मढौरा: सूबे में शराबबंदी कानून लागू है. शराबबंदी कानून से महिलाओं को बल मिल गया है. जिसका जीता जागता सबूत बुधवार को गौरा में देखने को मिला जहां एक महिला ने कानून का सहारा लेकर पियक्कड़ पति को पुलिस के हवाले कर दिया. महिला के इस कार्य की चर्चा जोरों पर हैं लेकिन इस घटना ने शराबबंदी कानून को पुनः लागू होने पर बल जरूर दे दिया हैं.

बुधवार को गौरा ओपी थाना क्षेत्र के हथिसार निवासी उदय प्रसाद को उसी की पत्नी रीना देवी ने नशे की हालत मे ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के हवाले कर दिया.

बताया जाता है कि उदय प्रसाद शराबबंदी के बाद भी नशे की हालत मे रहता था और पत्नी को बेवजह प्रताड़ित करता था. पत्नी ने अंततः तंग आकर अपने शराबी पति को नशे की हालत मे चाकू, आधा लीटर देशी दारु एवं गंजा के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार करवा दिया.

गौरा ओपी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि पत्नी कि शिकायत पर मामला दर्ज करके नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. गुरुवार को कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद उदय प्रसाद को जेल भेज दिया जायेगा.

0Shares

छपरा: महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर डोरीगंज के विभिन्न घाटों का बीडीओ एवं सीओ सदर ने बुधवार को निरीक्षण किया. इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने तिवारी घाट, बंगाली बाबा घाट, डोरीगंज घाट, महुआ घाट, रहरिया घाट, दरियावगंज घाट का निरीक्षण किया.

घाटों के निरीक्षण के दौरान सफाई, बेरिकेडिंग, प्रकाश व अन्य व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

0Shares

अमनौर: अमनौर-सोनहो एसएच-73 पर भेडिहर टोला के समीप एक महिला की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गयी. मंगलवार को सोनहो से बालू लेकर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था. अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक महिला को कुचल दिया. जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गयी.

मृत महिला परसा थाना क्षेत्र के तरैया निवासी रामा देवी बतायी जाती है. वे अमनौर के भेड़िहर टोला स्थित बैद्यनाथ राय के घर अपनी बहन के यहां आयी हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि रामा देवी अपनी बहन के घर आयी थी. अचानक दुर्घटना में उसकी मौत हो गयी. महिला के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया.

0Shares

पानापुर: पुलिस ने अवैध रुप से बालू लादकर जा रहे नौ ट्रको को जब्त कर लिया. जबकि आधे दर्जन ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने मे सफल रहे. बताया जा रहा है कि जिले मे लाल बालू के खनन भंडारण व परिवहन पर रोक के बावजूद चोरी छिपे बालू माफिया बालू का कारोबार कर रहे है. रविवार की अहले सुबह स्थानीय थाने के सामने से गुजर रहे रास्ते से करीब दो दर्जन बालू लदे ट्रक निकल रहे थे तभी उस पर पुलिस की नजर पर गयी. पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरु किया गया इसके पूर्व आधे दर्जन से अधिक ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भागने मे सफल रहे. वही नौ गाड़ियों को पकड़ लिया गया.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने बताया कि सभी गाड़ियो को जब्त कर थाने मे लगा दिया गया. वही प्राथमिकी दर्ज करने प्रक्रिया चल रही है.

0Shares

 

नगरा: खैरा थाना क्षेत्र के पटेढ़ा गांव के एक घर में रविवार को बम फटने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिजनों ने ईलाज के लिए सदर अस्पताल पहुचाया. मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार उसी गांव के धनंजय पाण्डेय के घर में एक जबरजस्त बम फटना का आवाज हुआ तथा बम इतना जबरजस्त था कि घर भी छतिग्रस्त हो गया. घायल में धनजय पाण्डेय की माँ मालती कुँवर तथा बगल गांव के कालूपुर के ललन राय शामिल है. इस घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि यह घटना बम फटने से नही शौचालय के टंकी फटने से हुआ है.

वही खैरा थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टा से बम फटने का प्रतीत होती है. हालांकि घटना में कुछ समान नष्ट हुई है. पुलिस जब्त कर ले गई. गांव में तरह तरह की चर्चा है जिस घर में घटना हुई है वह अपराधिक घटना में कई बार संलिप्त था. खबर लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने जाँच को ले बम डॉग एसक्वाइड मंगाया
.
खैरा पुलिस ने बम ब्लास्ट के घटना को लेकर पटेढ़ा गांव के धनजय पाण्डेय के घर में बम डॉग एसक्वाइड बुलाकर जाँच करवाया. जांचोंपरांत कोई ठोस साक्ष्य नही मिला. जिससे वह भी बैरंग लौट गये. उससे भी कुछ हासिल नही हुआ. क्षेत्र में चर्चा है कि यह घटना बम से ही हुआ है. क्योंकि घटना के बाद जबरजस्त आवाज और धुंआ उठा था
. खैरा थाना क्षेत्र में एक माह में यह दूसरी घटना है. उक्त थाना क्षेत्र के खाजेसराय गांव में बम बनाने में एक व्यक्ति के चिथरे छितरे उड़ गए थे. उस घटना को भी परिजनो ने गैस सिलेंडर के फटने की बात कही गई थी.

0Shares

मढ़ौरा: समाज में गरीब हिन्दुओं को सम्मान एवं सहयोग देकर हिन्दू विचारधारा को मजबूत किया जा सकता है. जब तक अपने ताकत को  नहीं पहचानेंगे तबतक हिन्दू हित की बात करना बेमानी साबित होगी. हिंदू जब संगठित होकर खुद को ताकत के रुप मे जब सामने आयेंगे तभी समाज को मज़बूती का फायदा भी मिल पायेगा. हमारे संस्कृति पर हमे बांटकर हमला किया जा रहा है और हम दिनों दिन कमजोर एवं अल्पसंख्यक होते जा रहे है. इसके लिये संगठित होना ज़रूरी है. उक्त बातें बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक राहुल मेहता ने बैठक मे कही.

बैठक में बजरंग दल के विस्तार पर चर्चा करते हुये कहा की हिंदू सरल और अज्ञानता मे है. जिससे दूसरे लोग उसका लाभ उठा लेते है. गरीब हिन्दू बच्चों के लिये देश में सात हजार एकल विद्यालय संचालित हो रहे है. जिसमे केवल बिहार मे तीन हजार है. दो गरीब अनाथ हिन्दू बच्चे के लिये सहरसा एवं औरंगाबाद बाद मे आवासीय विद्यालय भी चल रहे है. उन्होने हिन्दू हेल्प लाइन नंबर 02066803300 की भी जानकारी दी. बजरंग दल गांव गांव और घर घर पहुचेंगा और तेरह नवम्बर से सताईस नवम्बर तक विश्व हिंदू परिसद का सदस्यता अभियान चलेगा.

बैठक में सदस्यता अभियान के सफलता के लिये कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये. बैठक मे बजरंग दल के प्रखंड संयोजक संजय राय, प्रखंड सह संयोजक झूलन बैठा, पप्पू सिंह, विनय कुमार, सोनू सिंह, जे पी सिंह, अरुण सिंह, मंतोस कुमार, भानु प्रताप सिंह, मुन्ना सिंह  सहित दर्जनों लोग थे.

0Shares

नगरा: नगरा के टोला मुहल्ला के बच्चों के विवाद में बड़े भी कूद पड़े. इसके बाद देखते देखते ही दोनों पक्षों में जमकर हुई और लाठी-डंडे चले. इसकी चपेट में आकर दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गए. जिन्हें नगरा प्राथमिक सेवा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायल व्यक्ति का इलाज किया गया. घायल दो व्यक्तियों की स्थिति नाजुक देखते हुऐ चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. रेफर होने वालों में 40 वर्षीय मनोज महतो और 35 वर्षीय अशोक महतो शामिल है.

टोला गांव के बाजार से घर जाते क्रम में दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. दोनों को लड़ता देख मुहल्ले के लोगों ने हस्तक्षेप कर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराकर घर भेज दिया. घर पहुंचकर दोनों ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजन आग-बबूला हो गए और गली के बाहर हाथों में लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. इसकी चपेट में आकर एक पक्ष से 40 वर्षीय मनोज महतो, अशोक महतो, बिग्ना देवी, मुन्नी देवी और दूसरे पक्ष से नन्दलाल मांझी व पुत्र अमरजीत घायल हो गए. समाचार प्रेषण तक किसी पक्ष से प्राथमिकी दर्ज नही हुई थी.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी फरमान के बावजूद भी जिले के विभिन्न नदी घाटो पर बालू का धड़ल्ले से खनन जारी हैं. सदर प्रखंड के दरियावगंज एवं बदलपुरा क्षेत्र में नाव से बालू उतारा जा रहा है. sand

शुक्रवार को दिन के 11 बजें बदलपुरा गाँव के पास दर्जनों बड़े बड़े नाव से सैकड़ों मजदूरों द्वारा बालू को ट्रक पर लादे जा रहे थे. कैमरें की नजर पड़ते ही वहां खड़े ठीकेदार बचते नजर आयें. प्रत्यक्षदर्शियों ने इस बाबत बताया कि यहाँ जिलाधिकारी के आदेश का कोई असर नही दिख रहा हैं. दिन रात बालू आने का सिलसिला जारी रहता हैं. पूरी रात ट्रकों से बालू की खेप जाती हैं. बालू के अवैध भण्डारण को लेकर दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया बावजूद इसके यहाँ बालू की खेप प्रतिदिन आ रही हैं.

0Shares

छपरा/दिघवारा: तीसरी राज्यस्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति व युवा मामलों के मंत्री शिवचंद्र राम ने किया. राज्यस्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता 23 अक्टूबर तक दिघवारा के रामजंगल सिंह इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया है.


boxing-1-copy

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, समस्तीपुर, पटना, वैशाली, बेगूसराय, दरभंगा समेत कई जिलों के प्रतिभागी भाग ले रहे है. 

0Shares

छपरा/सोनपुर: कहते हैं खुशियों की कोई दुकान नहीं होती पर इंसान ख़ुशी पाने के लिए न जाने कितने तरीके अपनाता है. कभी हंस कर तो कभी दूसरों को हंसा कर हम अक्सर खुश होने की चाह रखते हैं. कुछ लोग इंटरटेरमेंट के आधुनिक तरीकों से अपना मनोरंजन करते है तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा को ही ख़ुशी का आधार मानते हैं. छपरा के सोनपुर रेलवे जंक्शन पर गरीब और जरूरतमंद लोगों के साथ खुशियाँ बांटने की एक ऐसी ही अनोखी पहल की गई है. cvc02joviaagwxd

सोनपुर रेलवे मंडल द्वारा सोनपुर जंक्शन को ‘हैपीनेस जंक्शन’ बनाया गया है. सोनपुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार की पहल से शुरू हुई इस योजना के माध्यम से रेलवे जरूरतमंद लोगों को उनके काम की चीजें उपलब्ध कराएगा. सोनपुर जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर शुरू किये गए इस सुविधा केंद्र पर कोई भी व्यक्ति अपने घर की अतिरिक्त वस्तुएं जैसे- खिलौने, किताब, पाठ्यसामग्री, मैगज़ीन, कपड़े, बैग, वाटरबॉटल जैसी सामग्री जमा करा सकते हैं. रेलवे द्वारा गरीब और जरूरतमंद लोगों को इस काउंटर से जरूरत की सामग्रियाँ उपलब्ध कराई जाएंगी.

भारतीय रेल द्वारा पहली बार किये गए इस पहल का आम से लेकर खास सबने स्वागत किया है. सीनियर डीसीएम सोनपुर मंडल दिलीप कुमार का कहना है कि फ़िलहाल सोनपुर से इस योजना की शुरुआत की गई है, आनेवाले समय में सोनपुर के अलावा अन्य स्टेशनों पर यह व्यवस्था बनाई जाएगी जिससे ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद लाभान्वित हो सकें.

Photo: Tweeted by @drmsee1

0Shares

नगरा: छपरा मशरक मुख्य पथ पर भारतीय स्टेट बैंक नगरा के समीप गुरुवार को छपरा की ओर से तेज गति से आ रही ऑटो एक बाइक सवार के चकमा देने से पलट गई. ऑटो में सवार महिला सहित आधा दर्जन छात्रा जख्मी हो गयी.

ग्रामीणों की सहायता से आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां घायलो की स्थिति नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वही गुस्साये छात्रों ने सड़क पर पलटे ऑटो को तोड़-फोड़ कर बगल के गड्ढे में पलटकर छपरा-मशरक मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया.

घटना की खबर मिलते ही नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय घटना स्थल पर पहुंचकर गुस्साए छात्रों को शांत कराया.

0Shares

छपरा: मांझी विधानसभा के ड्रीम प्रोजेक्ट मांझी-जई छपरा एवं नगरा-शाहपुर वाया जलालपुर रोड के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. इन दोनों सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जायेगा. उक्त बातें मांझी के विधायक विजय शंकर दुबे ने कही.

उन्होंने कहा कि दोनों सड़कों के लिए राज्य सरकार की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. मांझी-जई छपरा सड़क 29 करोड़  73 लाख 80 हजार एवं नगरा शाहपुर वाया जलालपुर पथ के लिए 55 करोड़ 59 लाख 14 हज़ार रुपये राज्य सरकार ने निर्गत कर दिए है.

श्री दुबे ने बताया कि इनमे से मांझी-जई छपरा सड़क की निविदा प्रकाशित कर दी गयी है. जबकि दूसरे की निविदा की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. इस सड़क का निर्माण कार्य माननीय उच्च न्यायालय के विचाराधीन था. जिसके निर्णय आने के बाद अब इस सड़क के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

विधायक श्री दुबे ने कहा कि “इन सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवक्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा. निर्धारित मापदंड पर कार्य पूरा कराया जायेगा”

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मांझी विधानसभा क्षेत्र के मांझी, जलालपुर प्रखंड में 16 नए पथों की स्वीकृति भी हो गयी है. इन पथों का निर्माण स्टेट और नाबार्ड द्वारा संपोषित पैसे से कराये जायेगे. साथ ही जलालपुर प्रखंड के रामनगर चौखरा में तेल नदी पर 3 करोड़ 90 लाख 36 हजार रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जायेगा.

0Shares