दाउदपुर: साधपुर-करैलिया मुख्य मार्ग पर पिलुई और बलेसरा गांव के बीच गंडक नहर पर बना पूल मौत को दावत दे रहा है. अब तक इस संकड़े पूल पर करीब आधा दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है. दोनों साइड की रेलिंग का अधिकांश हिस्सा क्षति-ग्रस्त होकर गिर चुका है. पुल की चौड़ाई काफी कम होने और दक्षिणी हिस्से में अचानक टर्निंग(मोड़)आने के कारण किसी भी बड़े वाहन को पार करने में भाड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है. रेलिंग की मरम्मत कराई जाती है और कुछ ही दिनों में किसी न किसी वाहन के टकराने से ध्वस्त हो जाता है.

क्षेत्रीय ग्रामीणों और उधर से गुजरने वाले यात्रियों का कहना है कि जब तक पुल की चौड़ाई नही बढाई जाती है. तब तक भविष्य में भयंकर घटनाओं से इंकार नही किया जा सकता. गंडक नहर परियोजना के अधिकारियों का भी मानना है कि चौड़ाई बढ़ाकर समस्या का स्थाई समाधान किया जा सकता है. अगर क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि थोड़ी रूचि लें तो उनके मद से समस्या का समाधान हो सकता है. इसके लिये क्षेत्रीय लोगों को भी आगे आना होगा.

0Shares

अमनौर: चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष पूरे होने पर प्रखंड के चार स्वतंत्रता सेनानी एवं उनके आश्रितों को सोमवार को बिहार सरकार के निर्देशानुसार उन्हें सम्मानित किया गया. मढौरा एस डी ओ संजय राय, ए एस पी अशोक कुमार सिंह, अमनौर बी डी ओ वैभव कुमार ने अमनौर कल्याण पंचायत के गोसी अमनौर गाँव निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्व भोला तिवारी की पत्नी राधिका देवी, अमनौर हरनारायण निवासी स्व जगनारायण प्रसाद की पत्नी यशोदा देवी, कोरिया पंचायत के वैधनाथपुर निवासी स्व गोरख नाथ चतुर्वेदी की पत्नी यशोदा देवी को उनके घर पहुँच चरण स्पर्श कर आशीष लिया.
इसके पश्चात् मिथिला पेंटिंग से पूर्ण की हुई चादर को ओढ़ाकर गाँधी टोपी पहनाया,माला पहनाकर चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी प्रतीक चिन्ह व् माननीय मुख्य मंत्री का सन्देश पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. उनके परिजनों से कुशल क्षेम पूछ इनके स्वास्थ्य का हमेशा देखभाल करने का आग्रह किया. भारत को गुलामी से मुक्त करने व् स्वतंत्रता दिलाने के दौरान लड़ी गई जंग को याद ताजा हो गई है.

 

0Shares

  • बटाईदार ने रसूलपुर थाने में दर्ज कराया प्राथमिकी
  • भूस्वामी समेत तीन पुत्र नामजद

रसूलपुर/एकमा: स्थानीय थाना क्षेत्र के इंटहरी गाँव में गेहूँ की फसल काटने को लेकर भूस्वामी व बटाईदार के बीच उत्पन्न विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में बटाईदार घायल हो गया. सिवान जिलान्तर्गत एमएच नगर थाना क्षेत्र के कोरड़ गाँव निवासी घायल बटाईदार जयकिशोर यादव ने रसूलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर रसूलपुर थाना अधीन इंटहरी गाँव निवासी भूस्वामी रामअयोध्या तिवारी समेत उनके तीन पुत्र पवन तिवारी, आशुतोष तिवारी, व लक्ष्मण तिवारी को आरोपित किया है.

क्या है मामला

कोरड़ गाँव निवासी जयकिशोर यादव निकटतम पडोसी गाँव में ठेके व बटाई पर गेहूँ की फसल बोया था. पच्चीस कट्ठे खेत में बोयी गयी फसल तैयार होने पर खेतों की कटाई करने जब वह खेतों में पहुँचा तभी भूस्वामी इंटहरी गाँव निवासी रामअयोध्या तिवारी व उनके पुत्रों ने फसल काटने से मना किया व स्वयं फसल काटने लगे जिसका बिरोध बटाईदार ने किया तु तु मैं मैं करते विवाद काफी बढ़ गया और भूस्वामी के पुत्रों ने कट्टे से फायर करना शुरू कर दिया. जिससे बटाईदार के हाथों मे गोली लग गयी और वह घायल हो गया. जिसका ईलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. पूलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

0Shares

छपरा: गांधी जी के चम्पारण सत्याग्रह के 100 साल पूरे हो चुके हैं. राज्य सरकार इस वर्ष को शताब्दी वर्ष मनाते हुए स्वतंत्रता सेनानी और उनके परिजनों को सम्मानित किया जा रहां है.

रविवार को सदर अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह द्वारा सदर प्रखंड के स्वत्रंतता सेनानी के परिवार को सम्मानित किया गया.

डोरीगंज स्थित चिरांद के दो स्वत्रंतता सेनानी के आश्रित पत्नी पार्वती देवी  एवं देवपति देवी, खलपुरा मे ललिता देवी, मुशेपुर में दशरथ सिंह,  दहियावा में इंदुमती देवी, सलेमपुर कान्ति देवी, कोटवापट्टी रामपुर में घरभरन देवी, मौना में शिवदासी देवी को सम्मानित किया गया.

इस दौरान उन्हें सम्मान स्वरूप शॉल, गांधी टोपी तथा गांधी जी का फ़ोटो देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

मांझी: प्रखंड के सिंगही गांव में पी डी एस दुकान की जाँच करने गए बी डी ओ सूरज कुमार सिंह को नाराज उपभोक्ताओं ने बंधक बना लिया।बाद में उपभोक्ताओं की शिकायत पर सम्बंधित दुकान दार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा की प्रति ग्रामीणों को दिए जाने के बाद ग्रामीणों ने बी डी ओ को लगभग एक घंटे बाद मुक्त किया।ग्रामीण राकेश कुमार सिंह ने बताया कि डीलर शेर महम्मद उपभोक्ताओं को राशन किरासन देने में मनमानी करता था।इसकी शिकायत 16 मार्च को जिला आपूर्ति पदाधिकारी से की गई थी।उक्त मामले की जाँच करने पहुंचे बी डी ओ से किसी बात को लेकर नाराज उपभोक्ता उलझ गए।और कथित रूप से उन्हें घेर कर ग्रामीणों ने डी एम को सूचित किया।बाद में स्थानीय मुखिया समेत अन्य लोगों की उपस्थिति में डीलर की दुकान रद्द करने की अनुशंसा बी डी ओ को करनी पड़ी।इस संबंध में पूछे जाने पर बी डी ओ ने बंधक जैसी बात से साफ इंकार करते हुए कहा कि नाराज उपभोक्ताओं से गर्मागर्म बहस जरूर हुई थी तथा उपभोक्ताओं की मांग पर पी डी एस दुकानदार की दुकान रद्द करने की अनुशंसा लोगों के सामने मैंने की है।

0Shares

 अमनौर: स्टेट हाईवे 73 अमनौर सोनहो मुख्य मार्ग स्थित भेरियर टोली हनुमान मंदिर के निकट सड़क दुर्घटना में रविवार को एक युवक की मौत घटना स्थल पर हो गई. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए एवं सड़क पर ईंट पत्थर रख घंटो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे एस आई अरविन्द सिंह, अरुण शर्मा, पुलिस बल के साथ ने तहकीकात किया. उन्होंने लोगो को समझा बुझा कर मुख्य मार्ग को चालू कराया. मृतक के पास से बरामद मोबाइल द्वारा पहचान की गई. मृतक स्थानीय थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के रामा प्रसाद के पुत्र अजय कुमार बताया जाता है.

प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि युवक बाइक से पेट्रोल पम्प से पेट्रौल लेकर अमनौर बाजार की तरफ जा रहा था. इसी बीच भेरियर टोला हनुमान मंदिर के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक के चपेट में आ गया. जिससे उसका सर फट गया एवं घटना स्थल पर ही उनका मौत हो गई. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया. परिजनों का कहना है कि घर से चलकर भांजा को लाने अमनौर बाजार के लिए निकला था. युवक दो भाई में छोटा था. इनकी मृत्यु की खबर सुन इनके माता पिता अचेत हो गए. घटना के बाद पूरे गांव में मातम छः गया है.

0Shares

छपरा: गरखा विधानसभा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर दियारा क्षेत्र में जनता दरबार लागकर मंत्री ने लोगों की फरियाद सुनी.

सबलपुर के उच्च विद्यालय के परिषर में आयोजित जनता दरबार में भुतत्व एवं खनन मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने लोगों की फरियाद सुनकर विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

इस दौरान सदर ब्लॉक के बीडीओं विनोद आनंद, अंचल पदाधिकारी विजय कुमार सिंह सहित प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे.

0Shares

मांझी: अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब ने मांझी इण्टर कॉलेज में मेगा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया. इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप में लायन डॉ एस के पांडेय, डॉ यू के पाठक, डॉ नविन द्विवेदी, डॉ अनिल कुमार, डॉ ओ पी गुप्ता द्वारा मरीजों की जाँच कर उन्हें मुफ्त में दवा एवं रोगों के बारे में उचित सलाह दी गई.

लायंस क्लब द्वारा लगाया गये इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप से सैकड़ों लाभान्वित हुए. इस अवसर पर लायन आशुतोष शर्मा, पी के सिंह, रणधीर जी, राजेश प्रसाद जी सहित सभी लायन सदस्य उपस्थित है. जानकारी जन संपर्क पदाधिकारी लायन गणेश पाठक ने दी.

0Shares

छपरा: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा कचहरी स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव और यात्री सुविधा को लेकर यात्रियों ने महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा. महाप्रबंधक सत्यप्रकाश त्रिवेदी रेलमंत्री के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों का जायजा लेने यह पहुंचे थे.

इसे भी पढ़ें: इस स्टेशन पर गाड़ियों के ठहराव के लिए यात्रियों ने GM से की मांग

इसे भी पढ़े: रेलमंत्री के आगमन के पूर्व NER के जीएम ने किया छपरा जंक्शन व कचहरी का निरीक्षण

दैनिक यात्री शेखर सिंह और सतीश कुमार सिंह ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव को बढ़ाने की मांग की. साथ ही स्टेशन परिसर में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्य करने की मांग की.

छपरा कचहरी स्टेशन पर फिलहाल मौर्य और लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेनों का ही ठहराव है.

0Shares

 छपरा: शहर में इंटर और मैट्रिक परीक्षा मूल्यांकन को लेकर दो केंद्र बनाए गए है. वित्तरहित और उच्च विद्यालय के शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किया गया.लेकिन केंद्रों पर योगदान के लिए पहुंचना भाड़ी पर गया. शहर के जगदम कॉलेज केंद्र पर योगदान के लिए पहुंचे शिक्षकों को कालिख़ पोत दी गयी जिंसके बाद उन शिक्षकों को चेहरा छुपाकर भागना पड़ा. इस कार्य को देख अन्य कई शिक्षक उलटे पाव वापस जाते देखे गये.हालांकि कई शिक्षक चुप चाप भीड़ का हिस्से बन नौकरी बचाने के लिए खड़े रहे लेकिन उनकी एक ना चली. विदित हो कि जिले के प्रारंभिक विद्यालय के B.Sc, B.A, M.Sc और MA योग्यताधारी शिक्षको को मूल्याङ्कन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त करते हुए योगदान को लेकर पत्र DEO द्वारा जारी किया गया है.

0Shares

छपरा: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटर परीक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन करवाना टेढ़ी खीर बनता जा रहा हैं.

मैट्रिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से कराये जाने के बाद अब इंटर परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों द्वारा किया जायेगा.

सारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.जिसके तहत शहर के दो मूल्याङ्कन केंद्र जिला स्कुल और जगदम महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक के पत्र भेजते हुए प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सूची भी भेजी गयी हैं.

इंटर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत M.Sc और M. A योग्यताधारी करीब 221 शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी हैं.

जारी सूची के अनुसार दिघवारा, मांझी, नगरा, बनियापुर, एकमा और इसुआपुर के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति करते हुए मूल्यांकन कार्य कराने का आदेश दिया गया हैं. प्रतिनियुक्त शिक्षकों में ज्यादा शिक्षक प्राथमिक विद्यालय के हैं.

0Shares

छपरा: बिहार आई टी सेवा संघ के आह्वान पर प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक अपनी मांगों को लेकर 12 से 17 अप्रैल तक कला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. तथा 24 अप्रैल को सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मिशन कार्यालय का घेराव करेंगे. उक्त बातें अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही.

मुख्य मांगें

1. सेवा नियमितीकरण
2. प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक की योग्यता एवं कार्यक्षेत्र के अनुकूल पदनाम परिवर्तन
3. नियमितीकरण की प्रक्रिया पूरी होने तक कम से कम 40000 रूपया मानदेय तथा 15 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि का प्रावधान किया जाए.

सम्बंधित खबर: मांगों को लेकर आईटी प्रबंधक करेंगे चरणबद्ध आन्दोलन

0Shares