पानापुर: प्रखण्ड के बकवा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रोंओं के बीच बुधवार को यूनिफार्म का वितरण किया गया.

बीडीओ शशिभूषण साहू एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने संयुक्त रूप से बालिकाओं को पोशाक, जूत्ते, चप्पल एवं लंच बॉक्स का वितरण किया. इस मौके पर विद्यालय की छात्राओ को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री साहू ने कहा कि एक ही तरह के परिधानों से छात्राओ में सामाजिक समरसता का बोध होता है. सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना से गरीब छात्राओं को भी आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिल रहा है. उन्होंने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी. वही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही महिलाये सबल एवं सजग होंगी. महिला सशक्तिकरण से ही सभ्य समाज का निर्माण होगा.

इस मौके पर प्रभारी बीईओ श्रीराम महतो, विद्यालय के संचालक कान्ता राम, वार्डेन कुमारी आशा, थानाध्यक्ष की पत्नी नीलम कुमारी, एमडीएम प्रभारी बीरबल मांझी, शिवकुमार राम, रमेश मिश्र, संजय सिंह, आलोक कुमार सिंह, ममता कुमारी, विकास कुमार सिंह, रमेश सिंह, संतोष तिवारी, संजीव कुमार सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: जलजमाव की समस्या से जूझ रहे गांववासियों को आखिरकार राहत मिल गई. सदर सीओ विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में अवतार नगर थाना के सामने मुसेपुर पंचायत की पुलिया को खुलवा दिया गया .

पुलिया के खुलने के साथ ही कुछ ही समय में लगा जलजमाव समाप्त हो गया. जलजमाव निकासी को लेकर गरखा थानाध्यक्ष, गरखा सीओ के साथ अवतार नगर थानाध्यक्ष मौजूद थे.

विदित हो कि विगत दिनों जलजमाव को लेकर अवतारनगर के ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया गया था. 

0Shares

छपरा: डीएम दीपक आनंद ने मंगलवार को सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वितीय वर्ष 2016-17 में ग्राम कचहरी के सचिव का नियत मानदेय एवं न्यायमित्र के नियत फीस का भुगतान सात दिनों के अंदर कर दें. 

डीएम ने कहा कि ग्राम कचहरी के सचिव एवं न्यायमित्र के संविदा राशि के भुगतान के लिए 3 करोड़ 13 लाख 44 हजार रूपये का आंवटन जिला पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि लहलादपुर को 8 लाख 32 हजार, बनियापुर को 24 लाख  88 हजार, एकमा को 18 लाख 72 हजार, मांझी को 21 लाख 36 हज़ार, रिविलगंज को 768000, छपरा सदर को 2016000, जलालपुर को 1560000, नगरा को 984000, मढ़ौरा को 2072000, तरैया को 1136000, इसुआपुर को 1352000, मशरख को 1280000, पानापुर को 1032000, अमनौर को 1816000, मकेर को 832000, परसा को 1296000, गड़खा को 2232000, दरियापुर को 2320000, दिघवारा को 984000, सोनपुर को 2336000 रूपये, कुल राशि 31344000 रूपये सभी प्रखंड को आवंटित किया जा चुका है.

डीएम ने कहा कि इस आवंटन को व्यय की स्वीकृति नहीं समझा जाय तथा भुगतान के औचित्य से पुर्णतः संतुष्ट होने के उपरांत ही भुगतान की कार्रवाई की जाय.

0Shares

छपरा: जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के भवन निर्माण के संबंध में सभी जिलाधिकारियों के साथ विकास आयुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से निर्देश दिया.

वीडियो कान्फ्रेन्सिग के बाद डीएम दीपक आनंद ने बताया कि जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र के भवन निर्माण स्थल पर प्लींथ कार्य पूर्ण किया गया है. चारो तरफ दिवाल कार्य पूर्ण कर लिया गया है. रूफिंग कार्य कर लिया गया है, फाल्स सिलिंग एवं काउंटर बनाने का कार्य किया जाना है. इसके साथ ही बिजली, टेलीफोन जैसे अन्य जरुरी कार्य किये जा रहे.

0Shares

छपरा: सारण प्रमंडल के आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में प्रमंडलीय स्तरीय गैर तकनिकी पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक आयुक्त कार्यालय कक्ष में हुई. बैठक में आयुक्त ने सभी पदाधिकारियों को योजनाओं का त्वरीत निष्पादन का निदेश दिया.

आयुक्त ने उप विकास आयुक्त, सारण, सीवान एवं गोपालगंज को मनरेगा एवं इंदिरा आवास से संबंधित सभी योजनाओं का निष्पादन ससमय करने का निदेश दिया. साथ ही उन्होंने पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, उद्योग, वन, विभाग के पदाधिकारियों को कार्यो की समीक्षा की तथा सभी लंबित योजनाओ का त्वरित निष्पादन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि अगले बैठक में सभी योजनाओं का समीक्षा की जाएगी. समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारी अपने कार्य योजनाओं का संक्षिप्त लेखा-जोखा तैयार रखेंगे.

बैठक में उपविकास आयुक्त सारण, सिवान एवं गोपालगंज के सभी प्रमंडल स्तरीय गैर तकनिकी पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: आने वाले पर्व त्योहार को लेकर सदर प्रखंड में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया. मुफ्फसिल थाना परिसर में आयोजित बैठक में साढ़ा, खलपुर, विष्णुपुरा, शेरपुर, नैनी और लोहरी पंचायत के मुखिया, विभिन्न पंचायतों के बीडीसी तथा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ थानाध्यक्ष एवं सीओ विजय कुमार सिंह मौजूद थे.

बैठक को संबोधित करते हुए सीओ विजय कुमार सिंह ने कहा कि पर्व और त्योहार के मौके पर शांति व्यवस्था कायम रखना प्रशासन के साथ साथ आम जनता का भी कर्तव्य है. उन्होंने आम जनता से अफवाहों पर ध्यान ना देने तथा शांतिपूर्वक में माहौल में पर्व त्योहार को मनाने का अह्वान किया.

0Shares

गड़खा: प्रखण्ड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के रतनपुरा बसंत गाँव मे 440 वोल्ट का तार टूटकर गिर गया. तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी.

घटना तब हुई जब रतनपुरा बसंत गाँव निवासी अशोक सिंह का 35 वर्षीय पुत्र गुड्डु सिंह गाँव में अपने खेत में काम कर रहा था. तभी अचानक 440 वोल्ट बिजली की धारा प्रवाहित तार टूटकर गिर गया. जिसके चपेटे मे आने से उसकी मौत हो गयी.
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को गड़खा-मानपुर मेन रोड रख जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग द्वारा इन जर्जर तार को नही बदला जा रहा है. जिसके कारण यह घटना हुई.  

सूचना पाकर गड़खा BDO प्रशांत कुमार प्रसून, अवतार नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार और गड़खा के एसआई राजीव नंदन सिंह पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर एवं जाम हटवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

0Shares

नगरा: बारिश ने नगरा प्रखंड को पानी-पानी कर दिया. करीब दो दिन से जम कर हुई बारिश से उमस भरी गरमी से जूझ रहे लोगों को राहत मिली. वहीं बारिश के चलते नगरा, पटेढ़ा, खैरा आदि बाज़ार के सड़क पर भारी जलजमाव हो जाने से राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानिया झेलनी पड़ी. जबकि पटेढ़ा के सड़कों पर बरसात का पानी जाम हो चुके नाले के पानी से मिलकर भर गया और लोगों को मजबूरन उसी गंदे पानी से आना जाना पड़ रहा है.

नगरा-पटेढ़ा मुख्य सड़क का कई वर्षो से निर्माण नही कराया गया है. बाज़ारवासियों का कहना है कि अधिकारियों की अनदेखी के चलते सड़क व्यवस्था चौपट हो चुकी है. इसका खामियाजा आज लोग भुगतने को मजबूर हैं.

0Shares

नगरा (अयूब रजा की रिपोर्ट): सरकार की कल्याणकारी ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना नगरा में लोगों के लिए हाथी का दांत साबित हो रही है. सरकार द्वारा आम लोगों को शुद्ध पेयजल व स्वस्थ रहने के लिए कई कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं, जो धरातल पर समुचित तरीके से कार्यान्वित नहीं हो पा रहे है. इस वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

सच्चाई यह है कि जलमीनार का सब कुछ सिर्फ प्रचार तक ही सीमित हो चूका है. इसका जीता जागता उदाहरण कादीपुर पंचायत के नगरा बाजार स्थित बना जलमीनार है, जो अधिकारियों के उदासीनता का दंश झेल रहा है.

 20150801_174653

सरकार ने 88 लाख रुपये की लागत से नगरा में पीने का पानी के लिए जलमीनार खड़ी कर दी. लगभग 10 वर्ष से ज्यादा बीत गया पर आज तक एक बूंद पानी नल से नहीं टपका. ग्रामीण 600 सौ फुट गहरे शुद्ध जल पीने का आज भी इंतजार कर रहे हैं. विभाग द्वारा पानी सप्लाई के लिए ऑपरेटर को भी बहाल किया है. बावजूद इसके लोगों को पानी की सप्लाई नहीं हो रही है.

प्रखंड स्तरीय नेताओं, समाजसेवी, बुद्धिजीवियों ने भी कई बार जलमीनार को सुचारू कराने के लिए आवाज उठायी. लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया. ऐसे में जलमीनार रहते नगरा के ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है.

इस जलमीनार से नगरा, कादीपुर नबीगंज, नगरा बाजार समेत एक किलोमीटर में पानी सप्लाई करने की योजनी थी. लेकिन अबतक ऐसा हो सही सका है. जलमीनार के पानी की आपूर्ति के लिए बिछाये गयी पाइप लाइन भी अब जाम हो चुकी है तो कहीं क्षतिग्रस्त हो गयी है. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर इसका जिम्मेदार कौन है. सवाल यह भी कि क्या लाखों, करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास, उदघाट्न महज ठेकेदारों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जाता है.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के सहवाँ पंचायत के चाँदपुरा पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन मुखिया मनोज कुमार साह की अध्यक्षता व पंचायत आवास सहायक नौशाद अंसारी के उपस्थित में सम्पन्न हूई.

ग्राम सभा कि बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास की सूची को सार्वजनिक रूप से पढकर सुनाई गयी और वित्तिय वर्ष 2016-17 में मिलने वाले आवास के लिये लाभुकों का चयन किया गया. वहीं ग्राम सभा कि बैठक को सम्बोधित करते हुये मुखिया साह ने कहा कि पंचायत सरकार में ग्राम सभा में हीं सारी शक्तियां निहित है. पंचायत के पूर्ण विकास के लिये ग्राम सभा की महत्वपूर्ण भूमिका है. बैठक में सरपंच मोहन साह ने कहा कि पंचायत सरकार में जनता मालिक है और जनता के हित में हीं पंचायत में विकासकार्य होते रहेंगे.

इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक संजीव कुमार, आवास सहायक आमोद कुमार सिंह, वार्ड सदस्य चितरंजन उपाध्याय, चिन्ता देवी, लक्ष्मीना कुँवर, मोती बेगम, शोहराब अंसारी, चिन्टू शेख, अब्दुल कादिर शेख सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

0Shares

मढ़ौरा: स्वर्ण व्यवसायी के घर गुरुवार की रात्रि डकैतों ने हथियार के बल पर लाखों की लूट कर ली. डकैतों ने महिलाओं और अन्य सदस्यों के साथ जमकर मारपीट भी की. डकैतों की पिटाई से कई लोग घायल है जिनका ईलाज अस्पताल में कराया गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थानाक्षेत्र के गौरा ओपी के खबासी गाँव में स्वर्ण व्यवसायी जगलाल प्रसाद के घर दजनों की संख्या में अज्ञात डकैतों ने धावा बोल दिया और घर के सदस्यों के साथ मारपीट कर लाखों के स्वर्णाभूषण और अन्य सामान लूट लिए. गृह स्वामी ने बताया की 10 से 12 की संख्या में आये डकैतों ने लगभग 2 लाख मूल्य के सामानों को लूट लिया और फायरिंग करते आराम से चलते बने.

गौरा ओपी क्षेत्र में इन दिनों चोरी और डकैती की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है. आपको बता दें कि घटनास्थल से गौरा ओपी महज आधा किमी दूरी पर स्थित है बावजूद इसके डकैत घंटों तक उत्पाद मचाते रहे और किसी को खबर नहीं हुई. घटना की सूचना पाकर पुलिस और डॉग स्कवायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी.

0Shares

लहलादपुर/एकमा: एकमा थाना क्षेत्र के फुचुटी गाँव में शुक्रवार को एक अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. शव फुचुटी गाँव से लगुनी गाँव की ओर जाने वाली ईटकरण सड़क के किनारे एक धान के खेत में फेंका हुआ था. देखने में मृतका किसी साधारण (मजदूर) परिवार की लग रही थी.

शव मिलने की बात फैलते ही उसे देखने के लिये लोगों की भीड़ जमा हो गयी. ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि हत्या कही दूसरे जगह कर शव को यहाँ फेंक दिया गया है.

ग्रामीणों के अनुसार घटनास्थल के आधा किलोमीटर दूरी के अन्दर इससे पूर्व ऐसी दो-दो घटनाएँ हो चुकी हैं. जिनमे वर्ष 2009 में सेन्दुआर गाँव टोले बाँगला पर निवासी सिताराम महतो के 30 वर्षीय पुत्र की हत्या इसी घटनास्थल के करीब ही कर दी गई थी, जबकि वर्ष 2010 में दयालपुर गाँव निवासी राजेश्वर राम के पुत्र एवं पूर्व मुखिया केश्वर राम के भतीजा का शव भी यहीं मिला था.

घटना की सूचना पाकर एकमा के थानाध्यक्ष नीरज कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है.   

0Shares