छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद ने दशहरा के अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनायें दी है. जिलाधिकारी ने सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक के माध्यम से शुभकामना दी है. उन्होंने सारण की जनता से मेलजोल और आपसी सद्भाव के साथ त्योहार को मनाने की अपील की है.  

जिलाधिकारी ने अपने शुभकामना सन्देश में लिखा है कि, “सभे सारण जिलावासी के दशहरा आ मुहर्रम के एह खास परब के शुभकामना।
गंडक, सरयू आ गंगा जईसन नदिअन के चऊहदी से घेराईल एह बधार में रहे वाला सभे जानेला कि ई सब नदी एगो समुन्दर में जा के एक हो जाले. ई एगो दर्शन ह, जेकरा के सारणवासी आज से ना, पौराणिक काल से ढोअत आ रहल बा. देवी-देवता के संगे-संगे पीर आ पैगम्बर लोग के पवित्तर पांव इहवां के माटी पर पडल बा आ जेकरे कारन एह जिला के “गंगा-जमुनी तहजीब” के परतोख बाहर के जिला में भी दिआला.
बाकिर एही में कुछ राछस भा दानव जईसन लोग भी होला, जे “खीर में गन्हवा” डाले के काम करेला. ऊ तरह-तरह के लकुराधी करत अफवाह पर अफवाह फईलावे के काम करेला. ओकर कामे ह कि बनल काम बिगडो आ लोग आपस में लडो. एकरा से बचे के पडी.

सारण के जिलाधिकारी भईला के नाते हम रऊरा सभे से निहोरा करब-अईसन राछसन से बचेब सभे. जिला प्रशासन आ पुलिस ई घोषणा करतिया कि रउरा सभे अईसन कुछ लऊको, कहीं कुछ सुने के मिलो, हमरा के सूचना दीं, हमनीं के एकर तुरन्त उपाय करब स$!

आईल जाव, एह आयोजन विशेष पर कान्हा से कान्हा मिला के चलल जाव आ जिला के इतिहास के गौरवपूर्ण बनावल जाव.
रऊरे सभे के आपन, दीपक आनंद-जिलाधिकारी, सारण”.

0Shares

छपरा: बालू की अवैध ढुलाई मामले को लेकर शुक्रवार को राज्यस्तरीय जांच टीम द्वारा डोरीगंज के विभिन्न नदी घाटों का दौरा किया गया. टीम के सदस्यों ने इस दौरान दर्जनों बालू घाट से जानकारी एकत्र की.

पटना से पहुंची उच्च स्तरीय विभागीय समिति में अपर सचिव अरुण प्रकाश,  विशेष कार्य पदाधिकारी अजय कुमार सिन्हा, उपनिदेशक मुख्यालय विश्वजीत दा, सक्षम पदाधिकारी डॉ सिया शरण ठाकुर, सर्वेयर उमेश चौधरी, खनन एवं भू तत्व विभाग बिहार के साथ साथ अर्जुन प्रसाद सहायक निदेशक छपरा और सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह शामिल थे .

0Shares

नगरा: लॉटरी के पैसे को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट ने देखते देखते बड़ा रूप ले लिया. दोनों तरफ से लाठी डंडे तलवार चलने लगे. घटना में बीच बचाव को पहुंचे नगरा ओपी प्रभारी सहित दर्जनों जख्मी हो गए. घटना की सूचना पर पहुंचे गौरा ओपी प्रभारी अरबिन्द सिह और नगरा ओपी प्रभारी अनुज पांडेय ने स्थिति को नियंत्रण में करने की भरपूर कोशिश की पर देखते देखते दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे से मारपीट करने लगे. स्थिति अनियंत्रित देख कर तत्काल इसकी सूचना सारण एसपी और डीएम को दी गई. डीएम के आने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई.

dm-nagra

 

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि मझावलिया में बहुत दिनों से लॉटरी का गोरखधंधा चल रहा है. जिसमे लाखों रूपये की हेरा फेरी होते है. अपराधी किस्म के लोगों का जमावड़ा हमेशा लगा रहता है. आज नट जाती के कुछ आपराधिक किस्म के लोग लॉटरी खेल रहे थे इसी बीच पैसे की लेन देन को लेकर दूसरे समुदाय के लोग के साथ इनकी नोकझोक शुरू हो गई. देखते देखते दोनों पक्षों के लोग मारपीट करने लगे.

इस घटना को लेकर अभी तक किसी पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराइ गई हैं. घटना स्थल पर डीएम-एसपी के साथ मढ़ौरा एसडीपीओ एसडीओ थानाध्यक्ष डटे हुए थे.

पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना टली

जिस प्रकार असामाजिक तत्वों की झगड़ा दो समुदायों के बीच का झगड़ा बनाने की कोशिश हुई उससे आसपास के लोग सहम गए. दुकानदार दुकान बंद करने लगे जिससे अफरा तफरी मच गई. बाजार में उस समय पूजा को लेकर हजारो लोग उपस्थित थे. थोड़ी सी लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती थी. परंतु घटना के साथ ही पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाकर स्थिति को नियंत्रित किया. पिछली घटनाओ से सबक लेते हुए पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए तुरन्त नियंत्रित कर लिया. ग्रामीणों ने सूझ बूझ का परिचय देते हुए अफवाह फ़ैलने से रोका.

0Shares

नगरा: बैंक से रुपया निकाल घर जा रहे वृद्ध से उच्चके ने झपट्टा मार कर 5000 रुपया  छीन लिया. पीड़ित थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी राम नारायण राय बताए जाते हैं. इस संबंध में नगरा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि राम नारायण राय शुक्रवार को बैंक से पैसा निकालकर जैसे ही बाहर निकले वैसे ही एक उच्चके ने झपट्टा मारकर पैसे छीना और भाग गया. वृद्ध ने जब चिल्लाना शुरू किया तो वह दूर भाग निकला गार्ड भी पीछा दौड़ा तब तक वह दूर जा चूका था.
0Shares

छपरा: जिलाधिकारी दीपक आनंद एवं आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने शुक्रवार को गड़खा, अमनौर, भेल्दी एवं मकेर थाना में थानाध्यक्षों के साथ शांति समिति की बैठक की.

बैठक में सर्वसहमति से यह निर्णय हुआ कि 11अक्टूबर को दशहरा, 12 को मुहर्रम एवं 13 को मूर्ति विसर्जन होगा एवं नवमी मुहर्रम का जुलूस मुहल्ले तक ही सीमित रहेगा. शांति समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान डीजे एवं नर्तकियो के डांस पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा रहेगा. उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगारने वाले व्यक्ति एवं तत्वों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

उन्होंने कहा कि अगर मेला के दौरान छोटी सी भी घटना घटित होती है तो इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को दें अगर कोई बड़ी घटना घटे, तो इसकी सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक के मोबाईल नं0 पर भी दें.

जिला नियंत्रण कक्ष का नं0 06152-242444 है. जिला नियंत्रण कक्ष के वरीय प्रभारी, उपविकास आयुक्त का मोबाईल नं0 9431818362 है. उन्होंने कहा कि जिला अग्निशमन पदाधिकारी त्योहार के दौरान पूरी मुश्तैदी एवं तत्परता से तत्पर रहेंगे. कार्यपालक अभियंता विद्युत निश्चित रूप से प्रत्येक पूजा, पंडालो पर नजर रखेंगे. उन्हें अपनी टीम के साथ इस बात पर नजर रखनी है कि किसी भी पंडाल में विद्युत संबंधी दुर्घटना न हो एवं स्पर्शाघात न हो. सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र के पंडालो का भौतिक निरीक्षण करेंगे. अनुमंडलाधिकारी भी वैसे पंडालो का निरीक्षण करेंगे, जहां भीड़-भाड़ की संभावना बनी रहती है. उन्होंने कहा कि अगर किसी पदाधिकारी के कर्तव्य में लापरवाही दिखाई दी तो, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि दुर्गापूजा के नाम पर जबरन चन्दा वसूली करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी

0Shares

छपरा/एकमा/दाउदपुर: राज्य में शराब बंदी के बाद भी शराब कारोबार चल रहा है. पुलिस के साथ शराब कारोबारी लुका-छुप्पी का खेल खेलते हुए रोज-रोज नए तरीके अपनाकर शराब की खेप ला रहे है. जिसके कारण शराब बंदी का खुलेआम माखौल उड़ रहा है. शराब बंदी को लागू करने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. बावजूद इसके देसी हो या विदेशी दोनों शराब बिक रहा है.

विगत दिनों से पुलिस शराब बिक्री को लेकर थोड़ी सख्ती बरत रही है. दाउदपुर थाना पुलिस ने एक कंटेनर ट्रक के भीतर बनाये गये बक्से से 250 कार्टून अंग्रजी शराब को जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक के चालक को भी धर दबोचा है. जिससे की उन्हें इस शराब के धंधे से जुड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है. वहीं पुलिस ने एकमा थाना क्षेत्र से मानिकपुर गाँव से 80 पेटी शराब जब्त किया है.

आरक्षी अधीक्षक पंकज कुमार राज ने बताया कि शराब बंदी को लागू करने में पुलिस सक्रीय है. शुक्रवार को जिले के दाउदपुर, एकमा थाना क्षेत्र से 2500 लीटर देसी एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है.

0Shares

गरखा: छपरा से लौट रहे एक युवक को तीन अज्ञात अपराधियों ने सिक्सर के बट से मार घायल कर बाइक लूट लिया. घटना बुधवार की देर संध्या की है. घायल का उपचार सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र गड़खा में हुआ.

देर संध्या  छपरा से अपने घर लौट रहे थे युवक से अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट लिया. पीड़ित रामपुर बाजार निवासी जितेन्द्र साह के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमे उन्होंने बताया की  छपरा से लौट रहे थे तभी एन एच 102 पर भैसमरा चंवर में एकांत पा पीछे से ओवरटेक कर एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने बाइक रोक सिक्सर निकाला और उसके बट से मार घायल कर दिया और बाइक ले पुनः छपरा की ओर फरार हो गए.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से गड़खा में बाइक चोरी और छीनने के घटनाएं काफी बढ़ी है पर पुलिस सो रही है. पिछले दिनों बसन्त पकवा इनार के पास अपराधियों ने एक पत्रकार से हथियार के बल पर बाइक और मोबाइल लूट ली गई. पत्रकार संघ ने डीएम और एसपी को आवेदन दे जाँच की मांग की पर पुलिस को अभी तक सफलता नही मिली.

0Shares

रिविलगंज: अवैध शराब के धंधेबाजों को पकड़ने के लिए सारण पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. सारण पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के निर्देश के बाद रिविलगंज थानाक्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी की गई जिसमें अवैध शराब निर्माण के कई ठिकानों को ध्वस्त करते हुए सैकड़ो लीटर अवैध शराब के साथ शराब निर्माण की सामग्री बरामद की गई.

एएसपी मनीष के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के बाद शराब के अवैध धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है. विदित हो कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर जिले के विभिन्न थानक्षेत्रों में 7 अक्टूबर तक सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत जिले के पुलिस पदाधिकारी एवं लगभग 1500 पुलिसकर्मी एक्शन में हैं.

0Shares

छपरा: रसूलपुर-चैनपुर सड़क पर पकवा इनार बाजार के समीप ग्रामीणों ने सीसवन एसएफसीआई से कालाबाजारी में बेचने के लिए रसूलपुर की ओर जा रही 65 बोरा गेहूँ से लदी पीक अप वैन को पकड़ कर लिया.

ग्रामीणों ने बताया कि आवश्यक जानकारी सीसवन से प्राप्त करने के गेहूँ से लदी पीकअप वैन को रसूलपुर पुलिस को सौंप दिया. पीकअप वैन का चालक ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया. थानेदार संजय कुमार ने बताया की प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अंचल पदाधिकारी और वीडीओ को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु सूचित कर दिया गया है

0Shares

छपरा: शहर में दुर्गा पूजा के अवसर पर सभी पूजा समिति अपने अपने तरीके से बेहतर पूजा पंडाल और प्रतिमा बनाने में जुटी हैं. ग्रामीण इलाकों में भी पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा हैं. शहर से सटे नैनी गांव की आदर्श पंचायत बजरंग बली पूजा समिति द्वारा इस वर्ष 14 फीट का शिवलिंग बनाया जा रहा हैं. जो आकर्षण का केंद्र बनेगा.

पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस बार दशहरा में भक्त भगवान शिव के 14 फीट के शिवलिंग का दर्शन करगें. उन्होंने बताया कि मांझी प्रखंड के कारीगरों द्वारा बनाया जा रहा हैं. सैकड़ो बांस की मदद से यह बनाया जा रहा हैं. शिवलिंग पर जल भी अर्पण किया जायेगा.

सुनील कुमार ने बताया कि दशहरा के अवसर पर प्रतिदिन रामलीला का भी आयोजन किया जा रहा हैं. जिसे दरभंगा की बजरंगी झा पार्टी द्वारा किया जा रहा हैं.

0Shares

छपरा: शिक्षा विभाग की सर्व शिक्षा अभियान एवं मध्याह्न भोजन योजना की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को जिलाधिकारी दीपक आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मध्याह्न भोजन को मध्याह्न भोजन योजना में सुधार लाने का निर्देश. डीएम ने कहा की सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि जिले के 20 प्रखंडो में कुल 8197 रसौईया सह सहायक का मानेदय का भुगतान किया जा चुका है. 

जिलाधिकारी ने सर्वशिक्षा अभियान सारण का समीक्षा करते हुए पाया कि वितीय वर्ष 2016-17 में सारण जिला अन्तर्गत कुल 2278 बच्चे विद्यालय से बाहर रह गये. इन सभी बच्चो का शिक्षा के मुख्य धारा में जोड़ने के लिए सर्वशिक्षा अभियान सारण का योजना तैयार है. सरकार को निर्देश प्राप्त होते ही प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जायेगा.

बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा अवधेश बिहारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दिलीप कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान धन्नजय कुमार पासवान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.

0Shares

पानापुर: अपने दो सहकर्मियों की पिटाई से नाराज आरटीपीएस काउंटर के कर्मियो ने बुधवार से अनिश्चितकालीन तालाबन्दी की घोषणा कर दी थी. कर्मियो ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी मेल से भेज दी थी. लेकिन बीडीओ द्वारा दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद कर्मी काम करने को राजी हुए. दोपहर 12 बजे काउंटर खुलने से दूरदराज से विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने पहुँचे लोगों ने राहत की साँस ली.

बीडीओ शशिभूषण साहू ने बताया कि घटना अंचल कार्यालय में हुई है. इसलिए गुरुवार को सीओ की उपस्थिति में इस मामले की जांच की जायेगी एवं दोषी कर्मियो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

मालूम हो कि आरटीपीएस काउंटर के कार्यपालक सहायक राजू कुमार पंडित एवं आईटी सहायक उपेन्द्र कुमार की सोमवार को अंचल कर्मी अशोक कुमार यादव एवं प्रखण्ड कर्मी मनोज कुमार ने पिटाई कर दी थी.

इस वर्ष राजेंद्र स्टेडियम में रावण का 60 फ़ीट और मेघनाथ का 55 फ़ीट का पुतला होगा दहन
विजयदशमी समारोह: 60 फिट का रावण होगा आकर्षण का केंद्र

छपरा: विजयादशमी के अवसर पर प्रत्येक वर्ष होने वाले रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार लोगों को रावण और मेघनाथ के आकर्षक पुतला को देखने का मौका मिलेगा.

समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार को राजेंद्र स्टेडियम में आयोजन समिति ने प्रेस वार्ता की. आयोजकों ने बताया कि इस बार रावण का 50 फिट ऊँचा पुतला का निर्माण हो रहा है. जबकि मेघनाथ और कुम्भकर्ण के 55-55 फिट ऊँचे पुतले देखने को मिलेंगे. समारोह राजेंद्र स्टेडियम में होगा.

aadhaar-card-now-mandatory-to-get-lpg-subsidy

सरकार ने एलपीजी सब्सिडी के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है. इसके लिए लोगों को 30 नवंबर तक का वक्त दिया गया है. पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के आदेश में कहा गया है, ‘एलपीजी सब्सिडी चाहने वाले लोगों को अब से आधार कार्ड होने का प्रमाणपत्र देना अनिवार्य होगा या उन्हें आधार वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी.’

साल में 12 सिलेंडर का कोटा
हालांकि जिन लोगों के पास अभी विशिष्ट पहचान संख्या वाला आधार कार्ड नहीं है, उन्हें कार्ड के लिए पंजीकरण के लिए 30 नवंबर 2016 तक का समय दिया गया है. सरकार सालभर में एक उपभोक्ता को 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडर सब्सिडीशुदा दामों पर उपलब्ध कराती है. इसके लिए सब्सिडी को उपभोक्ता के खाते में पहले ही ट्रांसफर कर दिया जाता है ताकि वह बाजार दर पर सिलेंडर खरीद सके.

×
इन राज्यों में यह आदेश लागू नहीं
मंत्रालय के मुताबिक जब तक लोगों को आधार कार्ड उपलब्ध नहीं होता है, तब तक फोटो वाली बैंक पासबुक, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड या फिर आधार कार्ड की आवेदन पर्ची के आधार पर यह सब्सिडी जारी की जाएगी. मेघालय, असम और जम्मू-कश्मीर को छोड़कर यह आदेश पूरे देश में तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है.

0Shares