मांझी: जब राहगीरों का कष्ट नही देखा गया और प्रशासन ने अनदेखी की तो मरहाँ के ग्रामीणों ने खुद सड़क मरम्मती का बीड़ा उठाया. समाजसेवी ओमप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने करीब 20 मीटर तक टूटे सड़क की मरम्मत की और उसे चलने लायक बना दिया.

बताते चलें कि हाल में आयी बाढ़ के कारण नटवर सेमरिया से कोपा की ओर जाने वाली मुख्य सड़क मरहाँ गांव के पास पूरी तरह टूट गई थी. उक्त सड़क से होकर किसी भी वाहन के गुजरते वक्त हादसे की संभावना बढ़ गई थी. थोड़ी सी बारिश होने पर वाहन फंसने लगे थे.

लोगो का कहना है कि इस सड़क का ईंटाकरण वर्षों पूर्व कराया गया था. लेकिन आज तक पक्की सड़क नही बनी. अनेक जगहों पर सड़क धंसकर जर्जर हो चुकी है. स ड़क मरम्मती कार्य के दौरान राजकुमार राय, चन्द्रिका यादव, सुनील कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, मधु खां, शरीफ खां, सुखल प्रसाद, विजय कुमार सिंह, अलाउदीन खां, काशी सिंह आदि मौजूद थे.

0Shares

मांझी: छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर स्टेशन के आसपास शरारती छात्रों द्वारा चेनपुलिंग कर ट्रेनों को रोकना जारी है. गुरुवार को भी दाउदपुर स्टेशन के पश्चिमी ढाला के समीप शरारती छात्रों ने फिर चेनपुलिंग कर अप वैशाली ट्रेन को कुछ देर तक रोके रखा.

जानकारी के अनुसार नन्दलाल सिंह कॉलेज में प्रतिदिन परीक्षा देने आने जाने वाले शरारती युवकों के कारण चेनपुलिंग की घटना में इजाफा हुआ है. गुरुवार को भी स्थानीय लोगों ने दर्जनों शरारती छात्रों को रेलखंड पर दौड़ा कर पीटा.

स्थानीय लोगों का कहना है कि दाउदपुर स्टेशन पर आये दिन चेनपुलिंग की घटना क्षेत्र से बाहरी छात्र करते और परेशानी आसपास के लोगों को झेलनी पड़ रही है. इस सम्बन्ध में जैतपुर पंचायत के मुखिया बच्चा राम ने कहा कि अगर पंचायत के अंतर्गत आनेवाले छात्र-छात्रों द्वारा रेल से सम्बंधित कोई मामला आता है तो उनका आचरण प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जायेगा. इसके लिए पंचायत के सभी ग्रामीणों से रेल में चेनपुलिंग करने वालो पर नजर रखे. दाउदपुर स्टेशन पर चेनपुलिंग बंद हो इसके लिए आसपास के ग्रामीणों से अपील की है.

वही इस सम्बन्ध में स्टेशन अधीक्षक पी के राठौर ने बताया कि रेल पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से शरारती युवकों को खदेड़ा गया. हालाकि ट्रेन परिचालन कुछ देर प्रभावित रहा.

0Shares

गड़खा: बुधवार को गड़खा बाजार से उच्चकों ने एक बाइक के डिक्की से 3 लाख तीस हजार उड़ा लिया. इस सम्बन्ध में मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुआलपुर निवासी अवधेश कुमार सिंह ने गड़खा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. दर्ज में उन्होंने कहा है कि बुधवार को गड़खा भारतीय स्टेट बैंक से तीन लाख तीस हजार रूपये निकाल कर बाइक के डिक्की में रखा. जब वहां से चलने लगा तो देखा की बाइक का पिछला चक्का पंचर है. पंचर बनवाने हेतु छपरा रोड जा रहा था. रोज की तरह बुधवार को भी गड़खा में जाम लगी थी. जिसका फायदा उच्चके ने उठाया और सेंट्रल बैंक के समीप एक बाइक पर सवार दो युवको ने डिक्की से पैसा निकाल लिया.

हालांकि पीड़ित ने पैसा निकालते देखा भी शोर किया और पीछा भी किया पर जाम का फायदा उठा दोनों फरार हो गए. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उच्चकों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है.

0Shares

पानापुर: पिछले माह थाना क्षेत्र के सतजोड़ा बाजार स्थित एक जेनरल स्टोर में हुई चोरी के मामले में संलिप्त एक व्यक्ति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गिरफ्तार व्यक्ति पकड़ी नरोत्तम गांव का धुरा रावत बताया जाता है. जो गांव में ही गुमटीनुमा दुकान चलाता था.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि इसके दुकान में चोरी का सामान भी बरामद हुआ है.

0Shares

सोनपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् सोनपुर इकाई द्वारा मंगलवार को स्थानीय स्कूल में नूतन पुरातन सदस्य सम्मेलन का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम में उपस्थित छात्रो को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशुतोष कुमार रितेश ने कहा कि अभाविप विगत 67 वर्षो से राष्ट्र हित एवं छात्र हित में कार्य करती आ रही है. यही कारण है की आज देश हित में अपने प्राणों की आहुति देने वाले छात्रो की बड़ी संख्या के साथ अभाविप को विश्व् का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने का गौरव प्राप्त हुआ है.

वहीं पूर्व प्रदेश सह मंत्री तनुज सौरभ ने कहा कि अभाविप के कार्यकर्ताओ ने अपनी कार्यशैली के बदौलत ही जहाँ एक ओर देश में राष्ट्रभक्त छात्र संगठन अपनी अलग पहचान बनाई है वही दूसरी ओर शिक्षा क्षेत्र में कॉलेज कैंपस में भी अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय सहित देश के सभी प्रमुख विश्वविद्यालयों में हुए छात्र संघ चुनाव में भी जीत हासिल किया है।

वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमरेंद्र चौरसिया, नगर मंत्री महेश राज, दिव्यांशु गौतम, रवि कुमार सिंह, सरोज कुमार, अजय कुमार, रोहित सिंह, कुँवर किशन, सत्येन्द्र कुमार, विनोद कुमार आदि ने अपने विचार रखें. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक रंजीत कुमार सिंह और संचालन जिला संयोजक आकाश कुमार ने किया.

कार्यक्रम में सोनपुर इकाई के पुराने कार्यसमिति को भंग कर नयी कार्य समिति की घोषणा भी की गयी. जिसमे प्रो० रौशन कुमार सिंह को नगर अध्यक्ष, विकाश किशोर गौतम उर्फ़ ‘विक्की’ को नगर मंत्री, यशवंत कुमार, आशीष कुमार सिंह, आदित्य कान्त को सह मंत्री, सोनू कुमार को कोषाध्यक्ष, राजीव कुमार सिंह को कार्यालय मंत्री, प्रगति कुमारी को छात्रा प्रमुख, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी,नीतू कुमारी को सह प्रमुख वही महेश राज, मंतोष, विजय, नितेश, कृष्णा, प्रिंस तथा उज्जवल को कार्यसमिति सदस्य बनाया गया.

0Shares

नगरा: पुलिस ने सोमवार की शाम एक चोरी के मामले का उद्वेदन कर दो चोरो को सामान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. हालांकि इस मामले में तीन चोर फरार बताएं जा रहे हैं. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार चोरो की पहचान खैरा थाना के कालूपुर गांव के मो सुलेमान साह , खैरा गांव के मो इकबाल है.

बताते चले कि 28 अगस्त के रात्रि छपरा मुख्य पथ स्थित अफौर पेट्रोल पम्प के समीप एक मोबाइल दुकान की ताला तोड़ चोरो ने नगदी सहित हजारों की मोबाइल चोरी कर ली थी. जिसके बाद दुकानदार राकेश कुमार राय ने घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस मामले के उद्भेदन को लेकर घटना स्थल के बगल के टायर पंचर बनाने वाले दुकानदार मो सुलेमान साई को हिरासत में लेकर पूछ-ताछ की तो खैरा के मो इकबाल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस को तीन और नाम की जानकारी हुई है. जो इस मामले में सम्मिलित है.

उक्त बात की जानकारी देते हुए ओपी प्रभारी ने बताया कि तीनो चोर की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

0Shares

नगरा: बजरंग दल की नगरा इकाई ने स्थानीय चौक पर पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ का पुतला जलाकर रोष प्रदर्शन किया. विगत दिवस कश्मीर स्थित उड़ी सेक्टर में सेना के मुख्यालय में हुए आत्मघाती आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाकिस्तान की दोगली नीति आज दुनिया के सामने है. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी पाकिस्तान में चल रहे. आतंकी संगठनों द्वारा जम्मू-कश्मीर के कई क्षेत्रों में आतंकी हमले हुए हैं और स्थानीय लोगों एवं सुरक्षा बलों द्वारा कई जिंदा आतंकी भी पकड़े गए है.

बजरंग दल ने केन्द्र सरकार से पाकिस्तान पर कड़ी कारवाई की मांग की है. इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार ब्याहुत, चंदन कुमार उर्फ बजरंगी, चीनी साह, मनोरंजन सिंह, दीपक कुमार, सोनू कुमार, राजन, संदीप, बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

गड़खा: दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार नागमणि प्रसाद की बाइक अपराधियों ने लूट ली है. घटना सोमवार रात्रि की है जब पत्रकार नागमणि छपरा स्थित अपने कार्यालय से काम ख़त्म कर अपने गाँव अवतारनगर के रामगढ़ा जा रहे थे.

इसी बीच पहले से घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने गड़खा थानाक्षेत्र के पकवाइनार के पास कट्टे के बल पर उनसे बाइक और मोबाइल लूट ली.

लूट की इस घटना के बाद पत्रकार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस छानबीन में जुटी है पर आये दिन पत्रकारों के साथ हो रहे लूट और चोरी के हादसों ने पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.

विदित हो कि 14 सितम्बर को छपरा टुडे के पत्रकार कबीर अहमद की बाइक भी उनके कार्यालय के सामने से दिन दहाड़े उठा ली गई. इस मामले में भी अभी तक पुलिस अपराधियों के धर-पकड़ में असफल रही है.

0Shares

सदर/गरखा/इसुआपुर/पानापुर: राज्य सरकार द्वारा शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग को लेकर जिले के सभी प्रखंडो में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया. सदर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित इस धरने में भाजपा के सदर मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह, आशिक सिंह, रमाकांत सिंह, दिनेश सिंह राजन सहित राजग के नेताओं ने शांतिपूर्ण धरना दिया. धरने को संबोधित करते हुए धीरज सिंह ने कहा कि राज्य सरकार अपराधियों को संरक्षण देने के साथ-साथ उनकी रिहाई भी करवा रही है. जिससे सूबे में अपराधियों का मनोबल ऊँचा है. सरकार ने शहाबुद्दीन के जमानत में सहयोग देकर इस पुष्टि कर दी है.

गरखा प्रखंड मुख्यालय में मंडल अध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में धरना का आयोजन किया गया. जिसमे पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय, सदानंद, सत्यप्रकाश, आशीष रंजन, मंटू सिंह, हरेन्द्र सिंह, सहित दर्जनों राजग नेताओं ने राज्य सरकार के इस कार्य के प्रति जमकर भड़ास निकाली. वक्ताओं ने शहाबुद्दीन को जेल भेजते हुए राज्य में अपराधियों के मनोबल एवं जनता के हीत में CCA लगाने की मांग की.

इसुआपुर बाज़ार में भाजपा नेताओं द्वारा धरना दिया गया. धरने को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक जनक सिंह ने कहा कि सरकार जनहित के बजाय अपराध हीत को ज्यादा तवज्जो दे रही है. शहाबुद्दीन के जमानत को लेकर राज्य सरकार चौतरफा घिर चुकी है. उसका दोहरा चरित्र अब जनता के सामने आ चुका है.whatsapp-image-2016-09-19-at-4-49-13-pm

पानापुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार एवं महागठबन्धन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा नेता हरिनारायण सिंह ने किया जबकी संचालन पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज गिरी ने किया. धरना को सम्बोधित करते हुए तरैया के पूर्व विधायक जनक सिंह ने बिहार सरकार पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री शराबबन्दी पर राजनीति कर रहे है. लेकिन यहाँ तो अब घर-घर जाकर शराब पहुंचाई जा रही है. अपराधियों को जेल आजाद कराया जा रहा है. धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहनलाल गिरी, कृष्णकांत सिंह, सन्तोष कुमार, धर्मेन्द्र सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: भारतीय रेल द्वारा इस दिनों स्वच्छता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है. 17 से लेकर 25 सितम्बर तक आयोजित इस कार्यक्रम में प्रत्येक दिन के लिए अलग-अलग कार्य निर्धारित किये गये है. जिस पर रेल विभाग बखूबी सजग दिख रहा है, भारतीय रेल ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ अभियान के साथ इस कार्यक्रम को सफल बना रही है.

सोमवार को पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सोनपुर द्वारा स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत दिघवारा स्टेशन पर अभियान चलाते हुए स्वच्छ रेल गाड़ी का सन्देश दिया. रेल विभाग के दर्जनोंन पदाधिकारियों ने स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करते हुए यात्रियों से स्वच्छता बनाये रखें की अपील की.

विदित हो कि रेल विभाग द्वारा आयोजित इस स्वच्छता सप्ताह कार्यक्रम के तहत 17 सितम्बर को स्वच्छ पर्यावरण, 18 सितम्बर को स्वच्छ स्टेशन, 19 सितम्बर को स्वच्छ रेल गाड़ी, 20 सितम्बर को स्वच्छ नीर, 21 सितम्बर को स्वच्छ परिसर, 22 सितम्बर को स्वच्छ सहयोग, 23 सितम्बर को स्वच्छ संवाद, 24 सितम्बर को स्वच्छ समर्पण, 25 सितम्बर को स्वच्छ आहार दिवस मनाया जायेगा.

0Shares

नगरा: प्रखंड के अफौरपुर के डाईवर्सन को लेकर छपरा-नगरा मुख्य मार्ग अवरुद्ध रहा. सोमवार को दोपहर के समय से ही पूल के जाम होने से खैरा भट्टी से लेकर योगिबाबा मठ तक सड़क के दोनों ओर तीन किलोमीटर से अधिक वाहनों की लम्बी कतार लगी थी. बस एवं ट्रक के साथ-साथ ऑटो और बाईक वाले भी चिलचिलाती धुप में परेशान दिखे. स्थानीय लोगों एवं वाहन चालकों के प्रयास के बाद करीब दो घंटे बाद जाम हटा. जिससे पुनः इस सड़क पर यातायात बहाल हुई.

0Shares

मढ़ौरा: प्रखंड के अवारी गांव मे सोमवार की अहले सुबह बिजली की करंट लगने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गयी.

मृतक रामप्रयाग सिंह का 35 वर्षीय पुत्र भैरो सिंह बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार सुबह दैनिक दिनचर्या में चपाकल चलाने जैसे ही गया की अर्थ के जरिये आई बिजली की करंट का झटका लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही गाँव का माहौल ग़मगीन हो गया.

0Shares