एकमा: सहाजितपुर सड़क पर रामनगर गाँव के समीप पीकअप वैन से साइड लेने के विवाद में बाइक पर सवार तीन युवकों ने गोली मारकर चालक की हत्या कर दी.
जानकारों के मुताबिक बताया गया कि पीकअप वैन परसागढ़ बाजार की ओर से एकमा आ रही थी इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों से पीकअप वैन के चालक से साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बाइक पर सवार युवकों ने पीकअप वैन के चालक को गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद हत्यारें बाइक सवार फरार हो गए. हालांकि गोली की अवाज पर ग्रामीणों ने तत्काल पहुँच कर बाइक सवार हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भागने में सफल रहे.
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही हैं वही पिकअप वैन के चालक की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं बताया जाता है कि सवार तीन युवक भी परसागढ़ बाजार से एकमा की ओर आ रहे थे.