इस मार्ग से होकर जाने वाले कई सरकारी कर्मी या तो लेट से अपने कार्यालय पहुचे या फिर अपने कार्यालय गये ही नही.

पुल के दोनों तरफ एक किलोमीटर से अधिक की दुरी तक वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें लगी हुयी थी. कई घंटे बाद जेसीबी मशीन के सहारे वाहन को हटाया गया जिसके बाद आवागमन चालू हो पाया. लेकिन पुल के पास रास्ता पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से पुरे दिन जाम में या तो रेंग रेंग कर वाहन जाती रही.

मेथवलिया के पास के इस पुल का निर्माण लगभग 2 वर्ष पूर्व से अधुरा पड़ा है. सड़क निर्माण कर रही जीकेसी कंपनी द्वारा इस पुल को बनाया जा रहा था लेकिन बीच में ही निर्माण कम्पनी द्वारा भाग जाने के कारण इस पुल का निर्माण अधुरा रह गया. तब से 10 से 12 फिट के रस्ते से होकर गाड़िया गुजरती है. सड़के क्षतिग्रस्त होने के कारण कई बार यहाँ बड़े वहां फंस जाते है जिससे पुरे दिन इस रास्ते पर यातायात बाधित रहता है.

जिले को शहर से जोड़ने के लिए मुख्य रास्ता है जहाँ से मशरख, मढ़ौरा, अमनौर, पानापुर, राजापट्टी के रस्ते गोपालगंज तक सड़क जाती है.

0Shares

अमनौर: गंडक नदी में जलस्तर बढ़ोतरी को देखते हुए अमनौर अंचलाधिकारी ने गंडक नदी के तट पर बसे सभी इलाकों का दौरा किया.

अमनौर अंचलाधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने सारण तटबंध के निकट परशुराम, कुवारी छपरा, बसंतपुर आदि इलाकों का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने खेतों में नष्ट हुए फसलों के मुआवजे की मांग की.

इस सन्दर्भ में अंचलाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के पानी का जलस्तर सामान्य है. डरने की बात नही है. उन्होंने कृषि पदाधिकारी रविन्द्र बैठा को निर्देश दिया बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए फसल का मुआयना कर जिले में भेजने की बात कही.

0Shares

नगरा: थाना क्षेत्र में इन दिनों शराब बंदी के बावजूद धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. थाना द्वारा इसकी धड़-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. बावजूद इसके पुलिस को कुछ हाथ नही लग रहा है.

थाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों नगरा बाजार, रौजा गांव, अर्वा गांव, कादीपुर, बन्नी, रसूलपुर नहर, कटेशर गांव आदि स्थानों पर तो पहले भुगतान लिया जाता है और थोड़ी में बुलाकर शराब की बोतल थमा दी जाती है.

कुछ लोगो ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नगरा के सभी इलाके में लगभग शराब की बिक्री हो रही है. देशी से लेकर विदेशी तक के शराब ऊँचे दामों और सिर्फ पहचान वाले लोगो को बेचीं जाती है. हालाँकि कही ताड़ी की आड़ में तो कही बांसवाड़ी में स्थानीय पुलिस की मिली भगत से अवैध शराब बिक रही है. जिससे पुलिस को अच्छी कमाई होती है.

ग्रामीणों ने बताया कि सरकार की तरफ से बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंद का ऐलान किया पर नगरा में किसी ने अभी तक अवैध शराब का कारोबार बंद नहीं किया. शराब की बिक्री से प्रतिदिन लाखों की आमदनी हो रही है. पिछले रास्ते से कमीशन प्रशासन को मिल जाता है. इस दौरान वरीय अधिकारी के द्वारा छापेमारी की जैसे ही सूचना मिलती है. सभी शराब कारोबारियों को तुरंत इसकी सूचना दे दी जाती है. सूचना मिलते ही शराब कारोबारी द्वारा अपनी दुकानें बंद कर वहां पर दूसरा कारोबार शुरू कर दिया जाता है.

0Shares

बनियापुर: प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में रिक्त हुए भाग 1 के जिला परिषद उप चुनाव में ओम प्रकाश गिरी विजयी हुए. शनिवार को कन्हौली उच्च विद्यालय में सम्पन्न हुए मतगणना में उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुमित कुमार गुप्ता को 229 मतों से हरा दिया. विजयी प्रत्याशी ओम प्रकाश गिरी को 2340 मत मिले वहीँ सुमित कुमार गुप्ता को 2111 मत प्राप्त हुए.

वही धनगरहा पंचायत के सरपंच पद पर सरभु चौधरी ने चन्द्रिका मांझी को 66 मत से हरा दिया. जिसमें सरभु चौधरी को कुल 798 मत मिले तथा चन्द्रिका मांझी 732 मत हासिल हुए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

मौके पर निर्वाची पदाधिकारी दीपक कुमार सीओ ललन प्रसाद, थानाध्यक्ष ज्वाला सिंह, सहाजितपुर थानाध्यक्ष नित्यानंद सिंह सहित प्रशासनिक पदाधिकारी व चुनाव कर्मी शामिल थे.

0Shares

पानापुर: थाना क्षेत्र के सतजोड़ा गांव में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरो ने दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने आधे किलोमीटर की दूरी पर स्थित दो घरो में घुसकर लाखों रूपये मूल्य के गहने, कपड़े एवं अन्य सामान चुरा लिए.

चोरी की पहली घटना सतजोड़ा ब्राह्मण टोली के हरेन्द्र तिवारी के घर हुई. जहाँ चोर घर की चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस गए. चोरों ने घर में रखे 20 हजार रूपये नकद सहित लाखो रूपये मूल्य के गहने, कपड़े, बर्तन आदि सामान चुरा लिए. घटना के समय गर्मी के कारण परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे. चोरो ने घर के पीछे मक्के के खेत में बक्से को तोड़कर कीमती सामान निकाल खाली बक्सों को फेक दिया.

वही चोरी की एक दूसरी घटना गाई टोला के सत्येंद्र सिंह के घर हुई. यहाँ भी चोरों ने सामान की चोरी कर ली. पीड़ित परिजनों के अनुसार आधी रात के बाद बिजली गुल होने पर परिवार के सदस्य छत पर सोने चले गए थे. चोर घर के पीछे लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर घुस गए एव कीमती सामानों से भरे बक्से एवं अटैची लेकर फरार हो गए. चोरो ने गांव के पश्चिम चंवर में बक्से एवं अटैची तोड़कर फेक दिया.

सूचना पाकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे एवं मामले की छानबीन शुरू की.

0Shares