छपरा: भारत स्काउट और भारत स्काउट और गाइड सारण और राजकीय कन्या उच्च विद्यालत के द्वारा 21 जनवरी को बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही मानव् श्रृंखला में अपनी भागीदारी और कार्यक्रम को सफल आयोजन करवाने में सहयोग करने के लिए शहर के राजेंद्र स्टेडियम में चंद्रशेखर आज़ाद ओपन रोवर क्रिउ, मदर टरेसा ओपन रेंजर टीम और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के छात्र और छात्रों ने मानव श्रृंखला बनाकर पूर्वाभ्यास किया.

मानव श्रृंखला के पूर्वाभ्यास का नेतृत्व जिला संगठन आयुक्त (स्काउट)  आलोक रंजन, गर्ल स्कूल की संगीत की शिक्षिका प्रियंका कुमारी और गंगा देवी आर्य समाज उच्च विद्यालय के खेल शिक्षक समिल्लाह अंसारी ने किया. उन्होंने कहा कि हम सभी स्काउट और गाइड रोवर और रेंजर छात्र छात्राओं के साथ पूरे जिले में एक साथ मानव श्रृंखला बनाएंगे.

पूर्व अभ्यास में मुख्य रूप से अभिषेक शर्मा, प्रतीक कुमार, रवि कुमार पाण्डेय, बंशीधर कुमार, नेहा कुमारी, सीमा कुमारी, अमृता कुमारी, कुमारी पिंकी, निशा भारती, मीनू कुमारी, सानू कुमारी, जयश्री उपस्थित थे.

0Shares

 

दिघवारा/इसुआपुर: प्रखंड में मानव श्रृंखला निर्माण को सफल बनाने को लेकर दिघवारा बीडीओ राज मिति पासवान, बीईओ प्यारे मोहन तिवारी, पीओ मनरेगा हंस नाथ साह, बिहार बिधान पार्षद प्रतिनिधि तनुज कुमार सौरभ, प्रखण्ड सांख्यकी पदाधिकारी अमरनाथ कुमार के नेतृत्व में मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया.

मोटर साइकिल रैली प्रखण्ड कार्यालय से निकल कर दिघवारा बाजार, अम्बेडकर चौक, मझौवा मलखाचक, पिपरा, रामदास चक होते हुए निजाम चक गांव तक पहुंची.

उधर इसुआपुर में भी मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद, बीइओ लखेंद्र पासवान, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में रैली बीआरसी भवन से निकल कर आतानगर, बेला, केरवां, परसा, छपिया, बजरहिया, चकहन, सढ़वारा सहित कई गांव होते हुए पुनः बीआरसी पहुंची. रैली में सैकड़ो की संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर/गरखा/परसा: नशा मुक्ति के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर सारण जिला ऊर्जावान दिख रहा है. शहर से लेकर गांव तक शराबबंदी के पक्ष में बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर उत्साहित है.

बुधवार को जिले के इसुआपुर प्रखंड के विद्यालयों से स्कूली छात्रों द्वारा प्रभात फेरी निकालकर आम जनमानस को जागरूक किया गया. साथ ही शराबबंदी को लेकर नारे भी लगाये गए. प्रखंड के विभिन्न गाँव और कस्बों में आयोजित इस प्रभात फेरी से माहौल मानव श्रृंखलामय हो गया था.

वहीँ गरखा प्रखंड में शिक्षकों द्वारा मोटरसाइकिल रैली निकाली गई. सैकड़ों की संख्या में मोटर साइकिल सवार ने बीआरसी से प्रारंभ कर पूरे गरखा बाजार भ्रमण कर मानव श्रृंखला के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए 21 जनवरी को उसमे शामिल होने का आह्वाहन किया.
garkha2

 

उधर परसा में प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त पदयात्रा का आयोजन किया गया. जिसमे प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी, केआरपी थाना प्रभारी सहित सैकड़ों शिक्षक और प्रखंड कार्यालय के कर्मियों ने भाग लिया. parsa1

0Shares

छपरा: रिविलगंज प्रखंड के ईनई महावीर मंदिर परिसर में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घटान भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने फीता काट कर किया.

नेत्र चिकित्सक डॉ शिव कुमार प्रसाद ने कहा कि शिविर में जाँच किये गए सभी मोतियाबिंद के मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा.

इस मौके पर राम दयाल शर्मा, धर्मेंद्र कुमार चौहान, धर्मेंद्र सिंह, रंजीत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

0Shares

नगरा: पिछले लगभग दस दिनों से लिंक फेल हो जाने के कारण नगरा बजार स्थित डाकघर में कामकाज ठप हो गया है. नेट काम नहीं करने के कारण ग्राहकों को जमा व निकासी की सुविधा मिलनी पूर्ण रूप से बंद हो गई है. जिसके कारण ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई है.  

कई तरह की सुविधा मिलने के बाद लोगों में इस बात की खुशी थी लेकिन अन्य बैंकों की तरह डाकघर में लोगों को सुविधाएं नही मिल रहा है. किंतु डाक विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी और बढ़ गई है और लोगों को बैरंग ही डाकघर से घर लौटने को विवश होना पड़ रहा है. वही पोस्ट ऑफिस के पोस्टमॉस्टर अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया की पोस्ट ऑफिस में लिंक तो आता है लेकिन बेहतर लिंक न आने से बेहतर सुबिधा ग्राहकों को नही मिल पा रहा है. इसकी शिकायत अधिकारियो से की गयी है. जल्द ही इस समस्या से निजात मिल जायेगा और ग्राहक को बेहतर सेवा प्रदान किया जायेगा.

0Shares

परसा: पचलख डीह के खेल मैदान में आयोजित माँ भगवती क्रिकेट प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच ऑल राउंडर क्रिकेट क्लब परसौना और भीआईपी 1 क्रिकेट क्लब परसा के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी लालती देवी द्वारा किया गया. मैच शुभारंभ के पूर्व विद्यालय के छात्रो द्वारा खिलाड़ियो को तिलक लगाया गया.

टॉस जीतकर परसौना की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. निर्धारित बीस ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुऐ मात्र 16 ओवर में 107 रन बना कर ऑल आउट हो गई. जबाब में खेलने उतरी परसा की टीम ने लक्ष्य का पिच्छा करते हुऐ तेरह ओवर में दो विकेट खोकर मैच को जीत कर कप को हासिल किया. मैन ऑफ़ द मैच और मैन ऑफ़ द सीरीज परसा के टीम के खिलाड़ी बेदर्दी को मुखिया हरेश्वर सिंह द्वारा एल ए डी और मोबाईल फोन दिया गया.

विजेता तथा उप विजेता टीम के बीच कप का वितरण प्रमुख सबिता देवी और लालती देवी ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर स्थानीय मुखिया हरेश्वर सिंह, पूर्व मुखिया उर्मिला देवी, पैक्स अध्यक्ष संतोष सिंह, सरपंच विनोद सिंह, पूर्व सरपंच हरेन्द्र सिंह, गुलशन कुमार, ललन सिंह, उदय सिंह, सुभाष सिंह, उपस्तिथ थे.

0Shares

मांझी: मानव श्रृंखला को लेकर माझी में प्रखंड विकास पदाधिकारी सूरज कुमार के नेतृत्व में रविवार को मोटर साइकिल रैली निकाली गयी. रैली में अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

बताते चले की आगामी 21 जनवरी को पुरे प्रदेश में शराबबंदी को लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिसे लेकर प्रशासन के द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.  

 

0Shares

छपरा/इसुआपुर: मानव श्रृंखला निर्माण को लेकर आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा दीवाल लेखन किया जा रहा है. शहर के कई स्थानों पर मध् निषेध अभियान के नारों के साथ साथ मानव श्रृंखला निर्माण में भाग लेने की अपील की जा रही है.

इसके अलावे जिले के सभी पंचायतों में प्रेरक, टोला सेवक और तालीमी मरकज द्वारा भी दीवारों पर नारा लेखन का कार्य कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है. isuaa

इसुआपुर प्रखंड में सैकड़ो स्थानों पर नारा लेखन का कार्य अंतिम चरण में है. शिक्षा स्वंम सेवियों द्वारा 50 नारा सभी सरकारी भवनों पर लिखा गया है.

केआरपी संतोष कुमार के नेतृत्व में चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान में युद्ध स्तर पर कार्य कर नारा लेखन का कार्य पूरा कर लिया गया.

0Shares

इसुआपुर: आगामी 21 जनवरी को बनाई जाने वाली मानव श्रृंखला को लेकर प्रखंड के सभी मुखिया, पंचायत सचिव और प्रधानाध्यापक की बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र पर आयोजित की गयी.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ अखिलेश प्रसाद ने कहा कि मध् निषेध अभियान के दूसरे चरण में आगामी 21 जनवरी को मानव श्रृंखला का निर्माण किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्य मार्ग के अलावे मशरख से तरैया होते हुए सोनहो तक भी मानव श्रृंखला मनाई जाएगी. सब रूट पर इसुआपुर के द्वारा 5 किलोंमीटर की मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए 10 हजार मानव बल की आवश्यकता है.

उन्होंने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से इस मानव श्रृंखला निर्माण में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आग्रह किया. साथ ही सभी प्रधानाध्यापकों को मानव श्रृंखला निर्माण के जागरूकता के लिए प्रभातफेरी, पदयात्रा, दीवाल लेखन और साइकिल रैली के आयोजन करने का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि शराबबंदी को पूर्णतः सफल बनाने के लिए यह जरुरी है कि सभी इसके प्रति जागरूक हों.

बैठक में बीइओ लखेंद्र पासवान, केआरपी संतोष कुमार, रामचौरा के मुखिया बिगन मांझी, डटरा पुरसौली के मुखिया संगम बाबा, जीपीएस हरेन्द्र सिंह सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.

0Shares

मांझी: भाजपा के मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा पांच सूत्री मांगों को लेकर प्रखंड मुख्यालय एक दिवसीय धरना दिया गया. शुक्रवार को आयोजित धरना के बाद बीडीओ को एक ज्ञापन भी सौंपा गया.

धरने को संबोधित करते हुऐ वक्ताओं ने कहा कि वर्त्तमान की सरकार में सभी योजनाओं में लूट मची है. राशन किरासन, मनरेगा, आंगनबाड़ी, वृद्धा पेंशन में काफी लूट मची है. एक महीने के अंदर इन में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा के कार्यकर्ताओं के द्वारा हल्ला बोल आंदोलन किया जायेगा तथा प्रखण्ड मुख्यालय को बंद कराया जाएगा.

मौके पर मुख्य रूप से शारदानंद सिंह, केशवानंद गिरी, मुकेश कुमार सिंह, जय किशोर सिंह, श्रीकान्त पाण्डे, निर्मल पांडेय तथा मनोज कुमार प्रसाद उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: डेरनी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में भेल्दी-दिघवारा स्टेट हाइवे निर्माण में लगी कम्पनी के दो कर्मियो की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना गुरुवार देर रात की बताई जाती है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात अपराधियों ने सृष्टि डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी (SDPL) के दो कर्मचारियो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के वक़्त दोनों कैंप में सोये थे. मृतकों में धर्मवीर कुमार राय, रुकनपुरा थाना फतुहा पटना और लालबाबू मिश्रा मटिहानी, बेगुसराय के रहने वाले बताये जा रहे है.

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुँच जांच शुरू कर दी है. हत्या की वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल कायम है. 

0Shares

छपरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नगर इकाई के द्वारा जगलाल चौधरी महाविद्यालय में युवाओं के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी के154वीं जयंती मनाई गई.

कार्यकम में सम्बोधित कर रहे बिहार प्रांत के अध्यक्ष डाँ कुमार मोती ने कहा की समाज जीवन का यदि दर्शन करना है तो स्वामी विवेकानंद की जीवनी पढें. कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय अध्यक्ष ने किया.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप महाविद्यालय प्राध्यापक बैधनाथ मिश्रा, डाँ वशुंधरा पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारणी परिषद् सदस्य आकाश कुमार मोदी, नगर कार्यकारणी सदस्य जयनंदन पंडित, कार्यालय मंत्री रिशु कुमार, महाविद्यालय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राय, करण कुमार, बिकास कुमार, रोहित कुमार, कोमल कुमारी सिंह, विधि कुमारी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

0Shares