परसा: प्रखंड में बिजली चोरी की छापेमारी को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जेईई सुधांशु भूषण ने सोमवार को तीन गांवो में अभियान चलाया. इस दौरान टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वाले पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

जेईई ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में अंजनी के चौधरी राय पर 9,255 रुपये, मठिया के शत्रुध्न सहनी व महेश गुप्ता पर 4,138 रुपये तथा मिर्जापुर के डोमन राय तथा चंदेश्वर राय पर समान रूप से 4,017 रूपये का आर्थिक दंड लगाते हुए विधुत चोरी अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए प्राथमिकी दर्ज है.

बिजली की छापेमारी के बाद टोका फंसाकर बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हैं.

0Shares

भेल्दी: अमनौर प्रखण्ड के रायपुरा के ग्रामीणों ने मंगलवार को बिजली को ले छपरा-मुजफ्फरपुर एन एच 102 को रायपुरा हाई स्कुल के बॉस और लकड़ी से बांध कर सड़क जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने जेई मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे. ग्रामीणों के सड़क जाम करने से वाहनों की लंबी कतार लग गई.

ग्रामीणों ने  बताया कि पिछले सप्ताह से ट्रांसफर्मर जली पर जेई द्वारा कुछ नही किया जा रहा है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया की मंगलवार की सुबह जब अमनौर जेइ अलोक कुमार से  फोन पर बात की गई तो उन्होंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया. जिससे ग्रामीणों अकोषित हो गए और जेई का पुतला भी दहन किया.
मंगलवार की सुबह 9 बजे से ही ग्रामीणों ने सड़क जाम किया. भेल्दी थाना के एसआई विनोद कुमार राय अपने दल बल के साथ मौके पर पहुँच लोगो को समझने की कोशिश करने लगे. पर ग्रामीण जेई और मढ़ौरा SDO को बुलाने की मांग पर अड़े थे.

फोन पर जेई से बात करने पर दो दिनों में टॉफर्मर लगाने के आश्वासन मिला.आश्वासन मिलने पर लगभग तीन बजे शाम में जाम हटा.

0Shares

छपरा/रिविलगंज: सारण जिले का ऐतिहासिक रिविलगंज मूर्तिविसर्जन जुलूस शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच विभिन्न पूजा समितियों द्वारा प्रखंड में स्थापित सभी मूर्तियों का विसर्जन नाथबाबा मंदिर स्थित घाट पर किया गया.

सोमवार की दोपहर से ही सात लाइसेंसी अखाड़ों के साथ छोटी-बड़ी मूर्तियां रिविलगंज मुख्यमार्ग से होकर विसर्जन के लिए कतारबद्ध थीं. गाजेबाजे के साथ निकले इस जुलूस में हाथी, घोड़े, ऊंट तथा पारंपरिक हथियारों के साथ हजारों की संख्या में लोग निकले थे. जुलूस को देखने के लिए पुरुष वर्ग के साथ-साथ महिलाओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा था.

सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम

जुलूस के दौरान किसी भी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गए थे. जिलाधिकारी दीपक आनंद तथा एसपी पंकज कुमार राज मुख्यालय से लगातार यहाँ संपर्क बनाए हुए थे. एएसपी मनीष सोमवार की रात से ही रिविलगंज थाने से लगातार पूरे जुलूस की मॉनिटरिंग करते रहे. इस दौरान कई वरीय पुलिस पदाधिकारी तथा सैकड़ों की संख्या में मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूरी तरह से स्थिति को कंट्रोल में रखा.

ऑर्केस्ट्रा पर रही छूट

हालाँकि इस बार सभी पूजा समितियों के जुलूस के साथ ऑर्केस्ट्रा ले जाने पर पाबंदी लगाई गई थी पर जुलूस में कई पूजा समितियों द्वारा ऑर्केस्ट्रा और नर्तकियों के नाच की भी व्यवस्था की गई थी. बहरहाल लोगों ने इस बार के जुलूस भरपूर आनंद उठाया और पुलिस प्रशासन को शांतिपूर्वक मूर्तिविसर्जन जुलूस संपन्न कराने के लिए धन्यवाद किया.

0Shares

नगरा: खैरा थाना के महज 500 कदम की दुरी पर लगी बाइक को मंगलवार की शाम अज्ञात चोरो ने चुरा लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना के उमधा गांव के बुलेट सिंह अपनी हीरो हौंडा बाइक बाजार में खड़ा कर सामान खरीद रहे थे. तब तक चोरो ने उनकी बाइक चुरा कर फरार हो गया. उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि मुझे इस सम्बन्ध में कोई जानकारी नही है. उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा की उमधा गांव का आदमी खैरा बाजार सामान खरीदने आएगा यह नही पच रहा है. खैरा बाजार में इस तरह की घटना अक्सर होते रहता है जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

0Shares

गडखा: मानपुर सड़क के भैरोपुर गांव के समीप देर शाम अनिय॔त्रित ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दी. जिससे बाईक पर सवार दंपति मे पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतका नगरा के बन्नी गांव निवासी तरूण कुमार सिह की पत्नी माला देवी बतायी जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दंपती बाईक से बेगुसराय से अपने घर नगरा जा रहे, तभी भैरोपुर गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक ने बाईक मे टक्कर मार दी. जिससे बाईक पर सवार पत्नी की मौत हो गयी. जबकि पति तरूण कुमार सिह को मामुली चोट आई है.

0Shares

मांझी: दाउदपुर थाना पुलिस ने रविवार की शाम चमरहियां गांव में छापेमारी कर एक बगीचे से 16 बोतल शराब और एक खाली ड्रम बरामद किया.

थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि चमरहियां में पाबंदी के बावजूद कुछ लोग शराब के धंधे में लिप्त है. जिसके आधार पर संध्या गश्ती पर निकली पुलिस ने छापेमारी की. इस धंधे में उसी गांव के दो लोगो के शामिल होने की शिनाख्त की गई है. इस मामले में सुनील श्रीवास्तव और संतोष राय के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस करवाई कर रही है.

0Shares

एकमा: नगर पंचायत के नव निर्माणाधीन कार्यालय के भवन में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच ब्रज गृह को अधिकारियों और प्रत्याशियों के उपस्थिति में खोला गया. इसके बाद स्वच्छ और निष्पक्ष तरिके से शांतिपूर्ण वातावरण में मतगणना का कार्य शुरू किया गया.

मतगणना के लिए बनाए गए थे छह टेबल
पहले चक्र के गणना शुरू होने पहले वार्ड 1 से 6 तक के प्रत्याशियों को बुलाया गया  मतगणना पूरी होने के बाद माइक से परिणाम की घोषणा हो रही थी. नगर पंचायत के 19 वार्डो का मतगणना का कार्य पांच चक्र में पूरा किया गया.

मतगगणा की पूरी प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजयी वार्ड पार्षदो को प्रमाण पत्र दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार ने निर्वाचित वार्ड पार्षदो को बारी-बारी से बुलाकर प्रमाण दिया.

वार्ड 1 से देवंती देवी, वार्ड 2 से गीता देवी, वार्ड 3 से मोहम्मद अनास, वार्ड 4 से सुजाता देवी, वार्ड 5 से जयप्रकाश बैठा, वार्ड 6 से जयप्रकाश शर्मा, वार्ड 7 से हरेन्द्र राम, वार्ड 8 से मुन्नी देवी, वार्ड 9 रिंकी देवी, वार्ड 10 से जितेंद्र सिंह, वार्ड 11 से शैलेन्द्र सिंह, वार्ड 12 से पूनम देवी, वार्ड 13 से कोशिला देवी, वार्ड 14 से अरविन्द कुमार दूबे, वार्ड 15 से नीतू सिह, वार्ड 16 से सरोज देवी, वार्ड 17 से बिटू गिरि, वार्ड 18 से अनामिका देवी तथा वार्ड 19 से मिथिलेश सिंह निर्वाचित घोषित किए गये.

0Shares

रिविलगंज(छपरा): रिविलगंज में होने वाले पारंपरिक मूर्तिविसर्जन जुलूस के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सभी लाइसेंसी पूजा समितियों द्वारा स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.

रिविलगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस बार कड़ी सुरक्षा में मूर्तिविसर्जन संपन्न कराया जाएगा. सभी पूजा समितियों के जुलूस के साथ पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है साथ ही जुलूस के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टैटिक पॉइंट बनाया गया है. सभी पॉइंट पर 1/4 पुलिस दल के साथ लाठी पार्टी की तैनाती की गई है. जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी वहीँ किसी भी स्थिति में उपद्रव फ़ैलाने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी. विषम परिस्थितियों से निबटने के लिए फायरब्रिगेड तथा एम्बुलेंस इत्यादि की भी व्यवस्था की गई है. रिविलगंज में होने वाले जुलूस को लेकर दो दिनों तक छपरा से मांझी मुख्यमार्ग पर निजी वाहनों का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा. इस दौरान सिर्फ सरकारी वाहन और जुलूस में शामिल वाहनों को हो इस रास्ते से इंट्री दी जाएगी.

रिविलगंज में होने वाले इस भव्य जुलूस का एक अलग ही ऐतिहासिक महत्व है. आजादी के बाद से ही रिविलगंज स्थित ठाकुरबाड़ी में नवरात्र के समय बजरंगबली की भव्य प्रतिमा की स्थापना कर पूजा की जाती है. वर्षों से परंपरा चली आ रही है कि जिले में सभी जगहों के मूर्तिविसर्जन होने के बाद ही रिविलगंज में स्थापित मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है. प्रखंड के इनई, मुखरेडा, जलालपुर जैसे कई पंचायतों की पूजा समितियां इस जुलूस का हिस्सा बनती हैं.

0Shares

छपरा: छपरा मशरख रेल लाइन पर जल्द ही रेल दौड़ना शुरू करेगी. अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले माह से इस रेलखंड पर ट्रेन चलने लगेगी. हालांकि पहले चरण में ट्रेन सिर्फ मशरख तक ही चलेंगी तब भी लोगों को काफी रहत मिलेंगी.

आगामी 18 अक्टूबर को मुख्य संरक्षा आयुक्त पी के वाजपेयी द्वारा छपरा मशरख रेल लाइन का यातायात निरिक्षण किया जायेगा. 18 अक्टूबर को आमान परिवर्तन के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन चलेंगी. मुख्य संरक्षा आयुक्त से हरी झंडी मिलने के बाद इस रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायेगा. छपरा से मशरख तक बड़ी लाइन की ट्रेन का मजा यात्री ले सकेंगे. इस कार्य से जहां यात्रियों का समय बचेगा साथ ही साथ उन्हें लम्बी दूरी की ट्रेन का फायदा होगा.

विदित हो कि छपरा मशरख रेल लाइन पर पहले छोटी लाइन की रेल गाड़िया चलती थी. रेलवे ने इसका आमान परिवर्तन कार्य 01 अप्रैल 2015 से शुरू किया था तब से इस रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन बंद है. रेल लाइन शुरू होने से खैरा, बन्नी, मढ़ौरा, टेढ़ा, श्यामकौड़िया, केरवा गाँव के यात्रियों को सहूलियत होगीं.

0Shares

मकेर: जल ही जीवन है, मगर यही जल अशुद्ध हो तो धीरे धीरे जीवन का अंत कर देता है. लेकिन वास्तविकता यह भी है इसके बिना कोई जीने की कल्पना भी नही कर सकता है.

प्रखंड के कई ऐसे गांव है जहां पेयजल के रूप में आर्सेनिकयुक्त पानी का उपयोग कर रहे है. मकेर, चंदीला, नंदन कैतुका, भाथा, तारा अमनौर  सुलतानगंज एवं मकेर बाजार के लोग आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर है. शुद्ध पेयजल पिलाने हेतु  पीएचडी विभाग द्वारा पानी टंकी बनाया गया है. तकनीकी गड़बड़ी के कारण पानी टंकी नाकारा साबित हो रहा है. हालांकि विभाग द्वारा पंचायतो में चापाकल लगाया गया है. मामूली गड़बड़ी  के कारण लगभग सभी चापाकल बंद पड़े है.

यह हालात पूरे मकेर के साथ साथ प्रखंड कार्यालय की भी हैं. जहां लगा चापाकल बंद है और कर्मी आसपास से अशुद्ध पानी पीने को विवश है.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: नगर पंचायत के 19 वार्डो में शुक्रबार को शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हो गया. मतदान को लेकर सुबह से नगर पंचायत के 32 बुथो पर मतदाताओ का भीड़ देखा गया और पुलिस प्रसाशन पुरे दिन मुस्तैद रही.

युवाओं में दिखा ज्यादा उत्साह
एकमा नगर पंचायत चुनाव में फारवर्ड मतदाताओ से युवा मतदाताओ में मतदान के पार्टी ज्यादा उत्सुकता देखा गया. वही युवतिओ भी अपने मतदान के प्रति ज्यादा सजग दिखी.

त्यौहार के रूप में मनाया गया चुनाव
शुकवार को सुबह से अपने घरो का जरुरी कार्यो को निपटा कर अपने अपने पसंद के उम्मीदवार को मतदान करने से मतदान केंद्र पर कभी सजग तथा उत्सुक दिखे. वही प्रसाशन भी चाक चौबन्द तरीके से अपनी जिम्मेवारी के प्रति सजग रही. चुनाव स्थलो पर पुरे दिन प्रसाशन की गाड़िय दौड़ाती रही. वही प्रखण्ड कार्यालय स्थित कण्ट्रोल रूम में वरीय पदाधिकारी भी चुनाव की गतिबिधियो तथा आपात स्तिथि के लिए मौजूद थे. एकमा थानाप्रभारी नीरज कुमार भी अपने दल बल के साथ गश्ती करते हुए नजर आये. जिला से भी वरीय पदाधिकारियो का आवाजाही लगा रहा.

एवीएम में उमीदवारो का भाग्य हुआ बंद
एकमा नगर पंचायत के 19 वार्डो में नगर पंचायत चुनाव का चुनाव शांतिपूर्वक समपन्न हो गया. किसी भी वार्ड से किसी भी तरह का अप्रिय घटना का आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. प्रसाशन के चाक चौबन्द व्यवस्था के चलते चुनाव शांति पूर्वक समपन्न हो गया.  अब सबकी निगाहे चुनाव के गिनती के दिन रविवार को अटकी हुई है. कौन जीतता है कौन हरता है इसकी चर्चा चौपालो से लेकर बाजार तक ही रही है. मतदाताओ को भले ही उम्मीदवारो को जीत रहे है, लेकिन उम्मीदवार के चेहरों पर चिंता की लकीरे स्पष्ट दिखाई दे रहा है. कोई भी उम्मीदवार कुछ कहने से हिचक रहे है. उम्मीदवारो की निगाहे गिनती पड़ अटकी हुई है. माना जा रहा है की नगर पंचायत के दूसरे बार चुनाव हुआ है. जिसमे  देखना है की उम्मीदवार पुराण कुर्शी ही पसंद करते है या किसी नए चेहरे को मानते है.

0Shares

छपरा: बालू खनन पर पाबंदी होने के बावजूद डोरीगंज के दर्जनों घाट बालू से भड़े परे है. घाटों पर बालू के भंडारण पर प्रशासन सख्त दिख रहा है. शुक्रवार को  डोरीगंज के विभिन्न घाटों पर बालू के भंडारण को लेकर सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा चार लोगों को नामजद बनाते हुए कई अज्ञात लोगों पर डोरीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares