एकमा: सहाजितपुर सड़क पर रामनगर गाँव के समीप पीकअप वैन से साइड लेने के विवाद में बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोली मारकर चालक की हत्या कर दी.

जानकारों के मुताबिक बताया गया कि पीकअप वैन परसागढ़ बाजार की ओर से एकमा आ रही थी इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों से पीकअप वैन के चालक से साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बाइक पर सवार युवकों ने पीकअप वैन के चालक को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारें बाइक सवार फरार हो गए. हालांकि गोली की अवाज पर ग्रामीणों ने तत्काल पहुँच कर बाइक सवार हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहे.

घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं वही पिकअप वैन के चालक की पहचान नहीं हो पाई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं बताया जाता है कि सवार तीन युवक भी परसागढ़ बाजार से एकमा की ओर आ रहे थे.

0Shares

छपरा: सारण के निवर्तमान पुलिस कप्तान पंकज कुमार राज के स्थानांतरण के बाद सोमवार को परिसदन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. 

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 11 महीनो के कार्यकाल में सभी ने सहयोग किया जिससे कार्य करना आसान था. उन्होंने कहा कि चुनौती से घबराने की जरुरत नहीं उनका एकजुट होकर मुकाबला करना चाहिए.

समारोह में सीजेएम, DIG अजित कुमार, आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, ASP सत्यनारायण प्रसाद, SDPO मनीष, SDO समेत थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े: पंकज कुमार राज का हुआ तबादला, महिला एसपी को कमान 

 

0Shares

छपरा: राज्य सरकार ने सोनपुर के अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर सुधीर कुमार को पदस्थापित किया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुधीर कुमार फिलहाल राज्य स्वास्थ्य समिति के वरीय उप समाहर्ता के पद पर पदस्थापित थे.

सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है.

0Shares

छपरा: जिलाधिकारी श्री दीपक आनंद ने बताया कि आगामी 1 मार्च से 8 मार्च तक संचालित होने वाली मैट्रिक की परीक्षा के सफल संचालन हेतु जिला प्रशासन संकल्पित है. परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. किसी भी परिस्थिति में परीक्षा में कदाचार नहीं होने दिया जाएगा और जो कोई भी इसमें लिप्त पाए जाएंगें उनके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई होगी.

63 केन्द्रों पर संचालित होगी परीक्षा
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा जिले के 63 केन्द्रों पर संचालित होगी. जिसमें अनुमंडल सदर के 50, सोनपुर में 06 एवं मढ़ौरा के 07 परीक्षा केन्द्रों पर शामिल है. उन्होंने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. सभी पालियों में 15 मिनट का आरंभिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए दिया गया है.

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में परीक्षा हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण वातावरण मे कदाचारमुक्त संचालित होगा. इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सोनपुर एवं मढ़ौरा परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे. यदि कोई छात्र कदाचार के आरोपी होते हैं तो परीक्षा से वंचित करते हुए उनके विरुध सुसंगत धाराआंे के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे निर्धारित समय से पहले अपने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर परीक्षार्थियों की सघन जांच कराकर परीक्षा हाॅल में इन्ट्री कराएंगे.

परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही
जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों पर किसी भी परीक्षार्थी को मोबाईल ले जाने की सख्त मनाही होगी. परीक्षा केन्द्र में छात्र के पास मोबाईल पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थी को परीक्षा से वंचित होना पड़ेगा साथ ही वीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने वाले अभिभावको से विशेष आह्वान किया है कि वे कम से कम संख्या में छात्रों के साथ आये ताकि शहर में जाम की समस्या न उत्पन्न हो.

जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
यातायात निरीक्षक को निर्देश दिया कि 1 मार्च से 8 मार्च तक होने वाली परीक्षा के दौरान शहर की जाम की समस्या से निजात पाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करे तथा पार्किंग का उपयोग सुनिश्चित करायैं संबंधित सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि मजिस्ट्रेट एवं पुलिस फोर्स ससमय परीक्षा केन्द्र पर पहुंचे एवं फोटोकाॅपी की दुकान पर प्रशासन की सख्त निगरानी रहेगी.

डीएम ने बताया कि परीक्षार्थी सीसीटीवी कैमरा/विडियोग्राफी की निगरानी में रहेंगे और परीक्षार्थियों के लिए नकल की कोई गुजांइश नहीं रहेगी. मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्त सभी केन्द्राधीक्षकों, उड़नदस्ता, गश्ती/स्टेटिक दंडाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को कि हर हाल में मैट्रिक की परीक्षा कदाचार मुक्त संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दे दिये गये है. कदाचार की शिकायत मिलने एवं प्रमाणित होने पर परीक्षा कार्य में संलग्न सभी स्तर के पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई होगी. यदि अभिभावक मटरगश्ती करते हुए मिले और उनके पास चीट पुर्जा बरामद हुआ तो उनके विरूद्ध भी बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा.

0Shares

छपरा: राज्य निर्वाचन आयोग के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंचायत उप चुनाव 28 फ़रवरी को होगा. जिलाधिकारी दीपक आनंद ने बताया कि अगर पुनर्मतदान की नौबत नही आयी तो 02 मार्च को मतगणना की तिथि निर्धारित है.

जिलाधिकारी ने बताया कि पंचायत उप चुनाव शांतिपूर्ण वतावरण में संचालित करने के लिए आवश्यक तैयारी कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि गश्ती दल सह मतपेटिका संग्राहक दण्डाधिकारी/सेक्टर दण्डाधिकारी एवं जाोनल दण्डाधिकारी के दायित्वों को निर्धारित कर दिया गया है. संबंधित दण्डाधिकारी मतदान के दौरान निरंतर संबंधित मतदान केन्द्रों का दौरा कर किसी प्रकार का भीड़ भाड़ या अभ्यर्थी या उनके समर्थको द्वारा प्रचार प्रसार को सख्ती से रोकेेंगे एवं शांतिपूण ढं़ग से चुनाव संपन्न कराने में मदद करेंगे. चुनाव में भाग लेने वाले सभी संबंधित कर्मी अपने अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुॅच चुके है.

जिलाधिकारी ने बताया कि सेक्टर/जोनल दंडाधिकारी के कर्तब्य पर उपस्थित होकर अपना मोबाईल हमेशा आॅन रखेंगे ताकि किसी भी तरह का चुनाव मे गड़बड़ी की सूचना मिलने पर तुरंत उस जगह को प्रस्थान करेंगे. सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने मतदान केन्द्रों पर सतत् निगरानी रखाकर मतदान समाप्त होने के उपरांत सेक्टर पदाधिकारी सह सुनिश्चित करेंगे की उनके क्षेत्र के सारे गश्ती दल ससमय बज्रगृह पहॅुच जाय.

 

फाइल फोटो 

 

0Shares

लहलादपुर: जनता बाजार थाना क्षेत्र के नदिया पार पंडितपुर गाँव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें छ: लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जिनका इलाज पी.एच.सी. लहलादपुर में चल रहा है.

घायल लोगों में धरम सिंह (54), प्रकाश कुमार (20), आलोक कुमार साह (18), शमिम अंसारी (42), सुभान अंसारी (34) तथा सहजाद अंसारी (19) शामिल हैं. सभी एक ही गाँव पंडितपुर के हैं.

मारपीट की सूचना पाकर बी.डी.ओ. राजाराम पासवान एवं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अपने अन्य सहयोगी पदाधिकारियों तथा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचा. जहाँ स्थिति को बिगड़ते देखकर सबको समझा-बुझा कर माहौल को शांत किया. घटना सुबह साढे सात बजे की है, जब घायलों में कुछ चाय-नास्ता के लिये आये हुए थे. घटना का कारण युवकों के बीच क्रिकेट के खेल में आपसी रंजीश बताया जाता है. समाचार प्रेषण तक स्थिति तनाव पूर्ण मगर नियंत्रण में बतायी जाती है. पुलिस घटनास्थल पर कैंप की हुई है.

0Shares

जलालपुर: थाना क्षेत्र के धरान बाजार स्थिति पी डी कम्पलेक्स में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा एसबीआई के सीपीएस ब्रांच समेत आधा दर्जन दुकानों का ताला काटकर दुकानों में रखी लाखो रुपय की मूल्य की वस्तु समेत नकदी की चोरी कर ली. जिन दुकानों को चोरो ने निशाना बनाया उसमे एसबीआई का सीपीएस ब्रांच, रमेश हार्डवेयर दुकान, सतेंदर सिंह की पेप्सी की दुकान आदि शामिल है.

दुकानदारों की चोरी की घटना की जानकारी तब हुई जब आस-पास के लोगो ने सुबह में घटना की सूचना दी. इस सम्बन्ध में मकान मालिक व पूर्व मुखिया तारकेश्वर सिंह व अन्य दुकानदारों ने जलालपुर थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज सूचना में मकान मालिक द्वारा एक ऑर्केस्ट्रा संचालक को नामजद किया है. जो पूर्व में भी कई आपराधिक मामलो में नामजद अभियुक्त रहा है.

वही घटना की सूचना के घण्टो बाद पुलिस के घटनास्थल पर पहुचे से दुकानदार समेत अन्य दुकानदारों में भी नाराजगी देखी गई. वही चोरो द्वारा एक साथ कई दुकानों में एक साथ घुसकर चोरो की घटना से जहा पीड़ित दुकानदारों में भय व्याप्त है. वही आम लोगो में रोष है.

0Shares

छपरा: सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी-सह-आयुक्त सारण प्रमंडल नर्मदेश्वर लाल ने शनिवार को राजनीतिक दल के साथ बैठक की. बैठक में आदर्श आचार संहिता एवं निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी.

बनाये गए 134 बूथ
आयुक्त ने बताया कि 03- सारण स्नातक निर्वाचन के लिए कुल 134 बूथ बनाये गये है. चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि आर्दश आचार संहिता के प्रावधानो में वाहन को उपयोग में लाने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह आयुक्त के कार्यालय द्वारा प्राप्त आवेदनों के आधार पर किया जायेगा. उन्होंने बताया कि चुनाव प्रचार में उपयोग किये जाने वाले लाउड स्पीकर, प्रचार-प्रसार एवं सभा का आयोजन आदि के अनुमति हेतु सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एकल खिड़की एवं अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर आवेदन देकर अनुमति प्राप्त कर सकते है. डमी बैलेट पत्र, मतदान पर्ची के संबंध में जानकारी भी लिया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि डमी बैलेट पत्र सफेद एवं गुलाबी रंग के अलावा अन्य किसी रंग में मुद्रित कराये जा सकते है. डमी बैलेट पत्र में अभ्यर्थियों का अपना नाम एवं क्रम संख्या अंकित कराये जा सकते है. मतदान के समय से 48 घंटा पूर्व दिनांक 07.03.2017 को चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य समाप्त हो जायेगा. एएसडी वोटर तथा विकलांग मतदाता मतदान में सहयोग करने हेतु सहायक की नियुक्ति के लिए निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष मतदान के तीन दिन पूर्व तक आवेदन देकर आदेश प्राप्त कर सकते है.

0Shares

छपरा: स्थानीय थियोसोफिकल सोसाइटी परिषर में में थियोसॉफी सिद्धान्त एवं व्यवहार विषय पर आयोजित दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया.

चंद्रदेव थियोसोफिकल लॉज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घटान राष्ट्रीय निदेशक बंधू बी एल भटाचार्य ने किया. सेमिनार के प्रथम दिन थियोसॉफी के सिद्धांत पर चर्चा हुई. theoso

आगत अतिथियों का स्वागत बंधू हरिशंकर प्रसाद ने किया. कार्यक्रम में प्रदेश सचिव राज किशोर प्रसाद, सुरेश प्रसाद सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, असित कुमार राय, शारदा चरण, जी आर हाजरा, मो आलमा सूर रहमान, गंगोत्री प्रसाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह का अभिनन्दन समारोह बनियापुर प्रखंड के सहाजीतपुर बाजार के ओझा मार्केट में आयोजित किया गया. श्री सिंह के द्वारा अंतराष्ट्रीय सम्मान “Pride of India” से थाईलैंड के उपप्रधानमंत्री, फ्रंास की राजकुमारी भारत के राजदूत द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित होने के उपलक्ष्य में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया था.

समारोह में निदेशक हरेन्द्र सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त करने के आवश्यक शर्ते बताईं तथा उन्हें पूरा करने में पूरा विद्यालय परिवार का सामूहिक प्रयास तथा सामाजिक क्षेत्र में जिला स्तर पर सम्मिलित होना तथा आर्थिक क्षेत्र में जरूरतमंद अभिभावकों, बच्चों तथा विद्यालय परिवार के सदस्यों के साथ सहानुभूति पूर्वक मदद करना तथा राष्ट्र सेवा में शहीद सैनिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा मुहैया कराना विद्यालय का कर्म बना हुआ है.

उन्होंने स्थानीय प्रखंड स्तर पर भी वैसे बच्चों को सम्मानित करने का वचन दिया जो अपने विद्यालय में अच्छा कर रहे हैं. इसमें सरकारी विद्यालय को भी जोड़ा गया. प्रतिभावान छात्र और छात्राओं तथा जरूरतमंद बच्चों की आर्थिक मदद की घोषणा खुले मंच से किया गया.

ऐसे वक्त में संपूर्ण प्रखंडवासियों की आँखें नम होने लगी और ’’हरेन्द्र-हरेन्द्र मेरे लाल’’ की आवाज आने लगी. इस समारोह की अध्यक्षता हरेन्द्र प्रसाद सिंह अवकाश प्राप्त प्राचार्य एवं मंच संचालन बीके सिंह (विकल) ने किया. सम्मान समारोह का आयोजन की मुख्य भूमिका अजीत कुमार सिंह युवा नेता ने अदा की.

इस अवसर पर जिला पार्षद पुरूषोत्तम सिंह गुड्डा, विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि पूर्व जिला पार्षद कैलाशपति सिंह, मौलाना नुरूलूद्दीन अंसारी आदि उपस्थित थे.

0Shares

छपरा: महाशिवरात्रि के अवसर पर शहर भक्तिमय हो गया है. ‘बम बम भोले’ से पूरा शहर गूंज उठा है. विभिन्न चौक-चौराहों शिव बारात शोभा यात्रा में शामिल भक्तों के लिए पानी, शरबत, नास्ता, भोजन आदि का प्रबंध समाज सेवी संस्थानों द्वारा किया गया है.

शहर में महाशिवरात्रि के अवसर पर दो शिव बारात शोभा यात्रा निकाली गयी हैं. पहली शोभा यात्रा मनोकामनानाथ मंदिर से निकाली गयी है वहीँ दूसरी शोभा यात्रा रामजानकी मंदिर से निकाली गयी है. प्रशासन द्वारा सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी है.

शहर में निकाली गयी भव्य शिव विवाह शोभा यात्रा का लाइव प्रसारण, यहाँ देखे

0Shares

छपरा: शिवरात्रि के अवसर पर रोटरी सारण द्वारा स्टॉल लगाकर शिव बारातियों को शर्बत पीलाया गया और मुरब्बा खिलाया गया. रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि लगभग दस हजार बारातियों को शर्बत पिलाया गया तथा कलाकारों को ग्लूकोज पिलाया गया.

इस स्टॉल में रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार सचिव राजेश जायसवाल रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल, चन्द्र कान्त द्विवेदी, गोविन्द अग्रवाल, राजेश फैशन, सुनील कुमार सिंह, बासुकी, विजय चौधरी, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, डॉ० रवि कुमार, राजु अग्रवाल, राजेश गोल्ड, विरेन्द्र ब्याहुत, सतीश अग्रवाल, राकेश कुमार, श्रीराम, निकुंज कुमार, अभिषेक कुमार, टुन्ना सिंह आदि ने सराहनीय सहयोग किया.

0Shares