गरखा: बालिका दिवस के अवसर पर अपग्रेड मिडिल स्कूल रामपुर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ. बालिकाओं को सशक्त बनाने की दिशा में यह कार्यक्रम भगीरथ प्रयास से कम नहीं है. आज समाज में ब्याप्त कुप्रथाओं को समूल नष्ट कर देने की जरूरत है. लड़कों से लड़कियां किसी मामले में कम नहीं हैं, फिर भी दहेजप्रथा, बालिका भ्रूण- हत्या, बाल-विवाह, बेटा-बेटी में भेद-भाव आदि कुरीतियां समाज को खोखला कर रही है.
WhatsApp Image 2017-01-24 at 1.02.56 PM(1)


इस दिशा में सबको अपनी सोच बदलनी होगी तब जाके समतामूलक समाज की कल्पना की जा सकती है. रंगोली में निभा, पेंटिंग में ज्योति, दौड़ में अंजू, उची कूद में प्रिया, क्विज में संध्या कुमारी ने प्रथम स्थान पाया. कार्यक्रम का शुभारम्भ HM अखिलेश्वर पाठक ने किया जबकि पुरस्कार वितरण का कार्य शमीम अहमद, जमील आलम एवं कनीता कुमारी ने किया.

0Shares

छपरा: रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3250 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. आर. भरत अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान रोटरी क्लब, छपरा द्वारा आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया. गर्ल्स स्कूल स्थित लाॅन टेनिस कोर्ट में वृक्षारोपण कार्यक्रम हुआ.

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने रोटरी क्लब, छपरा द्वारा संचालित सहेली केन्द्र में जाकर विभिन्न कोर्स पूरी कर चुकी लड़कियों को सर्टिफिकेट और एक सिलाई मशीन भी दिया. उसके बाद वे रोटरी क्लब, छपरा द्वारा संचालित शिशु निकेतन विद्यालय गये और वहाँ छोटे बच्चों को स्वेटर दिये गये. उसके बाद खलपुरा गांव में रोटरी क्लब, छपरा द्वारा संचालित होने वाले वयस्क शिक्षा केन्द्र का उद्घाटन किया गया तथा इससे सम्बंधित किट का वितरण किया गया.

मुख्य कार्यक्रम शाम में रामेश्वरम विवाह भवन के सभागार में आयोजित हुआ. स्वागत भाषण रोटेरियन सुशील शर्मा ने दिया और संचालन रोटेरियन शहजाद आलम ने किया. पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश प्रसाद ने स्थापना काल से लेकर अब तक रोटरी क्लब छपरा का इतिहास विस्तार से बताया और उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला. अध्यक्ष रोटेरियन सरोज कुमार वर्मा ने रोटरी क्लब छपरा द्वारा किये गये, किये जा रहे और भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का वर्णन किया.

साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता और अनेक अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों की चर्चा विस्तार से की गयी. रोटेरियन कन्हैया जी वर्मा द्वारा सम्पादित स्मारिका का विमोचन भी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने किया. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डाक्टर आर भरत ने अपने सम्बोधन में रोटरी के उद्येश्यों और लक्ष्यों की चर्चा की तथा सामाजिक सेवा के कार्यों में पूरी निष्ठा, समर्पण और प्रतिबद्धता से लगे रहने का आह्वान किया और रोटरी क्लब छपरा द्वारा इस दिशा में किये जा रहे कार्यों की सराहना भी की.

धन्यवाद ज्ञापन रोटेरियन वीणा शरण द्वारा किया गया. इस अवसर पर रोटरी क्लब, छपरा के अध्यक्ष प्रो. सरोज कुमार वर्मा, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डा. राकेश प्रसाद, रोटरी क्लब, छपरा के कई पूर्व अध्यक्ष प्रो. एच. के. वर्मा, अमर प्रकाश गौड़, अमरेश मिश्रा, सुरेश प्रसाद सिंह, सुशील शर्मा, शहजाद आलम, कोषाध्यक्ष डा. कन्हैया जी वर्मा, कार्यकारी सचिव पुनीतेश्वर, ईनर व्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी गायत्री आर्याणी, रोटरी सारण के चार्टर अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, रोट्रेक्ट क्लब छपरा के अध्यक्ष आजाद सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

भेल्दी: भाजपा के सच्चे सिपाही थे नागेन्द्र बाबू, उनकी मृत्यु से जिले में भाजपा को क्षति हुई है. वो किसानों गरीबो के नेता थे उन्होंने अपने पूरे राजनीती जीवन में निस्वार्थ जनता की सेवा की. उन्होंने राजनीति में होने के कारण अपने परिवार व बच्चो के भविष्य के बारे में नहीं सोचा जबकि जनता के लिए हर जगह संघर्ष किया. उक्त बातें बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भेल्दी के चादचक गांव में रविवार की देर रात भाजपा नेता नागेन्द्र प्रसाद यादव के परिजनों को संतत्वना देने के बाद कही.

उनके साथ पहुचे बिहार विधान सभा प्रतिपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि पार्टी हमेशा नागेन्द्र बाबू के घर वालो के साथ है. नागेन्द्र जी भाजपा के लिए जो कर गए उसकी भरपाई नहीं की जा सकती. बताते चले की भाजपा नेता नागेन्द्र प्रसाद यादव 45 बर्ष पूर्व कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े थे. बाद केंद्रीय मंत्री सह सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी से लगाव के कारण उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया. उसके बाद से भाजपा के लिए काम करते रहे.

0Shares

पानापुर: मानव श्रृंखला में भाग नही लेना उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुरलीमठ के छात्रो को महंगा पड़ गया. सोमवार को एचएम एवं शिक्षा समिति के सचिव एवं उसके सहयोगियों ने छात्र छात्राओ की जमकर पिटाई कर दी. पिटाई से सुलेखा कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, मंजीत कुमार, पवन कुमार सहित दर्जनों छात्र घायल हो गए.

छात्रो की पिटाई की खबर जैसे ही अभिभावको को मिली वे विद्यालय की तरफ दौड़े. एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने उन्हें भी दौड़ा दौड़ा कर पीटा एवं महिलाओ के कपड़े तक फाड़ डाले. इस दौरान विद्यालय परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था. सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची. पुलिस के पहुँचने की भनक लगते ही एचएम एवं सचिव मौके से फरार हो गए. हालांकि सचिव के एक सहयोगी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

मानव श्रृंखला के नाम पर की गयी थी अवैध वसुली

छात्रो के अनुसार मानव श्रृंखला में भाग लेने के लिए प्रति छात्र 60 रूपये की वसूली की गयी थी. शनिवार को एचएम द्वारा कहा गया कि तुमसब साईकिल से तरैया चलो. मुरलीमठ से तरैया की दूरी लगभग 15 किलोमीटर है. गाड़ी की उपलब्धता नही होने से अधिकांश छात्र मानव श्रृंखला में नही जा सके. इसी से बौखलाए एचएम एवं सचिव के सहयोगियों ने छात्रो की जमकर पिटाई कर दी.

ग्रामीणों ने किया अनिश्चितकालीन तालाबन्दी

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने विद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबन्दी कर दी. ग्रामीणों का कहना है कि जबतक विद्यालय के एचएम शिलानाथ राम एवं सचिव गीता देवी को विद्यालय से नही हटाया जाता है तबतक तालाबन्दी जारी रहेगा .ग्रामीणों ने इस घटना से बीआरसी कार्यालय को भी अवगत करा दिया है.

इस सम्बन्ध में विद्यालय के छात्रो एवं अभिभावक रमावती देवी ने स्थानीय थाणे में अलग अलग आवेदन देकर एचएम एवं सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की है ।क्या कहते है बीईओ ?इस सम्बन्ध में बीईओ श्रीराम महतो ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।दोषी पाये जाने पर एचएम एवं सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी

0Shares

भेल्दी: स्थानीय बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से एक व्यक्ति के रूपए निकालने के बाद झपट्टा मार भागते चोर को ग्रामीणों की मदद से भेल्दी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इस संबंध में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि शनिवार की शाम अमनौर थाना क्षेत्र के अमनौर हरनारायण निवासी भगवान जी पसवान SBI एटीएम से 1500 रूपए निकाल रहे थे कि शातिर चोर पीछे से एटीएम के अंदर पहुँच गया और उनके हाथ से रूपए ले भागने लगा. जिसके बाद हंगामे को सुन दुकानदार व ग्रामीण चोर के तरफ भागने लगे. इतने में गस्ती में निकली भेल्दी थाने की पुलिस वहा पंहुच गई. जिसके बाद पुलिस ने चोर को अपने गिरफ़्त में ले लिया.

भगवानजी पासवान के आवेदन पर शातिर चोर पर प्राथमिकी दर्ज की गई. पकड़ा गया चोर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सेन्दुआरी निवासीसंदीप कुमार बताया जाता है.

पूर्व में जा चूका है जेल
भेल्दी से गिरफ्तार शातिर चोर वर्ष 2015 में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तपेश्वर सिंह कॉलेज से गिरफ्तार हुआ था. उस पर लूट का योजना बनाते गिरफ्तार किया गया था. जो थाना कांड संख्या 125/15 में दर्ज है.

0Shares

छपरा: सारण जिला वैश्य महासभा की बैठक रविवार को ब्याहुत सभा के सभागार में आयोजित की गयी.  बैठक में सर्वसम्मति से 10 मार्च 2017 शुक्रवार को हीरा पैलेस में होली मिलन समारोह सह अभिनन्दन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया.

सारण जिला वैश्य महासभा के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में रामेश्वर गोप की टीम को सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया गया है. बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासभा के अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद गुप्त ने किया. स्वागत महासचिव राजेश कुमार ने तथा संचालन संयुक्त सचिव श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. वही धन्यवाद ज्ञापन प्रो• सियाशरण प्रसाद ने किया.

बैठक में प्रदीप कुमार गुप्ता,राजेश फैशन, अजय कुमार, अधिवक्ता गंगोत्री प्रसाद , ओमप्रकाश स्वर्णकार, जयचन्द प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद मुखिया, शिवजी प्रसाद, रमेश प्रसाद, डा०हरिओम प्रसाद, अधिवक्ता प्रदीप कुमार, पप्पु कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे. 

0Shares

छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में रोटरी के सदस्यों ने नशामुक्ति के पक्ष में राज्यव्यापी मानव श्रृंखला में अपना योगदान दिया. रोटरी सारण के सदस्यों ने शहर के नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच मानव श्रृंखला बनाया.

इस मानव श्रृंखला में रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, शैलेश कुमार, राकेश कुमार, गोविन्द अग्रवाल, अमित कुमार सीए, राजेश गोल्ड, प्रदीप कुमार, अजय प्रसाद, डा० मदन प्रसाद, राजकुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, सत्यनारायण प्रसाद, पंकज कुमार, चन्द्र कान्त द्विवेदी, अशोक कुमार, बासुकी आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मद्यनिषेध को ले बनी मानव श्रृंखला में इप्टा के रंगकर्मियों ने नगरपालिका चौक पर आकर्षक प्ले कार्डों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. दर्जनों की तादाद में रंगकर्मी सचिव अमित रंजन और कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सानू के नेतृत्व में विश्व कीर्तिमान बनने जा रही शराब के खिलाफ मानव श्रृंखला का हिस्सा बने.

इप्टाकर्मियों ने गले में तख्तियां लटका रखीं थीं जिन पर शराब की बुराइयों को दर्शाते हुए शराब से तौबा करने की अपील की गई थी. शराब के भयानक दुष्प्रभावों को दर्शाते ये तख्तियां आकर्षण का केन्द्र बनीं तो वहीं लोगों को जागरुक भी किया. मानव श्रृंखला में मेहदी शा, जवाहर राय, तारकेश्वर सिंह, आरती शहनी, प्रियंका कुमारी, अजीत कुमार, नन्हे कुमार, गोविन्द, शिवांगी, जीतेन्द्र संभव, युवराज आदि मौजूद रहे.

0Shares

छपरा: गरीबों की सेवा ही इश्वर की सबसे अच्छी सेवा है. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान ने चिरांद विकास परिषद् द्वारा आयोजित कम्बल वितरण समारोह में कही. उन्होंने कहा कि निचले पायदान पर गुजर बसर कर रहे लोगों की सेवा और सहायता करनी चाहिए. वक्ताओं में भाजपा नेता संजय यादव तथा के के ओझा ने अपने विचार रखे.

इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद् के सचिव श्रीराम तिवारी, श्रीकांत पाण्डेय, उमेश कुंर, रघुनाथ सिंह, पप्पू समेत एनी गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: मद्य निषेध अभियान को लेकर इन दिनों अलग अलग तरीके से आम जन मानस को जागरूक किया जा रहा है.

शुक्रवार को जिला प्रशासन की ओर से थाना चौक पर पेटिंग प्रदर्शनी लगाई जा रही है. कैनवास पर शराब बंदी की विभिन्न आकृति बनाई जा रही है. जिससे लोग जागरूक हो रहे है. 

कलाकारों के द्वारा बनाई जा रही पेंटिंग्स को देखने के लिए जिलाधिकारी दीपक आनंद भी पहुंचे. उन्होंने ब्रश से कैनवास पर थोड़ी पेंटिंग भी की.  dm 1

इसे भी पढ़े: मानव श्रृंखला के साथ ले सेल्फी, पाये पुरस्कार

थाना चौक पर बनाई जा पेंटिंग को देखने के लिए आम जनता की भीड़ जुटी थी.

0Shares

छपरा: शहर के राजेंद्र स्टेडियम में 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है.

परेड में इस वर्ष जिला पुलिस, NCC, स्काउट गाइड समेत 13 प्लाटून भाग लेंगें. पूर्वाभ्यास में जिला पुलिस बल की पुरुष और महिला प्लाटून, SAP के जवानों का एक प्लाटून, बिहार रक्षा वाहिनी की एक प्लाटून, NCC की दो प्लाटून, स्काउट एंड गाइड की दो प्लाटून, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के बच्चे-बच्चियों के दो प्लाटून, सेंट्रल पब्लिक स्कूल के बच्चे-बच्चियों की दो प्लाटून ने भाग लिया है. rd (3)

परेड में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला. स्कूली बच्चे अपने स्कूल यूनिफार्म में पूर्वाभ्यास के लिए पहुंचे थे. परेड में घोष दल भी शामिल है. जिसमे शहर की दो प्रतिष्ठित स्कूल सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और सेंट्रल पब्लिक स्कूल के छात्र शामिल है. rd (1)

गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार भाग लेने जा रही स्वस्तिका कुमारी ने छपरा टुडे डॉट कॉम संवाददाता से बात करते हुए बताया कि परेड के पूर्वाभ्यास में भाग लेकर बहुत अच्छा लग रहा है. गणतंत्र दिवस के दिन आयोजित परेड में किसी तरह की कोई कमी ना रहे इसके लिए पूर्वाभ्यास के लिए सभी राजेंद्र स्टेडियम में एकत्रित हुए है.

0Shares

नगरा: प्रखंड के धोबवल पंचायत में गुरुवार को भारत सरकार युवा केंद्र कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा संगठन छपरा के सनसाइन युवा मंडल धोबवल के द्वारा राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर जागरण दिवस पर जागरण मार्च निकाला गया.

इस अवसर पर अनूप कुमार ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा की हमे सभी में जागरूक रहना होगा. वहीं कैशलेश के बारे में बताया की अगर हमलोग ऑनलाइन, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा लेंन देंन की शुरुआत कर दे तो भ्र्ष्टाचार और काले धन से ही मुक्त भारत बनाने में हमारा एक बड़ा योगदान होगा.

इसके अलावा भूकंप से बचने के कई उपाय बताये. इस मौके पर अनूप कुमार, चन्दन कुमार, अनुज कुमार, निकेशकुमार, उदित, रितेश,  मोहित, अमित, पप्पु आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares