डोरीगंज: प्रेम प्रसंग के एक मामले मे बीते 6 फरवरी की रात इटहिया गाँव से फरार हुए युगल जोडे को मुफ्फसिल पुलिस ने रविवार की शाम साँढा नेवाजी टोला मठिया रोड से नाबालिग व उसके प्रेमी समेत दोनो को बरामद कर लिया. पुलिस के मुताबिक दोनो अभी ईलाके मे ही छुपे थे. जिसकी तलाश मे पुलिस के द्वारा छापेमारी जारी थी.advt_ct

स के अनुसंधानकर्ता एसआई संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि इस संबंध मे लड़की के पिता के द्वारा तीन दिनो तक खोजबीन कर थक चूकने के बाद पुत्री की शादी की नियत से अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी गत 10 फरवरी को दर्ज कराई गई थी. जिसमे अपहृत नाबालिक के पिता के द्वारा इटहिया गाँव निवासी चन्देश्वर सिह के पुत्र रंजीत कुमार के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस के अनुसार बरामद प्रेमी जोड़े से हुई पूछताछ मे दोनो के बीच पिछले तीन साल से अफेयर था.

0Shares

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को रसूलपुर स्थित राजकीय बुनियादी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान वर्ग एक से आठ तक नामांकित कुल 1300 छात्र छात्राओं में महज 83 छात्र छात्रा हीं उपस्थित पाए गए.

वहीं आठ शिक्षकों में दो शिक्षीका समेत पाँच शिक्षक ही उपस्थित पाए गए. शिक्षकों तथा छात्रों की उपस्थिति मे घोर कमी से ग्रामीण चिंतित हो उठे. ग्रामीणों ने बताया कि अब विद्यालय की जाँच वरीय पदाधिकारी द्वारा कराई जाएगी. जाँच के समय वरीय अधिवक्ता शशी भूषण त्रिपाठी, राजेश्वर सिंह, विकास कुमार, धीरज दुबे व अन्य मौजूद थे.

0Shares

इसुआपुर: प्रखंड के गम्हरिया गांव में संत शिरोमणी रविदास की जयंती भव्य समारोह के साथ मनाई गई. जयंती पर स्थानीय लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किया. इस अवसर पर डा० नागेन्द्र राम विप्लवी, सुनेश्वर कुमार कवि, जीतेन्द्र राम शिक्षक एवम् अन्य लोगो ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने की अपील की. जीतेन्द्र राम ने बताया कि आगामी 11 फ़रवरी को रविदास जयंती के अवसर पर भोजपुरी नाटक का मंचन किया जायेगा. नाटक समाज में फैली कुरीतियों और उसके निराकरण पर आधारित होगी.

0Shares

गरखा: छात्रों ने गरखा शहीद चौक पर मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगो को लेकर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) ने BSSC के अध्यक्ष सुधीर कुमार का पुतला फूँका. राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर रोष व्यक्त किया.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे संगठन के जिला संयोजक राहुल कुमार यादव ने कहा कि राज्य सरकार के लचर प्रशासनिक व्यवस्था एवं कर्मचारियों के मिली भगत से ही एक दिन पहले तो कभी दो घण्टे पहले वाट्सप और शोसल मिडिया पर प्रश्न पत्र लिक हुआ. अगर ऐसी परीक्षा की व्यवस्था रही तो पढ़ने वाले मेहनत कस नौकरी पेशा में बहुत पीछे छूट जाएंगे.

जिला संयोजक ने मुख्यमंत्री एवं परीक्षा आयोग से मांग करते हुए कहा कि 29 जनवरी एवं 5 फरवरी की परीक्षा को रद्द कर पुनः सुरक्षित सुदृढ़ प्रशसनिक व्यवस्था में परीक्षा ली जाए. साथ ही परीक्षा के पेपर क्यों कैसे और किसके वजह से लिक हुआ इसकी उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के ऊपर सख्त करवाई की जाए.

इस दौरान जितेंद्र कुमार राय, उपेंद्र यावल, मुकेश कुमार, बुलेट कुमार, लखन सिंह, मणिशंकर आदि छात्र माजूद थे.

0Shares

तरैया: बैंक में पैसे के लिए तीन घंटे से कताड़ में महिला खड़ी थी. प्यास से मुँह सुख रहा था बाहर निकलना चाह रही थी लेकिन गेट बंद था. पानी के लिए तड़पती रही बैंक में पानी नही था और गेट बंद होने के कारण बाहर नही निकल पाई और अंततः प्यास से बेहोस होकर महिला गिर पड़ी.

यह घटना तरैया भारतीय स्टेट बैंक की है जहाँ मंगलवार की सुबह पानापुर थाना के बकवा गाँव निवासी लालबहादुर राय की पत्नी लालपति देवी अपने खाते से रुपया निकलने के लिए आयी थी. तीन घंटे तक कतार में खड़े रहने के बाद भी रुपया नही मिला और प्यास से बेहोस होकर गिड़ पड़ी. हद तो तब हो गयी जब मानवाधिकार की धज्जियां उड़ाते हुए बैंक कर्मियों ने उस बेहोस महिला को जानवरों की तरह उठा कर टेम्पो में लाद कर रेफरल अस्पताल पहुँचाया. जो यह तस्वीर बयां कर रही है.

बेहोस महिला के आस-पास खड़ी महिलाओं ने बताया कि दो घंटे से उसका मुँह प्यास से सुख रहा था. बैंक में पानी भी नही था और गेट भी बन्द था. जिस कारण उसकी हालत बिगड़ गयी और देखते ही देखते वह बेहोश होकर गिर गयी.

0Shares

गरखा: साक्षरता प्रेरक संघ की बैठक मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रकाश की अध्यक्षता में गरखा धर्मशाला में सम्पन्न हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार के लचर रवैये के कारण प्रेरकों का शोषण हो रहा है. जिसके खिलाफ 15 फरवरी को सामूहिक रूप से एक दिवसीय धरना दिया जाएगा.

वक्ताओं ने कहा कि सरकार और पधादिकारियो के कारण प्रेरको का शोषण हो रहा है. इसके खिलाफ न्यायालय में मुकदमा दायर करेंगे और शोषण के विरुद्ध संघर्ष कर आवाज बुलंद करेंगे. बैठक में जगन्नाथ राम, रमेश मांझी, अनिल कुमार सिंह, सन्ध्या देवी, पुष्पा कुमारी, मेहरून निशा, सैमुल निशा आदि उपस्तिथ हुए.

0Shares

गरखा: बड़ा तेलपा निवासी लक्ष्मण सिंह की पुत्री रमिता कुमारी ने गड़खा थाना में दर्ज प्राथमिकी में
कहा है कि उसकी शादी नवम्बर 2015 को शिवहरिया निवासी भगवान सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह से हुई. शादी के कुछ समय बाद ही दहेज में एक लाख रूपये और बाईक के लिए ससुराल वालों मारपीट तथा उत्पीड़न करने लगे.

नवम्बर 2016 को मारपीट कर अधमरा कर गहना और आभूषण ले लिया और घर से बाहर निकाल दिया.
पति अमित कुमार सिंह ससुर भगवान सिंह सास दीपझरी देवी मिथुन कुमार और राजू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

0Shares

गरखा: पीठाघाट निवासी कलिका राय ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमें उनके पुत्र विजय राय कि शादी 2004 में हराजी निवासी लालबहादुर राय के पुत्री सरोज देवी से हुई।. कुछ दिन पहले बहु मायके चली गई, शनिवार को समधी अपने दो पुत्रों के साथ पहुँचे और गाली गलौज मारपीट करते हुए, घर में घुस बक्सा तोड़ पत्नी के जेवर और 25 हजार नगद ले कर भाग गए.

लाल बहादुर राय, संजय राय, अजय राय को अभियुक्त बनाया. पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

0Shares

नगरा: ओपी थाना क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक नगरा के सामने सोमवार को छपरा-मशरख मुख्य पथ पर बोलेरो व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बताते चले कि उक्त व्यक्ति अपने घर अरवाकोठी से पेट्रोल पम्प पर जा रहा था. पेट्रोल लेने के लिए नगरा भारतीय स्टेट बैंक के समीप पहुचते ही अनियंत्रित बोलेरो छपरा की तरफ से आ रही जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे बाइक क्षति ग्रस्त हो गया तथा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसके इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया.

0Shares

तरैया: अगर कुछ करने की जुनून हो तो कोई भी कार्य उसमे बाधक नही होती है. इस कथन को चरितार्थ किया है प्रखण्ड के नेवारी निवासी एक निजी शिक्षक अभिनंदन कुमार सिंह ने. मालूम हो की शिक्षक की आज 06 फरवरी सोमवार को शादी है. सारे मेहमान, इष्ट मित्र घर पर पधार चुके है. अब बारात सज रही है. लेकिन शिक्षक का मानना है कि छात्रों का बोर्ड का परीक्षा है, इसलिए पहले जो बच्चे आये है इन्हें पढ़ाकर कर ही दूल्हे का पोशाक पहनेंगे और तब बारात निकलेगी और पहले छात्र-छात्राओं को पढ़ाया फिर बारात निकली.

शिक्षक के इस अदभुत कार्य को देख आस-पास के लोग हस्तप्रभ है. ग्रामीण सुरेश सिंह, सुभाष कुमार यादव, डॉ वीरेन्द्र गिरी, शिक्षक नवल किशोर यादव आदि ने कहा कि ऐसे ही शिक्षक समाज सुधारक होते है. जो अपने शादी के दिन भी बच्चो को शिक्षा देने का कार्य किया है.

पहली बार शादी कार्ड में दिखा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के नारे

शिक्षक की शादी इसुआपुर के चकहंन गाँव में बिना दहेज़ के हो रही है. शादी का निमंत्रण पत्र भी ऐसा है कि लोगो के बीच चर्चा का विषय बना है. शादी कार्ड पर “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ” सुकन्या समृद्ध खाता खोलवाये, दहेज़ से मुक्ति पाये” तथा “बेटा पढ़ता है एक घर सुधरता है. बेटी पढ़ती है पूरा समाज सुधरता है” जैसे नारे भी लिखे है. शादी कार्ड के माध्यम से दहेज़ प्रथा और भ्रूण हत्या पर रोक लगाने की अपील कर यह शिक्षक लोगो को जागरूक करना चाहते है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष महेश्वर सिंह ने इसे अच्छी पहल बताते हुए इसकी सराहना किया है.

0Shares

अमनौर: कोहरे का फायदा उठाते हुए चोरो ने विगत रात्रि प्रखंड के उच्च विधालय कैतुका लच्छी से स्कुल का ताला तोड़ कर लाखो रुपय मूल्य के 12 कम्प्यूटर एव एक अलमीरा सहित अन्य समानो की चोरी कर फरार हो गये. चोरी की भनक तक आस पास के लोगो तक को नहीं हुई. बताया जा रहा है कि चोरी के सामान को चार पहिया वाहन से ले जाने का स्पष्ट साक्ष्य स्कुल के परिसर में देखा गया.

चोरी की जानकारी उस समय हुई जब सुबह में कुछ बच्चे बकरी चराने विद्यालय के मैदान में पहुचे, जहाँ कम्प्यूटर रुम का ताला टुटा देख पास के ही विधालय शिक्षा समिति के पुर्व सदस्य ललन सिंह को इसकी जानकारी दी. जिन्होंने क्लर्क अनिल कुमार को दी जिसके बाद क्लर्क श्री कुमार ने प्रभारी प्राचार्य एवं स्थानीय मुखिया सहित अन्य लोगो को विद्यालय में चोरी की बात बताई. तब जाकर मुखिया सत्येंद्र कुमार सिंह विधालय पहुँचे एव अमनौर थाना को सूचित किया. 16523983_1203121909801052_1104319166_o

सूचना पाते ही थानाध्यक्ष उदय कुमार मकेर थानाध्यक्ष शम्भू मांझी एव इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जाँच शुरू की. विद्यालय में बेल्ट्रॉन कंपनी ने द्वारा 2010 में 12 कम्प्यूटर एव जेनरेटर लगाया गया था. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बीरबल शर्मा ने बताया की वर्ष 2010 में वेल्टर्न कंपनी ने लाखो की लागत से कम्प्यूटर लैब सहित 12 कम्प्यूटर सेट विधालय में लगाया था जिससे स्कुल के छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा दिया जा रही थी.

लेकिन कंप्यूटर लगने के दो वर्ष बाद कम्प्यूटर शिक्षक के चले जाने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अपने स्तर शिक्षक की ब्यवस्था कर इसको संचालित किया जा रहा था.

0Shares

मशरक: थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओ में 2 लोगों  की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से एक की हालत गंभीर देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना से आक्रोषित लोगों ने मशरक-छपरा मुख्य पथ पर टायर जलाकर जाम कर दिया. मौके पर पहुँची थाना पुलिस पहले काफी समझाने का प्रयास किया गया. बाद में सड़क जाम करने वालों से पुलिस ने सख्ती से निपटने हुए लाठी भाजी जिसमें कई लोगों को हल्की छोटे लगी.

टना की सूचना पाकर मढौरा एसडीओ संजय कुमार राय, मशरक बीडीओ हरिमोहन कुमार, थानाध्यक्ष विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुचे. मृतक के परिजनों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि दिलाने का आश्वासन परिजनों को दिया तथा दोनों शव को कब्जे मे ले पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव के 50 वर्षीय रामाश्रय साह तथा दूसरा घायल मशरक दक्षिण टोला के सुमन ओझा 40 वर्षीय बताया जाता है.

रोते बिलखते मृतक के परिजन
रोते बिलखते मृतक के परिजन

जबकि मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन के विजेंद्र प्रसाद के 25 वर्षीय पुत्र जितेश कुमार की स्थिति का नाजुक देख पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. वहीं मृतक सुमन ओझा के पत्नी एवं पुत्र का इलाज अस्पताल मे चल रहा है. मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रथम घटना मशरक शिव भवानी पेट्रोल पम्प के समीप तथा दुसरी घटना बंसोही बाजार की है.

0Shares