मढ़ौरा: स्वच्छता जागरूकता के लिए अमनौर विधायक मढ़ौरा प्रखंड के बहुआरा पंचायत पहुंचे. पंचायत के रेपुरा में मुख्य सड़क पर खुद से झाड़ू, खुरपी और कुदाल लेकर कार्यकर्ताओ के साथ सड़क को साफ किया. वही ग्रामवासियो को अपने गांव को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया.

अमनौर विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा ने कहा कि हम जहा रहते है वहा कि जिम्मेवारी हमारी है. हम अगर थोड़ा समय स्वच्छता के लिए दे तो हमारा गांव साफ और स्वच्छ हो जायेगा. इस कार्य में सभी की भागीदारी जरुरी है. इस हेतु सभी में जागरूकता का भी होना आवश्यक है. समाज के शिक्षित वर्ग को आगे आना होगा तभी अन्य वर्गों में जागरूकता बढ़ेगी और अपने अभियान से युवा वर्ग को भी सक्रीय बनाना होगा.

विधायक को अपने हाथ में झाड़ू, कुदाल लेकर सफाई अभियान में जुटे देख दर्जनों ग्रामीण भी साथ में आये और अपने टोले को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर बीजेपी के मंडल अध्यक्ष डॉ रामबाबू सिंह, मुन्ना कुमार, कौशल किशोर सिंह, अनिल कुमार, जीतेन्द्र कुमार,अवधेश कुमार, उपेन्द्र सिंह, दीनबंधु सिंह, आर्य सुमंत, राजन सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामबाबू सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की जिला इकाई द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाये गए.
सोमवार को जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी प्रखंड के अध्यक्षों सहित शिक्षकों ने जिला परिषद् परिसर से निकलकर नगरपालिका चौक पहुंचे.शिक्षकों ने एक स्वर में सातवें वेतन के लाभ देने की मांग करते हुए सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की और कहा कि जब तक घोषणा नही होगी तबतक यह प्रदर्शन चलता रहेगा.

0Shares

नगरा: थाना क्षेत्र के मझवालिया पुल पर लगाये जा रहे अवैध रूप से मीट की दुकानो से ग्रामीण परेशान है. सोमवार की सुबह से ही आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा-मसरख मुख्य पथ को जाम कर दिया. जिससे लगभग घंटो तक आवागमन बाधित रहा. पुल पर अवैध रूप से लगी मुर्गा की दुकान हटाने की मांग की.

आसपास के गोलू कुमार, चीनी साह, रंजीत ब्याहुत का कहना है कि यहां पर छठ घाट है और मंदिर है जिसके कारण यहाँ के पुल पर लगे मुर्गा की सभी दुकाने ग्रामीणों की मदद से हटाया जा रहा है. वहीं पुल पर लगे मुर्गा दूकानदार ने अपना दूकान पुल से हटाने से इनकार कर दिया. जिसको लेकर सड़क जाम किया गया.

ग्रामीणों का मांग है कि दुकानदार अपना दूकान हटाने में आना कानी कर रहे है उन्हें जल्द से जल्द हटाया जाये.वहीं मीट की दुकानों से पूरा वातावरण प्रदूषित होता है.

उक्त दुकाने मुख्य बाजार में है जिससे आने जाने वाले लोगों के लिये काफी परेशानी का सबब भी बना हुआ है. मीट की दुकानें धार्मिक स्थलों के पास चल रही हैं. जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं. प्रशासन का ध्यान इस तरफ नहीं जा रहा. प्रशासन को चाहिए कि जल्द से जल्द इन दुकानों को हटवाया जाये.

वहीं मौके पर पहुच समाज सेवियों ने सड़क को जाम से मुक्त कराया और दुकान हटाने की आश्वाशन दिया.

0Shares

नगरा: गौरा ओपी थाना क्षेत्र के महमदपुर चवर में एक दवा व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. जिसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया गया.

प्राप्त सूचना के अनुसार दवा व्यवसायी 28 वर्षीय प्रदीप कुमार दुकान का बकाया पैसा वसूली करके मशरख से छपरा जा रहे थे. तभी मसहां जवैनिया चवर में पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रुकने को कहा, जब वो अपनी बाइक की रफ़्तार धीमी की तो पास आते ही अपराधियों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने के बाद भी जख्मी अवस्था में प्रदीप कुमार ने साहस का परिचय देते हुए बाइक को आगे बढ़ा हड्डी कारखाना के पास पहुँच गए जहाँ उन्हें बचने की उम्मीद दिखी. कारखाना के पास एकत्रित लोगो को देख कर अपराधी भाग निकले तथा दवा व्यवसायी भी लूटने से बच गया.

इसके बाद तुरंत लोगो की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना गौरा ओपी को दी गयी. घायलावस्था में प्रदीप कुमार को नगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने छपरा रेफर कर दिया. डॉ. हरिकांत तिवारी ने बताया की गोलू छूकर निकल गयी है. वह खतरे से बाहर है.

0Shares

अमनौर: शराब का सेवन कर हंगामा कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार युवक स्थानीय थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गाँव का धर्मेन्द्र साह बताया जाता है.

थाना अध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना से पता चला कि एक युवक शराब के नशे में धुत होकर बीच सड़क पर हंगामा कर रहा है और राहगीरों को गाली दे रहा है.

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर पीएचसी अमनौर में मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया. जाँच के बाद शराब पीकर नशे में धुत पाया गया. उसे बिहार उत्पाद संसोधन धारा 37 के तहत जेल भेज दिया गया.

0Shares

दरियापुर: भारत सरकार के युवा कार्य व खेल मंत्रालय संगठन व नेहरू युवा केंद्र छपरा के तत्वाधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन बेला गांव के शर्मा टोला में स्थित कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में किया गया.

कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद और माँ शारदे के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण कर मुख्य अतिथि दरियापुर अंचलाधिकारी राजकुमार और बेला पंचायत की मुखिया एंव भाजपा गंगा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता बलिराम शर्मा ने किया. स्वागत गान जलालपुर स्वयंसेविका पूजा कुमारी ने प्रस्तुत किया और मंच संचालन हर्षवर्धन ने किया. पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत  केंद्र सरकार की योजना बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, कौशल विकास योजना, मेक इन इण्डिया, कैशलेस-डिजिटल ट्रांजेक्शन, स्थानीय समस्या आदि मुद्दों पर प्रकाश डाला गया. धन्यवाद ज्ञापन रणजीत मिश्रा ने किया.

इस अवसर पर संगठन के दरियापुर प्रखंड की स्वयंसेविका प्रियंका कुमारीऔर अंजलि के अतिरिक्त रंजन यादव, चंदन सिंह, आकाश मोदी, वंशीधर, अलोक कुमार, रवि सिंह, राजकुमार सिंह, अमरनाथ शर्मा, राजाबाबू वासुदेव राय, मोहिनी, झलक समेत स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: नवजात की सुरक्षित देखभाल और उसके लिए अन्य जानकारियों को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ए एन एम को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रशिक्षक के अन्तिम दिन शनिवार को बिदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमे सभी प्रशिक्षुओं की उपस्थिति में केक भी कटा गया. बताते चले की नवजात मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा हैं.

जिसमे नवजात शिशु से सबंधित प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के फलस्वरूप 6 एएनएम की एक बेहतरीन टीम इजात की गई है. आपातकालीन मातृत्व एवं नवजात तत्परता बुनियादी कार्यक्रम विगत नौ माह से प्रारम्भ था. विदाई समारोह का उद्घटान प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. महेंद्र मोहन ने दीप प्रज्वलित कर किया.

डॉ. महेंद्र मोहन ने कहा कि मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एएनएम को प्रशिक्षित की जा रही है. वहीं केयर इंडिया की ओर से मास्टर ट्रेनर प्रिया और लिलिस ने एएनएम को प्रशिक्षण दिया. इस कार्यक्रम में पीएचसी के सभी एएनएम के साथ साथ डॉ.हरिकांत, डॉ.चंद्रमोहन सिंह, ओमप्रकाश हेल्थ मैनेजर, गौरी शंकर राय, चितरंजन कुमार उपस्थित थे.

0Shares

नगरा: अपने पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर खुशी जताने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इस बार नगरा में एक नहीं बल्कि 4-4 वार्ड के लोगों का नाम चयन हुआ है कारण चारों वार्ड को खुले में शौच मुक्त किया गया.

धूपनगर धोबवल पंचायत में शनिवार को चार वार्ड खुले में शौच से मुक्त हुआ. धूपनगर धोबवल पंचायत भवन पर आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया प्रदीप कुमार सिंह उर्फ़ गुड्डू सिंह ने किया. पंचायत के चार वार्ड 01, 02, 14, 15 के नामो की घोषणा की गयी. जिन्हें खुले में शौच से मुक्त कर दिया गया.

इस अवसर पर प्रखंड कोऑर्डिनेटर सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया.

0Shares

डोरीगंज: थाना क्षेत्र के कुतुबपुर गाँव से दो छात्रो के अपहरण का मामला प्रकाश मे आया है. इस संबन्ध मे 11 छात्र वर्षीय रोहित कुमार के पिता वेदप्रकाश ठाकुर एवं 13 वर्षीय छात्र पंकज कुमार के पिता महेश साह ने स्थानीय थाने मे प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार रोहित एवं पंकज 2 जनवरी की सुबह खेलने के लिए घर से निकले थे. लेकिन दोपहर तक घर वापस नही आने पर परिजनो ने खोजबीन शुरु की लेकिन कोई पता नही चल सका. तब अंतत: परिजनो ने अपहरण की आशंका को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरु कर दी गयी है. जल्द ही छात्रों का पता लगा लिया जाएगा. अपने बच्चो के गायब होने से दोनो के परिजनो मे मातम सा छा गया सबो का रो-रो कर बुरा हाल है. पंकज कुमार जहाँ उच्च विद्यालय चकिया मे सातवीं वर्ग का छात्र है. वही रोहित कुमार प्राथमिक विद्यालय कुतुबपुर मे पांचवी वर्ग का छात्र है.

0Shares

गरखा: स्थानीय कैलाश आश्रम में प्रखंड के सभी वार्ड सदस्यों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख ने सभी सदस्यों को आम जनता के हित के लिए चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल और उतारते हुए उन्हें लागू करने का आह्वान किया.

उन्होंने कहा कि सभी सदस्य सरकारी योजनाओं में लूट खसोट का विरोध करें. जिससे की किसी की मनमानी न चलें. साथ जनवितरण, आंगनवाड़ी और विद्यालयों के विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में नरेश राय, रहीम, राजमुनि देवी, हरेराम सिंह, शिवजी भक्त, सतीश कुमार सिंह, चन्दन कुमार सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: शहर के मौना चौक के समीप छापेमारी कर नगर थाना की पुलिस ने बुधवार को 75 बोतल शराब जब्त किया.

छापेमारी के दौरान मौना चौक निवासी शत्रुघ्न प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली कि शत्रुघ्न प्रसाद द्वारा कहीं से शराब लाकर बिक्री की जा रही है. सूचना मिलने पर छापेमारी की गई थी. शत्रुघ्न प्रसाद के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

उधर शराब बिक्री के ही मामले में आरोपी आर्यनगर निवासी चंद्रिका राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

0Shares

नगरा: बी बी राम हाई स्कूल में बुधवार को प्राचार्य मो शबिब अंसारी ने लुइ ब्रेल के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.

इस अवसर पर उन्होंने ब्रेल लिपि के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि ब्रेल लिपि की वजह से ही दृष्टि बाधित बच्चे अपने कार्य आसानी से कर पाते हैं. उन्होंने बताया कि लुई ब्रेल बचपन से ही अंधे थे. उनके शिक्षण कार्य करने की इच्छा ने ही ब्रेल लिपि की खोज की. जो दृष्टि बाधितों के लिए वरदान साबित हो रही है.

इस मौके पर शिक्षक मो नसीम अंसारी,मनोज कुमार दिवेदी सहित सभी शिक्षक एवं छात्र- छात्रए शामिल थी. 

0Shares