नगरा: बिजली विभाग द्वारा एक और जहां उपभोक्ताओं को भारी भरकम उपयोग करने से अधिक के बिल दिए जाने की लगातार शिकायतें मिल रही है. वही विभाग सुरक्षा के प्रति भी लापरवाह बना हुआ है ! लटकती केबले और सार्वजनिक स्थानों पर लगी आदि वही अफौर गांव स्थित विद्युत् उपकरण के गली मोहल्ले और प्रमुख स्थानों पर असुरक्षित और खतरनाक रूप से लगे हुए है. वहीं एक मामला शामने आया है नगरा ओपी थाना क्षेत्र के अफौर गांव के निजी जमीन में जबरन ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है. वहीं  शोहराब आलम का कहना है मेरे निजी जमीन में जबरन ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है और अभी माकन के ऊपर से बिजली का तार भी ले जाया गया.

उन्होंने कई बार आवेदन विधुत विभाग को दिया था की इस कार्य को किसी और जगह किया जाये क्योंकि उनके जान माल का नुकसान न हो और कार्य को सरकारी जमीन में किया जाये लेकिन अभी तक द्वारा को निर्णय नही लिया गया है और इस कार्य में बिभाग और ठेकेदार ,असमाजिक लोगो के द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा है.

लोगो के मकानों की छत से बिजली के तार गुजर रहे है तो कई विद्युत् पोल घरों के नजदीक लगे हुए है. बताया जाता है की सुरक्षित तरीके से नहीं लगी है जिसके चलते इनमे डर भी सदैव बना रहता है.

विद्युत् विभाग की लापरवाही  से जान को लगातार ख़तरा बना हुआ है और बरसात के मौसम में यह स्थिति और भी ज्यादा खतनाक बनी हुई है. विद्युत् विभाग यदि समय रहते क्षेत्र में इन खतरनाक स्थितियों में सुधार नही करेगा तो निश्चित ही कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है.

0Shares

नगरा: थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी उम्राशंकर प्रसाद श्रीवास्तव का 22 वर्षीय पुत्र राजा कुमार का शव रघुनाथपुर नहर में मिला. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इस घटना को लेकर राजा कुमार के परिवार वालों पर गमों का पहाड़ सा टूट पड़ा है.
 घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि तीन दिन से लापता था. अपराधियों के द्वारा कब और क्यों इस घटना को अंजाम दिया गया इस बात का जबाब किसी के पास नहीं है .
शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीणों को नहर के किनारे लाश होने की सूचना मिली तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. बाद में घटना की सूचना खैरा थाना अध्यक्ष अनिल कुमार को दी गई. सूचना पाकर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे खैरा थानाथयक्ष अनिल कुमार व नगरा ओपी थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय के द्वारा घटना स्थल का जायजा लिया गया.
0Shares

इसुआपुर: स्थानीय थाना परिसर में शहीद सब इंस्पेक्टर संजय कुमार तिवारी का शहादत दिवस मनाया गया.
इस अवसर पर मढ़ौरा अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, तरैया विधायक मुद्रिका राय, प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, जदयू नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधियों ने स्व संजय तिवारी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.
अपने संबोधन में अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि संजय तिवारी एक नीडर और अपने कार्य के प्रति समर्पित पुलिसकर्मी थे. इस समय कोई किसी को याद नही रखता है लेकिन स्व संजय तिवारी ने अपने कार्यो की बदौलत सभी के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है. उन्होंने कहा कि बलिदान सीखना है तो संजय तिवारी से हमें सिखने की जरुरत है.
वही विधायक मुद्रिका राय ने स्व संजय तिवारी के कार्यकाल को याद करते हुए कहा वह निडर पुलिस ऑफीसर थे. शहादत दिवस की दूसरी वर्षी पर थाना परिसर में स्मारक स्थल के निर्माण का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर लोक गायक रामेश्वर गोप और मनन गिरी मधुकर ने अपनी लोक गायकी के जरिये शहीद को याद किया.
0Shares

इसुआपुर: बाल संरक्षण ईकाई के गठन को लेकर प्रखंड कार्यालय पर सभी पंचायत समिति सदस्य की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख मितेंद्र कुमार ने की.
बैठक को संबोधित करते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी भाष्कर प्रियदर्शी ने बाल संरक्षण के नियमो को बताया. उन्होंने कहा कि बाल श्रम मुक्ति को लेकर सरकार कई तरह के योजनाएं चला रही है लेकिन जानकारी के आभाव में यह सफल नही हो पाता. उन्होंने बाल संरक्षण के दिशा निर्देश को बताया.
 इसके अलावे प्रखंड के केआरपी संतोष कुमार द्वारा आगामी 21 जनवरी को मध् निषेध अभियान के तहत बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला निर्माण की जानकारी दी गयी.
 बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी के सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लखेंद्र पासवान, कार्यक्रम पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, जिला परिषद सदस्य गीता सागर राम, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य उपास्थित थे.
0Shares

छपरा/गरखा: जाम की समस्या शहर से लेकर प्रखंड तक लोगों को परेशान कर रही है. सड़कों पर घंटों लगने वाले जाम से समय पर कही पहुँच पाना असंभव सा लगता है.
 
जाम की समस्या से इन दिनों गरखा बाज़ार के लोग परेशान है. घंटो लगने वाले जाम के कारण वाहनों की लम्बी कतारें लग जा रही है. वाहनों के जाम से एक ओर जहाँ सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है वही दूसरी ओर स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है.
 
क्या है जाम का कारण
 
जाम की इस समस्या के पीछे सबसे बड़ा कारण सड़क का संकरा होना है. दोनों ओर से बड़े वाहनों के एक समय में पास करने से जाम लग जा रही है. गरखा चौक से बसंत और मुजफ्फरपुर जाने वाले वाहनों के बढे दबाब से जाम लग रही है.
 
स्थानीय लोग दूसरा कारण सडक पर बेतरतीब ढंग से लोगों द्वारा की गयी पार्किंग को भी एक कारण मानते है. गरखा बाज़ार पर स्थित नहर पर बने पुल का संकरा होना भी जाम की समस्या को बढ़ा रहा है. हालाकि छपरा से मुजफ्फरपुर तक इस सड़क के चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से जारी है.
0Shares

पानापुर: स्थानीय सतजोरा बाजार पर उत्कर्ष सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा भारत सरकार के प्लैगशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन तरैया विधायक मुंद्रिका राय ने पौधे को जल देकर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में समाज के विकास में युवाओं को आगे बढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवा देश के कर्णधार है. साथ ही बेटों के साथ बेटियां भी कदम से कदम मिलाकर विकास को गति प्रदान कर रही हैं.

पानापुर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बेटी बचाओ, बेटी पढाओं पर सभी का ध्यान आकर्षित करते हुए बेटियों को अपने बेटों की तरह पढ़ाने लिखाने का आह्वान किया.

सभा को अशोक शेरपुरी, विश्वजीत सिंह चंदेल, चंद्रशेखर द्रिवेदी ने संबोधित किया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निरज सिंह ने किया.

0Shares

अमनौर: बुधवार की अहले सुबह सोनहो NH 73 पर खोडीपाकड सड़क के पास बस और ट्रक में टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में कई यात्रियों को हलकी चोट आई है. इस दुर्घटना के बाद कुछ देर तक इस राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर आवागमन बाधित रहा.

घटना की सुचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर वाहनों को अपने कब्जे में लिया. चश्मदीदों के मुताबिक पूर्व से एक  हाईवे पर डम्पर सड़क के किनारे टायर बदल रहा था. उसी बीच सोनहो की तरफ से अमनौर आ रही ट्रक ने सिवान से जा रही पटना यात्री बस मे टक्कर हो गई.

0Shares

रसूलपुर: प्रखंड के अतरसन गांव में रामायण में वर्णित विशाल पक्षी जटायु जैसे पक्षी के मिलने से लोगों में कौतुहल व्याप्त है. लगभग 30 किलो वजन और दो मीटर लम्बे पंख वाले इस पक्षी देखने के लिए लोगों की भीड उमड़ पड़ी.

लोग इसे गिद्ध के प्रजाति का पक्षी बता रहे है. फिलहाल इस पक्षी को अतरसन पंचायत के पूर्व मुखिया मदारीचक गांव निवासी रंजीत यादव के संरक्षण में रखा गया है. ग्रामीण सुधाकर यादव ने बताया कि अतसन गांव के पोखरे के समीप यह पक्षी इमरान खान को मिला जो उड़ने में असमर्थ है. लोगों ने वन विभाग को भी पक्षी के मिलने की सुचना दी है.

0Shares

नगरा: प्रखंड क्षेत्र के नगरा बजार स्थित नगरा गांव में चेचक की बीमारी ने भयावह रूप धारण कर लिया है. एक के बाद एक करके इस बीमारी ने तीन जिंदगी को अपनी आगोश में ले लिया. तीन लोगों की मौत के बाद प्रशासन की नींद टूटी और वह इस बीमारी की भयावहता का कारण जानने नगरा में पीड़ित के घर पहुँची.

नगरा बाजार स्थित नगरा गांव के संतोष प्रसाद की पुत्री शिवानी 20 वर्षीय पुत्री सिवानी चेचक से पीड़ित थी. विगत 15 दिनों से उसका इलाज चल रहा था,लेकिन अचानक सोमवार की रात्रि उसकी मौत हो गयी.

बीमारी की जाँच को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव को विभाग द्वारा नहीं भेजा जा रहा है. इससे लोगो में परेशानिया बढ़ती चली जा रही है. बताते चले की संतोष प्रसाद ब्याहुत की दो बेटियो की मौत चेचक से हो चुकी है. 16 वर्षीय पुत्री सोनाली कुमारी ब्याहुत की मृत्यु 3 दिसम्बर को हुई थी. एक के बाद एक हुई दो बेटियों की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

दो लड़कियों की मौत के बाद सुचना पाकर नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य के प्रभारी डॉ महेंद्र मोहन प्रसाद ने पहुँच कर जाँच किया. उन्होंने कहा की जल्द ही जाँच टीम भेजी जायेगी. मंगलवार की शाम तक जाँच टीम ने नगरा पहुँच जाँच किया गया. टीम में डॉक्टर जयश्री प्रसाद एचएमओ, आरती, ऋचा, गौरीशंकर,
आदि शामिल थे.

नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. महेंद्र मोहन का कहना है कि रात में तापमान में कमी और दिन  में बढ़ोतरी की वजह से वैरेसीला जोस्टर वायरस एक्टिव हो जाता है. जिससे चिकनपॉक्स के मामले बढ़ते हैं. इससे बचाव का एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन है. दो डोज में इसका वैक्सीनेशन किया जाता है. पहला जन्म के बाद 15 महीने के अंदर तथा दूसरा 4 साल में. वैक्सीनेशन के बाद 95 % चांस चिकनपॉक्स नहीं होने का होता है. अगर बचपन में वैक्सीनेशन नहीं हुआ है तो वयस्क होने पर भी वैक्सीनेशन करा सकते हैं.

डॉ जयश्री प्रसाद के अनुसार चिकनपॉक्स की वजह से पूरे शरीर में रेसेज पड़ जाते हैं धीरे-धीरे ये रेसेज दाने के रूप में बढ़ने लगते हैं. इसमें मवाद जमा हो जाता है. ऐसे लोग अगर दूसरे के कॉन्टैक्ट में आते हैं तो एक-दूसरे को छूने, खांसने और सांस के माध्यम से यह फैलता है. बच्चे एक-दूसरे के साथ ज्यादा कॉन्टैक्ट में आते हैं, इसलिए उनमें यह तेजी से फैलता है.

ऐसे मरीज को पब्लिक प्लेस या फिर स्कूल, कॉलेज, ऑफिस से दूर रहना चाहिए. एंटी एलर्जी ड्रग्स लेनी चाहिए. डिहाइड्रेशन से बचने के लिए नारियल पानी भी अच्छा है. नहाने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए और शरीर को हल्के हाथ से पोंछना चाहिए, ताकि रेसेज या दाने फटें नहीं. दाने फटने से इसका मवाद फैल जाता है जिससे यह दाग बन जाता है और बाद में आसानी से छूटता नहीं है.

0Shares

गरखा: बैंक से घर लौटने के क्रम में छपरा की ओर से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने एक वृद्ध व्यक्ति को ठोकर मार दी. इलाज के दौरान वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही आक्रोशित लोगो ने गरखा बाजार को जाम कर दिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र के पूर्वी खदहा निवासी राम आयोध्या सिंह किसी कार्य हेतु बैक में गए थे. बैंक से निकल अपने घर जा रहे थे, तभी छपरा की ओर से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ईलाज हेतु प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई.

चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज हेतू छपरा रेफर कर दिया. एम्बुलेंस में बैठाने के क्रम में वृद्ध की मौत हो गई, मौत की सुचना मिलते ही बाजारवासी आक्रोशित हो उठे और रोड को जाम कर आवागमन पूरी तरह ठप कर दी. जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. थानाध्यक्ष आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश किए. पर वो विफल रहे. सुचना मिलते ही बीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून, सीओ अश्वनी कुमार चौबे और ASI राजीव नंदन सिन्हा और सुनील सिंह ने लोगो को समझा बुझा कर लोगो को शांत कराया. प्रशांत कुमार प्रसून ने आपदा कोष से 20 हजार का चेक दिया और सरकारी सहायता देने की परिजनों को अश्वशन दिया.

0Shares

छपरा/कुतुबपुर: भिखारी ठाकुर की 129वीं जयंती उनके पैतृक गाँव कुतुबपुर दियारा में राजकीय समारोह के रूप में मनाई गयी.

इस अवसर पर सूबे के कला एवं संस्कृति मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी को दुनिया में पहचान दिलाई. उनकी रचनाओं ने समाज में फैली कुरीतियों को उजागर किया. मंत्री ने कहा कि उनके गाँव के विकास के लिए हर संभव कार्य किये जायेंगे. इससे पहले मंत्री ने भिखारी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर मशहूर लोक गायिका कल्पना ने भी शिरकत की. उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से भिखारी ठाकुर को किया याद. उनके गीत सुन श्रोता हुए मंत्रमुग्ध हो गए.

0Shares

(नगरा से अयूब रज़ा की रिपोर्ट): सरकार भले ही आगनबाड़ी केंद्रों के जरिए गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए रुपये पानी की तरह बहा रही हो, लेकिन देखा जाये तो सरकार का यह प्रयास पूरी तरह से फलीभूत होता नजर नहीं आ रहा है. विभाग की लापरवाही के चलते आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा राशन वितरण में जमकर धांधली करना इसका मुख्य कारण है.

बताते चले की नगरा प्रखंड में नगरा पंचायत के रसूलपुर में वार्ड नंबर पांच एवं छः में रसूलपुर दक्षिण टोला में  आगनबाड़ी केंद्र है. छह साल से कम उम्र के बच्चों व गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर माह प्रत्येक आगनबाड़ी केंद्र पर हजारों रुपये के पौष्टिक तत्व, गेहू, चावल, चीनी, गुड़, मूंगफली, सोयाबीन, दाल, चना सहित कई तरह की खाद्य सामग्री भेजी जाती है. बताया जाता है कि अधिकांश आगनबाड़ी कार्यकर्ता राशन बनाने वाली महिलाओं से मिलकर इस राशन में अधिकाश राशन स्वयं हड़प कर ली जाती है. ऐसे में खानापूर्ति के लिए जो राशन बनाती हैं वह मीनू के मुताबिक भी नहीं होता है. वहीं नगरा के उपमुखिया पुष्पा देवी का कहना है कि यह विभाग धांधली  का सबसे बड़ा अड्डा है.

यह आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा की विभाग द्वारा जो खाद्य सामग्री बच्चों व महिलाओं को भेजी जाती है उसमें से तिहाई भी नहीं बाटी जाती है. वहीं ग्रामीणों का भी कहना है की ऐसे कई आगनबाड़ी केंद्र है जहा न खुलने का समय है और न ही बन्द होने का. बहरहाल दोपहर 12 बजे जब पत्रकार ने आगनबाड़ी केंद्र वार्ड नंबर 6 पर जब पहुचे तो वहां पर सिर्फ सात बच्चे खेल रहे थे जब सहायिका गायत्री देवी एवं सेविका सरिता देवी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि ठंड के कारण बच्चे नही आ रहे है पढ़ने. बच्चों के उपस्थिति दिखाने के लिए सहायिका सरिता देवी ने बच्चों को घर जाकर बुलाने का कार्य शुरू करने लगी. वहीं 20 से 25 बच्चे ही उपस्थित हो पाये. कुल बच्चे 40 है. वैसे ही आगनबाड़ी पांच में तो लगभग आठ से दस बच्चे उपस्थित थे. सेविका कविता देवी व सहायिका कौसल्या देवी ने बताया की बच्चे बहुत कम आ रहे है ठंड है. विभाग के तरफ से काफी लापरवाही है, जिसके कारण भी यह धांधली फलफूल रही है.

0Shares